टिक टोक पर फूटा उत्तराखंड फ़िल्म इंडस्ट्री के राष्ट्रवादी कलाकारो का गुस्सा, किया टिक टोक अनइंस्टाल, पढे पूरी खबर ।।web news।।
चीनी टिकटोक पर फूटा कलाकारो का गुस्सा
हजारों लाखों फ्लॉवर वाले अभिनेता कलाकार जो अपनी ऑडियंस से टिक टोक के माध्यम से सीधे जुड़ जाते है, सीमा पर चाइना की कायराना हरकत पर उन्होने तीखी प्रतिक्रिया के साथ टिकटोक को अनइंस्टाल कर अपने फ़ॉलोअर्स और प्रशंसकों को चाईनीज एप्प टिक टोक से दूरी बनाने का संदेश दिया है ।उत्तराखण्ड फ़िल्म और वीडियो एलबम के चर्चित कलाकारों पन्नू गुसाईं, कान्ता प्रसाद, गीता उनियाल ने टिकटोक अनइंस्टाल अभियान की शुरुआत की उनका यह अभियान फ़ॉलोअर्स से होते हुए आम लोगों तक पहुंच गया है उनकी प्रशंसा करने के साथ आम लोग भी टिक टोक अप्प को अनइंस्टाल कर स्क्रीन शार्ट दूसरी सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर रहे है।
कल चाइना की कायराना नीच हरकत से
मन बड़ा दुखी है, मैने आज चाइना का
टिकटोक एप्प डिलिट कर दिया है,
देश के लिए 2 मिलियन लाइक व 86,8k
फॉलोवर्स कुर्बान.......
पहले देश है......जय भारत जय उत्तराखंड
आओ मित्रो चाइना को उसकी औकात
दिखाते है- पन्नू गुसाईं , अभिनेता
कुछ बेवकूफ लोग अभी भी टिकटाक पर वीडियो बनाकर मुझे टैग कर रहे हैं। निकल लो फौरन - कान्ता प्रसाद, अभिनेता, निर्देशक
इतना गुसा है मन में...
आज से टिकटोक को अलविदा हमेशा के लिए
जी भारत, जय उत्तराखण्ड - गीता उनियाल, अभिनेत्रि
चीनी एप्प को अपने फोन से हटाकर हमे भी अपने स्तर पर राष्ट्र हित के कार्यों में भागीदारी बढ़ानी चाहिए साथ ही यथा सम्भव चीनी वस्तुओं के प्रयोग से बचना चाहिए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें