बुधवार, 19 मई 2021

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : सीएम के मीडिया सलाहकार दिनेश मानसेरा की छुट्टी, पढे पूरी खबर ।।web news।।




मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मीडिया सलाहकार दिनेश मानसेरा को पद से हटाया गया

सोमवार को  दिनेश मानसेरा को सीएम के मीडिया सलाहकार बनाने के आदेश जारी किए गए थे। आज उनको पद से हटाने के आदेश जारी हो गए है । अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। दिनेश मानसेरा हल्द्वानी के निवासी हैं। वो लम्बे समय से वह पांचजन्य अखबार से जुड़े रहे। फिलहाल वो एनडीटीवी में कुमाऊँ मण्डल के प्रभारी भी है। दिनेश मानसेरा उत्तराखंड के मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए जाने जाते हैं । दिनेश मानसेरा थालसेवा सामाजिक संगठन के माध्यम से सामाजिक सरोकारों से जुड़े है ।

हाल ही में नए-नए मीडिया सलाहकार बनाए गए दिनेश मानसेरा को पद से हटाए जाने के पीछे सोशल मीडिया कैम्पेन को भी माना जा रहा है जिसमे उन्हें ndtv के पत्रकार के रूप में प्रचारित किया जा रहा था साथ उनके पुराने ट्वीट भी खूब वायरल हो रहे थे । दाज्यू बोले कि माध्यम से हल्के फुल्के अंदाज में गंभीर विषयों को रखने के लिए जाने वाले दिनेश मानसेरा के पुराने पोस्टो को भी शेयर किया जा रहा था कई राष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों एवं संघ के समर्थक लोगों सोमवार से ही त्रिवेन्द्र सरकार को आड़े हाथ ले रहे थे । अब देखना होगा मुख्यमंत्री कार्यलय व मुख्यमंत्री के लिए अति आवश्यक मीडिया सलाहकार की जिम्मेदारी किसे मिलती है ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें