संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Social work : EAGY संस्था का तीर्थनगरी ऋषिकेश में जन जागरूकता अभियान, जाने क्या है पूरी खबर ।।web news ।।

चित्र
मेयर अनिता ममगांई व संस्था के सदस्य जागरूकता पोस्टर लॉन्च करते हुए मेयर अनीता ममगांई ने किया जनजागरुकता अभियान का शुभारंभ । एनवायरमेंट एक्शन ग्रुप ऑफ यूथ संस्था ने ऋषिकेश में वैश्विक महामारी कोरोना सहित लोगों को डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव के लिए जनजागरुकता अभियान की शुरुआत की । जन जागरूकता अभियान कैंप का शुभारंभ नगर निगम मेयर अनीता ममगांई द्वारा किया गया । संस्था की ओर से इन तमाम घातक बीमारियों से बचने के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए पंपलेट भी बांटे जाएंगे। पार्षद मनीष बनवाल ने दी अभियान जानकारी वार्ड संख्या आठ के पार्षद मनीष बनवाल के नेतृत्व में एनवायरमेंट एक्शन ग्रुप ऑफ यूथ के सदस्य शनिवार की दोपहर महापौर के कैम्प कार्यालय पहुंचे जहां महापौर अनिता ममगाईं को उनके द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। मेयर अनिता ममगांई के विचार "वैश्विक महामारी कोरोना चिकनगुनिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव की भी आवश्यक जानकारियां लोग तक पहुँचे ताकि यह बीमारियां शहर में न फैले,पिछले कुछ दिनों से तीर्थ नगरी में भी इस महामारी के कई मामले सामने आए हैं जिनको लेकर शहर वासि

पॉजिटीव वेब: Lockdown हुआ unlock क्या है नए दिशा-निर्देश जाने विस्तार से ।।web news।।

चित्र
कोविड-19’ से लड़ने के लिए नए दिशा-निर्देश 1 जून 2020 से लागू होंगे चरण I (8 जून, 2020 से खोलने की अनुमति) • धार्मिक स्थान और सार्वजनिक पूजा स्थल; • होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं; तथा • शॉपिंग मॉल। स्वास्थ्य मंत्रालय सम्‍बद्ध केन्‍द्रीय मंत्रालयों/विभागों और अन्य हितधारकों की सलाह से उपरोक्‍त गतिविधियों के लिए एसओपी जारी करेगा ताकि एक दूसरे से दूरी बनाकर (सोशल डिस्‍टेंसिंग) रखी जा सके और कोविड-19 को फैलने से रोका जा सके। चरण II स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक / प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थान आदिराज्यों और संघ शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श के बाद खोले जाएंगे। राज्य सरकारों / संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों को सलाह दी जाती है कि वे माता-पिता और अन्य हितधारकों के साथ संस्थागत स्तर पर सलाह-मशविरा करें। फीडबैक के आधार पर, इन संस्थानों को फिर से खोलने के बारे में जुलाई, 2020 में निर्णय किया जाएगा। इन संस्थानों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय एसओपी तैयार करेगा। देशभर में सीमित संख्‍या में प्रतिबंधित रहने वाली गतिविधियां अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई यात्रा ; मेट्रो रेल क

वाइरल खबर : डोईवाला के युवाओं का पशु पक्षियों के पानी के लिए वॉटर बाऊल चैलेंज, पढे क्या है वॉटर बाउल चैलेंज ।।web news ।।

चित्र
देहरादून डोईवाला के दुधली ग्राम पँचायत के युवाओं की अनूठी मुहिम वॉटर बाऊल चैलेंज देहरादून के डोईवाला के दुधली ग्राम पँचायत के युवाओं ने समाजसेवी अजय कुमार के नेतृत्व में दुधली पंचायत के आस पास मिलकर जगह जगह वॉटर बाऊल लगाने की मुहिम शुरू की है। कैसे हुई इस मुहिम वाटर बाऊल चैलेंज की शुरुआत नव दिव्यांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गर्मियां आगयी है और हम देखते हैं कि कुछ वन्य जीव,मोर,बंदर,व अन्य आवारा जन्तु पानी की तलाश में हैंड पम्प आदि के पास आने लगे थे,इसे देखते हुए हमारे द्वारा जानवरों के लिए काम करने वाली केयरिंग एंड क्रोस संस्था के सचिव अराग बत्रा जी से अनुरोध किया गया। उन्होंने अनुरोध स्वीकार कर हमारा हौसला बढ़ाया अब हम इस मुहिम को आगे ले जायेंगे । "संस्था अब जंगलों के साथ साथ पशु -पक्षियों के लिए छत,घर के बाहर,आँगन आदि खाली जगह पर वॉटर बाउल लगाने का कार्य करेगी और वॉटर बाउल चेलेंज चलाएगी, इस मुहिम में जनता से वाटर बाउल लगाने की अपील की जाएगी और सोशल मीडिया पर हैश टैग वॉटर बाउल चेलेंज पर फ़ोटो शेयर करने की अपील करेगी"- अजय कुमार,अध्यक्ष, नव द

PM Latter : प्रधानमंत्री की चिट्ठी आयी है, पढ़ें पूरी चिट्ठी ।। web news।।

चित्र
मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री की देश के नाम चिट्ठी । मेरे प्रिय स्नेहीजन, आज से एक साल पहले भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा। देश में दशकों बाद पूर्ण बहुमत की किसी सरकार को लगातार दूसरी बार जनता ने ज़िम्मेदारी सौंपी थी। इस अध्याय को रचने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका रही है। ऐसे में आज का यह दिन मेरे लिए, अवसर है आपको नमन करने का, भारत और भारतीय लोकतन्त्र के प्रति आपकी इस निष्ठा को प्रणाम करने का। यदि सामान्य स्थिति होती तो मुझे आपके बीच आकर आपके दर्शन का सौभाग्य मिलता। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जो परिस्थितियां बनी हैं, उन परिस्थितियों में, मैं इस पत्र के द्वारा आपके चरणों में प्रणाम करने और आपका आशीर्वाद लेने आया हूँ। बीते वर्ष में आपके स्नेह, शुभाषीश और आपके सक्रिय सहयोग ने मुझे निरंतर एक नई ऊर्जा, नई प्रेरणा दी है। इस दौरान आपने लोकतंत्र की जिस सामूहिक शक्ति के दर्शन कराए वह आज पूरे विश्व के लिए एक मिसाल बन चुकी है। वर्ष 2014 में आपने, देश की जनता ने, देश में एक बड़े परिवर्तन के लिए वोट किया था, देश की नीति और

सरकारी कार्यलय सुबह 10:00 बजे से श्याम 5:00 बजे तक क्या लॉक डाउन खोलने की तैयारी में है सरकार , पढे पूरी खबर ।। web news ।।

चित्र
सरकारी कार्यालयों एवं अधिकारी/ कर्मचारियों की सख्या के नए नियम 1 जून से होंगे लागू लॉकडाउन की अवधि में प्रदेश के शासकीय कार्यालयों का समय सामान्य किया जाा रहा है साथ ही अधिकारी/ कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है कार्यालयों की समय अवधि सामान्य करने के आदेश 1 जून से प्रदेश समस्त शासकीय कार्यलय, विभागस्तर पर प्रातः 10:00 बजे सांय 5:00 बजे तक एवं पांच दिवसीय कार्यालयों यथा राज्य सचिवालय एवं राज्य विधानसभा आदि में प्रातः 930 से सांय 600 बजे तक खोले जायेंगे।  अधिकारी / कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी शासकीय कार्यालयों में समुह क एवं ख के अधिकारी ने शत प्रतिशत तथा समुह ग एवं घ उपस्थिति 50 प्रतिशत सुनिश्चित की जायेगी । लॉक डाउन में ढील देकर जन जीवन सामान्य करने की कोशिश सरकार की इन महत्वपूर्ण परिवर्तनों से लॉक डाउन को धीरे धीरे खत्म कर जन जीवन को सामान्य करने की ओर देखा जा सकता है लेकिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में आ रही तेजी सबके लिए चिंता दायक बना हुआ है । यह भी पढे - पॉजिटीव वेब : केबिनेट ने लिए अहम फैसले क्या है आपके लिए खास पढे पूरी खबर ।। web news uttarakh

पॉजिटीव वेब : केबिनेट ने लिए अहम फैसले क्या है आपके लिए खास पढे पूरी खबर ।। web news uttarakhand ।।

चित्र
कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक उत्तराखंड कैबिनेट  के अहम फैसले 1. कोविड सैंपलिंग, टैस्टिंग की प्रक्रिया को गति दी जायेगी। प्राइवेट लैब को टैंडर प्रक्रिया से लेने के लिए 04 दिन का अवधि निर्धारित किया गया। 2. किसी भी कार्मिक के किसी भी रूप में भत्ते में कटौती नहीं की जायेगी, मुख्य सचिव से लेकर नीचे के सभी कार्मिकों का प्रत्येक माह में, एक दिन का वेतन वर्तमान वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जायेगा। पेंशनरों से किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जायेगी। दायित्वधारियों का प्रत्येक माह में 05 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जायेगा, वर्तमान वित्त वर्ष तक। 3. मुख्यमंत्री एकीकृत बागवानी विकास योजना में राहत प्रदान की गयी है। बागवानी मिशन में सब्जी, बीज, पुष्प पर दिया जाने वाला 50 प्रतिशत का अनुदान शेष सभी कृषकों को दिया जायेगा। बागवानी मिशन से अलग फल, बीज, आलू, अदरक 50 प्रतिशत राज्य सहायता अनुदान के रूप में दिया जायेगा तथा कोल्ड स्टोर और ए.सी. वैन पर भी अनुदान दिया जायेगा। 15 लाख रूपये लागत के कोल्ड स्टोरेज पर 50 प्रतिशत

Dlsa News :जिला विधिक सचिव नेहा कुशवाहा ने टीम के साथ किया क्वारंटाइन केन्द्रों का निरीक्षक , जाने क्या है पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
DLSA की टीम क्वारंटाइन केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए DLSA की टीम क्वारंटाइन केन्द्रों में पहुंची , जाना केन्द्रों और लोगों  का हाल नैनीताल हाईकोर्ट के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की सचिव नेहा कुशवाहा एवं जिला विधिक के कार्यकर्ताओं ने देहरादून जिले के क्वारन्टाईन केन्द्रों का निरीक्षण किया , निरीक्षण में क्वारन्टाईन केन्द्रों की स्थिति संतोषजनक पायी गयी, क्वारन्टाईन केन्द्रों में लोगों से जानकारी ली गयी । क्वारंटाइन केन्द्रों के निरीक्षण में इनकी जाँच की क्वारंटाइन केन्द्रों में बिजली/पानी,पेयजल, स्वच्छता व नियमित सेनीटाइजेशन, समय पौष्टिक भोजन,साफ व पर्याप्त संख्या में शौचालय/स्नानागार,शिकायत पंजिका व शिकायत हेतु उच्चाधिकारियों के नम्बर, स्वच्छ बिस्तर,  नियमित चिकित्सकीय परीक्षण,मनोरंजन व्यवस्था, Do's and Dont's चार्ट, चौबीसों घण्टे केयरटेकर की उपलब्धता , मास्क/सेनेटाइटजर की उपलब्धता सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन आदि की स्थिति का अवलोकन किया गया एवं क्वारंटाइन केन्द्रों में रह रहे लोगों से पूछा गया जिसमें स्थिति संतोषजनक पायी गयी । निरीक्ष

बड़ी खबर: उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 602 कोरोना से संक्रमित, जिलेवार रिपोर्ट के लिए पढे पूरी खबर ।। web news ।।

चित्र
देहरादून में रिकार्ड एक ही दिन में 54 पॉजिटीव केस के साथ प्रदेश में 102 नए केस सामने आए, अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 602 तक जा पहुंची। उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , शुक्रवार को 102 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 602 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  जिल्लेवार आज हुए संक्रमितों की संख्या अल्मोड़ा में 15,  बागेश्वर में 08, देहरादून में 54, हरिद्वार में 04, नैनीताल में 03 रुद्रप्रयाग =2 टिहरी गढ़वाल 08 पौड़ी गढ़वाल में 02, पिथौरागढ़ में 01 ऊधम सिंह नगर =4, यह भी पढ़े - पॉजिटीव वेब : बाजार खुलेगें 7 बजे से 7 बजे तक, पढे क्या है पूरी खबर ।।web news।।

पॉजिटीव वेब : बाजार खुलेगें 7 बजे से 7 बजे तक, पढे क्या है पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
बैठक में दिशा निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने  हाई लेवल बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को देर सांय मुख्यमंत्री आवास में मुख्य सचिव के साथ ही शासन के उच्चाधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बाजारों को प्रातः 07:00 बजे से सांय 07:00 बजे तक खोलने का फैसला । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के व्यापक निर्देश भी दिये। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मार्केट खुलने के समय को प्रातः 07:00 बजे से सांय 07:00 बजे तक किया जाए। यात्रा पास व श्रमिकों को कार्य अनुमति देने का निर्णय । मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि अन्तरजनपदीय यात्राओं के लिये सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना के साथ ही उसे अविलम्ब पास की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने छोटे निर्माण कार्यों के लिय

बड़ी खबर : रिवर्स पलायन बढावा के लिए "मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’’ का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ , जाने क्या है पूरी खबर ।। web news ।।

चित्र
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना युवाओ और प्रवासियों को रोजगार देने की बड़ी योजना । मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, राज्य के उद्यमशील युवाओं और कोविड-19 के कारण उत्तराखण्ड वापस लौटे लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्घ कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इससे कुशल और अकुशल दस्तकार, हस्तशिल्पि और बेरोजगार युवा खुद के व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित होंगे। राष्ट्रीयकृत बैंकों, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और सहकारी बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य सरकार द्वारा रिवर्स पलायन के लिए किए जा रहे प्रयासों में योजना महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये इस योजना की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाई जाय ताकि युवा इस योजना का लाभ उठा सकें। जन प्रतिनिधियों एवं जिलास्तरीय अधिकारियों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किकया जाय। इस योजना के तहत लाभार्थियों को लोन लेने में कोई समस्या न हो इसके लिए जिलाधिकारी, बैंकर्स से समन्वय करें-

Online Charcha : पलायन रोकने के लिए ड्रीम्स का गोल्डन ड्रीम , जानने के लिए पढे पूरी खबर ।। web news ।।

चित्र
पलायन रोकने हेतु कैसे हो स्थानीय संसाधनों का विकास विषय पर ऑनलाइन परिचर्चा देहरादून ।। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विभिन्न राज्यों से बडी संख्या में प्रवासी उत्तराखण्डवासी वापस अपने गाँव आ रहे है। राज्य सरकार द्वारा प्रवासी लोगो के लिए योजनाएं तैयार की जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ड्रीम्स संस्था द्वारा एक अभिनव प्रयोग किया गया। प्रवासी लोग अपने गाँव में रहकर ही रोजगार को अपनाए और इस रिवर्स पलायन के बाद पुनः पलायन को कैसे रोका जायए इसके लिये ड्रीम्स संस्था द्वारा समाज के विभिन्न बुद्विजीवियों एवं विषय विशेषज्ञों के साथ ऑन लाइन वीडियो के माध्यम चर्चा की गई। चर्चा का विषय "कोरोना काल में रिवर्स पलायन के पश्चात् पुनः पलायन रोकने हेतु कैसे हो स्थानीय संसाधनों का विकास" रखा गया था। "संस्था का यह प्रयास सफल रहा पिछ्ले एक सप्ताह में हर रोज एक वीडियो जारी किया गया। जिसमें समाज के विभिन्न बुद्विजीवियों एवं विषय विशेषज्ञों के ऑन लाइन वीडियो भेजकर अपने विचार व्यक्त किये गये"- दीपक नौटियाल , महासचिव, ड्रीम्स 1- प्रथम उद्बोधन  "अनूप नौटियाल"

पॉजिटीव वेब: जनहित याचिका के बाद सरकार एक्शन में , क्वारन्टीन केंद्रों की जिलेवार रिपोर्ट मांगी,जाने क्या है पूरी खबर ।। web news।।

चित्र
जिलों में संस्थागत क्वारंटाईन केन्द्रों में रखे गये प्रवासी व्यक्तियों की व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने के लिए सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी। वर्तमान में बड़ी संख्या में राज्य में आ रहे प्रवासियों के लिये विभिन्न स्तर पर संचालित किये जा रहे क्वारंटाइन केन्द्रों के सम्बन्ध में मा. उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कज गयी । मा. उच्च न्यायालय ने प्रवासी व्यक्तियों को दी जा रही सुविधाए सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिलों में स्थापित क्वारंटाइन केन्द्रों में निम्नानुसार व्यवस्थायें की जानी हैं। 1. बिजली/पानी 2. पेयजल 3. स्वच्छता व नियमित सेनीटाइजेशन 4. स्वच्छ बिस्तर 5. कम से कम 03 समय पौष्टिक भोजन 6. साफ व पर्याप्त संख्या में शौचालय/स्नानागार 7. शिकायत पंजिका व शिकायत हेतु उच्चाधिकारियों के नम्बर 8. नियमित चिकित्सकीय परीक्षण 10 Do's and Dont's 11. मनोरंजन व्यवस्था 9. चौबीसों घण्टे केयरटेकर की उपलब्धता 12 मास्क/सेनेटाइटजर की उपलब्धता 13. सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन जिलाधिकारियों को उप जिलाधिकारियों को निर्देशित कर 30 मई, 2020 तक सूचन

पॉजिटीव वेब : NCSTC ने हिंदी में लोकप्रिय कोविद कथा को जारी किया जाने कोविद कथा के बारे में ।। web news ।।

चित्र
कोविद कथा: जन जागरूकता फैलाने के लिए एक मल्टीमीडिया गाइड इसमें कोविद-19 महामारी के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एनसीएसटीसी), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने डॉ. अनामिका रे मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से, कोविद-19 महामारी के संदर्भ में जन जागरूकता फैलाने के लिए सभी (ए-टू-जेड) महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाली लोकप्रिय मल्टीमीडिया गाइड का हिंदी संस्करण जारी किया है। इसका अंग्रेजी संस्करण पहले ही इस महीने की शुरुआत में जारी किया जा चुका है। विशेष रूप से हिंदी पट्टी के लोगों की कोविद कथा के हिंदी संस्करण की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से, कोविद कथा के हिंदी संस्करण को अतिरिक्त और संशोधित जानकारी के साथ लेकर जारी किया गया है, जिससे लोग इसका लाभ उठा सकें। "कोविद कथा की सराहना करते हुए कहा है कि आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए आम आदमी की भाषा में विज्ञान की व्याख्या करना महत्वपूर्ण है और हिंदी व्यापक स्तर पर बोली जाने वाली भाषा है इसलिए कोविद कथा का हिंदी संस्करण बहुत ज्यादा महत्व रखता है। प्रो. शर्म

पॉजिटीव वेब : पलायन पर रोक के लिए लॉन्च हुई मुख्यमंत्री रोजगार योजना , योजना की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा पढ़ें।। web news।।

चित्र
प्रदेश में रोजगार एवं स्वरोजगार के साधन सुलभ कराने हेतु एक नई पहल राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना तथा गंगा गाय महिला डेरी योजनान्तर्गत 03 व 05 दुधारू पशुओं के क्रय हेतु 25 प्रतिशत अनुदान तथा नगरीय क्षेत्रों में आंचल मिल्क बूथ स्थापना हेतु 20 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3 हजार दुग्ध उत्पादकों को कुल 10 हजार दुधारू पशु उपलब्ध कराए जाएंगे और 500 आंचल मिल्क बूथ स्थापित किए जाएंगे। इसके तहत राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना और गंगा गाय महिला डेरी योजना में दुधारू पशुओं को खरीदने पर 25 प्रतिशत अनुदान और शहरी क्षेत्रों में आंचल मिल्क बूथ स्थापित करने के लिए 20 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। "ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु ग्राम स्तर पर रोजगार के साधन उपलब्ध करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।गाँव में निवासरत ग्रामीणों तथा अन्य राज्यों से आये,राज्य के प्रवासियों के लिए सरकार द्वारा स्वरोजगार का उचित अवसर प्रदान किया जा रहा है। पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन के माध्यम से अपनी आजीविका चलाने हे

Uttrakhand Health Bulletin : 400 जो गए कोरोना पॉजिटीव जाने क्या है पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
अभी अभी का हेल्थ बुलेटिन कोरोना पॉजिटिव हो गए 400 एक और देश और दुनिया में कोरोना संकमण तेजी से फैल रहा है, हजारों मरीज कोरोना के संक्रमण से प्रतिदिन संक्रमित हो रहे है वहीं उत्तराखण्ड में आज 3:00 बजे सरकारी हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया जिसके अनुसार 400 कोरोना संक्रमित मरीज में 329 पॉजिटीव केस है जो उत्तराखण्ड सरकार और आज जनता के लिए और अधिक चिंता दायक खबर है। अभी अभी 3 बजे के हेल्थ बुलिटिन में हरिद्वार से 1 , अल्मोड़ा से 3, देहरादून से 1 , पिथौरागढ़ से 06, नैनीताल से 10, उधम सिंह नगर से 02 और टिहरी गढ़वाल से 14 कोरोना पॉजिटिव केस की सूचना मिली है जो अब कुल 400 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गयी है जिसमे से 64 लोग ठीक हो गए है। सबसे ज़्यादा 136 केस नैनीताल जनपद से आये, आज कोरोना पॉजिटीव में अधिकतर प्रवासी या अन्य राज्यो से आये लोग थे साथ ही हरिद्वार जनपद के सरकारी अस्पताल की नर्स कोरोना पॉजिटीव आयी। यह भी पढे-  बड़ी खबर : लॉक डॉउन के बीच आल वेदर रोड प्रोजेक्ट को लगे पंख जाने क्या है पूरी खबर ।। web news ।।

भारत नेपाल के बीच चर्चा में आये काली नदी विवाद को आसान भाषा मे समझा रहे है- भगवान सिंह धामी ।।web news ।।

चित्र
क्या है काली नदी विवाद इसे समझते है। सबसे पहले तो इतिहास को देखते हैं जिससे हमें मालूम पड़ता है कि वर्तमान पश्चिमी नेपाल जोकि बाइसी और चौबीसी राज्य क्षेत्र में सम्मिलित है। पूर्व में नेपाल का हिस्सा नहीं था, डोटी और जुमला स्वतन्त्र राज्य थे जैसे उत्तराखण्ड में पँवार और चंद राज्य थे। चौबीसी जो कि 24 ठकुराइयों में बंटा था इसमें ही एक ठकुराई थी कास्की जिसके अधीन गोरखा राज्य था, जो गुरु गोरखनाथ पर गोरखा कहलाया था। पूर्व में गोरखा केवल एक राज्य था वर्तमान में एक जनपद है। सीधे विवाद में आते है इतिहास में ज्यादा न पड़ते हुए। 1815-16 में अंग्रेजों और नेपाल के मध्य सिगौली की संधि हुई जिसमें पारस्परिक सम्प्रभुता के साथ ही काली नदी भारत-नेपाल के मध्य सीमा घोषित की गई। हालांकि गोरखों द्वारा डोटी जीतने से पूर्व तक सुदूर पश्चिमी अंचल कभी भी नेपाल का अंग नहीं था। इस संधि से सुदूर पश्चिमी क्षेत्र नेपाल का अंग बन गया। 1817 में असंतुष्ट नेपाल ने सीमांकन दुबारा करवाया तब दो गाँव #छांगरु और #तिंकर नेपाल को दे दिए गए। (नीचे नजरिया मानचित्र में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं) मानसखण्ड के अनु

बड़ी खबर : लॉक डॉउन के बीच आल वेदर रोड प्रोजेक्ट को लगे पंख जाने क्या है पूरी खबर ।। web news ।।

चित्र
चारधाम ऑल वेदर रोड पर बनी टनल का हुआ उद्धघाटन चम्बा शहर के दो किनारों (गुल्डी गांव और दिखोलगांव) को एक भूमिगत सुरंग के माध्यम से जोड़ने का कार्य पूरा हो गया है । इस सुरंग के निर्माण से चम्बा का मुख्य बाजार पुनर्निर्माण/विकास की भेंट चढ़ने से भी बच गया है। यह कार्य भारत सरकार के अधीन चल रहे एक महत्वकांक्षी "आल वेदर रोड" प्रोजेक्ट का अभिन्न अंग है। इसमें लगभग 440 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण हुआ । जो कि आस्ट्रेलियन तकनीकी का इस्तेमाल कर बनाया जा रहा है। चारधाम ऑल वेदर रोड पर इस टनल के बनने से न केवल गंगोत्री, यमुनोत्री का सफर आसान होगा, बल्कि चंबा को जाम से मुक्ति भी मिलेगी। मैं इस सफलता के लिए प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, केंद्रीय मंत्री गडकरी जी व B.R.O. सभी अधिकारियों,इंजीनियर्स व कर्मचारियों का आभार व्यक्त करता हूं- त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया उद्घाटन बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा ऋषिकेश-धरासू हाइवे पर चंबा कस्बे के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग तैयार की है। इस टनल का आज केंद्रीय सड़क परिवहन मं

पॉजिटिव वेब : सीएम ,डीएम के बाद विधान सभा अध्यक्ष की गढ़वाली चिठी , पढ़े पूरी चिठी ।।web news।

चित्र
मुख्यमंत्री और उत्तरकाशी के जिलाधिकारी की गढ़वाली चिठी के बाद चर्चाओं में है विधान सभा अध्यक्ष की गढवाली चिठी मैं उत्तराखंड का शहीदों का चरणों मा बारम्बार अपणु शीष नवोंदों । साथ मा उत्तराखण्डी भै बैणों आप सब्बू तैं सादर सेवा सौंली लगोंदु । भै-बंदों आज इनु समय ऐगि जब हम सब लोग कोरोना महामारी का संकट का बीच अपड़ि गुजर बसर कना छां । कभि हमारा प्रदेश का रैवासि भै बंद रोजि -रोटी का खातिर देश - विदेश मा गैन अर अपणा -अपणा क्षेत्रु मा प्रवासि बन्धुन उल्लेखनीय कार्य का माध्यम सी अपुणु व उत्तराखंड कु नौं रोशन करि। बहुत सारा प्रवासी भै -बंद देशु -प्रदेशु मा भौत अच्छी स्थिति मा छन। अर भौत बड़ी संख्या मा पड्याँ - लिख्याँ ज्वान नौना-नौनी प्रदेशु मा अपणि रोजि- रोठि का खातिर बहुत मेनत कना छन। पलायन करिक तैं भी हमारा उत्तराखंडी भै -बंद देश अर प्रदेश का विकास मा अपड़ा - अपड़ा हिसाब सी योगदान देंणा छन।पर कोरोना महामारिन सैरि दुन्यां मा एक इनि डर उबजैलि कि अधिकतर प्रवासि अपणा - अपणा गौं व क्षेत्रों मा औंण कु मन बणैंलि । जै मा भौत सारा प्रवासि अपणा - अपणा गौं व जगों मा पौंछि भि गैन । जु प्रवासी

Eid news : NAPSR ने कोरोना सुरक्षा किट वितरित कर मनायी ईद।।web news ।।

चित्र
NAPSR ने कोरोना सुरक्षा किट वितरित कर मनायी ईद। देहरादून ।। नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ईद पर दिया कोरोना सुरक्षा किट का तोहफा । इस समय कोरोना से सारा संसार जूझ रहा है ऐसे मे सभी धार्मिक कार्यक्रम रद्द हो चुके हैं और जिस प्रकार से दो दिन के अंदर उत्तराखंड मे कोरोना बम फटा है उसको देखते हुए नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने निर्णय लिया है की इस वर्ष ईद पर कपड़े और अन्य चीजों पर खर्च होने वाले पैसों से वो कोरोना से लड़ने वाले हमारे ऐसे मे हमारे कोरोना वारियर्स जो अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं जैसे पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, NCC केडिट, होमगार्डकर्मी, सिविल सोसायटी, और सफाईकर्मियों को कोरोना सुरक्षा किट वितरित कर ईद मनाई गई यह भी पढ़े- मिलिए रमजान में आपकी जेब का ख्याल रखने वाले भाईजान से पढ़ें पूरी खबर  इस दौरान एसोसिएशन की ओर से घण्टाघर,सहस्रधारा क्रॉसिंग, सर्वे चौक सहस्रधारा रोड़ स्थित नालापनी पानी चौक पर निवास करन

जन्मदिवस विशेष: अमर हुतात्मा श्रीदेव सुमन ने टिहरी रियासत को राजशाही के बेड़ियों से मुक्ति दिलायी- विनय तिवारी ।।web news ।।

चित्र
टिहरी सियासत के स्वतंत्रता सेनानी अमर हुतात्मा श्री देव सुमन जी को शत शत नमन अपनी जननी-जन्मभूमि को परतंत्रता की बेड़ियों से आजादी दिलाने के संकल्प को मन में लिए जीने और परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़कर राजशाही से मातृभूमि को आजादी दिलाने के लिए अपना जीवन अर्पण करने वाले तरुण तपस्वी श्रीदेव सुमन जी को उनके जन्मदिवस पर शत्-शत् नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि। श्रीदेव सुमन और टिहरी राज्य का गणराज्य भारत में विलय श्री देव सुमन जी का जन्म जिला टिहरी गढ़वाल के चम्बा ब्लॉक, बमुण्ड पट्टी के जौल गांव में २५ मई १९१६ को हुआ था । इनके पिताजी का नाम पंडित हरिराम बडोनी तथा माताजी का नाम श्रीमती तारा देवी था। इनके पिता अपने क्षेत्र के लोकप्रिय वैद्य थे । सन् १९१९ में जब क्षेत्र में भयानक हैजा रोग का प्रकोप हुआ तब उन्होंने अपने जीवन की परवाह किए बिना रोगियों की दिन रात एकनिष्ठ सेवा की। उनके परिश्रम से रोगियों को कुछ राहत तो मिली लेकिन वे स्वयं हैजा के शिकार हो गए और मात्र ३६ वर्ष की आयु में परलोक चले गये। उसके बाद सुमन जी की दृढ़ निश्चयी मां ने श्रीदेव सुमन का लालन-पालन तथा शिक्षा का उचित प्रबं

खुशखबरी: दिल्ली से उत्तराखंड बस से होगी प्रवासियों की घर वापसी जाने क्या है खबर ।। web news ।।

चित्र
दिल्ली में फंसे उत्तराखंड प्रवासीयों के लिय राहत लेकर आयी उत्तराखण्ड सरकार दिल्ली में फंसे उत्तराखंड प्रवासीयों को उत्तराखंड लाने की अभिलेखीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है। आज सराय काले खां से मेडिकल स्कीनिंग एवं अभिलेखीकरण कार्यवाही के पश्चात प्रवासियों को लेकर बसें दिल्ली से उत्तराखंड के कुमाऊँ एवं गढ़वाल हेतु प्रस्थान का रही हैं। उत्तराखंड आगमन के पश्चात सभी प्रवासियों को 14 दिवस संस्थागत (Institutional) क्वारंटाइन किया जाएगा। यह भी पढ़ें-  Train Update: पुणे से चलेगी ट्रेन प्रवासियों की होगी घरवापसी जाने क्या है पुरी खबर ।। web news।।

Train Update: पुणे से चलेगी ट्रेन प्रवासियों की होगी घरवापसी जाने क्या है पुरी खबर ।। web news।।

चित्र
आज रात श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1400 प्रवासियों लेकर आएगी महाराष्ट्र और उत्तराखंड सरकार के आपसी सहयोग से भारतीय रेल आज रात 10.00 बजे पुणे, महाराष्ट्र से लगभग 1400 प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन लालकुआं को प्रस्थान करेगी। महत्वपूर्ण ट्रैन अपडेट • गुजरात, तेलंगाना, पुने, सूरत, दिल्ली, चेन्नई, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से फंसे हुए व्यक्तियों को रेल से लाने हेतु प्रक्रिया गतिमान । • जयपुर से काठगोदाम तथा दिल्ली से हरिद्वार एवं काठगोदाम स्पेशल रेल आगामी 2-3 दिनों में प्रस्तावित । • उत्तराखण्ड आने वाले समस्त प्रवासी व्यक्तियों को जो अपने स्वयं के वाहन से उत्तराखण्ड आना चाहते हैं, को तेजी से E-Pass जारी किये जा रहे हैं। यह भी पढ़े-  Good news : लोकप्रियता प्रशासक मंगेश घिल्डियाल ने कार्यभार ग्रहण किया ।। web news ।।

Good news : लोकप्रियता प्रशासक मंगेश घिल्डियाल ने कार्यभार ग्रहण किया ।। web news ।।

चित्र
मंगेश घिल्डियाल ने गत दिवस (रविवार) को टिहरी के जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया ।। नई टिहरी ।। वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने गत दिवस (रविवार) को टिहरी के जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वह रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी थे। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक ली। कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण आई समस्याओं को दूर करना, प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाना और अधिक से अधिक लोगों की सैंपलिंग करना पहला लक्ष्य है। आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने टिहरी के 53 वें जिलाधिकारी के रूप में रविवार को कार्यभार ग्रहण किया। पुलिस के जवानों ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। इससे पूर्व श्री घिल्डियाल तीन साल तक रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी और सीडीओ चमोली सहित विभिन्न प्रशासिनक पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाए। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास किया