Game Start : PUBG के रिटायर्ड फौजियों के लिए आ रहा है भारतीय FAU. G, पढे पूरी खबर ।।Web News।।
मेड इन इंडिया गेम FAU. G अक्टूबर तक आने की उम्मीद
भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन मल्टीप्लेयर बैटलफील्ड गेम (PUB-G) को बैन किए जाने के बाद अक्षय कुमार ने एक स्वदेशी मल्टीप्लेयर गेम 'फौजी' लॉन्च करने की घोषणा कर दी है
इन्हें भारत की संप्रभुता, अखंडत, सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरनाक मानते हुए इन पर पाबंदी लगायी गयी है। स
FAU:G गेम को इस कंपनी ने किया तैयार
FAU:G गेम को बंगलूरू की कंपनी nCORE गेम्स ने तैयार किया है। इस गेम के बार में फिहलाल कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह गेम पबजी की तरह मल्टीप्लेयर होगा। साथ ही इस गेम को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उतारा जा सकता है।मोदी सरकार ने PUBG को बैन किया
59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाने के बाद मोदी सरकार ने अन्य 118 और मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया है. इनमें से ज़्यादातर चीनी मोबाइल एप्स हैं. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से जारी आदेश में जिन एप पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें लोकप्रिय ऑनलाइन गेमिंग एप पबजी भी शामिल है.इन्हें भारत की संप्रभुता, अखंडत, सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरनाक मानते हुए इन पर पाबंदी लगायी गयी है। स
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर दी FauG गेम की घोषणा
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर गेम 'फौज' की घोषणा करते हुए लिखा- पीएम मोदी के आत्मनिर्भर मूवमेंट का सपोर्ट करते हुए मुझे मल्टीप्लेयर एक्शन गेम की घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। फेयरलेस एंड यूनाइटेड-गार्ड्स फौज (FAU.G)। मनोरंजन के साथ प्लेयर्स सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जानेंगे। शुद्ध राजस्व का 20% BharatKeVeer ट्रस्ट को दान किया जाएगा।"ये भी पढ़े
PUBG ban : भारत सरकार ने किए 118 एप्प बैन , पढे पूरी लिस्ट ।।web news।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें