संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Pm message : प्रधानमंत्री का देश के नाम सम्बोधन, पढ़िए पूरा संदेश ।।web news।।

चित्र
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना वीडियो संदेश मेरे प्रिय देशवासियों,  नमस्कार !  कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ते हुए अब हम Unlock-Two में प्रवेश कर रहे हैं। और  हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जहां सर्दी-जुखाम,  खांसी-बुखार ये सारे न जाने क्या क्या होता है , की मामले बढ़ जाते हैं।  ऐसे में,  मेरी आप सभी देशवासियों से प्रार्थना है कि ऐसे समय में अपना ध्यान रखिए। साथियों,  ये बात सही है कि अगर कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को देखें तो दुनिया के अनेक देशों की  तुलना में भारत संभली हुई स्थिति में है।  समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने भारत में लाखों लोगों का जीवन बचाया है।  लेकिन हम ये भी  देख रहे हैं कि  जब से देश में  Unlock-One  हुआ है,  व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही भी  बढती ही चली जा रही है ।  पहले हम मास्क को लेकर,  दो गज की दूरी को लेकर,  20 सेकेंड तक दिन में कई बार हाथ धोने को लेकर बहुत सतर्क थे।  लेकिन आज,  जब हमें ज्यादा सतर्कता की जरूरत है,  तो लापरवाही बढ़ना,  चिंता का कारण है।   साथियों,  लॉकडाउन के दौरान बहुत गंभीरता से नियमों का

Pm Modi: आज प्रधानमंत्री करेंगे देश को सम्बोधित, जाने किस बात की लगाई जा रही है अटकलें।।web news।।

चित्र
आज शाम पीएम मोदी करेंगे देश को संबोधित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को देश को संबोधित करेंगे, पीएम मोदी 30 जून को शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे । देश भर में एक तरफ जहां कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गलवाना घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद चीन के साथ तनाव बरकरार है । ऐसे में पीएम मोदी का मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन काफी अहम माना जा रहा है । कोविड 19 बढ़ते मामले और चीनी से सीमा विवाद कर सकते है बड़ा फैसला पीएम मोदी के सम्बोधन से पहले अटकलें लगाना तेज हो गयी है हो भी क्यों न जब जब पीएम मोदी देश को संबोधित करते है कुछ यूनिक जरूर होता है , लास्ट टाइम मोदी आर्थिक फैकेज की घोषणा अपने संबोधन में कर चुके है वर्तमान हालत के चलते कोविड 19 के बढ़ते केस और loc पर चीन के साथ विवाद के इर्दगिर्द देश के नाम पीएम मोदी का संबोधन रह सकता है। सरकार का बड़ा फैसला 59 चीनी app बैन भारत सरकार ने 59 मोबाइल एप को प्रतिबंधित कर दिया है। इसमें टिकटॉक, यूसी ब्राउसर और अन्य चाइनीज एप शामिल हैं। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत सूचना

Good news: जगतबंधु सेवा ट्रस्ट की सीनियर सिटीजन सेवार्थ हेतु निशुल्क वाहन एवं भोजन सेवा का शुभारंभ, जाने क्या है पूरी खबर।।web news।।

चित्र
जगतबंधु सेवा ट्रस्ट का सीनियर सिटीजन के लिए निशुल्क वाहन एवं भोजन सेवा का शुभारंभ जगतबंधु सेवा ट्रस्ट व भारत विकास परिषद क्लिमेंट टाउन शाखा ने सीनियर सिटीजन सेवार्थ हेतु निशुल्क वाहन सेवा शुरू की गई है l संस्था के माध्यम से विगत 1 वर्ष से सीनियर सिटीजन के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है l संस्था के माध्यम से सुबह एवं शाम का भोजन सीनियर सिटीजन के सेवार्थ हेतु पिछले 1 वर्ष से निशुल्क दिया जाता है l संस्था के द्वारा आज सीनियर सिटीजन के लिए निशुल्क वाहन सेवा शुरू की गई है l इस सेवा का लाभ वह सीनियर सिटीजन निशुल्क उठा सकते हैं जो घर पर अकेले रहते हैं l संस्था के माध्यम से यह सेवा बिल्कुल निशुल्क है एवं कोई भी सीनियर सिटीजन आपातकालीन स्थिति में इस सेवा का लाभ निःशुल्क उठा सकते हैं l साथ ही साथ संस्था के द्वारा प्रॉपर सैनिटाइजिंग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा lप्रत्येक राइडिंग के बाद गाड़ी को प्रॉपर तरीके से सैनिटाइज भी किया जाएगा l साथ ही साथ बुजुर्गों के स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखा जाएगा l संस्था के द्वारा एक सेवक की व्यवस्था की गई है जो कि सीनिय

Letter: सोशल एक्टविस्ट अजय कुमार ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में सीबीआई जाँच के आदेश के लिए लिखा पत्र।।web news।।

चित्र
देहरादून के समाजसेवी अजय कुमार का पीएम मोदी के नाम पत्र पढिए विषय - दिवंगत अभिनेता स्वर्गीय सुशांत सिंह के आत्महत्या मामले में सीबीआई जाँच के सम्बन्ध में याचिका। आदरणीय प्रधानमंत्री जी,        आपको ज्ञात है कि बॉलीवुड के उभरते कलाकार अभिनेता सुशांत सिंह ने आत्महत्या कर ली है जो इस समय चर्चित प्रकरण हैं। आपको ज्ञात होगा कि सुशांत सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान श्री महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर फ़िल्म बनाई थी व वह कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके थे।        किसी फिल्मी पृष्ठभूमि से न होकर साधारण परिवार से निकलकर एक्टिंग में लोहा मनवाना बहुत आसान कार्य नही है ,भारत में प्रतिभाओ की कमी नही है यह सभी को ज्ञात है। अगर अभिनेता सुशांत सिंह जिंदा होते तो निसंदेह वह बड़े बड़े अभिनेताओं को अपनी प्रतिभा के दम पर धूल चटा देते,ऐसा मेरा विश्वास है।         अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का केस पिछली 14 जून से हाई प्रोफाइल बना हुआ है। उनके निधन के बाद से बॉलीवुड में गुटबाजी, खेमेबाजी और वंशवाद जैसे मुद्दों पर हर रोज तमाम चर्चाएं हो रही हैं। उधर सुशांत के फ

अच्छी पहल: उत्तराखंड विधानसभा की दीवारों पर उकेरी गई नंदा देवी राजजात यात्रा के भित्ति चित्र , जाने क्या है पूरी खबर।।web news।।

चित्र
विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा की दीवारों पर उत्तराखंडी संस्कृति की झलक दिखाने का अनूठा प्रयास किया आज उतराखण्ड की विधानसभा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा उतराखण्ड की लोक नन्दा जात पर आधरित कलाकीर्तियो का लोकार्पन किया गया उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने एवं विरासत को संजोने के उद्देश्य से उत्तराखंड विधान सभा परिसर की बाहरी दीवार पर नंदा देवी राजजात यात्रा को भित्ति चित्र (म्यूरल) के रूप में प्रदर्शित किया गया है। कलाकारों के मंच पर पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष ने यह घोषणा करी थी कि उत्तराखण्ड की विधान सभा में उत्तराखण्डी संस्कृति दिखनी चाहिए , आज उत्तराखण्ड विधानसभा की दीवार देव कलाकृतियों से जगमगा रही है यह एक अच्छी एवं पहल स्वागत योग्य पहल है उत्तराखंड विधानसभा परिसर की चार दिवारी पर गढ़वाल एवं कुमाऊं की संस्कृति को जोड़े हुए #नंदा राजजात यात्रा को 10 भित्ती चित्र के माध्यम से दिखाने का अनूठा प्रयास किया गया है। यात्रा के सभी पड़ावों को भित्ति चित्र के रूप में उकेरा गया है।ये भित्ति चित्र इतने आकर्षक व सजीव हैं कि बरबस ही

जब्बे को सलाम : भारत चीन सीमा को जोड़ने वाला पुल बीआरओ ने रिकार्ड 5 दिन में बनाया, पढे पूरी खबर।।web news।।

चित्र
बीआरओ ने 5 दिन में बना दिया चीन सीमा पर टूटा हुआ वैली ब्रिज मुनस्यारी | भारत- चीन सीमा को जोड़ने वाला सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण 120 फीट लंबा सेनरगाड़ वैली ब्रिज सीमा सड़क संगठन ने महज छह दिन में तैयार कर लिया। पुल तैयार होने से उच्च हिमालयी क्षेत्रों के 15 से अधिक गांवों और सुरक्षा बलों की चौकियों में आवाजाही शुरू हो गई है। मुनस्यारी तहसील के चीन सीमा से लगे 15 से अधिक गांवों को जोड़ने वाला यह वैली ब्रिज 22 जून को उस समय टूट गया था, जब एक ट्राला, पोकलैंड को लेकर वहां से गुजर रहा था। चीन सीमा को जाने वाले मिलम मार्ग पर सेनरगाड़ के पास शनिवार को बीआरओ ने रिकार्ड छह दिन में वैली ब्रिज का निर्माण पूरा किया। हिन्दुस्तान का यह पुल टूटने से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में 15 लिए तैयार कर दिया। गांवों सहित सुरक्षा बलों की चौकियों का सड़क संपर्क कट गया था। बीआरओ ने शनिवार को वैली ब्रिज आवाजाही शुरू कर दी है । बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने पिथौरागढ़ के मुन्स्यारी में केवल 5 दिन में ही अति सामरिक महत्व के बैली ब्रिज को दुबारा बनाकर उच्चस्तरीय तकनीकी क्षमता का परिचय दिया है। अब इस पुल की

Inspiration:सपनों की उड़ान भरने वाले विद्यार्थियों के लिए ‘भगवान’ है धारचुला के धामी, जाने पहाड़ी प्रेरणा स्रोत के बारे में।।web news।।

चित्र
एक नजर विद्यार्थियों के धामी सर यानी भगवान सिंह धामी की जन्म एवं कर्म यात्रा  भारत नेपाल सीमा विवाद के बाद वैश्विक पटल पर नये सिरे से पहचान बनाता उत्तराखण्ड का सीमांत जनपद पिथौरागढ़ का धारचुला , लेकिन हम भारत नेपाल सीमा विवाद पर बात करते रहते है आगे करते रहेंगे आज चर्चा धारचुला के भगवान यानी भगवान सिंह धामी के बारे में पढ़िए विशेष आर्टिकल वेब न्यूज उत्तराखण्ड टीम का भगवान सिंह धामी से संवाद पर आधारित जाने भगवान सिंह धामी की अब तक की जीवन यात्रा भगवान सिंह धामी सीमांत जिले पिथौरगढ़ के धारचूला में स्थित स्यांकुरी गांव है । इनका जन्म में किसान परिवार से हैं। पिता दलीप सिंह धामी ने गांव में ही खेती बाड़ी कर पांच बच्चों का लालन-पालन किया। भगवान सिंह के बड़े भाई पान सिंह धामी अपने गांव से बीएड करने वाले पहले व्यक्ति हैं। बड़े भाई से प्रेरित होकर बचपन से ही पढ़ना उनका शौक बन गया था। जब भी समय मिलता वह स्कूली पढ़ाई के साथ साथ अन्य जानकारी की किताबें और पत्रिकाएं पढ़ते रहते । उनकी प्रतिभा को देखकर परिजनों को विश्वास था कि भगवान सिंह भविष्य में बड़ा नाम करेंगे , लेकिन पहाड़ी परिवेश में आर्थिक के

Corona warrior : देहरादून जिले के आज के कोरोना वरियर्स हरीश कुकरेजा और डाॅ हर्ष धामी , जाने क्या है पूरी खबर।।web news।।

चित्र
लॉक डाउन अवधि के आज के कोरोना वरियर्स DM ऑफिस द्वारा घोषित ।। लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज (27 जून 2020) के कोरोना वारियर्स- सिविल सोसायटी से कोरोना वारियर हरीश कुकरेजा कोरोना वारियर हरीश कुकरेजा ने भूखे को अन्न, प्यासे को पानी, संस्था देहरादून लाॅकडाउन अवधि में जरूरतरमंदो हेतु भोजन पैकेट एवं खाद्य सामग्री, वितरित कर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया गया।साथ ही स्वछता, सोशल डिस्टनसिंग , फेस कवर,फेस मास्क लगाने के बारे में बस्तियों में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया गया शासकीय विभाग से कोरोना वारियर डाॅ हर्ष धामी शासकीय विभाग से कोरोना वारियर डाॅ हर्ष धामी डाॅ हर्ष धामी आर्येवेदिक चिकित्सा अधिकारी, /नोडल अधिकारी क्वारेंटीन सेन्टर ने क्वारेंटीन सेन्टर में कार्यरत रहकर अपने दायित्वों का कुशलपूर्वक निर्वहन कर रहें है ।

तैयारी: कोरोना काल में डेंगू से लड़ने की तैयारी कर रही है त्रिवेंद्र सरकार , जाने कितनी तैयार है सरकार ।।web news।।

चित्र
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोविड-19 एवं डेंगू के रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में कोविड-19 एवं डेंगू के रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि डेंगू से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाय। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाय। जिन जनपदों में पिछले वर्षों में डेंगू का फैलाव कम रहा, उन जनपदों में हम इसे पूरी तरह कैसे नियंत्रित कर सकते हैं, इसके लिए ठोस रणनीति बनायी जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि अस्पतालों में प्लेटलेट्स की पर्याप्त उपलब्धता हो। नगर निकायों द्वारा समय-समय पर फोगिंग की जाए। डेंगू से बचाव में रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हो इसके लिए डाॅक्टर समय-समय पर मीडिया से समन्वय स्थापित करे। शहरी क्षेत्रों में डेंगू से बचाव के लिए स्वच्छता एवं जल निकासी पर विशेष ध्यान दिया जाय। प्रत्येक जनपद में सप्ताह में एक दिन व्यापक स्तर पर स

Good news : कौशिक होम्योपैथिक क्लीनिक का सेवा का क्रम जारी, पुलिस मुख्यालय में होम्योपैथिक दवा का निशुल्क वितरण किया , पढे पूरी खबर।।web news।।

चित्र
डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक अब तक 11200 होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब के निशुल्क वितरण कर चुके है । वैश्विक माहमारी कोरोना के चलते पिछले लॉकडॉउन के समय से अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक ने सेवा क्रम को जारी रखते हुए विगत 25 मई से निशुल्क होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकारों , पुलिस कर्मियों आदि को कर रहा है, हाईलाइट्स ◆25 मई से दवा का निशुल्क वितरण अभियान की शुरुआत की गयी । ◆डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने स्टाफ को दवा के बारे में जानकारी दी। ◆11200 दवा की किट निशुल्क वितरित कर चुके है। ◆दवा का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओ , पुलिस कर्मियों आदि को कर रहे है। आज शहर के वरिष्ठ समाजसेवी और जाने माने कैरियर काउंसलर डॉ मुकुल शर्मा के साथ उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में डी.जी. लॉ एंड ऑर्डर शअशोक कुमार जी , एवं एस.पी. पुलिस मुख्यालय जया बलूनी जी को निशुल्क होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 13

Tehri News : जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल निरीक्षण करने पहुंचे जिला शय रोग निवारण केंद्र ,पढे पूरी खबर।।web news।।

चित्र
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने नरेंद्रनगर के जिला शय रोग निवारण केंद्र का निरीक्षण किया नई टिहरी।।जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने नरेंद्रनगर पहुंचकर जिला शय रोग निवारण केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के पास स्वास्थ सुविधाओं के लिए अतिरिक्त कक्षो हेतु उपलब्ध भूमि का निरीक्षण किया वही चिकित्सालय के पास खड़े जर्जर वाहनों, पुराने टायरों को नीलाम करने/चिकित्सालय परिसर से हटाने के निर्देश दिए हैं। ताकि बरसात के मौसम में डेंगू को फैलने से रोक जा सके। इसके अलावा चिकित्सालय के आसपास प्रत्येक 2 दिन में फॉगिंग करवाने,आसपास जमी झाड़ियों को कटवाने पुराने पड़े टायर टायरों को हटवाने के अलावा साफ सफाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने श्री देव सुमन संयुक्त चिकित्सालय के चार वर्ष से अधूरे पड़े आवासीय परिसर का भी निरीक्षण निरीक्षण किया। आवासीय परिसर के निर्माण कार्य को पूरा करवाने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करने की बात कही। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चिकित्सालय के पहुंच मार्ग पर पैच वर्क का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने के साथभी एस

वर्चुअल धरना : कलाकारों के सम्मान में , कलाकार आये मैदान में , वर्चुअल धरने की विशेष रिपोर्ट।।web news।।

चित्र
कला जगत के प्रमुख हस्ताक्षर व उफतारा के संस्थापक महासचिव कान्ता प्रसाद कलाकारों के सम्मान के लिये धरना देते हुए प्रदेश के कलाकारो ने वर्चुअल धरने से पहुचाई सरकार तक अपनी आवाज कलाकार वही जो अपनी बात रोचक व समय के अनुसार नये अंदाज में रखे, वही हुआ सरकार द्वारा सिर्फ एक बार के लिए मात्र ₹ 1000/- की सहायता की बात करना कलाकारों ने सम्मना से जोड़ी और जोड़े भी क्यों न हमेशा संस्कृति के लिए काम करने वाले आज की परिस्थितियों में जब पूरा विश्व कोरोना के प्रकोप से प्रभावित है आर्थिक संकट की स्थिति बनी है रोजगार साधन घट रहे है इस समय कला जगत के लोगों को भी इस समस्या से गुज़रना पड़ रहा है और सरकार द्वारा 1000 की आर्थिक सहायता करना एक प्रकार से सम्मना जनक राशि नही कही जा सकती । इस बात से आक्रोश में आकर कलाकारों ने वर्चुअल धरने का फ़ैसला लिया जिसमें प्रदेशभर के कलाकारों ने प्रतिभाग किया पढिए विशेष रिपोर्ट UFTRA ने दिया लोक कलाकारो को समर्थन कला एवं सस्कृति के लिए हमेशा संघर्षरत UFTRA वर्तमान समय कोरोना संक्रमण के दौर में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोक कलाकारों एवं कला जगत के अन्य विधाओं के

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 2642 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।

चित्र
आज 2.50 बजे की रिपोर्ट में 20 नये कोरोना के केस आये 651 कोरोना केस के साथ देहरादून सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला जिला । उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 20 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2642 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-163 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-68 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 67 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-51 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 651 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-305 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-383 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-140 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 65 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-62 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-410 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 215  उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-62

Corona update: क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में 4000 बेड तक का कोविड केयर सेंटर बनाने की क्षमता-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पढे पूरी खबर।।web news।।

चित्र
मुख्यमंत्री ने क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में निर्माणाधीन कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, देहरादून में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस कोविड सेंटर में कोविड- 19 के मानकों के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं। अभी इस सेंटर में 750 बैड की व्यवस्था की गई है। आवश्यकता पड़ने पर इस सेंटर की क्षमता को बढ़ाकर चार हजार बैड तक की जा सकती है। कोविड केयर सेंटर में ठहरने वाले लोगों के लिए सुरक्षात्मक दृष्टि से फ्री में आवश्यक सामग्री की किट दी जायेगी। दिन में तीन टाइम के भोजन की व्यवस्था की गई है, जिसमें स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी गई है। आयुष विभाग द्वारा इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा भी उपलब्ध कराया गया है। अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बनाये गये इस सेंटर में लोगों को ठहरने के लिए चार फ्लोर में व्यवस्था की गई है। इसमें 38 वार्ड एवं 750 बैड की व्यवस्था की गई है। कोविड केयर सेंटर में मेडिकल सुविधाओं के साथ ही,योगा एवं मेडिटेशन की व्यवस्था की गई है। सुबह के समय एक्सपर

विस्तार : अभिभावक संघ NAPSR का विस्तार का क्रम जारी , गीता शर्मा प्रदेश अध्यक्ष चुनी गई, ।।web news।।

चित्र
स्कूलों की मनमानियों पर नकेल कसने के लिए NAPSR कर रही है विस्तार नैशनल एससोसिएशन फॉर पैरेन्ट्स एंड स्टूडेन्ट्स राइट्स ( NAPSR ) ने के नेहरु कोलोनी स्थित राष्ट्रीय कार्यालय मे वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नयी प्रदेश महानगर देहरादून कमेटी एवं उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पद की घोषणा भी की गई देहरादून जिले के स्कूलों की मनमानियों को देखते हुए जहाँ पर अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल अपनी मनमानियों को अन्जाम देता आ रहा है और सरकार था हाई कोर्ट के निर्देशों का भी स्कूल पालन नही कर रहा है । और शिक्षा विभाग व जिलाधिकारी महोदय से शिकायत के बावजूद कोई निष्कर्ष न निकलने के कारण सभी अभिभावकों को एकजुट होना पड़ेगा । NAPSR का विस्तार महानगर देहरादून और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों का हुआ चुनाव,  ◆महानगर अध्यक्ष पद पर नवदीप गर्ग ◆महानगर उपाध्यक्ष पद पर पंकज कुमार गोयल एवं सरदार गुरजिंदर सिंह आनन्द । ◆ महानगर महासचिव पद पर दीपक मलिक ◆ महानगर सचिव पद पर सर्वेश। साहनी

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 2568 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।

चित्र
राहत आज 33 नये कोरोना के केस आये 622 कोरोना केस के साथ देहरादून सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला जिला । उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 33 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2568पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-163 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-63 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 67 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-50 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 642 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-298 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-376 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-138 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 64 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-62 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-399 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 184  उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-62

Pithoragarh News : जिलाधिकरी का गांव भ्रमण, विकास कार्यों के निरीक्षण, पढे विस्तृत रिपोर्ट।।web news।।

चित्र
जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगडण्डे का चौदास एवं दारमा घाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कार्यक्रम जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगडण्डे द्वारा तहसील धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र के चौदास एवं दारमा घाटी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण के साथ ही विभिन्न ग्राम सभाओं में ग्रामीणों की भी समस्याऐं सुनी इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की भी जानकारी मुहैय्या कराते हुए पात्र ब्यक्तियों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र में सड़क एवं मार्ग निर्माण, स्वास्थ्य सेवाएं, खाद्यान्न वितरण, पेयजल ब्यवस्था,पर्यटन सुविधाओं, विद्युत ब्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी ली गई। जिलाधिकरी द्वारा विकास एवं निर्माण कार्यो का अवलोकल किया गया जिलाधिकारी द्वारा सोबला-सेला- तिदांग मोटर मार्ग जिसका निर्माण कार्य केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है,जिसकी कुल लम्बाई 40 किलोमीटर है,का स्थलीय निरीक्षण किया गया, कार्यदाई संस्था द्वारा कुल 40 किलोम

Corona warrior : देहरादून जिले के आज के कोरोना वरियर्स सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल और रोबिन प्रकाशभान , जाने क्या है पूरी खबर।।web news।।

चित्र
लॉक डाउन अवधि मेंं  उत्कृष्ट  कार्यों के लिए  कोरोना वरियर्स DM ऑफिस द्वारा घोषित ।। लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज (23 जून 2020) के कोरोना वारियर्स- सिविल सोसायटी से कोरोना वारियर सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष, दून उद्योग व्यापार मण्डल देहरादून को "लाॅकडाउन अवधि में जरूरतमंदो को भोजन पैकेट, खाद्य सामग्री, मास्क वितरित कर, जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किया।" साथ ही स्वछता, सोशल डिस्टनसिंग , फेस कवर,फेस मास्क लगाने के बारे में बस्तियों में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया गया शासकीय विभाग से कोरोना वारियर रोबिन प्रकाशभान रोबिन प्रकाशभान पी.आर.डी स्वंयसेवक "क्वारेंटीन सेन्टर पर दिये गये सुरक्षा/निगरानी के दायित्वों का कुशल निर्वहन कर रहे हैं।"

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 2505 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।

चित्र
आज 103 नये कोरोना के केस आये 622 कोरोना केस के साथ देहरादून सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला जिला । उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 103 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2505 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-160 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-63 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 63 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-49 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 622 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-297 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-374 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-129 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 64 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-60 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-389 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 178 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-57 खुशखबरी : पतंजलि आज लॉन्च करेगी कोरोना की दवा , जाने कोरोनिल के बारे में ।।web news।।

खुशखबरी : पतंजलि आज लॉन्च करेगी कोरोना की दवा , जाने कोरोनिल के बारे में ।।web news।।

चित्र
कोरोना की आयुर्वेदिक औषधि कोरोनिल आज हरिद्वार में बाबा रामदेव करेंगे लॉन्च । कोरोना काल की नकारात्मक खबरों के बीच एक अच्छी खबर है कि आज हरिद्वार में बाबा रामदेव कोरोना की आयुर्वेदिक औषधि कोरोनिल लॉन्च करेंगे । इस दवा को आज दोपहर 1 बजे पतंजलि योगपीठ में लॉन्च किया जाएगा। दवा का नाम कोरोनिल रखा गया है । आचार्य बालकृष्ण ने इस संबंध में एक फेसबुक पोस्ट करके जानकारी दी कि यह कोरोना की एविडेंस बेस्ड पहली आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका संपूर्ण साइंटिफिक डॉक्युमेंटेशन के साथ दोपहर 1 बजे लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस दवा को बाने के लिए पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट (हरिद्वार) और नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जयपुर) ने मिलकर रीसर्च की है। वहीं, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड और दिव्या फार्मेसी मिलकर इस दवा को बनाने का काम कर रही हैं।  अबतक देश में कोरोना वायरस के 4 लाख 25 हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं, जिन में से 13,699 लोगों की मौत हुई है। कुल केसों में से 2लाख 37 हजार 196 लोग कोरोना बीमारी को मात दे चुके हैं, जबकि इस वक्त देश में 1 लाख 74 हजार 387 एक्टिव केस है।

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 2401 मामले, जाने आपके जिले में कितने केस आए ।।web news।।0

चित्र
आज 57 नये कोरोना के केस आये 607 कोरोना केस के साथ देहरादून सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला जिला । जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-149 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-59 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 63 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-48 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 607 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-288 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-368 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-109 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 64 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-60 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-377 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 152 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-57

Uttrakhand Breaking : त्रिवेंद्र सरकार ने गांवों के चहुँमुखी विकास लिए 238.38 करोड़ ट्रांसफर किए, पढ़ें ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत को कितना कितना अनुदान मिला, ।। web news ।।

चित्र
त्रिवेंद्र सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायतों को 238.38 करोड़ हस्तांतरण किये आज सचिवालय परिसर में पी. एफ. एम. एस. के माध्यम से समस्त त्रिस्तरीय पंचायतों को 15 वें वित्त आयोग (केंद्रीय वित्त Untied Fund) तथा चतुर्थ राज्य वित्त की कुल अनुदान धनराशि ₹238.38 करोड़ को एक साथ डिजिटल हस्तांतरण किया गया। पंचायतों में अधिक से अधिक विकास हो इसके लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है, पंचायती संस्थाओं को सीधा पैसा पहुंचाने से विकास की गति तेजी से आगे बढ़ेगी और हमारे गांवों का चहुँमुखी विकास होगा- त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड पी.एफ.एम.एस.के माध्यम से समस्त त्रिस्तरीय पंचायतों को ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत 15वां वित्त आयोग की ,अनुदान धनराशि (करोड़ में) ◆ग्राम पंचायत -107.62 (Untied Fund),37.97 राज्य वित्त आयोग ◆क्षेत्र पंचायत -14.35(Untied Fund),28.43राज्य वित्त आयोग ◆जिला पंचायत 21.52 (Untied Fund), 28.43 राज्य वित्त आयोग ◆ कुल अनुदान धनराशि 238.38 करोड़दो (सौ अड़तीस करोड़ अड़तीस लाख रूपये) ◆15वां वित्त आयोग (केन्द्रीय वित्त Untied Fund), चतुर्थ राज्य वित्त की अनुदान

Latest news : भारत चीनी मुद्दे में कूदे मनमोहन दी प्रधानमंत्री मोदी को नसीहत , पढ़े पूरा बयान , ।। web news ।।

चित्र
डॉ. मनमोहन सिंह, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री का बयान 15-16 जून, 2020 को गलवान वैली, लद्दाख में भारत के बीस साहसी जवानों ने सर्वोच्च कुर्बानी दी। इन बहादुर सैनिकों ने साहस के साथ अपना कर्तव्य निभाते हुए देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। देश के इन सपतों ने अपनी अंतिम सांस तक मातृभूमि की रक्षा की। इस सर्वोच्च त्याग के लिए हम इन साहसी सैनिकों व उनके परिवारों के कृतज्ञ हैं। लेकिन उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। आज हम इतिहास के एक नाजुक मोड़ पर खड़े हैं। हमारी सरकार के निर्णय व सरकार द्वारा उठाए गए कदम तय करेंगे कि भविष्य की पीढ़ियां हमारा आंकलन कैसे करें। जो देश का नेतृत्व कर रहे हैं, उनके कंधों पर कर्तव्य का गहन दायित्व है। हमारे प्रजातंत्र में यह दायित्व देश के प्रधानमंत्री का है। प्रधानमंत्री को अपने शब्दों व ऐलानों द्वारा देश की सुरक्षा एवं सामरिक व भूभागीय हितों पर पड़ने वाले प्रभाव के प्रति सदैव बेहद सावधान होना चाहिए। चीन ने अप्रैल, 2020 से लेकर आज तक भारतीय सीमा में गलवान वैली एवं पांगोंग त्सो लेक में अनेकों बार जबरन घुसपैठ की है। हम न तो उनकी कमियों व दबाव

Live consrt : कुमाउँनी गायक विशन सिंह हरियाला केपीजी फिल्म्स के लाइव कॉन्सर्ट में देंगे प्रस्तुति, जाने कैसे सुने कुमाउँनी गीत, ।।web news ।।

चित्र
कुमाउँनी गायक विशन सिंह हरियाला का केपीजी फिल्म्स के फेसबुक पेज पर पर लाइव कॉन्सर्ट लॉक डाउन में गढवाली कुमाउँनी गानों के श्रोताओं के लिए केपीजी फिल्म्स अपने फेसबुक पेज पर लाइव कॉन्सर्ट आयोजित कर रहा है । अभी तक इनके लाइव कॉन्सर्ट हो चुके है ◆अमित खैर, गढवाली व हिंदी गायक, ◆दाजू गोरिया फेम दर्शन फर्सवाण, लोक गायक, ◆शालनी बहुगुणा, लोक गायिका, ◆मुकेश हटवाल, कवि , गायक , गीतकार ◆रिता स्याणी फेम विजय पंत, गायक ◆सौरभ मैठाणी, लोक गायक आज 5 बजे केपीजी फिल्म्स के फेसबुक पेज पर एक लाइव कॉन्सर्ट में अपनी प्रस्तुति देंगे, कुमाउँनी गायक विशन सिंह हरियाला लाइव कॉन्सर्ट से जुड़ने के लिए केपीजी फिल्म्स के फेसबुक पेज पर जाए KPG Films FB Page

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 2324 मामले, जाने आपके जिले में कितने अभी तक कितने केस आए ।।web news।।

चित्र
आज 23 नये कोरोना के केस आये 604 कोरोना केस के साथ देहरादून सबसे ज्यादा कोरोना केस वाला जिला । जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-138 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-59 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 60 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस-48 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 604 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-259 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-366 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-98 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 64 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-59 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-376 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 137 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-56