रविवार, 23 मई 2021

Corona update : आज 3050 कोरोना संक्रमित हुए, 6173 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 23 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 313519 आज कुल 3050 नए मामले मिले, वही 247603 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 5805 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 53 

◆आज 3050 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 716 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 313519 में से 55735 एक्टिव केस है और 247603 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆रिकवरी रेट हुआ 78.98 प्रतिशत ।
◆ आज प्रदेश में 6173 लोग ठीक हुए ।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

आज अल्मोड़ा में 54, बागेश्वर में 45, चमोली में 161, चंपावत में 73, देहरादून में 716, हरिद्वार में 364, नैनीताल में 224, पौड़ी गढ़वाल में 144, पिथौरागढ़ में 182 रुद्रप्रयाग में 178, टिहरी गढ़वाल में 276, उधम सिंह नगर में 537, उत्तरकाशी में 96 नए कोरोना के मामले सामने आये 

देखिए, उफतारा के मंच पर लोक कलाकर राम रतन कला का वाइरल वीडियो, मैं तैं ब्योली खुजै द्यावा




Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें