शनिवार, 11 जुलाई 2020

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 3417 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।


आज 45 नये कोरोना के केस आये

836 कोरोना केस के साथ देहरादून सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला जिला ।

उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 47 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3417 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-201
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-93
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 77
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-65
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 836
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-347
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-564
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-160
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 70
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-429
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 416 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-92

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें