संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 7183 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 118 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 117 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7183 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 7183 में से 4108 ठीक हो चुके है अब 2897 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या देहरादून में 55 नैनीताल में 34 हरिद्वार में 06 पौड़ी गढ़वाल में 04 अल्मोड़ा में 03 टिहरी गढ़वाल में 03 बागेश्वर में 01 चमोली में 01 रुद्रप्रयाग में 01 उत्तरकाशी में 01 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 302 बागेश्वर में 102 चमोली में 92 चंपावत में 119 देहरादून में 1659 हरिद्वार में 1416 नैनीताल में 1104 पौड़ी गढ़वाल में 210 पिथौरागढ़ में 143 रुद्रप्रयाग में 76 टिहरी गढ़वाल में 517 ऊधम सिंह नगर में 1252 उत्तरकाशी में 191 यह पढ़े -  रिलीज हुआ हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरुधारी भोला भंडारी

Hillywood Update : इस सावन धूम मचाने आ गया हेमा नेगी करासी का म्यूजिक वीडियो डमरुधारी भोला भंडारी, पढ़े पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
रिलीज हुआ हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरुधारी भोला भंडारी एच एन के प्रोडक्शन के बैनर तले उत्तराखण्ड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरूधारी भोलाभण्डारी आज देहरादून में होटल रेडफॉक्स राजपुर रोड पर लांच हुआ जो कल तक यू ट्यूब पर दर्शकों को बीच आने वाला है। उत्तराखण्डी गीत संगीत में अपनी अलग पहचान रखने वाली लोक गायिका हेमा नेगी करासी अपनी फोक ड्रेस व गायन शैली से उत्तराखण्ड की संस्कृति में अलग पहचान रखती हैं। अब तक हेमा नेगी करासी कई हिट गीतों से अपने दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। उत्तराखण्ड में शायद पहली लोक गायिका हैं जो ठेठ पहाड़ी भेष भूसा में गायन करती नजर आयेंगी । केदारघाटी की अलग अलग लोकेशन पर शूट किया गया म्यूजिक वीडियो डमरुधारी भोलाभंडारी हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत डमरू धारी भोलाभण्डारी केदारघाटी के उखीमठ, गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग, तुंगनाथ ,चोपता आदि रमणीय स्थानों पर की गई जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने में सफल होगी साथ ही इस सावन भोले बाबा की नगरी में पहुंचने का अहसाह करायेगी । हेमा नेगी करासी ऑफिशियल पेज का लिंक:  Hema Negi Kara

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 7065 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 199 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 199 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7065 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 7065 में से 3996 ठीक हो चुके है अब 2955 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या देहरादून में 74 हरिद्वार में 47 नैनीताल में 26 चंपावत में 17 पिथौरागढ़ में 09 उत्तरकाशी में 07 चमोली में 06 पौड़ी गढ़वाल में 04 रुद्रप्रयाग में 03 ऊधम सिंह नगर में 03 बागेश्वर में 02 अल्मोड़ा में 01 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 299 बागेश्वर में 101 चमोली में 91 चंपावत में 119 देहरादून में 1604 हरिद्वार में 1410 नैनीताल में 1070 पौड़ी गढ़वाल में 206 पिथौरागढ़ में 143 रुद्रप्रयाग में 73 टिहरी गढ़वाल में 512 ऊधम सिंह नगर में 1247 उत्तरकाशी में 190 यह भी पढ़े ★ दिल्ली सरकार की अच्छी पहल दिल्ली सरकार ने आम आदमी को मह

New education police : नई शिक्षा नीति बच्चों के भविष्य मे साबित होगी नीव का पत्थर -NAPSR , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
Napsr ने किया नई शिक्षा नीति का स्वागत देहरादून।। आज नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) के नेहरू कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय कार्यालय मे सभी पदाधिकारियों की एक आकस्मिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नई शिक्षा नीति को लेकर सभी जागरूक अभिभावकों व पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे । एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान के अनुसार MHRD द्वारा जो शिक्षा मंत्रालय की घोषणा की गई है वो एक बेहद अच्छी पहल है और जिस प्रकार से सरकारी व निजी स्कूलों मे एक फीस नियम की बात कही गयी है उस से फीस एक्ट बनने की संभावनाएं तेज हो गयी हैं साथ ही कक्षा छः से बावः8 को जो टेक्निकल शिक्षा व अपनी मात्र भाषा का ज्ञान देने की जो नीति तैयार की गई है उस से जहां एक तरफ बच्चों को अपने राज्य की मात्र भाषा का ज्ञान होगा वहीं दूसरी ओर बच्चों को कक्षा छः से ही टेक्निकल शिक्षा के कारण अपना करीयर चुनने मे भी मदद मिलेगी Napsr ने शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया नई शिक्षा नीति को लेकर अभिभावकों मे काफी उत्साह है और नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) ने मानव संसाधन विकास मंत्री

Delhi news : दिल्ली में डीजल 8 रुपया सस्ता ,दिल्ली वाले हुये खुश, पढे पूरी खबर ।।web news ।।

चित्र
दिल्ली सरकार ने आम आदमी को महंगाई से राहत के लिए डीजल के दाम घटाये। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली वालों को बड़ा तोहफा दिया है। केजरीवाल ने राज्य में डीजल पर वैट के रेट में बड़ी कमी करने का ऐलान किया है। कैबिनेट की बैठक के बाद केजरीवाल ने बताया कि फैसला किया गया है कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिए जाए। दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पर VAT 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत और डीजल पर वैट 16.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया था। दिल्ली में डीजल पर घटा VAT, डीजल का रेट घटा केजरीवाल सरकार ने डीजल पर VAT 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया है। इससे दिल्ली में डीजल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगे। जो डीजल 82 का कल मिल रहा था वह अब 73.64 पैसे का मिलेगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में डीजल के दाम घटाने से लोगों को बजट में राहत मिलेगी, उद्योग-धंधों को मदद मिलेगी और दिल्ली की अर्थव्यवस्थाको पुश मिलेगा ।

Ram Mandir : श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने श्री राम मंदिर भूमि पूजन के लिए गाइडलाइन्स जारी की , जाने महत्वपूर्ण गाइडलाइन्स ।।web news।।

चित्र
राम जन्म भूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की तैयारी ने पकड़ी रफ्तार राम जन्म भूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे ।राम जन्म भूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर पांच अगस्त के भूमि पूजन के लिए लगातार डाक सेवा के माध्यम से विभिन्न राज्यों से जल एवं पवित्र तीर्थों की मिट्टी भेजी जा रही श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने श्री राम मंदिर भूमि पूजन के लिए गाइडलाइन्स जारी की 1984 में प्रारंभ हुए श्री राम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण आन्दोलन में लाखों करोड़ों राम भक्तो का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त हुआ हैं ।उन सभी की यह स्वाभाविक इच्छा होगी कि वे इस भूमि पूजन के पवित्र ऐतिहासिक अवसर पर प्रत्यक्ष उपस्थित रहें ।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की भी ऐसी ही भावना थी , हमने ऐसा सोचा भी था । किंतु वर्तमान कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थिति में ऐसा करना असंभव है ,किंतु माननीय प्रधान मन्त्री इस ऐतिहासिक प्रसंग पर

Good news : रिवर्स पलायन करने वाली प्रधान बनी अपने क्षेत्र में मिशाल , पढ़े पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
रिवर्स पलायन ऐसा भी : रिवर्स पलायन कर गांव की तस्वीर बदलने का संकल्प रुद्रप्रयाग जिले के उतुरसू-मरोड़ा ग्राम पंचायत की प्रधान विजय लक्ष्मी जो पहले हरिद्वार में अपने व्यवसायी व समाजसेवी पति के साथ रहती थी ,उन्होंने पति के साथ विचार विमर्श कर गांव की तस्वीर बदलने की सोची और परिवार के साथ रिवर्स पलायन किया , प्रधान का चुनाव जीता और अब श्रेष्ठ गांव बनाने की ओर कार्यरत है । बेटी ने जन्म दिन पर पेड़ लगाने का संदेश दिया आज प्रधान माँ की बेटी ने अपने जन्म दिन पर गांव के बच्चों के साथ पेड़ लगाये व अन्य साथी बच्चो को अपने अपने जन्मदिन पर एक एक पेड़ लगाकर उसकी देख भाल करने के बारे में बताया । सभी बच्चों ने उस पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी स्वप्रेरणा से ली । स्वतंत्रता दिवस की विशेष तैयारी, तिंरगे से सजा रहे है गांव ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी रावत आपने पति व्यवसायी, समाज सेवी व ग्रामीण जन शक्ति के अध्यक्ष संदीप रावत के साथ गांव के रास्ते की रेलिंग आगामी स्वतंत्रता दिवस के लिए तीन रंगों से सजाने का कार्य कर रहे है । साथ ही गावँ में सामुहिक स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 6866 मामले, कोरोना अपडेट व अन्य खबरें ।।web news।।

चित्र
आज 279 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 279 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6866 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 6866 में से 3811 ठीक हो चुके है अब 2945 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या ऊधम सिंह नगर में 81 हरिद्वार 74 देहरादून में 50 पिथौरागढ़ 26 नैनीताल 20 अल्मोड़ा 18 उत्तरकाशी 05 पौड़ी गढ़वाल 03 टिहरी गढ़वाल 01 चंपावत 01 उत्तरकाशी की मनेरी झील में स्पीड बोट की शुरुआत। राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन का क्षेत्र बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमने बहुआयामी पर्यटन के लिए होम स्टे, 13 डिस्ट्रिक्ट 13 नए डेस्टीनेशन, एडवेंचर स्पोर्ट्स आदि अनेक योजनाएं शुरू की हैं। आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड के लिए पर्यटन प्रमुख माध्यम हो सकता है। एडवेंचर स्पोर्ट्स में युवाओं के लिए स्वरोजगार की काफी सम्भावनाएं हैं। इसी प्रकार का एक प्रयास है उत्तरकाशी की मनेरी झील में स्पीड बोट की श

उत्तराखंड कैबिनेट : आज की कैबिनेट के 24 बड़े फ़ैसले जाानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।।web news।।

चित्र
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट निर्णय की जानकारी दी। 1. उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा राजपत्रित सेवा नियमावली में शैक्षिक योग्यता आरक्षण इत्यादि विषयक पर संशोधन लाया गया। 2. श्रम विभाग के अंतर्गत काराखाना अधिनियम 1948, औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 श्रम सुधार के अंतर्गत 1 हजार दिवस की छूट दी जायेगी। 3. प्रदेश राजस्व निरीक्षक पटवारी सर्किल के क्षेत्र में पुनर्गठन करते हुए 160 पदों की अतिरिक्त 51 अतिरिक्त पद बढ़ाने पर सहमति। 4. वर्ष 2020-21 के लिये 148 आबकारी दुकान के उठान पर कोविड अवधि के दौरान राजस्व का अंतर नहीं लिया जायेगा, यह 35-40 प्रतिशत कम होगा। 5. मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड युवा पेशेवर संशोधित नीति लाया गया। 6. पदोन्नति के बाद दुर्गम स्थानों में जाने से बचने को हतोत्साहित करने के लिये पदोन्नति परित्याग नियमावली लायी जायेगी। 7. रेरा का वार्षिक प्रतिवेदन विधानसभा पटल पर रखा जायेगा। 8. देहरादून शहर के अंदर और बाहर प्राधिकरण से पेट्रोल पंप लगाने की अनुमति में मास्टर प्लान के अंतर्गत मास्टर रोड एवं वास्तविक रोड के गैप को छूट दी जायेगी। 9. माजरी ग्रांट में ए.आई.सी.टी.ई ट्रे

बड़ी खबर : उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम घोषित, गौरव सकलानी और ज्योति वत्सला ने किया उत्तराखण्ड टॉप।। web news।।

चित्र
उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम घोषित आज सुबह 11 बजे उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। इस बार हाई स्कूल में 76.9 फ़ीसदी छात्र पास हुए हैं। नई टिहरी के गौरव सकलानी इस बार दसवीं बोर्ड में टॉपर बने हैं। गौरव सकलानी ने 98.20 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं।इंटरमीडिएट में जसपुर की ज्योति वत्सल ने उत्तराखंड टॉप किया है। इस वर्ष हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी । ◆इंटरमीडिएट 95645 छात्रों ने पास की इंटर की परीक्षा। ◆80.26 प्रतिशत रहा इंटरमीडिएट का रहा परीक्षा परिणाम। ◆हाई स्कूल 76.73 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम। ◆हाईस्कूल में गौरव सकलानी 98.20 प्रतिशत अंक हासिल किया टॉप. ◆जिज्ञासा 97.80 अंक हासिल कर रही दूसरे नम्बर पर ◆इंटरमीडिएट में जसपुर की ज्योति वत्सल ने उत्तराखंड टॉप किया है। ★ जॉब अलार्म Job alarm : समूह-ग के 300 पदों पर निकली भर्ती,पढे आवेदन की पूरी प्रक्रिया।।web news।। ★ उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें Result : आज 11 बजे घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं-12वीं का

कोरोना अपडेट : श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा का निशुल्क वितरण, पढ़ें पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
डॉ दंपति का सेवा का क्रम जारी, पृथ्वीनाथ में 101 इम्युनिटी बूस्टर किट का वितरण किया । कोरोना वाइरस के दृषिगत लॉकडॉउन के समय से अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक ने सेवा क्रम को जारी रखते हुए विगत 25 मई से निशुल्क होमियोपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओ , पुलिस कर्मियों आदि को कररहा है,इसी कड़ी में बढ़ते हुए निशुल्क होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 101 किट का वितरण किया । डॉ कौशिक ने इस वैश्विक महामारी में अपनी सेवाएं देने के लिए मंदिर कमेटी और माननीय विधायक जी को शुभकामनाए साधुवाद दिया, साथ ही डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने श्रद्धाुओं को दवा के बारे में जानकारी दी, कार्यकर्म की हेडलाइन्स ◆श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 101 किट का वितरण किया । ◆ कार्यक्रम में विधायक ख़ज़ान दास उपस्थित रहे । ◆ डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने श्रद्धाुओं को दवा के बारे में जानकारी दी, ◆ 29 जुलाई तक आप लगभग 19860 दवा की

Result : आज 11 बजे घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम, रिजल्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।।web news।।

चित्र
आज 11 बजे घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम ।। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम आज जारी होगा । परीक्षा परिणाम उत्तराखंड बोर्ड मुख्यालय रामनगर में सुबह 11:00 बजे घोषित किया जाएगा। बोर्ड सचिव नीता तिवारी ने बताया कि इस दौरान बोर्ड सभापति आरके कुंवर और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद रहेंगे। रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in Or Uaresults.nic.in इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 147588 छात्र और इंटरमीडिएट में 119216 छात्र शामिल हुए। जिनका रिजल्ट आज घोषित किया जायेगा । कोरोना संक्रमण के दृषिगत लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से परीक्षाओं को रोक दिया गया था, जो 22 जून से 24 जून के बीच कराई गयी । ★ 28 जुलाई 2020 तक का कोरोना अपडेट जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 6587 मामले, जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।

चित्र
आज 259 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 259 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6587 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 6587 में से 3720 ठीक हो चुके है अब 2758 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या हरिद्वार 42 ऊधम सिंह नगर में 108 देहरादून में 33 अल्मोड़ा 10 टिहरी गढ़वाल 13 बागेश्वर 01 नैनीताल 45 चमोली 02 चंपावत 09 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 280 बागेश्वर में 99 चमोली में 85 चंपावत में 101 देहरादून में 1480 हरिद्वार में 1289 नैनीताल में 1024 पौड़ी गढ़वाल में 199 पिथौरागढ़ में 108 रुद्रप्रयाग में 70 टिहरी गढ़वाल में 511 ऊधम सिंह नगर में 1163 उत्तरकाशी में 178 रूद्रपुर में सीपीयू द्वारा एक युवक के साथ की गई दर्दनाक घटना पर एक्शन में आये मुख्यमंत्री रूद्रपुर में सीपीयू द्वारा एक युवक के साथ की गई दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री ने

Job alarm : समूह-ग के 300 पदों पर निकली भर्ती,पढे आवेदन की पूरी प्रक्रिया।।web news।।

चित्र
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं। प्रदेश के 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। शहरी विकास विभाग सहित अन्य विभागों में लेखा लिपिक और वैयक्तिक सहायक (समूह-ग) के 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने सोमवार को इसकी विज्ञप्ति जारी की । 31 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी । शहरी विकास विभाग में लेखा लिपिक के 142 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें इंटर कॉमर्स पास युवा आवेदन कर सकते है । वहीं विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक के 158 पदों पर भी भर्तियां होनी है, इसमें किसी भी संकाय से 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते है । दोनों पदों के लिए हिंदी टाइपिंग अनिवार्य है। जबकि वैयक्तिक सहायक (ओटीआर) के लिए शार्टहैंड भी जरूरी है। 31 जुलाई 2020 से आवेदन शुरू हो जाएंगे।आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर तक चलेगी । हेडलाइन्स ◆लेखा लिपिक और वैयक्तिक सहायक के पदों पर होगी भर्ती ◆ 31 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन, 14 सितंबर अंतिम तिथि ◆ समूह ग की 300 पदों पर भर्तियां निकली हैं। ◆शहरी विकास विभाग में लेखा लिपिक के 14

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 6328 मामले, जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।

चित्र
आज 224 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 244 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6328 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 6328 में से 3675 ठीक हो चुके है अब 2549 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या हरिद्वार 118 ऊधम सिंह नगर में 30 पिथौरागढ़ 03 देहरादून में 10 उत्तरकाशी में 10 अल्मोड़ा 03 टिहरी गढ़वाल 01 रुद्रप्रयाग 01 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 270 बागेश्वर में 98 चमोली में 83 चंपावत में 96 देहरादून में 1447 हरिद्वार में 1247 नैनीताल में 979 पौड़ी गढ़वाल में 199 पिथौरागढ़ में 108 रुद्रप्रयाग में 70 टिहरी गढ़वाल में 490 ऊधम सिंह नगर में 1055 उत्तरकाशी में 178 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के छात्र-छात्राओं से ई-संवाद किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ई-संवाद कार्यक्रम में राज्य के छात्र-छात्

Good news :मुख्यमंत्री की ट्वीटर पर सक्रियता से स्वरोजगार को लगेंगे पंख , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
स्वरोजगार की अलख जागते युवा, चर्चाओं में है टिहरी गढ़वाल के प्रकाश बडोनी टिहरी गढ़वाल के युवा प्रकाश बडोनी ने कुछ समय पहले ही सब्जी की खेती की शुरूआत जिसका रिजल्ट मात्र एक डेढ़ माह में मिलने से उत्साहित प्रकाश इस प्रयोग को व्यवसाहिक विस्तार करना चाहते, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ट्वीट किया जिसका उन्हें सकारात्मक जबाब मिला । प्रकाश बडोनी और मुख्यमंत्री का ट्विटर संवाद प्रकाश बढोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को टैग कर कहा “आत्मनिर्भर बनने का एक छोटा सा प्रयास , पिछले पंद्रह वर्ष पुरानी बंजर जमीन पर सब्जी उत्पादन शुरू किया , जिसका रिज़ल्ट एक माह पंद्रह दिन में ही शुरू हो गया , मेरी सरकार से मांग है हमारी कुछ आर्थिक सहायता की जाय जिससे मै इसको बड़े स्तर पर कर सकूं प्रकाश बढोनी के ट्वीट के कुछ समय बाद ही मुख्यमंत्री ने ट्वीट का जवाब देते हुये ट्वीट किया “ बहुत ही बढ़िया और सराहनीय प्रयास है– मैं इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आपको बधायी देता हूँ । प्रकाश, आप टिहरी के डीएम से सम्पर्क करें और ज़िले में चल रह

अभी-अभी : श्री बदरीनाथ धाम से नारायण पर्वत की पवित्र मिट्टी एवं मां अलकनंदा का पावन जल अयोध्या भेजा गया ,पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
देव भूमि की मिट्टी व जल अयोध्या भेजी गयी अभी-अभी श्री बदरीनाथ धाम से नारायण पर्वत की पवित्र मिट्टी एवं मां अलकनंदा का पावन जल विश्व हिंदू परिषद के स्वयं सेवकों के माध्यम से अयोध्या के लिए रवाना हुआ है ।। कुछ ही दिनों में यह जल और मिट्टी अयोध्या पहुंचेगी एवं वहां भगवान राम जी के मंदिर का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के कर कमलों द्वारा होगा ।। उत्तराखण्ड वासियों के लिये बड़ी प्रसन्नता की बात है कि श्री बदरीनाथ धाम से यह मिट्टी और जल भेजा जा रहा है और समस्त उत्तराखण्ड वासियों में उल्लास है ।। यह भी पढ़े Ram Mandir : राम मंदिर की नींव में देश भर के पवित्र स्थलों के साथ दिल्ली के 11 पवित्र स्थानों मिट्टी की अर्पित की जाएगी, पढ़ें पूरी खबर ।।web news।।

Hillwood news : धनराज शौर्य और मीना राणा का गाना हुआ वाइरल एक घण्टे में 1.5 k पार, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
कालिंका फिल्म की धमाकेदार प्रस्तुति , धनराज शौर्य और मीना राणा का गाना हे विमला दर्शकों को आया पसंद कालिंका फ़िल्म के यू ट्यूब चैनल पर आज धनराज शौर्य और मीना राणा की सुरीली आवाज में गाना रिलीज किया गया , यह गाना पहले घंटे में ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया अभी तक इस गाने को 1.5 K व्यू मिल चुके 200 से ज्यादा लोगो पसन्द कर चुके है साथ लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है । कालिंका फ़िल्म का यू ट्यूब लिंक  -  Kalinka Films आस्था : कालिंका फ़िल्म का भैरव देवता जागर दो दिन में यू ट्यूब पर हुआ हिट ,पढे पूरी खबर।।web news।। गढवाली वीडियो म्यूजिक है विमला की टीम इस प्रकार है  गायक - धनराज शौर्य व मीना राणा संगीतकार - संजय राणा एडिटर - राम कौशल प्रोड्यूसर - नरेश बैलवाल देखिये म्यूजिक वीडियो "हे विमला" धनराज शौर्य व मीना राणा की आवाज में   यह भी पढ़ें - गेंदा फूल का पहाड़ी वर्जन देहरादून की नौनी प्रियंका मेहर की आवाज़ में हुआ हिट ।।web news।।  -

Ram Mandir : राम मंदिर की नींव में देश भर के पवित्र स्थलों के साथ दिल्ली के 11 पवित्र स्थानों मिट्टी की अर्पित की जाएगी, पढ़ें पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
राम की अयोध्या में लायी जा रही है देेेश भर के  पवित्र स्थानों की मिट्टी भगवान राम के मंदिर की नींव में देश के सभी पवित्र स्थलों से लाई गई मिट्टी डाली जाएगी। इस तरह मंदिर निर्माण में देश के सभी पवित्र स्थानों की भूमिका सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को दिल्ली के 11 पवित्र स्थानों की मिट्टी पीतल के कलशों में भरकर अयोध्या भेजी गई है । दिल्ली के 11 पवित्र स्थानों की मिट्टी लायी जा रही है ◆सिद्धपीठ कालका जी, ◆भैरव मंदिर, ◆गुरुद्वारा शीशगंज, ◆गौरीशंकर मंदिर, ◆श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर, ◆हनुमान मंदिर कनाट प्लेस, ◆प्राचीन शिव नवग्रह मंदिर, ◆प्राचीन काली माता मंदिर, ◆श्री लक्ष्मीनारायण बिरला मंदिर, ◆भगवान वाल्मीकि मंदिर, ◆बद्री भगत झंडेवालान मंदिर। राम मंदिर में POK के शारदा पीठ की मिट्टी POK के प्राचीन शारदा पीठ की मिट्टी को भी अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखते वक्त डाला जाएगा. विहिप द्वारा मंगवाई गई पवित्र शारदा पीठ की मिट्टी को भी दिल्ली के तीर्थ स्थलों की मिट्टी के साथ अयोध्या भेजा जाएगा. इसके अलावा देश के सभी प्रमुख मंदिरों और नदियों का जल भी मंगाया ज

आज का राशिफल : 26 जुलाई 2020 के राशि फल।। Today Horoscope ।। web news ।।

चित्र
आज का राशिफल : 26 जुलाई 2020 के राशि फल।। 1- मेष राशि आज के दिन आपको मानसिक तनाव भरा हो सकता है, आपको अपने और परिवार के स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है । जीवनसाथी को शान्ति पूर्ण तरीके से समझाने का प्रयास करें । यात्रा करने से बचें । शराब सिगरेट पीने की लत को छोड़ दें क्योंकि इससे आपको नुकसान हो रहा है इसका ज्यादा सेवन करोगे तो आपकी किडनी खराब हो सकती है इसलिए सावधानी रखें । आज का भाग्यांक- 5 शुभ रंग -हल्का लाल 2- वृषभ राशि आज आपका दिन अच्छा रहेगा । आप मेहनत बहुत कर रहे हैं, लेकिन परिणाम नहीं मिलने से तनाव हो सकता है । परिवार का प्रेम मिलेगा । आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा कुछ समय से आप थकान महसूस कर रहे थे उससे भी राहत मिलने के योग बन रहे है । आज का भाग्यांक -1 शुभ रंग -महरूम 3- मिथुन राशि आज आपका दिन अच्छा रहेगा ।आज के दिन आपको बाहर जाने का योग बन रहा है लेकिन ख़ास नहीं रहेगा, यात्रा स्थगित होने से मानसिक तनाव बढ़ सकता है । जीवनसाथी का साथ मिलेगा।आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और चिंताए भी कम होंगी । आज का भाग्यांक - 3 शुभ रंग -हल्का गुलाबी

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 5961 मामले, जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।।

चित्र
Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 5961 मामले, जाने आपके जिले में आज कितने केस आए ।।web news।। आज 244 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 244 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5961 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 5961 में से 3495 ठीक हो चुके है अब 2365 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या देहरादून में 72 हरिद्वार 61 नैनीताल 30 पिथौरागढ़ 18 उत्तरकाशी में 12 ऊधम सिंह नगर में 12 चंपावत 09 अल्मोड़ा 06 पौड़ी गढ़वाल 06 टिहरी गढ़वाल 04 बागेश्वर 03 जिल्लेवार आज तक  कुल  कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 258 बागेश्वर में 95 चमोली में 82 चंपावत में 87 देहरादून में 1319 हरिद्वार में 1042 नैनीताल में 896 पौड़ी गढ़वाल में 190 पिथौरागढ़ में 87 रुद्रप्रयाग में 68 टिहरी गढ़वाल में 492 ऊधम सिंह नगर में 951 उत्तरकाशी में 150 24