Corona से डरो न आरोग्य सेतु App download करो न ।।
क्या आपने आरोग्य सेतु aap डाउनलोड किया ??
आरोग्य सेतु एप के लॉन्च होने के कुछ ही समय में एक करोड़ से अधिक लोगों ने इसे google play store डाउनलोड किया है. भारत सरकार का यह एप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है।
Aarogya Setu app
एंड्रॉयड और आईफोन दोनों तरह के स्मार्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है। यह खास App आपके आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में जानकारी देता है । आपके स्मार्ट फोन के Bluetooth, Location और Mobile number का उपयोग करके आपको आस पास की कोरोना संक्रमण की जानकारी मिल जाएगी
आइए, जानते हैं कि आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल कैसे करना है...
आरोग्य सेतु एप्प एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्रकार के उपभोक्ताओं के लिये aap store पर उपलब्ध है
Android :
iOS :
कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में "आरोग्य सेतु ऐप" बेहद उपयोगी है। इस ऐप से आपको अपने आसपास के कोरोना संक्रमित लोगों की जानकारी मिलेगी। अधिक से अधिक लोगों द्वारा इसका प्रयोग इसे और प्रभावी बनाएगा। आप सभी से अपील है कि कोरोना महामारी को हराने के लिए इसे डाउनलोड करें - त्रिवेंद्र सिंह रावत , मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
कोरोना हारेगा, इंडिया जीतेगा
#IndiaFightsCorona
#AarogyaSetuApp
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें