संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 19827 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 592 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 592 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19887 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 19827 में से 13608 ठीक हो चुके है अब 5887 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या देहरादून में 149 हरिद्वार में 138 नैनीताल में 99 ऊधम सिंह नगर में 58 टिहरी गढ़वाल में 52 उत्तरकाशी में 41 पौड़ी गढ़वाल में 33 चंपावत में 13 अल्मोड़ा में 10 रुद्रप्रयाग में 07 बागेश्वर में 06 पिथौरागढ़ में 06

HNK Films News : यू ट्यूब पर रिलीज हो गया हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिरात्वोली (गिर गेन्दुवा-2) , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
आज 10 बजे यू ट्यूब पर रिलीज हो गया हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिरात्वोली(गिर गेन्दुवा-2 ) एच एन के प्रोडक्शन के बैनर तले उत्तराखण्ड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिरात्वोली (गिर गेन्दुवा-2 ) आज हेमा नेगी करासी के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है गिरात्वोली हेमा नेगी करासी का सिग्नेचर गीत गिर गेन्दुवा का पार्ट 2 है , गिर गेन्दुवा जागर शैली में गया गीत हेमा नेगी को लोकप्रियता के शिखर तक ले जाने वाला गीत है , गिर गेन्दुवा-2 यानी गिरात्वोली गीत पांडु पुत्रों युधिष्ठिर, अर्जुन, भीम , और नकुल-सहदेव की महानता की कथा हेमा नेगी करासी ने जागर शैली में सुनाई है ।हेमा नेगी करासी व उनके प्रशंसकों को गिरात्वोली गिर गेन्दुवा-2 वीडियो गीत भी लोकप्रिय होने की उम्मीद है साथ ही उनके प्रशंसक गिर गिरात्वोली गिर गेन्दुवा-2 वीडियो गीत का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म हुआ जब यू ट्यूब पर ठीक 10 बजे गीत रिलीज किया गया । गीत की लोकप्रियता इस बात से लगाई जा सकती है कि पहले 5 मिनट से भी कम समय मे 1 k से अधिक लोग वीडियो गीत को देख चुके है । मुख्यमंत्री ने किया

खेल दिवस :आज उत्तराखण्ड के लिए आयी खुशखबरी।।web news।।

चित्र
निशानेबाज जसपाल राणा को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उत्तराखंड से राष्ट्रीय खेल दिवस पर गोल्डन ब्वॉय के नाम से विश्वभर में प्रसिद्ध निशानेबाज जसपाल राणा को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वहीं, भारतीय बास्केटबाल टीम के कप्तान देहरादून निवासी विशेष भृगुवंशी को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले विशेष वर्तमान में देहरादून स्थित ओएनजीसी में कार्यरत हैं। विशेष कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का नेतृत्व कर देश को खिताब दिला चुके हैं। अर्जुन पुरस्कार मिलने पर उन्होंने कहा कि यह बेहद सुखद क्षण है। एक खिलाड़ी की यही तमन्ना होती है कि उसकी मेहनत का फल उसे मिले। पहली बार वर्चुअल खेल दिवस पुरुस्कार वितरण समारोह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस साल 74 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया जिसमे से 5 को राजीव गांधी खेल रत्न और 27 को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया। इसके साथ ही द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस

कौशिक होम्यो क्लीनिक ने यूजेवीएन आफिस के स्टाफ को इम्युनिटी बूस्टर दवा का निशुल्क वितरण किया ।

चित्र
डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक और डॉ प्रिया कौशिक का सेवा का क्रम जारी  सेवा क्रम जारी रखते हुए आज कौशिक होम्यो क्लीनिक द्वारा कोरोना योद्धाओं को यूजेवीएन लि.के यमुना कॉलोनी स्थित आफिस में बीना शर्मा के माध्यम से पूरे स्टाफ के लिए होमियोपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की किट उपलब्ध कराई साथ ही डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने इम्यूनिटी दवा को लेने के बारे में स्टाफ को जानकारी दी , कौशिक होम्यो क्लीनिक के संचालक डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक और डॉ प्रिया कौशिक ने भी सभी यूजेविएन कर्मियों को इस विषम परिस्थिति में अपनी सेवाएं देने के लिए आभार व्यक्त किया । कौशिक होम्यो क्लिनिक अब तक लगभग 23980 परिवारों तथा 95920 लोगो के लिए निशुल्क दवा वितरण विगत 25 मई 2020 से अब तक कर चुका है जिसमें। हरिद्वार,देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, सहारनपुर, पुरकाजी,बिजनौर आदि जगह शामिल है संबंधित खबरें ◆ डॉ दंपति का सेवा का क्रम जारी, पृथ्वीनाथ में 101 इम्युनिटी बूस्टर किट का वितरण किया । ◆ डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक अब तक 11200 होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनि

बागेश्वर के खर्कटम्टा गांव के ताम्र शिल्पियों की घट रही है संख्या।।web news।।

चित्र
बागेश्वर के खर्कटम्टा गांव ताम्र शिल्पियों का गांव जो अब सरकार की ठोस पहल का कर रहा इंतजार  बागेश्वर के खर्कटम्टा गांव में परम्परागत ताम्र शिल्प का कार्य आज भी जारी है। इस गांव को ताम्र शिल्पियों का गांव कहा जाता है। वक्त के साथ इस गांव पर भी पलायन का असर पड़ा है। लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा ताम्र व्यवसाय को उसकी पहचान दिलाने के लिए एससी-एसटी हब योजना बनाई गई है। ग्रामीण शिल्पकारों का कहना है कि यदि सरकार प्रोत्साहन दे तो इस कला को जीवित रखा जा सकता है। केंद्र सरकार की योजना के तहत हस्तनिर्मित तांबे से बने पूजा पात्रों को चारधाम में बेचा जाएगा। शिल्प कारीगर बताते हैं कि पहले तांबे का काम हर घर में होता था। अब युवा पीढ़ी बाहर नौकरी के लिए चली गयी तो यह काम कम होता चला गया। अब गांव में सिर्फ तीन परिवार ही इस काम को कर अपनी आजीविका जुटा रहे हैं। शिल्प कारीगर को उनकी शिल्पकला के लिए उत्तराखंड सरकार और उद्योग विभाग ने भी सम्मानित किया गया है। आजादी से पहले खर्कटम्टा समेत जोशीगांव, देवलधार, टम्टयूड़ा, बिलौना आदि गांवों में ताम्र शिल्प का कार्य होता था लेकिन अब यह काम सिमट गया है। आजादी

चम्पावत समाचार : लौह नगरी लोहाघाट के ग्रोथ सेंटर में उत्पादित उत्पाद बाजार में आने के लिए है तैयार ।।web news।।

चित्र
लोहाघाट के लोहे के समान से स्वरोजगार के नए अवसर देगी सरकार चम्पावत ।। उत्तराखण्ड राज्य के खुबसूरत जिला चम्पावत के विकासखण्ड लोहाघाट व उसके आस-पास का क्षेत्र लौह नगरी के रूप में जाना जाता है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की महत्वकांशी ग्रोथ सेंटर योजना के अन्तर्गत लोहाघाट में ग्रोथ सेंटर का कार्य पूरा हो गया है। यह जानकारी देते हुए एपीडी विमी जोशी ने बताया कि ग्रोथ सेंटर में विभिन्न प्रकार की विद्युत चलित मशीने स्थापित की गयी है। जिससे विभिन्न प्रकार के उत्पाद कढ़ाई, फ्राईपेन, तवा आदि गुणवत्ता के साथ बनाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि विद्युत चलित मशिनों से समय के साथ-साथ श्रम में भी कमी आ रही है। बताया कि पहले एक उत्पाद बनाने में लगभग 02 से 03 घण्टे का समय लगता था जो अब घटकर 10 से 15 मिनट हो गये है। साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रोथ सेंटर में उत्पादित उत्पादों के परम्परागत स्वरूप से छेड़छाड़ किये बिना उनकी फिनिशिंग में स्पष्ट अंतर दृष्टिगोचर हो रहा है। जिला आपदा कार्यालय में ग्रोथ सेंटर में बने उत्पादों को क्रय करने वाले प्रथम ग्राहक जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल ने उत्पादों क

ऑनलाइन स्टेज : बच्चों के लिए गित्येर 2020 का ऑनलाइन स्टेज हो गया है तैयार,जाने प्रतियोगिता की पूरी जानकारी ।।web news।।

चित्र
बद्री केदार संस्था की गित्येर 2020 प्रतियोगिता से बच्चों को मिलेगा ऑनलाइन स्टेज  पिछले दो वर्षों से गित्येर के माध्यम से दिल्ली में बच्चों के लिए एक बहुत बड़े मंच द्वारा बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था (पंजी.) पहाड़ में संगीत के क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए एक पुल का काम कर रही है। उनकी प्रतिभा को दुनिया तक पहुंचाने का प्रयत्न कर रहे है जिससे कुछ बच्चों को भविष्य का मार्ग भी मिल चुका है और वे काफी नाम भी कमा रहे हैं। इस बार कोविड 19 के संक्रमण काल के समय स्टेज प्रोग्राम करना संभव नही है इसलिए संस्था ने निर्णय लिया है कि गित्येर 2020 को सोशल मीडिया के माध्यम से आप सबके बीच लाया जाए ! उत्तराखंड के बच्चो के लिए जिनकी उम्र 10 से 20 साल की है और कोई YOUTUBE CHANNEL नहीं है तो अपनी उत्तराखंडी गीत गाते एक छोटी सी वीडियो व्हाट्सप्प कर धूम मचाने के लिए हो जाइए तैयार क्योंकि आपके लिए तैयार हो गया सोशल मीडिया मंच यह भी पढ़ें-  Gharwali Song : इस दिन रिलीज होगा हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिर गेन्दुवा-2 , पढे पूरी खबर ।।web news।। गित्येर 202

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 15529 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 412 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 412 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15529 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 15529 में से 10912 ठीक हो चुके है अब 4355 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या हरिद्वार में 131 ऊधम सिंह नगर में 124 नैनीताल में 66 देहरादून में 27 टिहरी गढ़वाल में 25 उत्तरकाशी में 22 पौड़ी गढ़वाल में 10 चमोली में 03 चंपावत में 02 रुद्रप्रयाग में 01 बागेश्वर में 01 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 416 बागेश्वर में 203 चमोली में 244 चंपावत में 244 देहरादून में 3012 हरिद्वार में 3792 नैनीताल में 2216 पौड़ी गढ़वाल में 402 पिथौरागढ़ में 229 रुद्रप्रयाग में177 टिहरी गढ़वाल में 858 ऊधम सिंह नगर में 3079 उत्तरकाशी में 657

हिमालय दिवस :सामूहिक प्रयत्नों से ही हिमालय की रक्षा संभव है-डॉ० अनिल प्रकाश जोशी ।।web news।।

चित्र
हिमालय दिवस की तैयारी में डॉ० अनिल प्रकाश जोशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस डॉ० अनिल प्रकाश जोशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा जीवन और अर्थव्यवस्था के परिग्रह के परिणामस्वरूप ही विश्व पर कोविड -19 महामारी की मार पड़ी है। मानव इतिहास में अब तक की सबसे खराब इस महामारी में पूरे विश्व को पंगु बना दिया है और हर तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी। हमेशा की तरह इस बार भी दुनिया भर में प्रकृति की बिगड़ते हालातों पर केवल बहस ही हुई है इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रकृति के सुधार हालातों से संबंधित विभिन्न खबरें भी वायरल हुई। कहीं ना कहीं हमें ये तो पता है कि हमने प्रकृति के साथ जो भी ज्यातियां की हैं कोरोना उसी का नतीजा है। हम इस तथ्य को समझने में पूरी तरह असफल रहे हैं कि आखिरकार दो प्रकृति ही है जो हमारे भाग्य को निर्धास्ति करती है और अगर हम अपनी सीमाओं को पार करेंगे तो प्रकृति ही उसका हिसाब करेगी। इस दौरान खासतौर से जब कोविड 19 एक असाधारण वैश्विक आपदा बन कर उभरा तय प्रकृति ने आम जनमानस का ध्यान खींचा। ये भी सच है कि मनुष्य ने अपने लालम व विलासिताओं के लिये प्रकृति का दोहन करने की सारी सीमाओं को पार कर दिया ह

Gharwali Song : इस दिन रिलीज होगा हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिर गेन्दुवा-2 , पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
29 अगस्त को रिलीज होगा हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिर गेन्दुवा-2 एच एन के प्रोडक्शन के बैनर तले उत्तराखण्ड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी का वीडियो गीत गिरात्वोली (गिर गेन्दुवा-2 ) 29 अगस्त को हेमा नेगी करासी के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा आज गाने का प्रोमो शेयर करते हुए हेमा नेगी करासी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने के रिलीज करने की घोषणा की । गिरात्वोली हेमा नेगी करासी का सिग्नेचर गीत गीत गेन्दुवा का पार्ट 2 है , गिर गेन्दुवा जागर शैली में गया गीत हेमा नेगी को लोकप्रियता के शिखर तक ले जाने वाला गीत है , हेमा नेगी करासी व उनके प्रशंसकों को गिरात्वोली गिर गेन्दुवा-2 वीडियो गीत भी लोकप्रिय होने की उम्मीद है साथ ही उनके प्रशंसक गिर गिरात्वोली गिर गेन्दुवा-2 वीडियो गीत का बेसब्री से इंतजार कर रहे है । हेमा नेगी करासी ऑफिशियल पेज का लिंक:  Hema Negi Karasi Official गिरात्वोली गिर गेन्दुवा-2 की टीम इस प्रकार है गायिका : हेमा नेगी करासी संगीतकार: गुंजन डंगवाल ने कैमरामैन बबलू जंगली निर्देशन कान्ता प्रसाद निर्माता : महिपाल सिंह रावत देखिये गिरात्वोली ग

Good news : टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्रों के 9 गांवों के लिए आयी कोरोना काल मे खुशखबरी ।।web news।।

चित्र
टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्रों के 9 गांवों को राजस्व ग्राम बनाये जाने की अधिसूचना हुई जारी शासन द्वारा जनपद देहरादून के टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र पशुलोक ऋषिकेश के सात गांवों तथा जनपद हरिद्वार के टिहरी विकास नगर एवं टिहरी बन्द्राकोटी को राजस्व ग्राम बनाये जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा इन गांवों के निवासियों की वर्षो पुरानी मांग पर गत माह ही इन गांवों को राजस्व ग्राम बनाये जाने की स्वीकृति प्रदान की थी। टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र के गांवों को राजस्व ग्राम बनाये जाने सम्बन्धी अधिसूचना जारी किये जाने पर विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द ने गुरूवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र से भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजस्व ग्राम बनाये जाने से इन गांवों के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। राजस्व ग्राम बनने से ग्राम वासियों को सभी सरकारी योजनाओं, ग्राम पंचायतों के गठन आदि की सुविधायें उपलब्ध हो सकेगी। सचिव राजस्व श्री सुशील कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के साथ राजस्व ग्राम बनाये गये इन गांवों- ग्राम मा

एनआरए : सरकारी नौकरियों पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, पढे पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
मंत्रिमंडल ने सामान्य योग्यता परीक्षा (सीईटी) आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन को मंजूरी दी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तनकारी सुधार लाने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (एनआरए) के गठन को अपनी स्वीकृति दे दी। भर्ती सुधार-युवाओं के लिए एक वरदान वर्तमान में, सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्‍मीदवारों को पात्रता की समान शर्तें निर्धारित किए गए विभिन्‍न पदों के लिए अलग-अलग भर्ती एजेंसियों द्वारा संचालित की जाने वाली भिन्न-भिन्न परीक्षाओं में सम्मिलित होना पड़ता है। उम्‍मीदवारों को भिन्‍न-भिन्‍न भर्ती एजेंसियों को शुल्‍क का भुगतान करना पड़ता है और इन परीक्षाओं में भाग लेने के लिए लंबी दूरियां तय करनी पड़ती है। ये अलग-अलग भर्ती परीक्षाएं उम्‍मीदवारों के साथ-साथ संबंधित भर्ती एजेंसियों पर भी बोझ होती हैं, जिसमें परिहार्य/बार-बार होने वाला खर्च, कानून और व्यवस्था/सुरक्षा संबंधी मुद्दे और परीक्षा केन्द्रों संबंधी समस्याएं शामिल हैं। औसतन, इन परीक्षाओं में अलग से 2.5 करोड़ से 3 करोड़ उम

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 12961 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 497 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 497 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12961 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 12961 में से 8724 ठीक हो चुके है अब 4024 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या ऊधम सिंह नगर में 105 देहरादून में 99 नैनीताल में 98 हरिद्वार में 68 टिहरी गढ़वाल में 42 पौड़ी गढ़वाल में 39 चंपावत में 22 बागेश्वर में 10 उत्तरकाशी में 08 पअल्मोड़ा में 04 पिथौरागढ़ में 01 रुद्रप्रयाग में 01 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 384 बागेश्वर में 191 चमोली में 195 चंपावत में 223 देहरादून में 2537 हरिद्वार में 3167 नैनीताल में 1882 पौड़ी गढ़वाल में 341 पिथौरागढ़ में 215 रुद्रप्रयाग में 152 टिहरी गढ़वाल में 798 ऊधम सिंह नगर में 2387 उत्तरकाशी में 489

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 12493 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 319 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 319 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12493 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 12593 में से 8485 ठीक हो चुके है अब 3806 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या हरिद्वार में 109 उत्तरकाशी में 77 रुद्रप्रयाग में 41 ऊधम सिंह नगर में 38 नैनीताल में 23 टिहरी गढ़वाल में 15 देहरादून में 10 बागेश्वर में 03 चमोली में 01 चंपावत में 01 पिथौरागढ़ में 01 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 380 बागेश्वर में 181 चमोली में 195 चंपावत में 201 देहरादून में 2438 हरिद्वार में 3094 नैनीताल में 1784 पौड़ी गढ़वाल में 302 पिथौरागढ़ में 214 रुद्रप्रयाग में 180 टिहरी गढ़वाल में 756 ऊधम सिंह नगर में 2282 उत्तरकाशी में 481

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 12175 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 235 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 235 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12175 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 12175 में से 8100 ठीक हो चुके है अब 3879 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 03 चमोली में 25 चंपावत में 03 देहरादून में 49 हरिद्वार में 55 नैनीताल में 21 पौड़ी गढ़वाल में 03 टिहरी गढ़वाल में 32 ऊधम सिंह नगर में 21 उत्तरकाशी में 23 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 380 बागेश्वर में 179 चमोली में 194 चंपावत में 200 देहरादून में 2428 हरिद्वार में 2990 नैनीताल में 1761 पौड़ी गढ़वाल में 302 पिथौरागढ़ में 213 रुद्रप्रयाग में 139 टिहरी गढ़वाल में 741 ऊधम सिंह नगर में 2244 उत्तरकाशी में 404

Independence Day : माटी, देहारादून के प्रांगण में 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया, ।।web news।।

चित्र
माटी संस्था ने धूम धाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस । आज 74वें स्वतन्त्रता दिवस के पावन मौके पर माटी संस्था देहारादून के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ० वेद प्रकाश ने निर्धारित समय प्रातः 9.15 में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव व वैज्ञानिक डॉ० अंकिता राजपूत ने अपने सम्बोधन भाषण में देश के स्वतंत्र करने में योगदान करने वाले वीर शहीदों को याद करते हुए उनको नमन किया। आगे डॉ अंकिता ने संस्था के द्वारा कोरोना संकटकाल में चलाये जा रहे सामाजिक कार्यों से भी उपस्थित लोगो को अवगत करवाया। साथ ही यह आवाहन किया की देश के उन स्वतन्त्रता सेनानियों के देखे गए उज्ज्वल भारत की सपने को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। हमे यह स्वतन्त्रता बहुत लम्बे संघर्ष के बाद मिली है इसलिए हमारा कर्तव्य बनाता है की हम इस मिले स्वतन्त्रता के मूल्य को पहचाने व देश में रहने वाले समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति के उज्ज्वल भविष्य को सुधारने के लिए अपना योगदान करें- डॉ० वेद प्रकाश संस्थापक,माटी संस्था देहरादून मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया मनो

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 11940 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 325 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 325 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11940 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 11940 में से 7748 ठीक हो चुके है अब 3997 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या हरिद्वार में 135 नैनीताल में 62 देहरादून में 34 रुद्रप्रयाग में 27 ऊधम सिंह नगर में 23 टिहरी गढ़वाल में 16 चमोली में 13 अल्मोड़ा में 09 पौड़ी गढ़वाल में 03 चंपावत में 02 पिथौरागढ़ में 01 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 377 बागेश्वर में 179 चमोली में 169 चंपावत में 197 देहरादून में 2935 हरिद्वार में 2678 नैनीताल में 1740 पौड़ी गढ़वाल में 299 पिथौरागढ़ में 213 रुद्रप्रयाग में 139 टिहरी गढ़वाल में 709 ऊधम सिंह नगर में 2223 उत्तरकाशी में 381

Independence Day : त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रचा इतिहात, गैरसैण-भराड़ीसैंण पहली बार किसी मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया है,पढे पूरी खबर ।।web news ।।

चित्र
सीएम त्रिवेंद्र और विधानसभा अध्यक्ष नेे गैरसैण में मनाया 74 वां स्वतंत्रता दिवस उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंदअग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में नया इतिहास रचा गया है। स्वतंत्रता दिवस पर गैरसैण-भराड़ीसैंण में पहली बार किसी मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया है। जनभावनाओं का सम्मान करते हुए हमने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है। अब प्रदेश की राजधानी के अनुरूप गैरसैंण के विकास के लिए कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है।इस अवसर पर परिसर में वृक्षारोपण किया एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए गैरसैंण के विकास के लिए कार्य किये जायेंगे ◆सी.एच.सी गैरसैंण में 50 बेडे का सब डिस्ट्रिक्ट हाॅस्पिटल स्थापित होगा, जिसमें टेली मेडिसन की सुविधा प्रदान की जायेगी। ◆ भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में मिनी सचिवालय की स्थापना की जायेगी। ◆भराड़ीसैंण क्षेत्र में पम्पिंग पेयजल लाइन क

पर्यावरण संरक्षण : हमारी आवश्यता हमारे जंगल,जल, जमीन है - चन्दन सिंह नयाल ।।web news।।

चित्र
प्रकृति प्रेमी चन्दन सिंह नयाल की प्रकृति संरक्षण यात्रा ।। शुरुआती दौर में आज से चार पांच साल पूर्व मेरे गांव में सड़क भी नहीं थी लगभग 3 किलोमीटर पैदल जाना पड़ता था तो उस वक्त मैं मेरे परिवार वाले मेरे युवा सहयोगी सड़क से गांव तक पेड़ों को अपने सर में ले जाकर अपने क्षेत्र में पौधारोपण करते थे और कई जगह कई गांव में हमने कंधों पर पौधे ले जाकर पौधारोपण भी किया कई जल स्रोतों पर भी हम लोगों ने चौड़ी पत्ती का पौधा रोपण किया एक जोश जुनून के साथ अभी भी यह कार्य निरंतर प्रगति पर है । पहाड़ की जिंदगी सब समझते हैं पहाड़ के रास्ते पहाड़ के स्कूल, नैनीताल जिले की कई दूरस्थ स्कूलों में जाकर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी देने का कार्य भी निरंतर जारी है जिसमें अभी तक 251 से अधिक विद्यालयों में जाकर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी, कई विद्यालयों में कई कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है धूप हो या छांव हो निकल पड़ता था, प्रकृति से अमिट प्रेम ने सब कुछ भुला दिया बस यही समझा दिया की प्रकृति ही जीवन है जिसके लिए निरंतर प्रयास जारी है गांव के लोगों में जागरूकता धीरे-धीरे आने लगी

Librarian day : CGLA ने "कोविड -19 महामारी के दौरान लाइब्रेरियन के समक्ष चुनौतियां एवं अवसर" विषय पर वेबिनार अयोजित किया ।।web news।।

चित्र
"कोविड -19 महामारी के दौरान लाइब्रेरियन के समक्ष चुनौतियां एवं अवसर" विषय पर केंद्र सरकार लाइब्रेरी एसोसिएशन( CGLA) ने आयोजित किया वेबिनार पद्मश्री डॉ एस.आर. रंगनाथन के जन्मोत्सव पर लाइब्रेरियन दिवस मनाने के लिए CGLA आज एक वेबिनार का आयोजन किया । "कोविड -19 महामारी के दौरान लाइब्रेरियन के समक्ष चुनौतियां एवं अवसर" आज के वेबिनार का विषय रहा । वेबिनर का शुभारंभ CGLA के अध्यक्ष डॉ एके सुमनने किया CGLA के अध्यक्ष डॉ एके सुमन द्वारा अपने कार्यालय में दीप प्रज्ज्वलित करके वेबिनार का शुभारम्भ किया गया जिसके साक्षी वेबिनार के माध्यम से जुड़े सम्पूर्ण भारत वर्ष के 102 पुस्तकालय पेशेवर बने। डॉ ए.के. सुमन, अध्यक्ष, सीजीएलए, ने केंद्र सरकार के पुस्तकालय संघ की गतिविधियों और महामारी युग के दौरान पुस्तकालय पेशेवरों की बेहतरी के लिए की जा रही कार्रवाई के बारे में बात की। उन्होंने आगे ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के प्रकार, उनकी खूबियों और अवगुणों और पुस्तकालय और सूचना सेवा में वर्तमान रुझानों पर भी विचार-विमर्श किया। CGLA ने लाइफटाइम आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड” की घोषणा की गयी

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 12302 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 416 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 416 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11302 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 11302 में से 7014 ठीक हो चुके है अब 4103 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या ऊधम सिंह नगर में 192 हरिद्वार में 107 देहरादून में 36 चंपावत में 16 टिहरी गढ़वाल में 16 नैनीताल में 15 उत्तरकाशी में 15 बागेश्वर में 09 पौड़ी गढ़वाल में 05 रुद्रप्रयाग में 04 अल्मोड़ा में 01 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 368 बागेश्वर में 177 चमोली में 155 चंपावत में 190 देहरादून में 2272 हरिद्वार में 2678 नैनीताल में 1624 पौड़ी गढ़वाल में 295 पिथौरागढ़ में 210 रुद्रप्रयाग में 112 टिहरी गढ़वाल में 670 ऊधम सिंह नगर में 2176 उत्तरकाशी में 375

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 10886केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 439 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 439 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10886 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 10886 में से 6687 ठीक हो चुके है अब 4020 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या हरिद्वार में 139 ऊधम सिंह नगर में 119 देहरादून में 82 नैनीताल में 28 चमोली में 21 टिहरी गढ़वाल में 17 चंपावत में 12 पिथौरागढ़ में 07 पौड़ी गढ़वाल में 05 रुद्रप्रयाग में 03 अल्मोड़ा में 03 बागेश्वर में 03 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 387 बागेश्वर में 168 चमोली में 155 चंपावत में 174 देहरादून में 2236 हरिद्वार में 2571 नैनीताल में 1608 पौड़ी गढ़वाल में 290 पिथौरागढ़ में 210 रुद्रप्रयाग में 108 टिहरी गढ़वाल में 654 ऊधम सिंह नगर में 1984 उत्तरकाशी में 360

Good news : हैस्को बागों से होंगे किसान आत्मनिर्भर, पढे विशेष रिपोर्ट।।web news।।

चित्र
हैस्को बाग में आपका स्वागत है, जाने हैस्को बागों की पूरी जानकारी web news की विशेष रिपोर्ट देश निर्माण में सामाजिक संगठनों की भूमिका हमेशा ही सराहनीय रही कोविड 19 के व्यापक प्रभाव से लोगों की आर्थिकी पर नकारात्मक असर पड़ा । देश के प्रधनमंत्री ने इन समस्याओं से निपटने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की साथ ही किसानों के आमदनी दोगुने करने के सरकार के लक्ष्य पूर्ण करने के लिए भी जरूरी कदम उठाए । हैस्को संस्था ने 2018 में किसानों की आय वृद्धि एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हैस्को बागों की परिकल्पना की , ग्राउण्ड जीरो पर किसानों के सहयोग से वर्ष 2019 में बगीचों का निर्माण किया गया। 2020 में कोविड 19 असर किसानों की आय पर पड़ा , संस्था ने किसानों की आय बढ़ाने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए हैस्को बागों के निर्माण कार्य में गति बढ़ा दी है । इन बागों की सफलता के आधार पर संस्था पूरे प्रदेश मेंबागों को विकसित करने की योजना बनायेगी । एक नजर हैस्को बाग प्रोजेक्ट पर ◆हैस्को संस्था द्वारा चकराता क्षेत्र के जाखधार और मजगांव में बागों को विकसित किया जा रहा है। ◆ अभी तक 5 बागों का निर्माण कार्

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 10432 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 411 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 411 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10432 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 10432 में से 6470 ठीक हो चुके है अब 3787 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या हरिद्वार में 143 देहरादून में 82 नैनीताल में 49 टिहरी गढ़वाल में 39 ऊधम सिंह नगर में 32 अल्मोड़ा में 36 उत्तरकाशी में 10 पौड़ी गढ़वाल में 09 चंपावत में 08 रुद्रप्रयाग में 03 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 364 बागेश्वर में 165 चमोली में 119 चंपावत में 162 देहरादून में 2154 हरिद्वार में 2432 नैनीताल में 1581 पौड़ी गढ़वाल में 285 पिथौरागढ़ में 203 रुद्रप्रयाग में 105 टिहरी गढ़वाल में 637 ऊधम सिंह नगर में 1865 उत्तरकाशी में 369

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 10021 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 389 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 389 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10021 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 10021 में से 6301 ठीक हो चुके है अब 3547 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या हरिद्वार में 178 ऊधम सिंह नगर में 110 देहरादून में 42 नैनीताल में 25 पिथौरागढ़ में 10 टिहरी गढ़वाल में 07 अल्मोड़ा में 06 चमोली में 06 चंपावत में 03 उत्तरकाशी में 02 रुद्रप्रयाग में 01 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 328 बागेश्वर में 165 चमोली में 119 चंपावत में 154 देहरादून में 2072 हरिद्वार में 2289 नैनीताल में 1532 पौड़ी गढ़वाल में 276 पिथौरागढ़ में 203 रुद्रप्रयाग में 102 टिहरी गढ़वाल में 598 ऊधम सिंह नगर में 1833 उत्तरकाशी में 350

Corona update : उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अब तक आये 9632 केस, जाने आपके जिले की कोरोना संक्रमितों की संख्या ।।web news।।

चित्र
आज 230 नये कोरोना के केस आये उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , आज 230 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9632 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  कोरोना संक्रमितों की संख्या 9632 में से 6134 ठीक हो चुके है अब 3334 सक्रिय केस है । जिल्लेवार आज के कोरोना संक्रमित केसों की संख्या हरिद्वार में 127 देहरादून में 34 ऊधम सिंह नगर में 19 नैनीताल में 16 टिहरी गढ़वाल में 11 रुद्रप्रयाग में 08 चंपावत में 07 उत्तरकाशी में 04 पौड़ी गढ़वाल में 03 चमोली में 01 जिल्लेवार आज तक आये कुल कोरोना संक्रमित केसों की संख्या अल्मोड़ा में 322 बागेश्वर में 165 चमोली में 113 चंपावत में 151 देहरादून में 2031 हरिद्वार में 2111 नैनीताल में 1507 पौड़ी गढ़वाल में 276 पिथौरागढ़ में 193 रुद्रप्रयाग में 101 टिहरी गढ़वाल में 591 ऊधम सिंह नगर में 1723 उत्तरकाशी में 348

Market close : देहरादून बाजार आज बंद रहेगा , जाने कहाँ कब होगी साप्ताहिक बन्दी , ।।web news।।

चित्र
देहरादून अब केवल रविवार को होगी साप्ताहिक तालाबंदी । जिल्लेवार के अन्य क्षेत्रों की जानकारी इस रिपोर्ट में जिलाधिकारी के आदेशानुसार अब नगर निगम देहरादून क्षेत्र, छावनी परिषद गढ़ी कैंट व क्लेमेनटाउन के बाजार रविवार को साप्ताहिक बंद रहेंगे। देहरादून जनपद में सप्ताहिक तालाबंदी के दिवसों की घोषणा जिलाधिकारी द्वारा की गयी । ◆नगर निगम, देहरादून तथा छावनी परिषद, गढ़ी कैंट व क्लेमनटाउन क्षेत्र के समस्त बाजार प्रत्येक रविवार को बंद रहेंगे । ◆नगर निगम, ऋषिकेश क्षेत्र के समस्त बाजारप्रत्येक बृहस्पति को बंद रहेंगे । ◆डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र के समस्त बाजारप्रत्येक बुधवार को बंद रहेंगे । ◆मसूरी नगर पालिका परिषद हो के समस्त बाजार।प्रत्येक बुधवार को बंद रहेंगे । ◆विकासनगर ता हर्बट पुर के समस्त बाजार प्रत्येक शनिवार को बंद रहेंगे । ◆ सहसपुर व सेलकुई के समस्त बाजार प्रत्येक बुधवार को बंद रहेंगे । ◆समस्त चकराता क्षेत्र के समस्त बाजार समस्त बाजार।प्रत्येक बुधवार को बंद रहेंगे । ◆ कालसी/ सहिया क्षेत्र के समस्त बाजार प्रत्येक शनिवार को बंद रहेंगे । ◆ त्यूणी क्षेत्र के समस्त बाजार प्रत्येक

Lock down news : देहरादून शानिवार को खुलेगा , जाने कहाँ कब होगा लॉक डाउन , ।।web news।।

चित्र
देहरादून में शनिवार नही को नही अब केवल रविवार को होगी साप्ताहिक तालाबंदी । जिल्लेवार के अन्य क्षेत्रों की जानकारी इस रिपोर्ट में जिलाधिकारी के आदेशानुसार अब नगर निगम देहरादून क्षेत्र, छावनी परिषद गढ़ी कैंट व क्लेमेनटाउन के बाजार शनिवार को खुलेंगे व रविवार को साप्ताहिक बंद रहेंगे। देहरादून जनपद में सप्ताहिक तालाबंदी के दिवसों की घोषणा जिलाधिकारी द्वारा की गयी । ◆नगर निगम, देहरादून तथा छावनी परिषद, गढ़ी कैंट व क्लेमनटाउन क्षेत्र के समस्त बाजार प्रत्येक रविवार को बंद रहेंगे । ◆नगर निगम, ऋषिकेश क्षेत्र के समस्त बाजारप्रत्येक बृहस्पति को बंद रहेंगे । ◆डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र के समस्त बाजारप्रत्येक बुधवार को बंद रहेंगे । ◆मसूरी नगर पालिका परिषद हो के समस्त बाजार।प्रत्येक बुधवार को बंद रहेंगे । ◆विकासनगर ता हर्बट पुर के समस्त बाजार प्रत्येक शनिवार को बंद रहेंगे । ◆ सहसपुर व सेलकुई के समस्त बाजार प्रत्येक बुधवार को बंद रहेंगे । ◆समस्त चकराता क्षेत्र के समस्त बाजार समस्त बाजार।प्रत्येक बुधवार को बंद रहेंगे । ◆ कालसी/ सहिया क्षेत्र के समस्त बाजार प्रत्येक शनिवार को बंद रहेंगे