उत्तराखंड में 31 मई की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना केसों की संख्या 329494 हुई आज कुल 1156 नए मामले मिले, वही 288928 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6452 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 44 की हुई मौत
◆आज 1156 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 205 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 329494 में से 28371 एक्टिव केस है और 288928 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 3039 लोग ठीक हुए ।
आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस
आज देहरादून में 205 ,अल्मोडा जिले में 82, बागेश्वर जिले में 47, चमोली जिले में 64, चंपावत जिले में 32, हरिद्वार जिले में 105 ,नैनीताल में 161, पौड़ी जिले में 84, पिथौरागढ़ जिले में 74, रुद्रप्रयाग जिले में 37, टिहरी जिले में 42, उधमसिंह नगर में 173 और उत्तरकाशी जिले में 50 कोरोना के मामले सामने आये ।
देखे वीडियो , मुख्यमंत्री का विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर संदेश
Nice Information. Sarkari Job
जवाब देंहटाएं