बड़ी खबर : एक हप्ते बढ़ गया कोरोना कर्फ्यू , जाने खबर।।web news।।
उत्तराखण्ड में कोरोना कर्फ्यू 8 जून तक बढ़ गया है
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड कर्फ़्यू को आगामी 8 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में कोविड कर्फ़्यू को 8 जून तक बढ़ाया गया है।मिलती है। ◆जिसमें पूर्व की भाँतिआवश्यक सेवाओं दूध, मीट मछली, फल, सब्जी की दुकानें खोली जा सकेगी
◆राशन और किराने की दुकाने आम जनता के लिए 1 जून और 5 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक हप्ते में दो दिन खोली जाएगी ।
◆1 तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकान खुलेगी
◆बाकी सब यथावत रहेगी ।
◆ यह भी पढे : लेटस्ट कोरोना अपडेट
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि पिछले कई दिनों से कोविड का ग्राफ प्रदेश में कम हो रहा है, लेकिन अपने स्तर से सरकार पूरी तरीके से इसकी रोकथाम में जुटी हुई है। उनियाल ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार के सबसे पहली प्राथमिकता है, लिहाजा भविष्य में कोरोना आंकड़ों में कमी आएगी तो तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार कोविड में ढील दी जा सकेगी।
देखे वीडियो , मुख्यमंत्री का विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर संदेश
◆◆ यह भी पढे :कोरोना काल में घर बैठे ऑनलाइन करे 'सुकन्या समृद्धि' बचत योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित, पढे पूरी जानकारी ।। web news।।
👍
जवाब देंहटाएं