गुरुवार, 23 जुलाई 2020

Exit Pass की प्रेम कहानी ने दर्शकों के दिल को छुआ, पढे फ़िल्म की इनसाइड स्टोरी,।।web news।।


कोरोना काल की श्रेष्ठ रचनाओं में याद की जायेगी exit pass ।।

एक ऐसी प्रेम कहानी जिसने प्रेम को ही खत्म कर देने वाली कहानी सुनाई इस कहानी को कैमरे से कैद करने वाले जयदेव भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया मेंं जिस प्रकार दिल से प्रमोट किया ऐसा जब्बा नयी पीढ़ी के कलाकारों उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर रिसर्च करना चाहिए डिजिटल होती दुनिया में सोशल मीडिया के प्रभाव को समझते हुए अपने प्रॉडक्ट की प्रमोशन रणनीति बनानी चाहिए।

फ़िल्म का यू ट्यूब लिंक - Exit pass

एग्जिट पास हमारी नजर से 

◆प्यार का नये जमाने का टूल सोशल मीडिया जग जाहिर है लेकिन लॉक डाउन में इसकी महत्ता किस कदर बड़ी यह दर्शाने का कार्य इस फ़िल्म में बखूबी किया गया।
◆शांत माहौल में भी लोगों को अपनी रचनात्मक कहानियों से समसायिक मुद्दे लोगों के बीच रखने का सफल प्रयास है Exit Pass ।
◆कोरोना काल में अधूरी प्रेम कहानियों का अंत तो हुआ ही होगा साथ फला फूल प्यार घर परिवारों पर कोरोना प्रहार को आसानी से Exit Pass से समझा जा सकता है ।
◆सीमित संसाधनों में भी कुछ नया किया जा सकता है कोरोना काल में लॉक डाउन के चलते जिस प्रकार मानव प्रकति को अपने पुर्खों की जागीर समझता था उस पर लॉक डाउन लगा, उसके बाद भी एक अच्छी शार्ट फ़िल्म देखने को मिली।
◆सब कुछ ठीक था लेकिन थोड़ा जल्दी ही ख़त्म हो गयी यही ज्यादा खला ।
◆रोल एक्शन के बीच कैमरा स्थिर होकर भी जिंदगी को 360 डिग्री घूमने का कार्य सिनेमाटोग्राफर जय देव भट्टाचार्य ने बखूबी किया ।
◆ नेप्टोसिम के समय महिला प्रधान कहानी ही नही बल्कि महिला की प्रेम कहानी दिल को छू देने का काम करती है।

आप भी देखिए Exit Pass



Exit paas की टीम

अभिनय - अर्जिता ध्यानी ,सिनेमाटोग्राफर - जयदेव भट्टाचार्य,निर्माण एंव संपादन-कपिल खंकरियाल
पार्श्व संगीत-परीक्षित उनियाल,स्क्रिप्ट-मनीषा श्री,राइटर एंड डारेक्टर- पुनीत त्यागी

यह भी पढ़ें - आस्था : कालिंका फ़िल्म का भैरव देवता जागर दो दिन में यू ट्यूब पर हुआ हिट ,पढे पूरी खबर।।web news।।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें