गुरुवार, 16 जुलाई 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 3982 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।


आज 199 नये कोरोना के केस आये

871 कोरोना केस के साथ देहरादून सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला जिला ।
उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 199 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3982 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-203
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 81
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-73
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 961
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-434
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-641
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-176
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 77
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-447
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 625 
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-102

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें