गुरुवार, 3 सितंबर 2020

Tehri News : जिले में बढ़े कोरोना केस एक्शन में डीएम मंगेश घिल्डियाल, जाने नये अपडेट।।web news।।


टिहरी व बौराडी 2 दिन कल और आज  पूर्णतः बंद

नई टिहरी।।जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला मुख्यालय स्थित चार कंटेन्मेंट जोन ढूंगीधर पुलिस चौकी के पास, बौराड़ी स्टेडियम के दक्षिण दिशा व पूरब दिशा में बने कंटेन्मेंट जोन, सेक्टर 9 ई व पोस्ट आफिस कालोनी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय के मुख्य बाजारों नई टिहरी व बौराड़ी को अगले 2 दिन तक पूर्णतः बंद करते हुए इस दौरान बाजार को लगातार सैनिटाइज करने के निर्देश दिए है। कोरोना संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु बनाये गए कंटेन्मेंट जोनों में रसद इत्यादि की उपलब्धता एवं कंटेन्मेंट जोनों में आवागमन को पूर्णतः प्रतिबंधित किये जाने के साथ-साथ नियमो के अनुपालन की सुनिश्चितता हेतु उपजिलाधिकारी सदर एफआर चौहान को निर्देश दिए है। उन्होंने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी को कोरोना पॉजिटिव मामलो से जुड़े क्षेत्रो का गहनता से अध्ययन करते हुए आवश्यकतानुसार बड़े क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन बनने के भी निर्देश दिए है। कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलो से संबंधित घरों/दुकानों एवं इसके फैलने के पैटर्न से संबंधित क्षेत्रों की मैपिंग तैयार करने हेतु राजस्व उपनिरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सभी कंटेन्मेंट जोन में राह रहे व्यक्तियों की शतप्रतिशत सेम्पलिंग करने के लिए डॉ अमन सैनी को मौके पर ही निर्देश दिए है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें