संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Dehradun News : निजी स्कूलों के फीस वृद्धि व बच्चों के रिपोर्ट कार्ड रोके जाने के पर NAPSR ने शिक्षा सचिव को दिया ज्ञापन ।।web news।।

चित्र
निजी स्कूलों की मनमानियों पर NAPSR नेशिक्षा सचिव को ज्ञापन दिया देहरादून ।।नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंटस राइट्स (NAPSR) ने निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि, फीस वसूली व छात्र-छात्राओं के रिजल्ट रोके जाने के विरुद्ध आज शिक्षा सचिव आर०मीनाक्षी सुन्दरम को ज्ञापन दिया (एनएपीएसआर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि उत्तराखंड शासनादेश संख्या 28/XXIV-B-5/05(01)2021 के आदेशानुसार सभी छात्रों से फीस लेने के लिए निजी स्कूलों को छूट दी गयी है । उस पर नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंस्ट्स राइट्स (NAPSR) आपत्ति जाहिर करते हुए आपको अवगत कराना चाहते हैं कि सिर्फ 15%- 20% छात्र ही अभी स्कूल जा रहे हैं और सरकार ने सभी छात्रों से फीस लेने की अनुमति निजी स्कूलों को दे दी है ऐसे मे जो छात्र विभिन्न कारणों के कारण स्कूल जाकर शिक्षा नही भी ले रहे हैं स्कूलों द्वारा उन पर भी फीस को लेकर दबाव बनाया जाएगा जो कि न्यायोचित नही है । कोरोना काल मे राज्य सरकार एवं उच्च न्यायालय ने निजी स्कूलों को अभिभावकों से सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की अनुमति प्रदान करी है किंतु सरकार व उन स्कूलों को मान्यता द

Hindu eco system : कपिल मिश्रा ने हिंदू ईको सिस्टम की पहली जमीनी गतिविधि की घोषणा की, वीडियो देखें।। web news।।

चित्र
प्रत्येक महीने के पहले रविवार को स्थानीय मन्दिर की सफाई हिंदू ईको सिस्टम की पहली जमीनी गतिविधि आज 10 बजे फेसबुक लाइव के माध्यम से कपिल मिश्रा ने हिंदू ईको सिस्टम की पहली जमीनी गतिविधि की घोषणा की , कपिल मिश्रा ने कहा हिंदू ईको सिस्टम के सभी सदस्यों को प्रत्येक महीने के पहले रविवार को स्थानीय मन्दिर , अपने मोहल्ले के मंदिर अपानी सोसायटी के मंदिर की सफाई में अपना योगदान देना है, मंदिर की सफाई की जिम्मेदारी लेनी है और इस क्रम को आगे बढ़ते हुए यह कार्य यानी लोकल मंदिर की सफाई प्रत्येक माह के पहले रविवार को जरूर करनी है । अप्रैल माह का पहला रविवार 4 अप्रैल को है इसी दिन से कपिल मिश्रा की हिंदू इको सिस्टम की पहली गतिविधि की शुरुआत 11 बजे हो जाएगी । कपिल मिश्रा कल इन गतिविधियों को कोडिनेट करने के लिए वाट्सएप नम्बर जारी करेंगे । First Ground Activity Hindu eco system का वीडियो देखें यह भी पढ़े ◆◆ पर्यावरण समाचार : पर्यावरण प्रेम चंदन सिंह नयाल का हरित वन क्रान्ति से जुड़ने का आह्वान ।।web news।।

पर्यावरण समाचार : पर्यावरण प्रेमी चंदन सिंह नयाल का हरित वन क्रान्ति से जुड़ने का आह्वान ।।web news।।

चित्र
घर घर की एक ही आवाज, हरित वन क्रांति की शुरुआत - चंदन सिंह नयाल जहां एक ओर लगातार जंगल खत्म होते जा रहे हैं और दूसरी ओर जंगलों से उत्पन्न होने वाले जल स्रोत भी धीरे-धीरे समाप्त होने के कगार पर हैं इस स्थिती को देखते हुए चन्दन सिंह नयाल एक हरित वन क्रांति को गति देने का प्रयास कर रहे हैं जैसा किस शब्द से ही प्रतीत होता है हरित वन अर्थात हरे-भरे वन हमें पुनः से अपने वनों को हरा भरा करना है जिसके लिए इस क्रांति को प्रत्येक व्यक्ति द्वारा शुरू करना पड़ेगा जिस प्रकार कृषि को बढ़ावा देने के लिए हरित क्रांति का जन्म हुआ उसी प्रकार लगातार पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए जंगलों के अंधाधुन कटान को देखते हुए और जल स्रोतों को सूखते देखते हुए हरित वन क्रांति शुरू होने जा रही है हम आज नहीं जागे तो समय हमारे लिए नहीं रुकेगा प्रत्येक घर से प्रत्येक व्यक्ति की इस क्रांति में भागीदारी होनी चाहिए क्योंकि जल जंगल जमीन हम सब की जरूरत है । हरित वन क्रान्ति के मुख्य उद्देश्य ◆ चौडी पत्ती के जंगलों को संरक्षित करना ◆चौडी पत्ती के पौधों का पौधा रोपण करना  ◆फलदार पौधे लगाकर रोजगार उत्पन्न करना ◆जल स्त्रोतों का सं

स्वरोजगार समाचार : ऐपण को रोजगार से जोड़ने के लिए ऐपण गर्ल' की ऐपण कार्यशाला ।।web news।।

चित्र
अल्मोड़ा के चितई गांव में ऐपण कार्यशाला के समापन पर 15 ग्रामीणों को आवंटित किए प्रशस्ति पत्र। कुमाऊं की लोककला 'ऐपण' को नयी पहचान दे रहीं, मेहलखण्ड रानीखेत में जन्मी ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती और पिथौरागढ़ से ऐपण कलाकार प्रियंका नें सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के चितई गांव में लोगों को ऐपण का 6 दिवसीय प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण कार्यशाला Minakriti - The Aipan Project की संस्थापक ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती के नेतृत्व में उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर लोककला ऐपण के जरिये महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार से जोडने की मुहिम के अंतर्गत अयोजित किया गया । जिसमें 50 से अधिक ग्रामीणों जिनमें स्थानीय छात्र-छात्राओं और महिलाओं नें बढ़-चढकर प्रतिभाग किया।  ऐपण कार्यशाला में ग्रामीणों नें शुरुआती बेलें जिनमें हिमाचल बेल , सिंघालिया बेल , मछिया लहर बेल और गेरू बिस्वार से घर की देहलियों पर वसोधरा ऐपण दिए साथ ही पारंपरिक और सांस्कृतिक महत्व को समझते हुए विशेष रूप से लक्ष्मी चौकी और सरस्वती चौकी को बारीकी से बनाना सीखाया गया । ऐपण कार्यशाला में सुहाना, अनीता, अभय, अंजली, आरती आर्या, शिखा, आकृति, काजल और पूजा क

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने एनपीएस कानून की प्रतियों की होलिका दहन किया : डॉ० डी० सी० पसबोला ।।web news।।

चित्र
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने होली दहन के साथ साथ NPS की प्रतियां जलाई गयी देहरादून।।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने नई पेंशन योजना की प्रति का होलिका के साथ दहन किया। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेशभर में रविवार को भी आंदोलन जारी रखा। मोर्चा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत  के आह्वान पर देशभर में कार्मिकों ने नई पेंशन योजना के काले कानून की होली जलाई। उन्होंने सरकार को संदेश दिया कि जिस प्रकार प्रहलाद को लेकर बैठी होलिका आग में जलकर भस्म हो गई थी, ठीक उसी प्रकार नई पेंशन योजना को क्रांति की आग भस्म कर - देगी। मोर्चा के महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि सरकारी कर्मचारी वर्षों तक दिन-रात देश की सेवा में जुटा रहता है, मगर सेवानिवृत्ति के बाद उसे नाम मात्र - की धनराशि वाली पेंशन पकड़ा दी जाती है। जिसमें एक हफ्ते का गुजारा भी होना संभव नहीं है।  समाचारों को Google News पर देखने के लिए क्लिक करें :   वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड Google News मोर्चे - के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  डीसी पसबोला  ने कहा कि राष्ट्रीय केन्द्र एवं राज्य सरकार के 60 लाख एनपीए

Dehradun News : दून बुद्धिस्ट कमेटी ने बुद्ध पार्क में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर स्वछता अभियान चलाया ।।web news।।

चित्र
बुद्ध पूर्णिमा पर दून बुद्धिस्ट कमेटी ने बुद्ध पार्क को सफाई कर दी श्रद्धांजलि । देहरादून ।।आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देहरादून की दून बुद्धिस्ट कमेटी ने स्वच्छ भारत के लिए योगदान के रूप में , देहरादून के एक महत्वपूर्ण भूमि चिह्न, बुद्ध चौक को साफ-सुथरा बनाने का बीड़ा उठाया। कोविड महामारी के उद्भव के बाद से, यह स्थान नियमित देखभाल और ध्यान से दूर रह गया था। सफाई के बाद, महात्मा बुद्ध को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सभी संवेदनशील प्राणियों की शांति और भलाई के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद, समिति हर महीने उस जगह की सफाई का प्रभार लेने की भी उम्मीद करती है। इस अवसर पर लोगों में जय सिंह जी, येशी ला, अशोक कुमार सिंह जी, अशोक कुमार, विनोद जी, नवांग छोगील ला, कर्मा डोलमा ला अनिरुद्ध जी और तेरस लुदिया ला उपस्थित रहे ।     

Kumbh News :हरकी पैड़ी में पुलिस ने ली प्रतिज्ञा, वीडियो देखें ।।web news।।

चित्र
कुम्भ मेला पुलिस एवं पैरामिलिट्री जवानों ने कर्तव्य निष्ठा ओर सर्वोत्तम योगदान की शपथ ली आज अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस महाकुम्भ हरिद्वार पहुँचे, उनके द्वारा सर्वप्रथम हरकी पेडी घाट पर पूजा अर्चना की उसके बाद कुम्भ मेला आयोजन में सम्मलित सभी पुलिस एवम पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ ग्रहण कराया। कुम्भ मेला पुलिस एवमं पैरामिलिट्री जवानों यह प्रतिज्ञा ली मैं मां गंगा जी को साक्षी मानते हुए सत्यनिष्ठा पूर्वक प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं कुंभ मेले के दौरान अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से करूंगा । मैं अपने संगठन का गौरव बनाए रखूँगा तथा कुंभ मेले की सर्वोत्तम सुरक्षा व्यवस्था बनाने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा । मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं स्वयं कोरोना महामारी के संक्रमण बढ़ाने का कारण नहीं बनूंगा तथा कोबिड संबंधी नियमों का पालन करूंगा मैं मां गंगा जी से प्रार्थना करता हूं कि मुझे अपनी प्रतिज्ञा पूर्ण करने की शक्ति प्रदान करें ।। प्रतिज्ञा का वीडियो देखें प्रतिज्ञा सभी जवानों ने पूर्ण लवरेज जोश के साथ ली

उत्तराखंड राज्य पुलिस के तीन पुलिस कप्तानों को " प्रसिद्ध फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे" में स्थान मिला है।।web news।।

चित्र
उत्तराखंड राज्य पुलिस के तीन कप्तानों को "प्रसिद्ध फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे" में स्थान मिला है। फेम इंडिया मैगजीन एशिया पोस्ट सर्वे 2021 में देश के 50 सबसे लोकप्रिय पुलिस कप्तानों की सूची में उत्तराखंड के टिहरी जिले की एसएसपी तृप्ति भट्ट , हरिद्वार से सेंथिल अबुदई और नैनीताल से एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी को भी शामिल किया गया है, जो निश्चित रूप से उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। कानून व्यवस्था बनाए रखने में दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता और व्यवहार कुशलता का ही नतीजा है, जो इन अधिकारियों को इस सूची में शामिल किया गया है। उत्तराखंड राज्य के तीन पुलिस कप्तान ▶️ एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस. ▶️ एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी  ▶️ एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तान प्रचलित वर्ष 2021″ में 12 मापदंडों के आधार पर चयन किया गया लोकप्रिय व बेहतरीन पुलिस कप्तान के लिए हुए सर्वे में 12 मापदंडों जिसमें क्राईम कंट्रोल, लॉ एंड आर्डर में सुधार, पीपुल्स फ्रेंडली, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अ

नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति द्वारा खुशहालपुर तथा छरबा गांव में छात्र-छात्राओं ने किसानों से खेती किसानी सीखी ।।web news।।

चित्र
दून पीजी कॉलेज तथा तुलाज और माया इंस्टीट्यूट सेलाकुई के छात्र-छात्राओं ने किसानों से सीखे खेती के गुर सहसपुर,देहरादून।। नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति सहसपुर और इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर ट्रेंनिंग एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान में आज ग्राम सभा खुशहालपुर और छरबा में किसानों का सर्वे कर उनकी समस्याओं की जानकारी हासिल की और किसानों को उन्नत खेती की जानकारी दी जिससे हमारे गांव के किसान तरक्की और अधिक खेती के संबंध में जानकारी करके उन्नत खेती कर सकें छात्रों को अपने संबोधन में ग्राम प्रधान सादिक रहमान खुशहालपुर तथा ग्राम प्रधान आमिर खान छरबा ने कहा कि गांव में छात्रों के आने से किसानों को खेती की जानकारी मिलती है जिससे किसान लाभान्वित हो सकते हैं छात्रों को संबोधित करते हुए समाज सेवी हरमिंदर कौर ने कहा की आज देश में कृषि नीति को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं ऐसे में बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र अपने जीवन में उपलब्धि हासिल करके कृषि क्षेत्र में नया मुकाम हासिल कर सकते हैं नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप ने कहा कि छात्र छात्राओं अपने जीवन में निरंतर आविष्कार के

उत्तराखंड समाचार : कृपया ध्यान दे ! होली सरकारी फरमान के अनुसार मनाए , जाने होली की गाइडलाइन ।।web news।।

चित्र
होली के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन कोरोना को देखते हुए होली के लिए गाइडलाइन जारी की गयी, गाइडलाइन के अनुसार होलिका दहन कार्यक्रम स्थल की छमता 50% व्यक्तियों के लिए ही अनुमति रहेगी तथा होलिका दहन स्थल पर भीड़ का जमावड़ा नहीं किया जाएगा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त व्यक्ति मास्क व समाजिक दूरी के नियम का पालन करेंगे होलिका दहन कार्यक्रम में 60 साल से ऊपर की महिला व पुरुष 10 साल से कम उम्र के बच्चे तथा गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति कार्यक्रम में प्रतिभाग करने से बचें होली मिलन स्थल पर स्थल की क्षमता का 50% अधिकतम 100 से ज्यादा व्यक्ति प्रति भाग नहीं करेंगे समारोह के आयोजकों द्वारा स्थल के प्रवेश पर थर्मल स्कैनिंग सैनिटाइजर आदि व्यवस्थाओं की सुनिश्चित किया जाएगा तथा बुखार जुखाम आदि से पीड़ित व्यक्तियों तथा बिना मास पहने व्यक्तियों का शालीनता के साथ स्थल पर प्रवेश न करने की सलाह दी जाए होली मिलन स्थलों पर शालीनता के साथ होली मनाई जाए किसी प्रकार का हुड़दंग आदि नहीं किया जाएगा सार्वजनिक स्थल पर मदिरापान तेज म्यूजिक लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग नहीं किया जाएगा कैंटोनमेंट जोन मैं होली

Kumbh News: कुंभ मेले की सही व सटीक जानकारी के लिये तैयार है मिडिया सेन्टर ।।web news।।

चित्र
देश दुनिया तक भव्य कुंभ की पल पल की जानकारी के लिए मीडिया सेंटर तैयार देश-विदेश के लोगों को कुंभ की सही व सटीक जानकारी मिल सके, इसके मद्देनजर हरिद्वार के चंडीटापू नीलधारा पर वर्ल्ड क्लास मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है। इस मीडिया सेंटर में मीडिया कर्मियों को लाइव प्रसारण से लेकर अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। मीडिया कर्मियों को तनावमुक्त रखने के लिए यहां योगा एवं मेडिटेशन सेंटर के अलावा ठहरने और भोजन आदि की भी उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं की गई हैं। भारत सरकार की कोविड को लेकर जारी एसओपी का पूरा ख्याल भी मीडिया सेंटर में रखा जा रहा है। स्वस्थ, स्वच्छ और सुरक्षित कुंभ के आयोजन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। अभी तक 2000 क्षमता वाले मीडिया सेंटर में 500 मीडिया कर्मियों ने आवेदन किया है । मीडिया सेंटर की व्यस्थाओं की जानकारी के लिए वीडियो देखें सौजन्य :- DD Uttarakhand अन्य महत्वपूर्ण समाचार के लिए नीचे क्लिक करें ◆◆ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट की, मीडिया में घर वापसी।।web news।। ◆◆  टिहरी गढ़वाल समाचार : नशे के खिलाफ टिहरी पुलिस की बड़ी मुहिम,

उत्तराखंड समाचार : उपनल कर्मियों के महीने भर के आंदोलन के बाद समाधान के मूड में सरकार ।।web news।।

चित्र
उपनल कार्मिकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए आगे बढ़ी रावत सरकार उपनल कर्मियों के महीने भर के आंदोलन के बाद समाधान के मूड में सरकार दिख रही आज मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर उपनल कार्मिकों की समस्याओं के सुलझाने के लिए मुख्य सचिव  ओम प्रकाश की अध्यक्षता में एक उप समिति का गठन किया गया है। अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव, सैनिक कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड शासन उस उप समिति में सदस्य सचिव होंगे तथा प्रमुख सचिव न्याय, सचिव वित्त, सचिव कार्मिक, प्रबन्ध निदेशक उपनल, निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास, उत्तराखण्ड शासन सदस्य के तौर पर शामिल रहेंगे। इसके साथ ही उप समिति में प्रायोजित उपनल कर्मचारी महासंघ के 02 पदाधिकारी को भी सम्मिलित किया जायेगा, इन पदाधिकारियों को पृथक से सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आमंत्रित किया जायेगा। मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि उपनल कार्मिकों का राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यथासंभव उनके हित सुनिश्चित किये जायेंगे। सैनिक कल्याण मंत्री  गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि उपनल कर्मियों की सेवाशर्तो में सुधार हो। उनकी समस्याओं

टिहरी गढ़वाल समाचार : नशे के खिलाफ टिहरी पुलिस की बड़ी मुहिम, 0.92 हेक्टेयर अफीम की खेती की नष्ट ।।web news।।

चित्र
नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस की बडी कार्यवाही, 41लोगों पर अभियोग पंजीकृत किया गया टिहरी गढ़वालकी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट द्वारा जनपद में किसी भी प्रकार की नशे की प्रवृत्ति व उनको बढावा देने वाले कारकों  के संज्ञान में आने पर त्वारित व कड़ी कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में नशे व ड्रग्स के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में उप-जिलाधिकारी धनौल्टी, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो देहरा दून तथा एस टी एफ व थाना थत्यूड पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा थाना थत्यूड क्षेत्रान्तर्गत एक बडी कार्यवाही को अन्जाम दिया गया है। थाना थत्यूड के अन्तर्गत लोगों के बीच काफी समय से क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती के समाचार मिल रहे थे जिनकी सत्यता की जांच के लिये पुलिस ने अपने मुखबिर तन्त्र को सक्रिय कर अवैध खेती की जानकारी को सही पाया ।पुलिस को थाना थत्यूड क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले ग्राम बिच्छू में अवैध अफीम की खेती की होने की सूचना प्राप्त हुयी। सूचना पर तुरन्त एक्शन लेते हुए एसएसपी टिहरी द्वारा स्वयं के निर्देशन एवं उप-जिलाधिकारी धनौल्टी की अ

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट की, मीडिया में घर वापसी।।web news।।

चित्र
देवभूमि डायलॉग के देवभूमि की बात रमेश भट्ट प्रोग्राम से रमेश भट्ट की मीडिया में घर वापसी लंबे समय से मीडिया मीडिया से जुड़े पत्रकार, एंकर मीडिया कर्मी रमेश भट्ट पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बदलने के साथ रमेश भट्ट की मुख्यमंत्री के सलाहकार पद से से छुट्टी हो चुकी है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहते हुए बीच-बीच में रमेश भट्ट कई रूपों में लोगों से जुड़े रहे कभी रमेश भट्ट लोकल को प्रमोट करते हुए देखे गए कभी कथा वाचक के रूप में तो कभी क्षेत्रीय बोली भाषा के गीतों भजनों के माध्यम से लोगों के साथ जुड़े लेकिन अब देवभूमि डायलॉग के देवभूमि की बात रमेश भट्ट के साथ प्रोग्राम की एंकरिंग करते हुए देखे गए जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि रमेश भट्ट की मीडिया में घर वापसी हो गई । आज के अन्य समाचार ◆◆ टिहरी गढ़वाल समाचार : नशे के खिलाफ टिहरी पुलिस की बड़ी मुहिम, 0.92 हेक्टेयर अफीम की खेती की नष्ट ।।web news।। ◆◆  उत्तराखंड समाचार : उपनल कर्मियों के महीने भर के आंदोलन के बाद समाधान के मूड में सरकार ।।web news।

उत्तराखंड समाचार : सासंद अनिल बलूनी मुहिम रंग लायी, मौसम के पूर्वानुमान में बड़ी मदद मिलेगी।।web News।।

चित्र
राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी(Anil baluni) के प्रयास से उत्तराखंड को मिली खुशखबरी राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के माध्यम से लिखा कि मित्रों, मैं आपके साथ एक खुशखबरी साझा करना चाहता हूं कि रक्षा मंत्रालय ने लैंसडाउन छावनी क्षेत्र में लगने वाले डॉप्लर रडार के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। सेना के नियमों व सुरक्षा मानकों के कारण यह कार्य लंबे समय से अटका हुआ था। मैंने इस सम्बंध में माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से भेंट की और अनेक बार रक्षा सचिव सहित रक्षा मंत्रालय के अनेक अधिकारियों से निरंतर चर्चा की। लैंसडाउन में डॉप्लर रडार की स्थापना से रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी क्षेत्र के मौसम के पूर्वानुमान में बड़ी मदद मिलेगी। दो अन्य डॉपलर रडार सुरकंडा (टिहरी) और मुक्तेश्वर (नैनीताल) की स्थापना प्रगति पर है। मोदी सरकार के द्वारा उत्तराखंड के लिए ऐसे अनेक सुखद अवसर प्राप्त हुए हैं जो डबल इंजन सरकार के लाभ से साक्षात्कार कराते हैं। 

शहीद दिवस : संयुक्त नागरिक संगठन ने शहीद दिवस पर गोष्ठी आयोजित की ।।web news।।

चित्र
देहरादून के समाजिक संगठनो ने शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए शहीद क्रान्तिकारियों के प्रेरक विचार और वर्तमान समय मे जनप्रतिनिधियो के दायित्व विषय पर आज शहीद दिवस के अवसर संयुक्त  नागरिक संगठन ने गोष्ठी का आयोजन किया । साथ ही शहीद भगतसिंह राजगुरु सुखदेव को देहरादून के समाजिक संगठनो के प्रतिनिधियो ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए इनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प व्यक्त किया ।इनमे स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन ,क्षत्रिय चेतनामंच,नेशनल एसोसियेशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR)सर्वधर्म समाज सद्भावना समिति,सोशल जस्टिस फाउंडेशन,पूर्वसैनिक संगठन,स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति,अखिल भारतीय उपभोक्ता समिति,भारत तिब्बत मैत्री संगठन,आर टी आई क्लब,संयुक्त बैंक इंप्लाइज एसोसियेशन,पर्यावरण मित्र,दून फूड रिलीफ फंड, निर्भया,सिख सेवक समाज,दिवयांग सहयोग समिति,संयुक्त नागरिक संगठन आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन आरिफ खान ने किया। वक्ताओं मे सेवा सिह मठारू,अमरजीत सिंह भाटिया,भद्रसिहं नेगी,संदीप शास्त्री,डाक्टर एस फारूख,गुलिसता खानम,शेरिंग लयुडिंग,जितेन्द्र

साप्ताहिक बंदी समाप्त के लिए देहरादून महानगर कांग्रेस ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया ।।web news।।

चित्र
रविवार की साप्ताहिक बंदी समाप्त के लिए देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया देहरादून ।। देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में महानगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने देहरादून महानगर में लगाई गई रविवार की साप्ताहिक बंदी समाप्त किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी आशीष वर्मा को सौंपते हुए साप्ताहिक बंदी समाप्त किये जाने की मांग की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिलाधिकारी के नाम दिए ज्ञापन में कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रशासन द्वारा देहरादून महानगर में रविवार को साप्ताहिक बंदी लागू की गई है। रविवार को होने वाली साप्ताहिक बन्दी में रेस्टोरेंट, हलवाई, तथा राशन की दुकानों के साथ ही शराब की दुकानों को इसमें छूट प्रदान की गई है परन्तु अन्य प्रकार के व्यापारियों को छून नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का टीकाकरण प्रारम्भ हो चुका है तथा धीरे-धीरे कोरोना के प्रकोप की स्थिति सामान्य होती जा रही है वहीं बाजारों में भी रौनक लौटने लगी है तथा लोगों का विश्वास भी बढ़ता जा रहा

Corona update : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव,स्वयं को आइसोलेट किया ।।web News।।

चित्र
सीएम रावत कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने यह जानकारी स्वयं ट्वीट कर के दी साथ डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट होने के जानकारी देते हुए गत दिनों उन से ,निकट संपर्क में आयें हैं, लोगों को सावधानी बरतने और अपनी जाँच करवाने की सलाह देते हुए आप सभी की कुशल स्वास्थ्य की कामना की है  मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं। — Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 22, 2021 मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है । आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं। आप सभी के कुशल स्वास्थ्य की कामना करता हूँ-तीरथ सिंह रावत

सीएम तीरथ का नया 'ज्ञान , अब कहाअमेरिका ने हमें 200 सालों तक बनाया गुलाम ।।web news।।

चित्र
मुख्यमंत्री ने अब कहा 200 साल तक अमेरिका ने गुलाम बनाया  तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड महामारी से हमें 200 साल तक गुलाम बनाकर रखने वाला अमेरिका भी संघर्ष कर रहा है । सीएम रावत ने कहा, 'जहां अमेरिका के हम 200 वर्ष तक गुलाम थे, पूरे विश्व के अंदर उसका राज था, कभी उसका सूरज छिपता ही नहीं था, ये कहते थे. लेकिन आज के समय में वो डोल गया, बोल गया, पौने तील लाख तक मृत्युदर चला गया । #WATCH "...As opposed to other countries, India is doing better in terms of handling #COVID19 crisis. America, who enslaved us for 200 years and ruled the world, is struggling in current times," says Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat pic.twitter.com/gHa9n33W2O — ANI (@ANI) March 21, 2021 सीएम तीरथ सिंह रावत के बनाय पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने ली चुटकी भारत को अमेरिका का दो सौ से अधिक वर्षों तक गुलाम बताने वाले उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इतिहास ज्ञान पर सवाल उठने लगे हैं । पूर्व सीएम और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर उनके ज्ञान पर सवाल उठाया है। उन्‍होंने ट्वीट किया कि

कीर्तिनगर ब्लॉक की पुरानी पेंशन के लिए तैयार संयुक्त मोर्चे की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन ।।web news uttarakhand।

चित्र
संदीप मैठाणी अध्यक्ष व संजीव चौहान बने महासचिव राज्य में निरन्तर गतिमान पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को गति देते हुए। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद टिहरी में कीर्तिनगर ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न किया। सभी पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ग्रहण की। मण्डलीय पदाधिकारियों में मण्डलीय उपाध्यक्ष दिलवर रावत ने कहा कि सन्युक्त मोर्चा के लगातार प्रयास करने की वजह से सरकार आज इस मुद्दे पर बात कर रही है। साथ ही सवाल उठाया कि क्यों बीते हुए सालों में इस मुद्दे को लेकर इससे पहले गंभीरता नहीं दिखाई गई जबकि यह मुद्दा सीधा जीवन जीने के अधिकार से सम्बंधित है। श्रीनगर शाखा के वरिष्ठ सदस्य राकेश रावत ने कहा कि संयुक्त मोर्चा इसलिये इस मुद्दे को लेकर निरन्तर प्रयास कर रहा है क्योंकि इसे सरकार से कुछ उम्मीद है कुछ भरोसा है । परंतु यदि अब कर्मचारियों को विश्वास में लेने के लिए ठोस कदम नही उठाए गए तो इतिहास में ऐसा अध्याय लिखा जाएगा कि आने वाली नस्लें इस आंदोलन का उदाहरण देगी ।

Awareness Camp : ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में नशामुक्त जनजागरूकता कैम्प आयोजन किया गया ।।web news।।

चित्र
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत समाज कल्याण,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  व सामाजिक संस्थाओ ने नशा मुक्ति  जनजागरूकता कैंप लगाया । आज ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में जिला समाज कल्याण देहरादून व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशामुक्त जगरूकता कैंप का आयोजन किया गया । जागरूकता कैम्प में महिलाओं ने अपने क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के बारे में बताया, मोहल्ले में छोटे छोटे बच्चे भी नशा कर रहे है आस पास में ही उन्हें नशा करने के समान मिल जाता है कई बच्चे इन्हें बेचकर नशा करते है साथ ही महिलाओं ने बताया कि नशे को रोकने के लिए कहीं से भी सहयोग न मिलने के कारण धीरे धीरे नशा बढ़ता जा रहा है । जागरूकता कैम्प में नशे का बढ़ रहे प्रभाव जिससे बच्चे बचपन में नशे की चपेट में आ रहा है इस लेकर चिंता व्यक्त की गयी व महिलाओं को बच्चों का विशेष ध्यान रखने के बारे में बताया गया व नशा मुक्त भारत की देहरादून की टीम ने महिलाओं को नशे से सम्बंधित जानकारी दी गयी , परिवार व समाज मे हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा व हरसंभव सहायता करने का आ

Good News : डॉ० पसबोला ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया उत्तराखंड का गौरव।।web news।।

चित्र
1491 अर्जित कर डॉ० पसबोला ने कुटुम्ब एप पर अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF) द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर कुटुम्ब एप के माध्यम से सर्वाधिक योगदान देने पर डॉ० डी० सी० पसबोला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है । डॉ० पसबोला ने कुटुम्ब एप पर सक्रिय भूमिका निभाकर सर्वाधिक 1491 स्कोर अर्जित कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने राज्य उत्तराखंड का नाम रोशन किया। डॉ० पसबोला राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF), उत्तराखंड के प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं। द्वितीय स्थान जूनागढ़, गुजरात के श्री आर. आर. वढ़ेल को तथा तृतीय स्थान सूरत, गुजरात के साजू जोसेफो के प्राप्त किया । डॉ० पसबोला को यह प्रशस्ति पत्र कुटुम्ब एप के एडमिन एवं‌ नोप्रुफ के प्रदेश संयोजक मिलिन्द बिष्ट द्वारा दिया गया। डॉ० पसबोला को प्रशस्ति पत्र मिलने व राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सभी उच्चाधिकारियों, सहकर्मियों एवं शुभचिंतकों ने फोन कर ,वॉट्सएप्प एवं टेक्स्ट सन्देश व सोशल साइट्स पर हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश दिए । Relate

NAPSR PC : निजी स्कूलों की मनमानियों और शिक्षा विभाग की अनदेखी को लेकर NAPSR ने की प्रेस कांफ्रेंस ।।web news।।

चित्र
हाई कोर्ट व शासनादेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द कर उन पर आपदा अधिनियम व हाई कोर्ट के शासनादेशों की अवहेलना के मुकदमे दर्ज किए जाएं - आरिफ खान देहरादून । नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंटस राइट्स (NAPSR) ने आज देहरादून के उत्तरांचल प्रेस क्लब मे पत्रकार वार्ता मे बताया कि निजी स्कूलों की मनमानियों की कई बार शिक्षा विभाग ,शिक्षा सचिव ,राज्य बाल आयोग व जिलाधिकारी से शिकायत की गई किन्तु किसी विभाग की ओर से भी आज तक किसी भी स्कूल पर हाई कोर्ट व शासनादेशों की अवहेलना करने पर कार्यवाही नही की गयी जिसके कारण निजी स्कूलों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि वो अभिभावकों का मनमाना शोषण करने पर आतुर हो गए । आरिफ खान ने कहा कि यदि नए सत्र से पहले सरकार ने निजी स्कूलों की मनमानियों पर अंकुश नही लगाया और अभिभावक चाहेंगे तो सरकार की दमनकारी शिक्षा नीतियों और शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदेश भर मे आक्रोश अभियान चलाया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी । पत्रकारों से रूबरू होते हुई एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि उत्तराखंड शासनादेश संख्या 28/XXIV-B-5/05(01)2

USERC News : जल संरक्षण, जल गुणवत्ता एवम् स्वास्थ्य स्वच्छता विषय पर यूसर्क द्वारा बागेश्वर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ।।Web News।।

चित्र
राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ आज उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण एवं सतत् विकास संस्थान कोसी कटार मल अल्मोड़ा के सहयोग से "जल संरक्षण, जल गुणवत्ता एवं स्वास्थ्य स्वच्छता" विषय पर विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।उत्तराखंड जल संस्थान देहरादून स्थित राज्य स्तरीय जल गुणवत्ता प्रयोग शाला के तकनीकी प्रबंधक डॉ विकास कंडारी ने जल गुणवत्ता जांचने की विभिन्न वैज्ञानिक विधियों को प्रयोगात्मक किट के माध्यम से पानी के pH, TDS, कठोरता, नाइट्रेट, आयरन, फ्लोराइड, बैक्टीरिया आदि के कम खर्च में घरेलू स्तर पर परीक्षण करने का सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। उपस्थित प्रतिभागियों के सभी प्रश्नों का समाधान भी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया। यूसर्क के प्रोग्रामर राजदीप जंग ने टेक्नोलॉजी का प्रयोग जल प्रबंधन में करने को कहा कार्यक्रम के मुख्य अन्वेषक एवम् यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने जल से संबंधित विभिन्न डाटा के माध

Uttrakhand News : सीएम रावत का दिल्ली में भव्य स्वागत ।।web news।।

चित्र
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे , हुआ भव्य स्वागत उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे तीरथ सिंह रावत का उत्तराखण्ड सदन में भव्य स्वागत हुआ। बड़ी संख्या में सदन में मौजूद उत्तराखण्ड मूल के लोगों ने मुख्यमंत्री जी का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करेगी। जनता जो चाहेगी वही किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दिशा-निर्देशन में उत्तराखण्ड का चहुमुंखी विकास किया जाएगा। उत्तराखण्ड के प्रति प्रधनमंत्री जी के अपार लगाव की बदौलत ही यहां चारधाम ऑल वैदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट, केदारनाथ-बदरीनाथ धाम पुनर्निर्माण समेत तमाम परियोजनाएं संचालित हो रही हैं। उत्तराखण्ड विकास के नए आयाम छू रहा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बने अभी एक सप्ताह का ही समय हुआ है। इस दौरान उन्होंने जनभावनाओं के अनुरूप फैसले लिये हैं।

उत्तराखंड : आज कैबिनेट बैठक हुई जिसमें 4 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।।web news।।

चित्र
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल की बैठक में आज चार अहम फैसले लिए गए। ◆ कुंभ क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यों को लेकर कैबिनेट ने दी शिथिलता देने का फैसला लिया । ◆गोपन विभाग का नाम बदलकर मंत्री परिषदकिया गया  ◆कोरोनेशन अस्पताल स्थित फोर्टिज हेल्थ सेंटर का बढ़ाया गया 1 साल का कार्यकाल ◆कोटद्वार में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए डीपीआर तैयार एक करोड़ की मंजूरी दी गयी। 

नवनियुक्त सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने विभागीय अधिकारियों को दिए मीडिया से मधुरता के निर्देश ।।web news।।

चित्र
नवनियुक्त सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने महानिदेशालय में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि सूचना विभाग सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुंचाने में सेतु का कार्य करता है। इसमें मीडिया का अहम योगदान है, इसलिए मीडिया तक सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित गति से होना चाहिए साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति मधुर व्यवहार का विशेष ध्यान रखा जाए । उन्होंने कहा कि मीडिया से बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए, पत्रकारों के हितों के लिए जो योजनाएं संचालित है, उनमें विशेष फोकस रखा जाय। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय कार्य प्रणाली में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। कहा अधिक से अधिक कार्यों में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाए। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनायें एवं नीतियां जनता तक ज्यादा से ज्यादा किस तरह पहुंचे इसके लिए विशेष प्रयास किये जाने चाहिए। विभाग वर्तमान समय के अनुसार आधुनिक तकनीक का उपयोग कर सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी एवं सरलता लाये। वर्तमान समय

USERC News : जल संरक्षण, जल गुणवत्ता एवम् स्वास्थ्य स्वच्छता विषय पर यूसर्क द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ।।Web News।।

चित्र
दो दिवसीय जल संरक्षण, जल गुणवत्ता एवम् स्वास्थ्य स्वच्छता विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में प्रारंभ आज उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवम् अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण एवम् सतत् विकास संस्थान कोसी कटार मल अल्मोड़ा के सहयोग से जल" संरक्षण, जल गुणवत्ता एवम् स्वास्थ्य स्वच्छता" विषय पर स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रारंभ दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।  कार्यक्रम के मुख्य अन्वेषक एवं यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने पर्वतीय जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन की विभिन्न विधियों को विस्तार से बताया जिसमें रिचार्ज पिट बनाना, रिचार्ज साफ्ट बनाना, रिचार्ज ट्रेंच बनाना,बुश चेक डैम बनाना, परकोलेशन टैंक, वर्षा जल संरक्षण तथा वर्षा जल संरक्षण में महिलाओं का योगदान व विद्यार्थी गतिविधि पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता गुप्ता ने पानी को बचाने का आवाहन

SCPCR News : ‘बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, रोकथाम और पुनर्वास’ विषय पर देहरादून में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन ।।web news।।

चित्र
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से ‘बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, रोकथाम और पुनर्वास’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से बच्चों में ‘बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, रोकथाम और पुनर्वास’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी के साथ ही उत्तरप्रदेश, चंडीगढ़,अरुणाचल प्रदेश एवं अन्य राज्यों के बाल आयोग के अध्यक्ष उपस्थित रहे । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बाल आयोग के प्रयासों की सराहना करते हुए माता-पिता से बच्चों को अच्छे संस्कार देने की अपील की। कार्यशाला में मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा समेत तमाम विकृतियों से बच्चों को बचाने के लिए उन्हें संस्कारवान बनाना होगा। संस्कारित बच्चे जीवन के किसी भी क्षेत्र में असफल नहीं होते। चूंकि बच्चे स्कूल से ज्यादा समय अपने घर पर बिताते हैं लिहाजा बच्चों को संस्कारवान बनाने की जिम्मेदारी अभिभावकों की है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिए कार्यशालाओं के आयोजन के साथ ही जनजागरूकता भी जरूरी है। जागरूकता स

Kavita : देवभूमि उत्तराखंड- आर०जे० नेहा ।।Web News।।

चित्र
देवभूमि उत्तराखण्ड ✍️ देवभूमि उत्तराखण्ड में एक ओर विराजमान है यमनोत्री गंगोत्री, तो दूसरी ओर बद्रीकेदार एक ओर बसी है फूलो की घाटी, तो दूसरी ओर सात तालों का नैनीताल। कभी बाँसती है यहा धुगुति, तो कभी हिलांस। कभी खिलते हैं यँहा ग्वीराल, तो कभी बुराँस। कभी जेठ के महीनों के वो चड़चड़े घाम, यो कभी ह्यूदैं की आग। गर्मियों में छोयों का वो ठंडा पानी, तो कभी सर्दियों में भर-भर के चाय के ग्लास। शादियों में ढोल दमाऊ और साथ में माँगल्लों की धुन, कभी लगते हैं यहा नौरातों के मंडाण। यँहा का युवा भी रहता है हर वक्त तैयार, बनने को देश का जवान ताकि दुश्मन को मार, बढ़ा सकें देश का मान। यँहा की घसेरियों कि छुण-छुण करती दारुड़िया और पनदेरियों की छल्ल -छल्ल करती पानी की गागरी। सुबह-सुबह दादा जी के हुक्के का गुड़गुड़ाट,और साथ में दादी की बड़बड़ाट। 'और यंहा के खाने की तो बात ही क्या करनी कभी बनता है फाणु और झंगोरा तो कभी बाड़ी और छँनचयां। कभी मिलते हैं खाने को रोटन और अरसे, तो कभी सिंगोड़ी और बालमिठाई। अपने उत्तराखण्ड की बात ही है कुछ खास, तभी तो लगती है यहा पर्यटकों की तादाता "जय हिन्द जय भारत जय उत

हिन्दू नव वर्ष की पूर्वसंध्या पर देहरादून में 2100 दीप प्रज्ज्वलित करेगा ब्राह्मण समाज महासंघ-उत्तराखंड।।Web News।।

चित्र
हिन्दू नव वर्ष के स्वागतार्थ, नव वर्ष की पूर्व संध्या पर घंटाघर देहरादून में 2100 दीप प्रज्ज्वलित करेगा। महासंघ नव सवंत 2078 की पूर्व संध्या पर 12 अप्रैल को घंटाघर देहरादून में 2100 दीप प्रज्ज्वलित करेगा। ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंड की एक बैठक महात्मा खुशी राम लायब्रेरी में, महासंघ के एक घटक दल ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के तत्वावधान में आयोजित हुई। जिसमें यह निर्णय सर्वसम्मति ले लिया गया साथ ही मई माह में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में वैदिक ब्राह्मण सभा द्वारा, पूर्व वर्षों की भांति भगवान परशुरामजी की नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसका संचालन ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तरखंड करेगा। ब्राह्मण समाज के युवक युवतियों के विवाह परिचय सम्मलेन करवाने पर भी सभा मे विचार बना जल्द ही देहरादून में एक परिचय सम्मलेन आयोजित किया जाएगा। आज की बैठक में ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तरखंड के मुख्य संयोजक इंजीनियर ओम प्रकाश वशिष्ठ ,उप मुख्य संयोजक एस पी पाठक,महासचिव अरुण कुमार शर्मा,प्रचार सचिव व प्रवक्ता वी डी शर्मा,वित्तसचिव हरिकृष्ण शर्मा व संयोजक मण्डल के प.थानेश्वर उपाध्यय, प. राम प्रसाद गौतम, मनमोहन शर्म

लोकपर्व फूलदेई : फूलदेई बसन्त ऋतु के स्वागत का त्यौहार है।।web news।।

चित्र
चैत्र मास की संक्रान्ति को रंग बिरंगे फूलों से खुशहाली का लोकपर्व का फूलदेई उत्तराखंड के लोकपर्व पार्ट - 1 देव भूमि उत्तराखंड में ऋतुओं के अनुसार अनेक लोकपर्व मनाए जाते हैं । यह लोकपर्व हमारी संस्कृति को उजागर करते हैं , साथ पहाड़ की परंपराओं को भी कायम रखे हुए हैं । इन्हीं खास पर्वों में शामिल “फुलदेई पर्व” उत्तराखंड में एक लोकपर्व है | उत्तराखंड में इस त्योहार की काफी मान्यता है | इस त्यौहार को फूल सक्रांति भी कहते हैं। लोकपर्व फूलदेई माह के स्वागत का पर्व है, नव वर्ष के स्वागत का पर्व है और नये साल का स्वागत और आशीष बच्चों से मिल जाय, तो सारे साल खुशी और उल्लास बना रहेगा, इसी कामना से यह पर्व मनाया जाता है। बच्चे फूलदेई ऐसे मानते है चैत्र मास की संक्रान्ति को उत्तराखण्ड में ‘फूलदेई’ के लोक पर्व मनाया जाता है, फूलदेई बसन्त ऋतु के स्वागत का त्यौहार है । छोटे बच्चे सुबह उठकर जंगलों से प्योली/फ्यूंली, बुरांस, आडू, खुबानी व पुलम आदि रंग बिरंगे ताजे फूलों को चुनकर लाते है इन फूलों को रिंगाल (बांस जैसी दिखने वाली लकड़ी) की टोकरी में सजाया जाता है। टोकरी में फूलों-पत्तों के साथ गुड़, चावल औ

कश्यप समाज से जुड़े 146 संगठनों का दो दिवसीय सेमिनार, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
10 व 11 अप्रैल को होगा कश्यप समाज का दो दिवसीय सेमिनार । 10 व 11 अप्रैल 20 21 को अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार भोई निषाद समन्वय समिति द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे जिसमे समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अखिल भारतीय कश्यप समाज युवा समन्वय मोर्चा तथा अखिल भारतीय कश्यप समाज महिला समन्वय मोर्चा के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह तथा कश्यप समाज हितार्थ समस्त समस्याओं एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर चर्चा बहस के बाद एक मांग पत्र भारत सरकार तथा राज्य सरकार को सौंपा जाएगा जिसमें कश्यप समाज से जुड़ी समस्याएं और उनके निराकरण भविष्य में कश्यप समाज के लिए राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने अपने अधिकारों के लिए आगे की कार्यवाही तथा चिंतन मनन किया जाएगा । 11 अप्रैल को कश्यप समाज के सैकड़ों संगठन जो पूरे भारत से आकर प्रतिभाग करेंगे उनमें आगे बढ़े हुए कार्यकर्ताओं को सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम भी होगा । इस अवसर पर संपूर्ण भारत से चुने गए 146 संगठनों के पदाधिकारी सांसद विधायक तथा राष्ट्रीय आयोगों के अध्यक्ष तथा कई सेलिब्रिटी बुद्धिजीवी समाज में आ