संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Corona update : आज 6251 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 29 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 174867 आज कुल 6251 नए मामले मिले, वही 120350 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2502 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 85 की हुई मौत ◆आज 6251 नये कोरोना के केस आये । ◆2328 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 174867 में से 48318 एक्टिव केस है और 120350 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट घट कर हुआ 73.87 प्रतिशत जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में 2207 , हरिद्वार में 1163,उधम सिंह नगर में 827 , नैनीताल में 673, पौड़ी गढ़वाल में 253,अल्मोड़ा में 198, उत्तरकाशी में 195, टिहरी गढ़वाल में 163, चंपावत में 157, चमोली में 125 , रुद्रप्रयाग में 150 , बागेश्वर में 107, पिथौरागढ़ में 33 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं आज प्रदेश में 3129 मरीज ठीक हुए है।  यह भी पढ़े ◆◆ Registration for Vaccine: 1 मई से होने 18 से 44 वर्ष  वाले टीकाकरण अभियान का 4

सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवाना ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।।web news।।

चित्र
सेनाध्यक्ष ने कोविड प्रबंधन में मदद के लिए सेना द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों पर चर्चा की। जनरल एमएम नरवने ने पीएम को बताया कि सेना के मेडिकल स्टाफ को विभिन्न राज्य सरकारों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने पीएम को यह भी बताया कि सेना देश के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी अस्पताल स्थापित कर रही है। जनरल एमएम नरवने ने पीएम को अवगत कराया कि सेना जहां भी संभव हो नागरिकों के लिए अपने अस्पताल खोल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिक अपने नजदीकी सेना अस्पतालों का रुख कर सकते हैं। जनरल एमएम नरवने ने पीएम को सूचित किया कि सेना आयातित ऑक्सीजन टैंकरों और वाहनों के लिए जनशक्ति के साथ मदद कर रही है जहां उन्हें प्रबंधित करने के लिए विशेष कौशल की आवश्यकता होती है। यह भी पढ़े ◆◆ Registration for Vaccine: 1 मई से होने 18 से 44 वर्ष  वाले टीकाकरण अभियान का 4 बजे से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन , जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन ।।web news।।

Corona update : आज 6054 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 28 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 168616 आज कुल 6054 नए मामले मिले, वही 117221 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2417 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 108 की हुई मौत ◆आज 6054 नये कोरोना के केस आये । ◆2328 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 168616 में से 45373 एक्टिव केस है और 117221 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट घट कर हुआ 69.52प्रतिशत जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में 2329,हरिद्वार में 1178,उधमसिंगनगर में 849,नैनीताल में 665, चमोली में 175, चंपावत में 157,  अल्मोड़ा में 140, पौड़ी में 174, बागेश्वर में 128 , टिहरी गढ़वाल में 109, उत्तरकाशी में 81, पिथौरागढ़ में 51, रुद्रप्रयाग में 22, मामले सामने आए है। आज प्रदेश में 3485 मरीज ठीक हुए है। यह भी पढ़े ◆◆ Registration for Vaccine: 1 मई से होने 18 से 44 वर्ष  वाले टीकाकरण अभियान का 4 बजे से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन , जाने कैसे करें

Registration for Vaccine: 1 मई से होने 18 से 44 वर्ष वाले टीकाकरण अभियान का 4 बजे से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन , जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन ।।web news।।

चित्र
1 मई से होने वाले वैक्सिनेशन अभियान की पूरी जानकारी । देश में कोरोना वैक्सिनेशन का अगला चरण 1 मई से शुरू हो रहा है। अभी तक 45 साल से अधिक आयुवर्ग के लोग ही कोरोना का टीका लगवा सकते थे , लेकिन 1 मई से देश में 18 साल और इससे अधिक आयु का हर एक व्यक्ति टीका लगवाने के लिए पात्र होगा। इस चरण में सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया गया है। 18 से 44 वाले आयु वर्ग के लोगों को टीका लगवाने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा जो बुधवार शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगा। 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प पहले की तरह कोविन वेब पोर्टल मौजूद रहेगा।  कोविन वेब पोर्टल पर कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए 18 साल या उससे ऊपर और 45 साल से कम उम्र वाले लोगों के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा । साथ ही 45 से अधिक आयु के लोग टीकाकरण केन्द्र पर पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं। टीकाकरण केंद्रों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। कोविन पोर्टल पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन? सबसे पहले कोविन पोर्टल ( www.cowin.gov.in ) पर जाएं। अपने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर से ओटीपी के ज

Corona update : आज 5703 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 27 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 162562 आज कुल 5703 नए मामले मिले, वही 113736 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2309 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 96 की हुई मौत ◆आज 5703 नये कोरोना के केस आये । ◆2218 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 162562 में से 43032 एक्टिव केस है और 113736 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट घट कर हुआ 69.96 प्रतिशत जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में 2218,हरिद्वार में 1024,नैनीताल में 848, चमोली में 214,उधमसिंगनगर में 397 ,टिहरी गढ़वाल में 204, उत्तरकाशी में 242,अल्मोड़ा में 189,पौड़ी में आज 132, पिथौरागढ़ में 98,चंपावत में 58,बागेश्वर में 44 , रुद्रप्रयाग में 35, मामले सामने आए है। आज प्रदेश में 1471 मरीज ठीक हुए है।  यह भी पढे - कैबिनेट की बैठक : आज उत्तराखंड कैबिनेट में लिए गए अहम निर्णय, जाने खबर ।।web news।।

कैबिनेट की बैठक : आज उत्तराखंड कैबिनेट में लिए गए अहम निर्णय, जाने खबर ।।web news।।

चित्र
आज आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार ने कई अहम निर्णय लिए उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत सरकार के मंत्रिमंडल की आज बैठक हुई बैठक में अहम निर्णय लिए गए हैं।  ◆प्रदेश में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोगों को निःशुल्क टीका लगेगा, जिनकी आबादी करीब 50 लाख है। इसका खर्च लगभग 450 करोड़ का खर्च सरकार वहन करेगी। ◆18 से 45 वर्ष आयु वर्ग में लगने वाले टीके में 90 प्रतिशत कोविशील्ड तथा 10 प्रतिशत कोवैक्सीन का टीका लगेगा। ◆प्रदेश में वैक्सीन की आपूर्ति यथाशीघ्र हो, इसके लिए त्वरित अग्रिम भुगतान हेतु महानिदेशक चिकित्सा तथा चिकित्सा शिक्षा को अधिकृत गया है तथा सचिव उद्योग सचिन कुर्वे को वैक्सीन उपलब्ध करवाने का दायित्व सौंपा गया है। ◆रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने और शीघ्र आपूर्ति हेतु शत प्रतिशत अग्रिम भुगतान का प्रावधान किया गया है। साथ ही इस की आपूर्ति को बैंक गारंटी व अर्नेस्ट मनी आदि की औपचारिकताओं से मुक्त रखा गया है। ◆सार्वजनिक स्थानों व परिसरों में मास्क न पहनने वालों पर लगाए जाने वाले जुर्माने की धनराशि में बढ़ोतरी करते हुए 500, 70

Corona update : आज 5058 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 26 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 156859 आज कुल 5058 नए मामले मिले, वही 112265 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2213 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 67 की हुई मौत ◆आज 5058 नये कोरोना के केस आये । ◆2034 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 156859 में से 39031 एक्टिव केस है और 112265 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट घट कर हुआ 71.57 प्रतिशत जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में 2034, हरिद्वार में 10042, नैनीताल में 767,पौड़ी में 323, उधमसिंहनगर में 283, अल्मोड़ा में 117,चम्पावत में 104,टिहरी में 87, चमोली में 97 ,उत्तरकाशी में 45, पिथौरागढ़ में 88, रुद्रप्रयाग में 64, बागेश्वर में 29 कोरोना के नए मामले मिले है। यह भी पढ़े ◆ ◆ Covid Helpline Uttarakhand : सरकार ने जारी किए महत्त्वपूर्ण लिंक और नम्बर , जानने के लिए क्लिक करें  

Covid Helpline Uttarakhand : सरकार ने जारी किए महत्त्वपूर्ण लिंक और नम्बर , जानने के लिए क्लिक करें ।।web news।।

चित्र
कोरोना के कोहराम में काम की खबर , सरकार की घर बैठे ऑनलाइन हेल्पलाइन कोविड को लेकर प्रदेश के महत्वपूर्ण फोन नम्बर और वेबसाइट लिंक। इन पर सैंपल कलेक्शन, टेस्ट रिजल्ट, अस्पताल में बेड की उपलब्धता, डाॅक्टर से परामर्श सहित अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए संपर्क किया जा सकता है। ◆ आपके आसपास सैम्पल कलेक्शन केंद्र की जानकारी के लिए : https://covid19.uk.gov.in/map/sccLocation .aspx ◆ टेस्ट परिणाम ऑनलाइन जानकारी के लिए : covid19.uk.gov.in   (14 अप्रैल 2021 के बाद टेस्ट परिणाम के लिए उपलब्ध, सैंपलिंग के बाद प्राप्त 13 अंक की एसआरएफ आईडी और प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर का उपयोग करें) ◆अस्पतालों में बेड की स्थिति ऑनलाइन (अस्पताल पीआरओ के संपर्क विवरण के साथ) https://covid19.uk.gov.in/bedssummary.aspx ◆मेडिकल असिस्टेंट और डॉक्टर का परामर्श प्राप्त करने के लिए: Use: http://www.esanjeevaniopd.in/Register ◆ Download app: : https://play.google.com/store/apps/details?id =in.hied.esanjeevaniopd&hl=en_US ◆कॉल करें: 9412080703, 9412080622, 9412080686 ◆कॉल करें 104 (24X7) / 0135-2609500 / जिला नियंत्रण

Corona update: देहरादून में एक हप्ते का कोरोना कर्फ्यू,जाने पूरी गाइडलाइन।।web news।।

चित्र
जिला देहरादून में जिलाधिकारी ने कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया । कोविड-19 संक्रमण में हो रही निरन्तर वृद्धि के फलस्वरूप जन सुरक्षा हित में डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव, जिला मजिस्ट्रेट, देहरादून पूर्व पारित आदेशों में आंशिक संशोधन करते हुए जनपद देहरादून के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गढीकैन्ट और क्लेमनटाऊन के क्षेत्र में रात्रि कर्फ्यू का निर्णय गया है।  दिनांक 26.04.2021 को बाजार सांय 05 बजे तक खुले रहेंगे तथा सांय 07 बजे से पूर्व की भाँति रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा।दिनांक 26 अप्रैल 2021 (सोमवार) की सांय 07 बजे से दिनांक 03 मई 2021 (सोमवार) प्रातः 05 बजे तक जनपद देहरादून के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गढीकैन्ट और क्लेमनटाऊन के क्षेत्रर्न्तगत पूर्णतः कोरोना कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान निजी वाहनों का आवागमन भी पूर्णतयाः प्रतिबन्धित रहेगा। करोना कर्फ्यू के दौरान इन सेवाओं से जुड़े दुकानो व वाहनों को सशर्त छूट रहेगी ◆फल सब्जी की दुकानें, डेरी, बेकरी, मीट-मछली (पैध लाईसेंसधारी की दुकाने, राशन की दुकाने, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकाने तथा पशुचारा की दुकाने अपरान्ह 04

Corona update : आज 4368 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 25 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 151801 आज कुल 4368 नए मामले मिले, वही 110665 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2146 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 44 की हुई मौत। ◆आज 4368 नये कोरोना के केस आये । ◆1736 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 151801 में से 35864 एक्टिव केस है और 110665 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट घट कर हुआ 72.90 प्रतिशत यह भी पढ़े  ◆◆ कोरोना काल में हरित क्रांति का आगाज, आज हुई तीसरी मीटिंग जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में 1670 , हरिद्वार में 1144, नैनीताल में 438, पौड़ी गढ़वाल में 390, उधम सिंह नगर में 200, टिहरी गढ़वाल में 110, चंपावत में 100, पिथौरागढ़ में 72, रुद्रप्रयाग में 64,उत्तरकाशी में 49 ,, बागेश्वर में 46, चमोली में 43, अल्मोड़ा में 42 कोरोना के नए मामले मिले है । यह भी पढ़े  ◆◆ फेक न्यूज़ पर पुलिस सख्त विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी

चर्चा में है : चन्दन की हरित वन क्रांति , ऑनलाइन मीटिंग से ऑक्सीजन बढ़ाने का प्रयास ।।web news।।

चित्र
कोरोना काल में हरित क्रांति का आगाज, आज हुई तीसरी मीटिंग कोरोना काल में ऑक्सीजन कमी खबरें और ऑक्सीजन से सांस अटकने जैसे भयभीत कर देने वाली तस्वीरों ने देश को झकझोर कर दिया । इन तस्वीरों ने प्रकृति की शक्ति के भी दर्शन कराने जा कार्य किया । एक एक ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमतें और मुंह मांगी कीमत देकर भी ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलना , 24 घण्टे पल पल निशुल्क ऑक्सीजन देने वाली प्रकृति के प्रति लोगों को सोचने का मौका मिला। कुछ समय से हरित वन क्रांति या यूं कहें ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए काम करने वाले युवा पर्यावरण कार्यकर्ता चन्दन नयाल आपने निस्वार्थ समाजसेवा में लगे है ।  यह भी पढ़े  ◆◆ पर्यावरण समाचार : पर्यावरण प्रेम चंदन सिंह नयाल का हरित वन क्रान्ति से जुड़ने का आह्वान  । हरित वन क्रान्ति - एक नयी सोच के साथ उत्तराखंड के चंदन नयाल जो कि आज देश के हर युवा के लिए एक आदर्श बन चुके है जिन्होंने 26 साल की छोटी सी उम्र में 50,000 से अधिक पेड़ लगा दिए और हज़ार रुकावटों के बाद भी अपने 5 करोड़ पेड़ लगाने के लक्ष्य को पूरा करने में कार्यरत है. आज उनकी इस मुहिम को उत्तराखंड और पूरे भारत से सहयोग, सराहना और प्यार म

कोविड गाइडलाइन को लेकर फैलाई जा रही फेक न्यूज, न करें यकीन-उत्तराखण्ड पुलिस, पढे पूरी खबर।।web news।।

चित्र
फेक न्यूज़ पर पुलिस सख्त विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी उत्तराखण्ड पुलिस मुस्तैदी से कोरोना काल में मित्र पुलिस भूमिका निभा रही है , कानून व्यवस्था के साथ साथ मददगार की भूमिका में अपने आप को स्थापित करने का सफल प्रयास कर रही है । साथ ही फेक न्यूज़ के प्रसार को रोकने के लिए समय समय पर कड़े कदम भी उठा रही है , ऐसा ही मामला कल श्याम से देखने मे जब वाट्सएप्प ग्रुप व सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर नई कोविड गाईड लाइन के नाम पर फेक मैसेज तेजी से फैलने लगा जिसको रोकने के लिए आज सुबह उत्तराखण्ड पुलिस ने सोशल मीडिया में उसे फेक मैसेज बताया साथ ही इस प्रकार के मैसेजों का प्रसार करने वालों पर कड़ी चेतावनी देते हुए विधिक कार्यवाही करने को कहा । उत्तराखण्ड पुलिस का आधिकारिक बयान राज्य सरकार की नई गाइडलाइन विषयक सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही खबर पूरी तरह से अफवाह और भ्रामक है। ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। यह गाइडलाइन राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई है। इसका उत्तराखंड से कोई संबंध नहीं है। अतः ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें, जो भी इस प्रकार की भ्रामकता फैलायेगा, उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार

उत्तराखण्ड समाचार: सरकारी कार्यालयों को तीन दिन और बंद करने नए निर्देश जारी किये गये हैं, जाने खबर ।।web news।।

चित्र
सरकारी कार्यालयों को कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण की रोकथाम के लिए 26, 27 एवं 28 अप्रैल 2021बंद करने नए निर्देश जारी किये गये हैं उत्तराखण्ड में सरकारी कार्यालयों को 28 अप्रैल तक बंद करने के लिए निर्देश दिए गए है । 22 अप्रैल सरकारी निर्देश के अनुसार पहले 23, 24 और 25 अप्रैल तक सरकारी कार्यालय बंद करने के दिए गए थे। आज एक बार फिर आदेश जारी कर सरकारी कार्यालय को बंद रखने का समय बढ़ाया गया है। आज के आदेश के अनुसार अब 26, 27 और 28 अप्रैल तक सभी शासकीय कार्यालय बंद रखे जाने का लिया गया फैसला। यह भी पढ़े ◆◆ बड़ी खबर : कोरोना वायरस (COVID-19) रोकथाम के लिए तीन दिन के लिए सभी कार्यालय बंद , जाने खबर । वर्तमान में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते हुए संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकथाम के लिए आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित कार्यालयों को छोड़कर प्रदेश के सभी कार्यालय 23, 24 एवं 25 अप्रैल,तीन दिन शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बंद रखे जाने के आदेश हुए थे,शासन द्वारा आदेशों में विस्तार करते हुए दिनांक 26, 27 एवं 28 अप्रैल 2021 (सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालय बंद रखे जाने

Corona update : आज 5084 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 24 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 147433 आज कुल 5084 नए मामले मिले, वही 108916 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2102 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 81 की हुई मौत ◆आज 5084 नये कोरोना के केस आये । ◆1736 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 147433 में से 33330 एक्टिव केस है और 108916 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆रिकवरी रेट घट कर हुआ 73.87 प्रतिशत जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में 1736, हरिद्वार में 958, नैनीताल में 592, उधमसिंहनगर में 378, चम्पावत में 321,उत्तरकाशी में 215, टिहरी में 190, पौड़ी में 301, अल्मोड़ा में 117, चमोली में 90 , पिथौरागढ़ में 123, रुद्रप्रयाग में 53, बागेश्वर में 10 कोरोना के नए मामले मिले है । यह भी पढ़े ◆◆ खबर अभी अभी : चमोली गलेशियर आपदा में 34 लोग लापता, 8 शव मिले, जाने खबर ।।web news।। 

खबर अभी अभी : चमोली गलेशियर आपदा में 34 लोग लापता, 8 शव मिले, जाने खबर ।।web news।।

चित्र
उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली जिले के सुमना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कैंप के पास ग्लेशियर टूटने की घटना हुई है । ग्लेशियर टूटकर मलारी-सुमना सड़क पर आ गया। बीती रात ग्लेशियर टूटने की घटना सामने आई उस समय किसी तरह के जान-माल का नुकसान न होने की बात कही जा रही थी, लेकिन अभी अभी ताजा रिपोर्ट के अनुसार घटनास्थल से 8 शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके अलावा आपदा के बाद 32 लोग लापता बताए जा रहे हैं । सुमना में बीआरओ के दो शिविरों में कुल 430 मजदूर व कार्मिक मौजूद थे। जिनमें से 384 को सेना द्वारा रेस्क्यू कर के बचा लिया गया। साथ ही 8 शव मिले हैं, 6 घायल हैं और 32 लापता बताए जा रहे हैं। जिनको ढूंढने के रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर बनी हुई है । ताजा मिली जानकारी के अनुसार BRO के लगभग 430 श्रमिकों द्वारा घटना स्थल के आस पास सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था, जिसमें से 384 श्रमिकों को रेस्क्यू कर लिया गया है, 08 शव बरामद किये गए हैं शेष 38 व्यक्ति अभी लापता हैं जिनकी ढूंढ खोज लगातार जारी है- चमोली पुलिस

Corona update : आज 4339 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 23 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 142349 आज कुल 4339 नए मामले मिले, वही 107450 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2021 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 59 की हुई मौत ◆आज 4339 नये कोरोना के केस आये । ◆1605 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 142349 में से 29949 एक्टिव केस है और 107450 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , ◆प्रदेश में कंटेनमेंट जोन ओं की संख्या बढ़कर हुई 144 जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में आज 1605 और हरिद्वार में 1115 नए मामले आए सामने अल्मोड़ा में आज 171 बागेश्वर में 34 चमोली में 184 चंपावत में 187 नैनीताल में 317, पौड़ी गढ़वाल से 243 पिथौरागढ़ से 40 रुद्रप्रयाग से 35 तेरी गढ़वाल से 78 उधम सिंह नगर से 332 और उत्तरकाशी से 38 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले । यह भी पढे ◆◆  कबाड़ से नशे का जुगाड़ करने वाले तीन बच्चों का रेस्क्यू कर अपना आसरा का सहारा, पढे पूरी खबर

कबाड़ से नशे का जुगाड़ करने वाले तीन बच्चों का रेस्क्यू कर अपना आसरा का सहारा, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
कबाड़ चुगने वाले नशे में संलिप्त बच्चों को किया गया रेस्क्यू आज देहरादून नगरक्षेत्र में जिला समाज कल्याण देहरादून व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कबाड़ चुगने वाले नशे में संलिप्त बच्चों को किया रेस्क्यू किया गया । इन बच्चों को पहले भी रेस्क्यू किया गया था लेकिन सही पुनर्वास न मिलने के कारण इन बच्चों की स्थिति पहले जैसे होने के कारण दुबारा रेस्क्यू किया गया । पूरे उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है व नशे में संलिप्त बच्चे पर कोरोना संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा है क्योंकि नशे की हालत में बच्चे सड़क किनारे , नालियों , नगर श्रेत्र के विभिन्न खंडहरों में रहते है । इन समस्याओं को देखते हुए नशे में संलिप्त बच्चों को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की गठीत टीम द्वारा सीओ सिटी शेखर सुयाल जी के नेतृत्व में किया गया । रेस्क्यू किए गए तीन बच्चे में दो 11 व एक 14 वर्ष का है ।रेस्क्यू किए गए बच्चो का जीडी डालनवाला थाने किया गया उसके बाद कोरोनेशन अस्पताल में प्रारंभिक चिकित्सा व कोरोना टे

बड़ी खबर : कोरोना वायरस (COVID-19) रोकथाम के लिए तीन दिन सभी कार्यालय बंद , जाने खबर ।।web news।।

चित्र
सरकारी कार्यालयों में कोरोना ,वायरस (COVID-19) के बढ़ते हुए संक्रमण की रोकथाम के लिए नए निर्देश जारी किये गये हैं।, उत्तराखंड राज्य सरकार ने एक और दिशा निर्देश जारी करते हुए उत्तराखण्ड राज्य में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए जारी किए है। जिससे कोरोना संक्रमण को कम किया जा सके ।वर्तमान में कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते हुए संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकथाम के लिए आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित कार्यालयों को छोड़कर प्रदेश के सभी कार्यालय वर्तमान सप्ताह (दिनांक 23, 24 एवं 25 अप्रैल) तीन दिन शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बंद रखे जायेंगे। इन तीन दिवसों में शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को प्रदेश के सभी कार्यालयों को भीतर तथा आस-पास मानकानुसार Sanitization करने की कार्यवाही आवश्यक रूप से सम्पन्न की जायेगी। ◆◆ राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की प्रांतीय ऑनलाइन बैठक में सोशल मीडिया के द्वारा आन्दोलन तेज़ करने की तैयारी ।।web news।।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की प्रांतीय ऑनलाइन बैठक में सोशल मीडिया के द्वारा आन्दोलन तेज़ करने की तैयारी ।।web news।।

चित्र
कोरोना काल में सोशल मीडिया के द्वारा तेज किया जाएगा पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन: डॉ० पसबोला राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ऑनलाइन बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि अब पुनः आंदोलन को ऑनलाइन मोड पर ले जाने का वक़्त है। इस बार कर्मचारियों के साथ हो रहे पेंशन सम्बन्धी अन्याय को जनता के पास पहुंचाया जाएगा।  राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के कुमाऊँ मण्डल प्रभारी योगेश घिल्डियाल ने कहा कि ओपीएस में सरकारी तनख़्वाह की तरह ही पे कमीशन और डीए लागू होता है, वहीं एनपीएस में ये दोनों चीज़ें नदारद हैं. ‘पे कमीशन’ जहां हर 10 साल में पेंशन को गुणात्मक रूप से बढ़ा देता है, वहीं डीए के चलते भी कुछेक प्रतिशत बढ़ौतरी हर छः महीने में हो जाती है. जबकि एनपीएस में पेंशन आपको इन पांच इंश्योरेंस कंपनीज़ में से एक से मिलनी है. वो क्यूं ही हर साल, छः महीने में आपके पैसे बढ़ाए। महिला मोर्चा की गढ़वाल मण्डल प्रभारी रश्मि गौड़ ने कहा कि आज मै तो यही सोचती हूँ कि जब हम रिटायर होंगे, तब क्या होगा।क्योंकि पुरानी पेंशन तो बुढ़ापे का सहारा है।हम अपनी इज्जत से जी सकते है।किसी के आगे हाथ नही फैला सकते।

Congress News : देहरादून कांग्रेस ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए की अरदास , जाने खबर ।।web news।।

चित्र
कोरोना महामारी से बचाव के लिए कांग्रेस ने अरदास गुरु महाराज जी से की देहरादून महानगर कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालचन्द शर्मा जी ने आज गुरुद्वारा श्री हरिकृष्ण साहिब पटेल नगर देहरादून में देश के पूर्व प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह , कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वास्थ्य लाभ व भारत तथा सम्पूर्ण विश्व को कोरोना महामारी से मुक्त करने की अरदास गुरु महाराज जी से की। सम्पूर्ण विश्व आज कोरोना महामारी की चपेट में है इंसान के बनाये अस्पताल,उपकरण व दवाईया कम पड़ने लगी है सब तरफ त्राही मची है अस्पतालों से लेकर शमशान तक इस संकट से त्रस्त है। लोगो के अंतिम संस्कार तक ठीक से नही हो पा रहे है।  मानवीय प्रयास से तो इस महामारी से लड़ने के प्रयास जारी है आस्था की शक्ति से भी इस महामारी से मुक्ति की प्रार्थना सम्पूर्ण विश्व मे हो रही है। विश्व मे जब सब शक्तियां किसी महामारी से लड़ने में कम पड़ने लगती है तो परमात्मा की परम शक्ति सदैव मदद करती है। आज अरदास में गुरुद्वारे के प्रधान हरमिंदर सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार,अरुण कुमार शर्मा,रमेश मंगू,पार्षद कोमल वोहरा,रुचि शर्मा,अमृता कौशल,देवेंद्र कोर,

Corona update : उत्तराखंड में आज 4807 कोरोना संक्रमित मिले जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 21 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 134012 आज कुल 4807 नए मामले मिले, वही 104527 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1953 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 34 की हुई मौत ◆आज 4807 नये कोरोना के केस आये । ◆1281 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 134012 में से 24893 एक्टिव केस है और 104527 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस-1876 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-786 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 602 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-818 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-185 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-217 अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-99 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-75 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 61 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-52 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -18 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस 10 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव के

एक्शन में सीएम : कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर 500 बेड तत्काल बढ़ाने के निर्देश दिए ।।web news।।

चित्र
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, देहरादून में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। अभी इस सेंटर की क्षमता 450 बेड है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यहाँ 500 बेड तत्काल बढ़ाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर में ठहरने वाले लोगों के लिए सुरक्षात्मक दृष्टि से फ्री में आवश्यक सामग्री की किट दी जायेगी और भोजन की व्यवस्था की जाये। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि यहां आक्सीजन सपोर्ट बेड रखे जायें तथा गुणवत्ता युक्त भोजन की व्यवस्था की जाये। मुख्यमंत्री ने दून अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कोरोनेशन अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी जिलों के अस्पताल में पर्याप्त आक्सीजन है। दवाईयों व अन्य जरूरी उपकरणों की भी पूरी उपलब्धता है। यह भी पढे ◆◆ Corona update: सायं 07:00 से प्रातः 05:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू,सरकार की ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइन , जाने पूरी जानकारी ।।web news।।

Corona update: सायं 07:00 से प्रातः 05:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू,सरकार की ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइन , जाने पूरी जानकारी ।।web news।।

चित्र
उत्तराखंड सरकार की ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की गयी है, जिसके अन्तर्गत संपूर्ण राज्य में प्रत्येक रविवार को पूर्णत: कर्फ्यू रहेगा साथ ही सप्ताह के अन्य 6 दिनों में सायं 07:00 से प्रातः 05:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा।  गाइडलाइन के मुख्य बिन्दु हैं ◆ शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जरूरी और आवश्यक सेवा प्रदाता व्यापारिक प्रतिष्ठानों को छोड़ते हुए अन्य सभी संस्थान प्रत्येक दिन दोपहर 02:00 बजे से बंद किए जाएंगे। ◆राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले बाहरी व्यक्तियों (पर्यटक, श्रद्धालु व अन्य) को उत्तराखंड स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा, जिसके 72 घंटे पूर्व तक की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही उत्तराखंड में प्रवेश कर सकते हैं। ◆उत्तराखंड राज्य के निवासी अन्य राज्यों से राज्य में प्रवेश कर रहे हैं तो उन्हें उत्तराखंड स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा तथा ऐसे व्यक्ति वापसी पर स्वयं को होम क्वॉरेंटाइन करेंगे साथ ही अपने स्वास्थ्य की निरंतर मॉनिटरिंग करेंगे। इस दौरान किसी भी

Corona update : उत्तराखंड में आज 3012 कोरोना संक्रमित मिले जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 20 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 129205 आज कुल 3012 नए मामले मिले, वही 103633 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1919 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 27 की हुई मौत ◆आज 3012 नये कोरोना के केस आये । ◆1281 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 129205 में से 21014 एक्टिव केस है और 103633 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस-999 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-796 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 565 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-258 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-137 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-80 अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-66 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस 28 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -28 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 24 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-13 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-12 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-

जाड़ी संस्था की टीम गढ़ भोज और बीज बम अभियान को सरकारी समर्थन के लिए मुख्यमंत्री से मिली ।।web news।।

चित्र
गढ़ भोज को मिड डे मील व हर वर्ष 9 जुलाई से 15 जुलाई तक बीज बम अभियान को सरकारी स्तर पर मनाने की जाड़ी संस्था से की माँग । उत्तराखंड के पारम्परिक भोजन को पहचान व थाली का हिस्सा बनाने के लिये चलाये जा रहे गढ़भोज अभियान व मानव व वन्यजीवों के बीच बढे संघर्ष को कम करने के लिये चलाये जा रहे बीज बम अभियान को सरकारी योजनाओं में शामिल करने के सन्दर्भ मे आज यमनोत्री विधायक केदार सिंह रावत के नेतृत्व में गढ़ भोज अभियान की टीम ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। टीम के द्वारा मुख्यमंत्री को हिमालय पर्यावरण जड़ी बुटी एग्रो संस्थान जाड़ी के द्वारा मनाये जा रहे गढ़ भोज वर्ष 2021 व बीज बम अभियान के बारे मे जानकारी दी गई ।  संस्थान के द्वारा सरकार से गढ़ भोज को सप्ताह के एक दिन मिड डे मील एवं समस्त सरकारी गैर-सरकारी कैन्टीनो मे शुरू करने की माँग की गई इसके साथ ही हर वर्ष 9 जुलाई से 15 जुलाई तक मनाये जाने वाले बीज बम अभियान को सरकारी स्तर पर मनाने की माँग की। इस पर मुख्यमंत्री ने सकारत्मक आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान यमनोत्री विधायक गोपाल रावत ने कहा की संस्थान द्वारा चलाये जा रहे गढ़ भोज अभियान

वैक्सीन ब्रेकिंग : 1 मई से 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगा सकेंगे ।।web news।।

चित्र
1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन फेज-3 में 18 वर्ष से ज्यादा सबके लिए वैक्सीन कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने वैक्सीनेशन पर बड़ा ऐलान किया है । 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे । सरकार ने यह भी फैसला भी लिया है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां अपनी 50% सप्लाई केंद्र को करेंगी। बाकी 50% सप्लाई वे राज्य सरकारों को दे सकेंगी या उसे ओपन मार्केट में बेच सकेंगी। वैक्सीनेशन के लिए कोविड के जरिए रजिस्ट्रेशन पहले की तरह जरूरी रहेगा। पीएम नरेंद्र मोदी की देश के शीर्ष डॉक्टरों के साथ विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार पिछले एक साल से प्रयास कर रही है कि देश में ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को कम से कम समय में वैक्सीन दी जा सके। इस मीटिंग में घरेलू कंपनियों को वैक्सीन के अधिक उत्पादन के लिए प्रेरित करने की बात कही गई है। इसके अलावा अन्य भारतीय और विदेशी वैक्सीन्स को भी मंजूरी देने की बात शामिल है।  अब तक 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही थी। देशभर में 12.38 करोड़ लोग वैक्सीन का पह

Corona update : उत्तराखंड में आज 2160 कोरोना संक्रमित मिले जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 19 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 126193 आज कुल 2160 नए मामले मिले, वही 102899 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1893 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 24 की हुई मौत ◆आज 2160 नये कोरोना के केस आये । ◆1281 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 126193 में से 18864 एक्टिव केस है और 102899 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस-649 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-461 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-322 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 224 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-114 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-142 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-89 अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-79 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-32 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 22 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस 15 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-07 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस

NAPSR ने स्कूल की मनमानियों के खिलाफ थाने मे तहरीर दी , जाने खबर ।।web news।।

चित्र
सीएसटी विद्यालय प्रिंसिपल के विरूद्ध अभिभावकों ने दी कोतवाली विकास नगर मे तहरीर । देहरादून ।।विकास नगर आज सीएसटी हरबर्टपुर के प्रिंसिपल के द्वारा छात्रों को सीबीएससी के नियम को नजर अंदाज करते हुए फेल किये जाने को लेकर एनएपीएसआर के पछवादून अध्यक्ष अरविंद शर्मा के नेतृत्व मे कोतवाली विकास नगर मे एस आई  को तहरीर सौंपी । अपनी तरह का यह पहला मामला है जब स्कूल की मनमानियों के खिलाफ थाने मे तहरीर दी है । ज्ञात हो कि सीएसटी के प्रिंसिपल की मनमानियों को लेकर अभिभावक काफी समय से लेकर संघर्स कर रहे हैं । एनएपीएसआर के पछवादून अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने बताया कि सीएसटी विद्यालय मे कक्षा 11वीं के 15 छात्र/छात्राओं को स्कूल प्रिंसिपल द्वारा द्वेषपूर्ण तरीके से नियमविरुद्ध फेल कर दिया था । इस बाबत जब स्कूल प्रिंसिपल से सम्पर्क साधा कर कॉपी जांच की बात की गई तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया और अधिकांश बच्चे दो सब्जेक्ट मे फेल किये गए हैं जबकि CBSE के नियमानुसार प्रावधान है कि दो सब्जेक्ट मे फेल होने वाले बच्चों की कम्पार्टमेंट होती है किंतु उन्होंने सभी बातों और नियमो को मानने से इनकार करते हुए यह कहकर