आज का कोरोना बुलेटिन
उत्तराखंड में 15 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 283239 आज कुल 5654 नए मामले मिले, वही 193496 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 4623 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 197 की हुई मौत
◆आज 5654 नये कोरोनाके केस आये ।
◆1423 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 283239 में से 80000 एक्टिव केस है और 193496 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 68.32 प्रतिशत ।
◆ आज प्रदेश में 4806 लोग ठीक हुए ।
कोरोना पॉजिटिव केसों की आज की जिल्लेवार रिपोर्ट
आज अल्मोड़ा जिले से 339, बागेश्वर जिले से 138, चमोली जिले से 215, चंपावत जिले से 42, देहरादून जिले से 1423, हरिद्वार जिले से 464, नैनीताल जिले से 1037, पौड़ी गढ़वाल से 482, पिथौरागढ़ से 246, रुद्रप्रयाग से 51, टिहरी गढ़वाल से 405, उधम सिंह नगर जिले से 384 और उत्तरकाशी जिले से 428 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें