संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Corona update uttrakhand : नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की संस्था ने देहरादून में जिला विधिक और मैक संस्था के सहयोग से जरूरतमन्दों तक पहुंची ।। web news।।

चित्र
जरूरतमन्दों को राशन उपलब्ध कराते जिला विधिक कार्यकर्ता बचपन बचाओ आन्दोल ने जिला विधिक सेवा देहरादून और मैक संस्था के साथ मिलकर देहरादून में बांटी राशन नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की संस्था बचपन बचाओ आंदोलन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व मैक संस्था के साथ मिलकर देहरादून के विभिन्न हिस्सों में विधवा,गरीब, जरूरतमंद तथा डेली वेज वर्करों के 245 परिवारों को राशन बांटा । इस अभियान की खास बात यह रही कि जिन परिवारों को अभी तक कहीं से भी सहायता नही मिली उन्हें वरीयता दी गयी। इन क्षेत्रों में बांटी गयी राशन • बद्रीपुर • सहसपुर • काठ बंग्ला • सिंघल मंडी • कुसुम विहार • राजीव कलोनी • चंदन नगर इस अभियान की बिंदुवार मुख्य जानकारी • राजीव कॉलोनी क्षेत्र में किशोरियों को सेनेटरी किट उपलब्ध करायी गयी • जिन परिवारों को कही और से सहायता नही मिली उन्हें दी गयी प्राथमिकता • राशन के साथ साथ सेनिटाइजर मास्क, दस्ताने भी बांटें गए राशन वितरण करते हुए समाजिक कार्यकर्ता इस अभियान से जुडी संस्थाए एवं स्वयं सेवक • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के पैरा ली

भारत के साइलेन्ट कोरोना वरियर्स : indian postal department के डाक कर्मी

चित्र
भारतीय डाक विभाग आपकी सेवा के लिये हमेशा तैयार लॉक डाउन में बड़े काम के डाकिया, डाकिया वही ज़िमेदारी नई,  कोरोना वाइरस आपदा के समय डाक विभाग और डाकियों के सामान्य दिनों से अधिक बिना प्रचार प्रसार के सेवा भाव से काम करने पर   web news की विशेष रिपोर्ट लगभग पूरा विश्व कोविड-19 कोरोना वाइरस के संक्रमण से प्रभावित है तो एतिहातन देश के देश लॉक डाउन है हमारे देश की भी यही स्थिति है । सभी कामगार, व्यवसायी,आम जनमानस घरों के अंदर कोरोना की चेन तोड़ने के लिए और संक्रमण से बचने के लिए घरों के अंदर है । इस दौरान हमारी सुरक्षा के लिए कोरोना वरियर्स दिन रात एक करके अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है । माहमारी के दौर में स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी और सुरक्षा कर्मी कोरोना योद्धा बनकर मानव जाति के लिए स्वयं भगवान का वरदान बनकर अपनी सेवाएं दे रहे है । साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी अपनी निस्वार्थ भूमिका के लिए हमारे सामने प्रस्तुत हुए है । इन सब घटनाओ के बीच जब सरकारी, गैर सरकरी, मेहनत कश, मजदूर, व्यवसायी अन्य सभी जनमानस घरों में लॉक डाउन नियमो का पालन कर रहे है उसी समय भारत सरकार का उपक्रम भारतीय

eHospitalsI Uttarakhand : प्रदेश में ऑनलाइन मेडिसन सेवा का शुभारंभ

चित्र
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत टेलीमेडिसिन सेवा का शुभारंभ करते हुऐ उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन सेवा व दून मेडिकल कॉलेज में ई-हॉस्पिटल सेवा की पूरी जानकारी आज उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन सेवा व दून मेडिकल कॉलेज में ई-हॉस्पिटल सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया ।इस सेवा से रोगी मोबाइल फोन से भी चिकित्सकीय राय ले पाएंगे। वर्तमान में यह सेवा जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा, दीनदयाल चिकित्सालय (कोरोनेशन) देहरादून, बेस चिकित्सालय हल्द्वानी, संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर देहरादून, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी व दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में प्रारंभ की गई है। भविष्य में सभी जिला चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेजों में विस्तारित की जाएगी।कोविड-19 जैसी विश्वव्यापी महामारी में संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए अस्पतालों में भीड़ को कम करने जैसे उपायों के लिए यह सेवा एक सटीक उपकरण साबित होगी साथ ही सुदूर क्षेत्रों जहां चिकित्सा सेवाओं हेतु विशेषज्ञ राय की आवश्यकता होती है वह भी पहुंच पाएगी। टेलीमेडिसिन सेवा इन वेबसाइटों के उपलब्ध होगी ● https://ors.gov.in व ● https://ehos

Chardham yatra : श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुले।

चित्र
केदार नाथ खुल गए बाबा केदार के द्वार आज प्रातः 6 बजकर 10 मिनट पर विधि-विधान पूर्वक इस यात्रा वर्ष में मेष लग्न, पुनर्वसु नक्षत्र में ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ भगवान के कपाट खुल गये हैं। कपाट खुलने के पश्चात प्रथम पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर से संपन्न की गई। प्रात: तीन बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। पुजारी शिवशंकर लिंग एवं वेदपाठी मंदिर के दक्षिण द्वार पूजन के बाद मुख्य मंदिर परिसर में प्रविष्ठ हुए। मुख्य द्वार पर कपाट खोलने की प्रक्रिया पूरी हुई। मंदिर को ऋषिकेश के दानीदाता के सहयोग से भव्य रूप से 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। इस पावन अवसर के सीमित संख्या में देवस्थानम बोर्ड एवं प्रशासन-पुलिस सहित आवश्यक सेवाओं से जुड़े चुनिंदा लोग कपाट खुलने के साक्षी बने। कोरोना महामारी से बचाव को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा गया। यह भी पढ़ें -  ChardhamYatra : गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुले, पहली पूजा पीएम मोदी के नाम ।। साथ ही वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते अब जब तक लॉक डाउन है तथा सरकार के अग्रिम

Uttrakhand tourism : चम्बा के सौंदर्य दर्शन ।। web new ।।

चित्र
चम्बा,टिहरी गढ़वाल चम्बा की एक झलक पर web news का आलेख चम्बा भारत के उत्तराखंड राज्य में टिहरी गढ़वान जिले का सुदर हिल स्टेशन और शहर (कस्बा) है। यहां से बर्फ से ढके स्वर्णिम पहाड़ महान हिमालय और भागीरथी घाटी का मनोरम नजारा देखा जा सकता है। चम्बा मसूरी मोटर मार्ग के आस पास की फल एवं सब्जी पट्टी स्वादिष्ट सेबों और जैविक सब्जियों के लिये प्रसिद्ध है। चम्बा बाज-बुराँश के पेड़ों व सेब , खुमानी , काफल के लिए भी प्रसिद्ध है। चम्बा गांवों से घिरा सुंदर हिल स्टेशन है। आस पास के गांवों का मुख्य बाजार होने के कारण चम्बा वासियों का मुख्य व्यवसाय व्यपार तथा आसपस के क्षेत्र में कृषि व दुग्ध व्यवसाय पर आर्थिकी निर्भर है। चम्बा अपने प्राकृतिक परिवेश और प्रदूषण रहित खूबसूरती क लिए पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है। देवदार और चीड़ के पेड़ों से घिरा हुआ, चंबा का अन्नवेषित इलाका प्रकृति प्रेमियों के लिए एक सपनों की दुनिया के सामान है। चम्बा की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि - चंबा वही वीर  भूमि हैं जहाँ प्रथम विश्व युद्ध के दौरान नायक रहे विक्टोरिया क्रास विजेता शहीद गब्बर सिंह जन्मे थे | प्रथम विश्व युद्ध में 

Lockdown effect : अभिभावको पर दोहरी मार छिना रोजगार, स्कूलों का बिना पढ़ाई फीस जमा करवाने का तुगलगी फरमान ।। web news network ।।

चित्र
उत्तराखंड शासन की ओर से सभी जिलाधिकारियों दिया गया  आदेश पत्र फीस वसूलने से अभिभावकों में गुस्सा नई टिहरी।। सी.पी.भद्री ।। निजी विद्यालयों में फीस माफी को लेकर स्थिति स्पष्ट नही है। जबकि सरकार लॉकडाउन की अवधि की फीस न लेने का आदेश पूर्व में कर चुकी है। इसके बावजूद भी निजी विद्यालय अभिभावकों से फीस वसूलने की कवायद शुरू कर चुके है। निजी विद्यालयों का तर्क है कि लॉकडाउन के चलते उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है और वह अब अपने शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कार्मिकों का वेतन नहीं दे सकते है। दूसरी ओर इस कोरोना महामारी के चलते कई अभिभावकों का रोजगार छूट गया है तो कई अभिभावकों को वेतन नही मिल पाया है। ऐसे में ये अभिभावक विद्यालयों की फीस कैसे चुका पाएंगे यह चिंता का विषय है।  निजी विद्यालयों में लगभग 65 प्रतिशत उन अभिभावकों के बच्चे हैं जिनका रोजगार कोरोना के चलते अब संकट के दौर से गुजर रहा है। जिनमे होटलों, कंपनियों, फैक्ट्रियों व अपने प्राइवेट संस्थान चलाने वाले लोग शामिल है। निजी विद्यालयों के प्रबंधन में उन अभिभावकों के प्रति कोई संवेदना नही है जिनका रोजगार छूट गया है। ब

Online compitition : ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती की ऑनलाइन " सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता"

चित्र
मीनाक्षी खाती,  मीनाकृति- द ऐपण प्रोजेक्ट संचालिका ।। ऐपण गर्ल मीनाक्षी  खाती की ऑनलाइन " सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता" उत्तराखंड में कई प्रकार लोक कलाएं भी मौजूद है लॉक डाउन के समय खासकर युवाओं को अपनी समृद्ध संस्कृति को जानने का अच्छा समय है । यू ट्यूब और फेसबुक के माध्यम से लोक संस्कृति से परिचित कराने लिए कई प्रकार के अभियान चलाए जा रहे है । सोशल मीडिया प्लेटफार्म में ऐपण गर्ल मिनाक्षी खाती की "सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता" चर्चा में आया है जिसमें प्रतिभागी ऑनलाइन भाग ले सकते है इस खास रिपोर्ट में हम "ऐपण और सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता" के बारे में विस्तार से बतायेंगे । ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती लोक चित्रकला ऐपण के प्रति जागरूकता तक ही सीमित नही रही बल्कि रोजगार से भी जोड़ने का सफल प्रयोग कर चुकी है , पारम्परिक तरिको के साथ साथ ऐपण को आधुनिकता से मॉडिफाई भी किया ज रहा है वर्तमान समय में लाल और सफेद रंग का प्रयोग कर सुंदर ऐपण दीवारों पर बनाई जा रही है जिसका ताजा उदाहरण है देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत देहरादून स्थित यमुना कॉलोनी के मु

ChardhamYatra : गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुले, पहली पूजा पीएम मोदी जी नाम ।।

चित्र
विशेष पूजा अर्चना से गंगोत्री मंदिर के कपाट खुले यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलने के साथ चार धाम यात्रा की हुई आरम्भ कोरोना वायरस के कारण देशव्यपी लॉक डाउन के चलते समस्त नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए गंगोत्री धाम के कपाट गंगा पूजन,गंगा सहस्त्रनाम पाठ एवं विशेष पूजा अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रोहिणी अमृत योग की शुभ बेला पर आज दोपहर 12:35 बजे कपाट खोल दिए गए है। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से अनुपालन किया गया तथा सभी के द्वारा मास्क अनिवार्य रूप से पहने गये।पहली पूजा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम से हुई। उनके द्वारा तृतीया महापर्व की शुभ बेला पर मंदिर समिति गंगोत्री को भेंट राशि दी गई है। 25 अप्रैल को माँ गंगा जी की डोली उनके मायके व शीतकालीन प्रवास मुखबा से भैरोंघाटी के लिए रवाना हुई थी। भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद मां गंगा की डोली आज प्रातः 7 बजे गंगोत्री के लिए रवाना हुई। जहां गंगा पूजन,गंगा सहस्त्रनाम पाठ एवं विशेष पूजा अर्चना के बाद विधि विधान के साथ गंगा जी की भोग मूर्ति को मंदिर के भीतर विराजमान किया गया। आज यमुनोत

Corona helpline : lockdown में घरेलू हिंसा से परेशान महिलायें डायल करें RSS का हेल्पलाइन 817-817-1234

चित्र
         आरएसएस ने जारी किया महिला हेल्पलाइन नम्बर घरेलू हिंसा से परेशान महिलायें डायल करें RSS का हेल्पलाइन 817-817-1234 नई दिल्ली।। कोरोना वाइरस सक्रमण का संकट काल की वजह से देश भर में लॉक-डॉउन चल रहा है। ऐसे समय में संयुक्त परिवार और एकल परिवारों में पारिवारिक झगड़ों में वृद्धि हो रहे हैं। लॉक-डॉउन के दौरान "राष्ट्रीय महिला आयोग" के पास अब तक बड़ी संख्या में घरेलु हिंसा को लेकर शिकायतें आ चुकी है। महिलाओं के प्रति होने वाले इन अपराधों की संख्या, आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा है, जो वास्तव में चिंताजनक है। सोशल मीडिया पर भी इन दिनों इस संबंध में कई तरह के आलेख प्रकाशित हो रहे हैं। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में एकाएक वृद्धि होने पर संघ ने भी गहरी चिंता व्यक्त की है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जारी किया महिला हेल्पलाइन नंबर-817-817-1234 इस हेल्प लाइन नंबर पर महिलाएं अपनी समस्याओं के बारे में फोन कर सुझाव और निदान मांग सकती है। इस हेल्प लाइन पर महिलाएं परामर्श और समस्या समाधान दोनों के लिए कॉल कर सकती हैं और काउंसलर के समक्ष अपनी समस्या भी रख सकती है। महि

Corona news : विधानसभा अध्यक्ष ने जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री वितरित की ...पढ़े पूरी खबर ।। web news ।।

चित्र
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल खाद्य सामग्री वितरित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष और चैतन्य गौड़ीय मठ ने गरीब परिवारों को वितरित की खाद्य सामग्री देहरादून ।। यमुना कॉलोनी स्थित सैयद मोहल्ला में 50 गरीब एवं निर्धन परिवारों को चैतन्य गौड़ीय मठ एवं प्रशासन के सहयोग से उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने को खाद्य सामग्री वितरित की। लॉकडाउन में लोग घरों में सुरक्षित रहें। जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचता रहे। इसके लिए क्षेत्र में कई आश्रम एवं सामाजिक संगठन कार्य कर रहे हैं।इसमें चैतन्य गौड़ीय मठ भी जगह- जगह जरूरतमंदों को खाना बांट कर मानवता का संदेश दे रही हैं।संतों ने भी इसे अपना परम कर्तव्य समझकर कोरोनावायरस जैसी आपदा के समय जो परिवार निर्धन एवं जिनके पास आय का कोई साधन नहीं उनको खाद्य सामग्री वितरित कर मानव धर्म का पालन किया है। कार्यक्रम के मुख्य अंश- ◆50 गरीब व असहाय लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी ◆विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने खाद्य सामाग्री वितरित की। ◆चैतन्य गौड़ीय मठ ने प्रशासन के सहयोग से लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी ◆इस

Corona update : जाने किसने की अपनी पूरी सैलरी दान ।। WEB NEWS।।

चित्र
आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मीना यादव पीएम केअर्स में एक माह की सैलरी दान करते हए देहरादून।।उत्तराखंड।। कोरोना वाइरस संक्रमण के दौर में पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पीएम केअर फंड में दानदाताओ की सूची प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दानदाता यथाशक्ति दान देने के लिए आ रहे है बड़े बड़े उद्योगपति से लेकर छोटे छोटे स्कूली बच्चे आगे आ रहे है । उत्तरखण्ड से भी अनेकों दानवीरों की सामने आये  । चमोली जिले की श्रीमती देवकी भंडारी ने सच्चे राष्ट्र निर्माता की भावना से अपनी जीवन भर की कमाई के 10 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में सौंप दिए हैं।  देहरादून जिले के समाजसेवी श्री  अजय कुमार ने भी एक मुहिम चलाई  की जिसके अंतर्गत नवरात्रों दी जाने वाली कन्यादान राशि पीएम केयर्स फंड में दान कर तीन अन्य मित्रों को दान के लिए प्रेरित करने की जो जिसमे कई युवा जनकी मुहिम से जुड़े और पीएम केयर फंड में दान किया। ऐसी ही दानी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है हमारी टीम ने उन से बात की उन्होंने ने कहा मैं मोदी जी की "हारेगा कोरोना जीतेगा देश" मुहिम से तन मन धन से जुड़ना चाहती हूं इसलिये मैने सोचा मोदी जी क

Corona warrior : कोरोना काल के महायोद्धा बने pm मोदी || web news bharat ||

चित्र
कोरोना काल के महायोद्धा बने pm मोदी।। कोराना के महासंकट से पूरी दुनिया जूझ रही है. गरीब देश हो या अमीर सबको कोराना से लोहा लेना पड़ रहा है। लेकिन इस महायुद्ध में पीएम मोदी ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने कोरोना से युद्व में मोदी को नंबर वन योद्धा माना है. एक अमेरिकी कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट ने पीएम मोदी को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे अग्रणी नेता माना है. मॉर्निंग कंसल्ट नाम की ग्लोबल टेक्नोलॉजी और मीडिया कंपनी ने मार्च में एक सर्वे कराया । इस सर्वे में दुनिया ने पीएम मोदी को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा और प्रभावशाली नेता माना है । सर्वे में पीएम मोदी की लोकप्रियता 68 प्रतिशत बताई गई जबकि डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता 3 प्रतिशत गिर गई है। अमेरिका की ग्लोबल डेटा इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कनसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस के मुताबिक 14 अप्रैल को पीएम मोदी की रेटिंग 68 प्रतिशत बताई गई है जो कि इस साल की शुरुआत में 62 प्रतिशत थी। ऐसे हुए पीएम मोदी आगे पीएम मोदी की रेटिंग में सुधार की वजह कोरोना वायरस से निपटने को लेकर उनकी तैयारी है। उन्होंने जनता जनता कर्फ़

Corona uttarakhand update : ग्रामीण जन शक्ति बनी PM की शक्ति।। web news ||

चित्र
ग्रामीण जनशक्ति ने पीएम केअर में किया 5001 रु का दान ग्रामीण जन शक्ति समीति भी आयी दानदाताओं की सूची PMcare में किया डोनेशन रुद्रप्रयाग।।देहरादून।। हरिद्वार।।उत्तराखंड।। कोरोना वाइरस महामारी से पूरा विश्व प्रभावित है भारत भी यथाशक्ति से इस माहमारी से लड़ रहा है और इस लड़ाई को सरकार युद्व स्तर से लड़ रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनभागीदारी बढ़ाने लिए PMCare की स्थापना की और सक्षम लोगो से हस्तमुक्त रूप से दान करने के लिए कहा जिससे देश की लड़ाई और धारदार हो क्योंकि देश को कोरोना वाइरस, गरीबी और रोजगार त्रिस्तरीय लड़ाई लड़नी है। प्रधानमंत्री के आवाह्न पर उद्योगपति से लेकर भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले लोग आगे आये। ग्रामीण जन शक्ति समीति जो सीमित संसाधनों से सामाजिक कार्य करती रहती है इस माहमारी में संस्था द्वारा जागरूकता अभियान और जरूरतमन्दों को हर संभव सहायता करने का कार्य किया गया साथ ही प्रधानमंत्री जी के आवाह्न पर पीएमकेयर में 5001 रु का दान किया । हमारी कोशिश रहेगी कि जरूरतमन्दों तक हमारी सहायता पहुंचे । इस विनाशकारी माहमारी के समय हम देश के साथ खड़े है। कोरोना हारेगा

Corona update : सेवा भाव से देहरादून की महिलाये कोरोना से लड़ने के लिए आ रही है आगे - NAPSR || WEB NEWS||

चित्र
महिलाएं राशन किट तैयार करती हुयी नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स की मुहिम से जुड़ रही है महिलाएं निभा रही है सक्रिय भूमिका देहरादून।।उत्तराखंड ।। Covid 19  कोरोना वाइरस  वैशविक महामारी जिससे विश्व के लगभग सभी देश संक्रमण की मार झेल रहे है | इस संक्रमण से देश की पूरी मानव जाति को सुरक्षित करने के लिए पुसलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, और सफाईकर्मी इस अदृश्य शत्रु रूपी वायरस से 24 घंटे लड़ रहे है । साथ ही स्वैच्छिक संगठन भी मानव जाति को बचाने के महायज्ञ में अपनी आहुति दे रहे है । जरूरतमन्दों को भोजन , राशन, मास्क, सेनिटाइजर उपलब्ध कराने के साथ ही सामाजिक संगठन लोगों को सोशल डिस्टेनसिंग और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे है । नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ( NAPSR ) भी लॉक डाउन के सुरूआत से 500 से 700 जरूरतमन्दों को तीनो टाइम का निःशुल्क भोजन वितरित करने का कार्य कर रहा है और अभ तक लगभग 475 से ज्यादा परिवारों को कच्चा राशन भी उपलब्ध करवा चुके हैं और नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ( NAPSR ) की ओर से जरूरतमंद बच

उत्तराखड की सांस्कृति का केंद्र बिन्दु है थौल मेले -विनय तिवारी ।। web news uttrakhand ।।

चित्र
वी सी गब्बरसिंह स्मृति स्मारक चम्बा  चम्बा की पहचान है इसकी पहाड़ी संस्कृति। ८ गति बैशाख का थौल चम्बा की एक विशेष सांस्कृतिक झलकी है। जो चम्बा के एक वीर पराक्रमी बेटे विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित शहीद गबर सिंह जी की स्मृति में आयोजित एक उत्सव है। वैसे तो पहाड़ों की संस्कृति अनेकों अलंकारों से सुशोभित है ही जिसमें प्रमुख हैं इसके धार्मिक यात्रा, रामलीला, पांडव नृत्य,धार्मिक अनुष्ठान,थौल मेले आदि। फिर भी थौल का महत्व इतना अधिक होता है कि इस दिन लोग घरों से निकल चम्बा की ओर हर्ष और उल्लास के माहौल के साथ बढ़ते हैं। अन्य दिनों की भांति चम्बा की ओर ये विशेष कार्य सिद्धि के लिए ना होकर वीर स्मृति में आनंदित होने के लिए होती है। वर्तमान में भले ही बाजारों में मेले जैसी ही भीड़ होती है लेकिन पहले के समय में बाज़ार ऐसे नहीं होते थे। अब जबकि बाज़ार रोज ही सजते हैं फिर भी थौल के दिन मानो लोग अपने सारे काम धाम छोड़ चल देते हैं चम्बा बाज़ार। इस आयोजन में पहाड़ी जलेबी पकोड़ी, मिठाई और आईस क्रीम का महत्व बहुतायत होता है। बच्चों के खिलौने, झूला, चरखी आदि अनेकों साधन वर्तमान समय में थौल

7 गति बैशाख मेरा मुलुक मेला : रथि देवता मेला।।

चित्र
फ़ोटो: चम्बा द हिल किंग - टिहरी गढ़वाल के फेसबुक पेज से  चम्बा।।उत्तराखंड।। विनय तिवारी ।। उत्तराखंड की संस्कृति में थौल मेलों का अपना एक अलग महत्व है। पहाड़ी संस्कृति में थौल मेलों का स्थान काफी ऊंचा है ये अवसर ईश्वर वंदना, सांस्कृतिक सम्मेलन, सांस्कृतिक आदान प्रदान एवं भांति भांति के कार्यक्रमों का अवसर होता है। थौल मेलों का आकर्षण हर उम्र वर्ग के लोगों को मोह लेता है। इस अवसर पर खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खानपान से सुसज्जित बाजारों को देखा जाता है। थौल मेला  उत्तराखंड की सांस्कृतिक यात्रओं को लेकर गढ़ रत्न श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी के गीत "2 गति बैशाख मेरा मुलुक मेला" आपने जरूर सुना और गुनगुनाया होगा । बैशाख के पूरे महीने संक्रांति से ही थौल मेले प्रारंभ हो जाते बाजार नई रंगत से सज जाते है, व्यापारी अपने व्यवसाय बढ़ने की कामना करते है, ध्याण मेलों में मैतियों मिलन की ईच्छा रखती है । नव युवा युवतियां  प्रेम प्रसंग की आस लगते है , बढे ,बूढ़े-बुजुर्ग रसीली जलेबी चटपटी पकौड़ी का इंतजार करते है । बच्चे खिलोने ,चरखी के मजे लेने का, तो देव भूमि के देवी देवता रोट भें

RSS की पृथ्वी दिवस ऑनलाइन प्रतियोगिता की जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर...।।

चित्र
पृथ्वी दिवस प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ई प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जाने आप किस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है ।। 1 . पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता आयु सीमा : 14 वर्ष आयु तक के बालक-बालिका नियम व शर्तें - ◆हस्त निर्मित चित्र (पेंटिंग)प्रकृति या पर्यावरण प्रदूषण से सम्बंधित होना चाहिये। ◆चित्र A-4 (size) का होना चाहिये। ◆ पहले फोटो(छाया चित्र) में आधा बना हुआ चित्र(पेंटिंग) होना चाहिए। ◆ दूसरे फोटो में पूरा बना हुआ चित्र होना चाहिए। ◆ तीसरे फोटो में चित्र के साथ सेल्फी लेकर भेजें। नोट:- चित्र के ऊपरी भाग में अपना नाम, कक्षा, मोबाइल नंबर व डाक का पता अवश्य लिखें। आयु वर्ग: 15 से 18 वर्ष तक आयु के बालक -बालिका नियम व शर्तें - ◆हस्त निर्मित चित्र(पेंटिंग) प्रकृति या पर्यावरण प्रदूषण से सम्बंधित होना चाहिये। ◆चित्र A-4 (size) का होना चाहिये। ◆पहले फोटो (छाया चित्र)में आधा बना हुआ चित्र(पेंटिंग) होना चाहिए। ◆दूसरे फोटो में पूरा बना हुआ चित्र होना चाहिए। ◆तीसरे फोटो में चित्र के साथ सेल

Hillywood news : केपीजी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले रिजिल हुआ धमाकेदार वीडियो गीत को फूल्या ।। web news uk ।।

चित्र
गअड़वाली वीडियो गीत को फूल्या Hillywood news : केपीजी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले रिजिल हुआ धमाकेदार वीडियो गीत को फूल्या वीडियो गीत को फूल्या में  हिमलाय का सुंदर फिल्मांकन के साथ साथ हिमालयी बोली भाषा गढ़वाली, कुमाउँनी नेपाली में स्वरबद्ध किया गया है साथ हिमालयी भूभाग उत्तराखंड व नेपाल संस्कृतियों को दर्शाने का काम बखूबी किया गया है । लोक नृत्य के साथ जीजा साली प्रेम प्रसंग निर्देशक कान्ता प्रसाद द्वारा सुन्दर फिल्मांकन किया है । गाने की सूटिंग धनोल्टी विधयाक प्रीतम पंवार के पारंपरिक घर थान गांव में की गयी है । वीडियो गीत KPG FiLmes के  YouTube चैनल कर रिलीज किया गया है, चैलन का लिंक -   https://youtu.be/TOT28sE6HD0 वीडियो गीत के  से हमारी कोशिश नेपाली, कुमाउँनी गढ़वाली संकृति को एक दूसरे के पूरक होना ददर्शाने की है क्योंकि गढ़वाल, कुमाऊँ में नेपाली परिवार कई वर्षों से रह रहे है हम उन्हें आपने समाज का अंग मानते है तो उनकी संस्कृति बोली भाषा से घुल मिलना चाहिए-कान्ता प्रसाद , निर्देशक/ पूर्व अध्यक्ष उफ़तारा  वीडियो गीत को फूल्या देखने के लिए क्लिक कीजिए-  https://yo

slsa news : पोर्टल से मिनेगी कानूनी सहायता ।

चित्र
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधि सहायता के लिए पोर्टल लॉन्च किया राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने कोविड-19 अंतरराष्ट्रीय महामारी में लॉकडॉउन के चलते कानूनी सहायता हेतु लीगल ऐड मैनेजमेंट सिस्टम एक पोर्टल लॉन्च किया गया है http://uklegalaidservices.uk.gov.in यदि किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता हेतु उपरोक्त लिंक से अपनी समस्या का समाधान ऑनलाइन किया जा सकता है तथा इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करे। ऑनलाइन कानूनी सलाह पोर्टल का लिंक  http://uklegalaidservices.uk.gov.in पैरा लीगल वोलिएंटर्स शिविर के माध्यम से कानूनी सहायता की जानकारी लोगों तक पहुंचते थी लेकिन लॉक डाउन के चलते समस्या हो रही है लोगों की सुविधा के लिए अब पोर्टल के माध्यम से सभी तरह के कानूनों की जानकारी व कानूनी सहायता दी जाएगी -नेहा कुशवाहा-सिविल जज(सीoडीo)/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,देहरादून। जिला विधिक के दिशा निर्देश के अनुसार कैम्प, शिविर, जागरूकता अभियानों के माध्यम से  कानूनी सहायता की जानकारी दी जाती है लेकिन लॉक डाउन कारण शिविरों का आयोजन में समस्य

Corona warrior : निःशुल्क चिकित्सा परामर्श के लिये कॉल करें कौशिक होम्यो क्लीनिक की हेल्पलाईन नंबर पर ।

चित्र
कौशिक होम्यो क्लीनिक, देहरादून कौशिक होम्यो क्लीनिक की निशुल्क हेल्पलाइन सेवा से लोग ले रहे है परामर्श एवं दवा ।। देहरादून । उत्तराखण्ड।। कोरोना वाइरस के चलते पूरा देश लॉक डाउन है तो पूरी चिकित्सा प्रणाली का ध्यान कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की और साथ ही ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कर संक्रमण को कम करने पर है । अधिकांश छोटे बड़े हॉस्पिटलों की ओपीडी बंद है । जहां खुली भी है कोरोना वायरस संक्रमण के डर से लोग सामान्य बीमारियों के लिए हास्पिटल , क्लीनिक जाने से बच भी रहे है । इन समस्याओं के समाधान के लिए कौशिक होम्यो क्लीनिक के डॉक्टरों ने मोर्चा संभला और WhatsApp और फोन कॉल के माध्यम से जरूरत मंदो के लिए फोन नंबर जारी किए और फोन  कॉल और WhatsApp के माध्यम से ही चिकित्सीय परार्मश के साथ आवश्यकता होने पर दावा भी उपलब्ध करवायी ।। कौशिक होम्यो क्लीनिक का हेल्पलाइन नम्बर 1.7895594555 2.7500133866 सेवा देने वाले कोरोना वारियर्स (चिकित्सक) 1.Dr. शैलेन्द्र कौशिक 2.Dr. प्रिया पांडेय कौशिक डॉ शैलेंद्र कौशिक पेसेंट से फोन काल से परामर्श देते हुए कौशिक होम्यो क्लीनिक