उत्तराखंड में 09 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 244273 आज कुल 5890 नए मामले मिले, वही 161634 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 3728 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 180 की हुई मौत
◆2419 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 244273 में से 74114 एक्टिव केस है और 161634 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 66.17 प्रतिशत
◆आज प्रदेश में 2731 लोगों ठीक हुए |
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
आज देहरादून में 2419, उधम सिंह नगर में 919,हरिद्वार में 733, टिहरी मे 415, पौड़ी मे 272,नैनीताल में 232, चमोली मे 229 ,उत्तरकाशी मे 225, पिथौरागढ़ मे 215, अल्मोड़ा मे 80, चंपावत मे 73, रुद्रप्रयाग 73 मे और बागेश्वर मे 05, संक्रमितों की पुष्टि हुई।◆◆ यह भी पढे : आ गयी कोरोना की दवाई पढे पूरी खबर ।। Web News।।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें