आज का कोरोना बुलेटिन
उत्तराखंड में 01 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 186014 आज कुल 5493 नए मामले मिले, वही 128209 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2731 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 105 की हुई मौत
◆2266 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 186014 में से 51127 एक्टिव केस है और 128209 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 68.92 प्रतिशत
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें