Corona update uttrakhand : नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की संस्था ने देहरादून में जिला विधिक और मैक संस्था के सहयोग से जरूरतमन्दों तक पहुंची ।। web news।।
जरूरतमन्दों को राशन उपलब्ध कराते जिला विधिक कार्यकर्ता बचपन बचाओ आन्दोल ने जिला विधिक सेवा देहरादून और मैक संस्था के साथ मिलकर देहरादून में बांटी राशन नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की संस्था बचपन बचाओ आंदोलन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व मैक संस्था के साथ मिलकर देहरादून के विभिन्न हिस्सों में विधवा,गरीब, जरूरतमंद तथा डेली वेज वर्करों के 245 परिवारों को राशन बांटा । इस अभियान की खास बात यह रही कि जिन परिवारों को अभी तक कहीं से भी सहायता नही मिली उन्हें वरीयता दी गयी। इन क्षेत्रों में बांटी गयी राशन • बद्रीपुर • सहसपुर • काठ बंग्ला • सिंघल मंडी • कुसुम विहार • राजीव कलोनी • चंदन नगर इस अभियान की बिंदुवार मुख्य जानकारी • राजीव कॉलोनी क्षेत्र में किशोरियों को सेनेटरी किट उपलब्ध करायी गयी • जिन परिवारों को कही और से सहायता नही मिली उन्हें दी गयी प्राथमिकता • राशन के साथ साथ सेनिटाइजर मास्क, दस्ताने भी बांटें गए राशन वितरण करते हुए समाजिक कार्यकर्ता इस अभियान से जुडी संस्थाए एवं स्वयं सेवक • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के पैरा ली