बड़ी खबर : उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम घोषित, गौरव सकलानी और ज्योति वत्सला ने किया उत्तराखण्ड टॉप।। web news।।
उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम घोषित
आज सुबह 11 बजे उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। इस बार हाई स्कूल में 76.9 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं। नई टिहरी के गौरव सकलानी इस बार दसवीं बोर्ड में टॉपर बने हैं। गौरव सकलानी ने 98.20 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं।इंटरमीडिएट में जसपुर की ज्योति वत्सल ने उत्तराखंड टॉप किया है। इस वर्ष हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी ।◆इंटरमीडिएट 95645 छात्रों ने पास की इंटर की परीक्षा।
◆80.26 प्रतिशत रहा इंटरमीडिएट का रहा परीक्षा परिणाम।
◆हाई स्कूल 76.73 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम।
◆हाईस्कूल में गौरव सकलानी 98.20 प्रतिशत अंक हासिल किया टॉप.
◆जिज्ञासा 97.80 अंक हासिल कर रही दूसरे नम्बर पर
◆इंटरमीडिएट में जसपुर की ज्योति वत्सल ने उत्तराखंड टॉप किया है।
★ जॉब अलार्म
Job alarm : समूह-ग के 300 पदों पर निकली भर्ती,पढे आवेदन की पूरी प्रक्रिया।।web news।।
★ उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें
Result : आज 11 बजे घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम, रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।।web news।।★ उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें