मंगलवार, 4 मई 2021

Corona update : आज 7 हजार से ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के नए केस सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 04 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 204051 आज कुल 7028 नए मामले मिले, वही 140184 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 3015लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 85 की हुई मौत

◆आज 7028 नये कोरोनाके केस आये ।
◆2789 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 204051 में से 56627 एक्टिव केस है और 140184 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 68.70 प्रतिशत
◆आज प्रदेश में 25413 लोगों कोलगा कोरोना टीका |

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

देहरादून में 2789, हरिद्वार में 819, उधम सिंह नगर में 833, नैनीताल में 657,पौड़ी गढ़वाल में 513, बागेश्वर में 215, पिथौरागढ़ में 231, टिहरी गढ़वाल में 200 , अल्मोड़ा में 170 , चंपावत में 163 , उत्तरकाशी में 153, चमोली में 150 रुद्रप्रयाग में 135 नए मामले आए सामने आये ।   


                        Video sorce : web shop

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें