Dehradun news : जिला टास्क फोर्स ने सहसनपुर चौक से 4 बच्चों को रेस्क्यू किया, पढे पूरी खबर ।।web news।।
जिला टास्क फ़ोर्स ने 4 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त किया।
जिला टास्क फोर्स ने आज सहारनपुर चौक के आसपास के क्षेत्र में बाल मजदूरी करते पाए गए 4 बच्चों को रेस्क्यू करने में सफल हुई । रेस्क्यू चाइल्ड लाईन, आसरा ट्रस्ट , बचपन बचाओं आंदोलन, मैक एनजीओ , समर्पण संस्था , एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सदस्यों के द्वारा किया गया ।रेस्क्यू किये गए बच्चों में से एक कि उम्र 10 वर्ष व 3 की 14 वर्ष से अधिक पायी गयी । 1 बच्चा नेपाल, व अन्य उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य के है ।सभी बच्चों को आगे की कार्यवाही के लिए CWC के समक्ष पेश किया गया ,रेस्क्यू टीम द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार बाल मजदूरी करा रहे एक बच्चे के मालिक पर मुकदमा भी कराया गया इस दौरान व्यापर मंडल द्वारा हंगामा किया गया व दबाब बनाने की कोशिश की गई।
जिला टास्क फोर्स की आज रेस्क्यू करने वाली टीम के सदस्य
◆एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से धर्मेन्द्र कुमार◆बचाओ आंदोलन से श्री सुरेश उनियाल, संदीप पंत
◆मैक संस्था से जहांगीर आलम,
◆चाइल्ड लाइन से जसबीर रावत
◆ समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा
◆ आसरा ट्रस्ट से राखी वर्मा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें