फ़ेसबुक चैलेंज : सरकारी फैशन-ए-पोषण चैलेंज में भाग लेकर पाएं आकर्षक उपहार ।।web news।।
सरुली बुआ का श्रृंगार से पोषण के प्रति जागरुक करने का अनोखा अभियान
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड फैशन-ए-पोषण चैलेंज में फ़ेसबुक चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है जिसमे आप प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित है सरकार का बहुत सकारात्मक प्रयास। इसी तरह के आयोजनों के जरिये आसानी से आम जन तक अपनी बात पहुँचाई जा सकती है ।चैलेंज का थीम है ‘सरुली बुआ का श्रृंगार’. ‘सरुली बुआ’ विभाग का मैस्कॉट है और एक जागरूक महिला है जो दूसरों को भी स्वास्थ्य एवं पोषण जानकारी एवं आदतों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रयासरत है |
फैशन-ए-पोषण फेसबुक चैलेंज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए करना होगा
सरुली बुआ का श्रृंगार पौष्टिक फलों एवं सब्जियों से डिजाईन किया गया है | इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को सरुली बुआ के समान पौष्टिक खाद्यान्नों से बने आभूषण पहन कर पोषण के प्रति अधिकतम 45 सेकंड्स का सन्देश देते हुए अपना वीडियो फेसबुक पर पोस्ट करना है एवं WECDUK को अपने पोस्ट में टैग करना है |ज्यादा जानकारी के लिएमहिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड के फ़ेसबुक पेज पर जाएं
इस प्रतियोगिता से जुड़ी नियम व शर्ते
◆सबसे अधिक लाइक पाने वाले 3 वीडियो को विजेता घोषित किया जायेगा |◆विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक गिफ्ट हैम्पर्स और प्रशस्ति पत्र |
◆आखिरी तारीख 29 सितंबर 2020
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें