महंत मोतीराम गिरी महाराज ने अपने हाथों से बनाया हुआ स्केच हरिद्वार महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत को भेंट किया
हरिद्वार में स्थित श्री पंचायत उदासीन बड़ा अखाड़ा, हरिहर आश्रम में बाबा कमल दास जी महाराज के सानिध्य में शिव शक्ति शनि सेवा समिति के अध्यक्ष महंत मोतीराम गिरी महाराज ने अपने हाथों से बनाया हुआ स्केच हरिद्वार महाकुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत को भेंट किया । ज्ञात हो की महंत मोतीराम जी पूर्व में भी विश्व प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव जी जैसी जानी-मानी हस्तियां के स्केच उनको भेंट करके प्रसिद्धि पा चुके है। इस दौरान महंत कमल दास महाराज ने कहा कि मेला अधिकारी दीपक रावत एक कर्मठ अधिकारी हैं। जिनके नेतृत्व में कुंभ मेला संत महापुरुषों के सानिध्य में दिव्य व भव्य रुप से संपन्न होगा। स्वामी मोतीराम ने कहा कि कुशल अधिकारियों की कार्यशैली से ही देश उन्नति की ओर अग्रसर होता है। मेलाधिकारी दीपक रावत के द्वारा किए गए कार्य सराहनीय हैं। यह पहला अवसर है कि हरिद्वार में कुंभ के दौरान धार्मिक कलाकृतियों से पूरी धर्म नगरी को सजाया जा रहा है। जिसके द्वारा पूरे विश्व में धर्म के प्रति सकारात्मक संदेश प्रसारित हो रहा है। इसके लिए मेला अधिकारी अधिकार बधाई के पात्र हैं। मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि संत समाज सदैव ही मानव सेवा और परोपकार के लिए समर्पित रहता है। कुंभ मेले के दौरान किसी भी संत महापुरुष को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। इस मौके पर कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल, महंत दामोदर दास , महंत शांति दास , हिमांशु मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें