गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

उत्तराखंड के कोरोना वारियर्स : पूरे 21 दिन चली कुकरेजा परिवार की भूखे को अन्न प्यासे को पानी मुहिम ।। web news uk ll

सेवा भाव की मिशाल बनी कुकरेजा परिवार की भूखे को अन्न प्यासे को पानी मुहिम ।।

Uttrakhand-corina-fighter, उत्तराखंड केकोरोना वॉरियर्स
हरीश कुकरेजा जरूरतमन्दों को भोजन वितरित करते हुए


व्यवसायी एवं समाजसेवी हरीश कुकरेजा ने लॉक डाउन होने के कारण गरीब तबके के लोगों की परेशानी को देखते हुए अपने परिवार जनों के साथ मिलकर उनका दुःख दर्द हरने की ठानी , और अपने घर से ही भूखे को अन्न प्यासे को पानी मुहीम चलायी । भूखे को अन्न प्यासे को पानी अभियान के अंतर्गत लगातार 21 दिन तक गरीब परिवारों को राशन की कीट उपलब्ध करवाई, साथ ही प्रति दिन 400 पैकेट भोजन वितरित किया गया है दिन रात, साफ वातावरण में परिवार के सदस्यों के साथ भोजन वितरित किया ।  

राजपुर रोड  विधायक खजान दास कुकरेजा परिवार से भेंट करते हुए 


जाने कौन-कौन आया कुकरेजा परिवार की रसोई देखने


● देहरादून के प्रथम नागरिक मेयर श्री सुनील उनियाल गामा
● राजपुर रोड विधान सभा के माननीय विधायक खजान दास
●राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाहक श्री अनिल नंदा जी ,भगवती जी, महानगर प्रचारक  विजय जी,
● माँ वैष्णो सेवा मंडल के संस्थापक श्री अरूण खरबनदा जएवं समाजसेवी श्री संजय गर्ग

कुकरेजा परिवार की इस मुहीम के मुख्य बिंदु

● 21 दिनों तक प्रतिदिन 400 पैकेट भोजन के वितरित किये ।
● प्रत्येक दिन अलग अलग प्रकार का भोजन वितरित किया गया ।
● भोजन निर्धन,वेसाहरा,जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया ।
● शहर की निर्माणाधीन बिल्डिंग में रह रहे गरीब मजदूरों को भोजन उपलब्ध
● भोजन साफ और शुद्ध वातावरण में परिवार के सदस्यों के साथ घर में बनाया
● राशन की किट जरूरतमन्दों को उपलब्ध कराई
●  मास्क वितरित किए
● बेजुबान पशुओं को खाना दिया
● स्वछता और सोशल डिस्टेनसिंग के प्रति जागरूक किया

उत्तराखण्ड के कोरोना वारियर्स सीरीज के अन्य रिपार्ट -


1. Corona Fighter : NAPSR की हैप्पी मील ड्राइव से जरूरतमन्दों मिल रही है राहत 

2. नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स और जगत बंधु सेवा ट्रस्ट ने मलीन बस्तियों के बच्चों के लिये जीवन रक्षक मुहिम चला

मैं जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा खड़ा रहूंगा, आगे भी लोगों को भोजन एवं राशन की किट उपलब्ध कराने की हरसंभव प्रयास करूंगा- हरीश कुकरेजा



Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें