सोमवार, 24 मई 2021

Corona update : आज 2071 कोरोना संक्रमित हुए, 7051 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 24 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 315590 आज कुल 2071 नए मामले मिले, वही 254654 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 5927 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 95 की हुई मौत

◆आज 2071 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 423 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 315590 में से 49,579 एक्टिव केस है और 254654 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 7051 लोग ठीक हुए ।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट


आज देहरादून में 423 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोडा जिले में 82, बागेश्वर जिले में 32, चमोली जिले में 175, चंपावत जिले में 42, हरिद्वार जिले में 264 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 223, पौड़ी जिले में 164, पिथौरागढ़ जिले में 64, रुद्रप्रयाग जिले में 114, टिहरी जिले में 48, यूएसनगर में 355 और उत्तरकाशी जिले में 85 केस आये है।

देखे वीडियो, पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा का जीवन परिचय





Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें