स्मार्ट सिटी : अगलु स्टेशन घंटाघर, उतरण वाला यात्री तैयार ह्वे जावा, पढे पूरी खबर ।।web news।।
उत्तराखण्ड की संस्कृति का प्रचार-प्रसार करती की स्मार्ट बसें देहरादून में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रायपुर से सेलाकुई रूट के लिए शुरु की गई इलेक्ट्रिक बसों में हर स्टॉपेज पर गूंजने वाले ये स्वर 'अगलु स्टेशन घंटाघर, उतरण वाला यात्री तैयार ह्वे जावा, हमें हमारी बोली से जोड़कर रखते हैं जिस पर हमें गर्व है। आपको बता दें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को देहरादून परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत संचालित की जाने वाली 05 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाई । मुख्यमंत्री ने आज जिन 05 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाई ये रायपुर से सेलाकुई रूट पर संचालित होंगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और इनसे प्रदूषण भी नहीं होगा। ये सभी बसें वातानुकूलित हैं। इनमें यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत आपातकालीन बटन, इमरजेंसी हैमर, हर सीट पर यूएबी पोर्ट एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा दी गई है। वीडियो देखे, 29 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ़्यू जानना जरुरी है ,स्मार्ट ई-बसों का क