विधायक की अच्छी पहल गावँ होंगे सेनिटाइज ।
वैश्विक माहमारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने द ब्लॉक जाखणीधार के 51 ग्राम पंचायतों को विधायक निधि से सैनिटाइजर मशीन वितरित की 96 सेनेटाइज स्प्रे मशीन एवं 960 लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइड व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया, साथ ही विधायक नेगी ने इस मौके पर ग्राम प्रधानों को क्वारन्टीन सेंटर में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए कहा।टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने कहा
टिहरी विधानसभा के ब्लॉक जाखणी धार के 51 ग्राम पंचायतों को विधायक निधि से वितरित की 96 सेनेटाइज स्प्रे मशीन एवं 960 लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइड। मास्क एवं दस्ताने।। सभी गांव एवं कोरेन्टीन सेंटर को किया जायेगा सेनेटाइज।। अब कोई गांव नही रहेगा सेनेटाइज विहीन।।कोरोना को भगाना है महा मारी पर विजय प्राप्त करनी है- धन सिंह नेगी, विधायक, टिहरीइस मौके पर उपस्थित रहे
वीडियो राकेश नयाल, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, बबिता असवाल, जिला पंचायत सदस्य विनोद बिष्ट, उदय रावत, विनोद चमोली आदि।लोगों ने जताया आभार
भा जा पा जाखणीधार मंडल के सदस्यों , ग्राम प्रधानों , क्षेत्र की जनता ने विधायक धन सिंह नेगी के इस कार्य की सहारना की ।यह भी पढ़े - Proud moment : टिहरी की सुमन को देश दुनिया विधायक की अच्छी पहल गावँ होंगे सेनिटाइज । रही है सलाम ,जाने क्या है पूरी खबर ।।web news।।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें