मंगलवार, 18 मई 2021

Corona update : आज 4785 कोरोना संक्रमित हुए, 7019 लोग हुए ठीक ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 18 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 295790 आज कुल 4785 नए मामले मिले, वही 209196 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 5132 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 79 की हुई मौत

◆आज 4785 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 1226 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 295790 में से 76232 एक्टिव केस है और 209196 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆रिकवरी रेट हुआ 70.72 प्रतिशत ।
◆ आज प्रदेश में 7019 लोग ठीक हुए ।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

आज देहरादून में 1226, हरिद्वार में 555, पौड़ी में 509, उतरकाशी में 174, टिहरी में 348, बागेश्वर में 161, नैनीताल 442, अल्मोड़ा में 320, पिथौरागढ़ में 118, उधमसिंह नगर में 372, रुद्रप्रयाग में 241, चंपावत में 124, चमोली में 195 केस आये है।

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें