आज का कोरोना बुलेटिन
उत्तराखंड में 02 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 191620 आज कुल 5606 नए मामले मिले, वही 131144 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2802 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 71 की मौत हुई।
◆2580 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 191620 में से 53612 एक्टिव केस है और 131144 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 68.44 प्रतिशत
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें