सोमवार, 20 जुलाई 2020

Frist look : मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के पहले स्टेशन ऋषिकेश की तस्वीरें सोशल मीडिया में की शेयर, आप भी देखें मनमोहन तस्वीरें।।web news।।

योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की फ़ोटो सोशल मीडिया में खूब पसन्द की जा रही है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट  ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम तेजी से हो रहा है ।इसे पूरा करने के लिए  रेलवे सभी निर्माण दाई संस्थाएं रात दिन रात-दिन जुटी हुई हैं, रेलवे की इस महत्वकांक्षी परियोजना का  2024-25 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।


उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  अपने फेसबुक अकाउंट में योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की फ़ोटो शेयर कर इस परियोजना को एक बार फिर चर्चाओं में ला दिया है , रेलवे स्टेशन की मनमोहक तस्वीर सोशल मीडिया में छा गयी है ,कई लोगों ने फ़ोटो फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की है ।


यह तस्वीरें इनती मनोहक है कि भारत के केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल भी अपने आप को रोक न सके और इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर दी ।



मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावतने फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के पहले स्टेशन, योगनगरी ऋषिकेश, की पहली तस्वीरें साझा करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। मा. प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर श्री Piyush Goyal जी की भारतीय रेलवे टीम कड़ी मेहनत से कार्य कर रही है।


योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन तक ट्रेनों का आवागमन जल्दी शुरू हो जाएगा। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट पर कार्य तेज़ी से चल रहा है ।


ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन उत्तराखण्ड की लाईफ लाईन बनने जा रही है। इससे चारधाम यात्रा को नया आयाम मिलेगा। हमारे पर्वतीय क्षेत्रों के उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में सुविधा होगी।


ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के नजदीक तक रेल की पहुंच होगी। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना एक सपने के साकार होने जैसा है। मा. प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में यह परियोजना राज्य की आर्थिकी के साथ ही सामरिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण होगी।


केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-125 किलोमीटर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अधीन अपनी अलौकिक सुंदरता से मंत्रमुग्ध करता नव-निर्मित 'योग नगरी ऋषिकेश' रेलवे स्टेशन।



Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें