UFTARA Update : उफतारा 11 विभूतियों को 21 मार्च को सम्मानित करेगा ।।web news।।
21 मार्च को देहरादून में उफतारा सम्मान समारोह होगा ।
उफतारा विभिन्न क्षेत्र में प्रदेश की 11 विभूतियों को सम्मानित करेगा। आज विधानसभा के निकट एक होटल में उत्तराखंड फ़िल्म टेलीविजन एण्ड रेडियो एसोसिएशन (उफतारा) की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उफतारा सम्मान समारोह आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया । 21 मार्च को देहरादून में सम्मान समारोह होगा। जिसमें पूर्व की भाँति कला संस्कृति व जनहित के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 11 विभूतियों को उफतारा सम्मान दिया जाएगा। उफतारा सम्मान समिति का मुख्य कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ संस्कृति कर्मी व उफतारा के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रवीर गायत्री को तथा गंभीर सिंह जयाड़ा को व्यवस्थापक मनोनीत किया गया।आज की बैठक में उफतारा ने सरकार से प्रदेश के आँचलिक फ़िल्म निर्माण को भी प्रोत्साहित करने की मांग की । प्रदेश फ़िल्म नीति के अनुसार फ़िल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित किया जाय जिससे उत्तराखंड की संस्कृति को फिल्मों के माध्यम से प्रचार प्रसार करने वाले निर्माताओं निर्देशकों को उत्साहवर्धन हो सके ।इस अवसर पर उफतारा पदाधिकारियों को एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब (AMPC) की स्मारिका भी भेंट की गई। बैठक में उफतारा अध्यक्ष प्रदीप भण्डारी, महासचिव डॉ0 अमर देव गोदियाल, कोषाध्यक्ष बृजेश भट्ट, रवि मंमगाई, नवीन सेमवाल, नंदन सिंह कण्डारी, दीपक नौटियाल आदि शामिल रहे। बैठक के माध्यम से उफतारा के प्रत्येक सम्मानित सदस्य से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा की गई है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें