बुधवार, 22 जुलाई 2020

आस्था : कालिंका फ़िल्म का भैरव देवता जागर दो दिन में यू ट्यूब पर हुआ हिट ,पढे पूरी खबर।।web news।।


सावन में सुन रहे है जागर, भक्ति में डूबे भक्त

सावन के पहले सोमवार को कालिंका फ़िल्म ने रिलीज किया भक्ति की शक्ति से हमे परिचय करता भैरव देवता का जागर जिस दर्शकों ने खूब पसन्द किया ।
कालिंका फ़िल्म के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर प्रसारित भैरव देवता जागर 2 दिन में ही हजारों व्यूज के साथ हिट हो गया है, 2 दिन में 11 हजार से इस वीडियो जागर को मिले साथ 1 हजार से ज्यादा लोगों ने पसन्द किया ।

कालिंका फ़िल्म का यू ट्यूब लिंक Kalinka Films

भैरव देवता जागर की टीम

भैरव देवता के जागर में अपनी आवाज दी है गीताराम कंसवाल ने वीडियो का निर्देशन व वीडियो ग्राफी अरुण फारसी ने की है । संगीत से असीम मंगोली ने सजाया है ।साथ वीडियो जागर का संयोजक एवं प्रोड्यूसर नरेश बेलवाल है ।

देव संस्कृति ने संवाहक बन रही है युवाओ की टोली

भैरव देवता का जागर कालिंका फ़िल्म के संचालक नरेश बेलवाल ने आपने कुल देवता भैरव देवता को समर्पित किया है साथ ही इसमे सुंदर अभिनय भी बाटखेम गावँ के युवाओ सचिन, रजनीश, शुभम,अमित, गोलू ने किया ।

देखिए भैरव देवता जागर


दर्शकों की प्रतिक्रियायें




0 comments:

एक टिप्पणी भेजें