आज का कोरोना बुलेटिन
उत्तराखंड में 19 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 300282 आज कुल 4492 नए मामले मिले, वही 216529 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 5325 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 110 की हुई मौत
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 874 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 300282 में से 73172 एक्टिव केस है और 216529 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆रिकवरी रेट हुआ 72.11 प्रतिशत ।
◆ आज प्रदेश में 7333 लोग ठीक हुए ।
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
आज अल्मोड़ा में 292 ,बागेश्वर में 83, चमोली में 363, चंपावत में 283, देहरादून में 874, हरिद्वार में 548, नैनीताल में 621 पौड़ी गढ़वाल में 356 पिथौरागढ़ में 85 ,रुद्रप्रयाग में 318, टिहरी गढ़वाल में 169, उधम सिंह नगर में 341 औरउत्तरकाशी में 199 केस आये है।यह भी पढ़े ◆◆उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : सीएम के मीडिया सलाहकार दिनेश मानसेरा की छुट्टी, पढे पूरी खबर ।।web news।।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें