रविवार, 30 मई 2021

Corona update : आज 1226 कोरोना संक्रमित हुए, 1927 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 30 मई की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 328338 आज कुल 1226 नए मामले मिले, वही 285889 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6401 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 32 की हुई मौत

◆आज 1226 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 241 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 328338 में से 30357 एक्टिव केस है और 285889 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 1927 लोग ठीक हुए ।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

आज देहरादून में 241, हरिद्वार में 159, नैनीताल में 59, पौड़ी में 100, टिहरी में 94, उधम सिंह नगर में 89 , चमोली 87, अल्मोडा 21, चंपावत 22, बागेश्वर में 4 , पिथौरागढ़ में 276, उत्तरकाशी में 24 कोरोना के मामले सामने आये ।

शहीद Vibhuti Dhoundiyal की पत्नी ने ज्वाइन की आर्मी, Nikita Dhoundiyal बनीं लेफ्टिनेंट, देखे वीडियो



Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें