शनिवार, 8 मई 2021

Corona update : आज 8390 नए कोरोना संक्रमित मिले 4771 ठीक हुए, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 08 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 238383 आज कुल 8390 नए मामले मिले, वही 158903 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 3548 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 118 की हुई मौत

◆आज 8390 नये कोरोनाके केस आये ।
◆3430 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 238383 में से 71174 एक्टिव केस है और 158903 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 66.66 प्रतिशत
◆आज प्रदेश में 4771 लोगों ठीक हुए |

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

आज देहरादून में 3430, नैनीताल में 636, हरिद्वार में na, उधम सिंह नगर में 1159, पिथौरागढ़ मे 208, अल्मोड़ा मे 247, टिहरी मे 424, पौड़ी मे 203, चंपावत मे 322, उत्तरकाशी मे 266, बागेश्वर मे 237, रुद्रप्रयाग na मे और चमोली मे 175 संक्रमितों की पुष्टि हुई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें