संदेश

पॉजिटिव वेब : डाक विभाग पहुचायेगा आम और लीची जाने क्या है पूरी खबर

चित्र
डाक विभाग का बिहार पोस्टल सर्किल लोगों के दरवाजों तक ‘शाही लीची’ और ‘जर्दालु आम’ पहुंचाएगा भारत सरकार के डाक विभाग और बिहार सरकार के बागवानी विभाग ने लोगों के दरवाजों तक ‘शाही लीची’ और ‘जर्दालु आम’ की आपूर्ति करने के लिए हाथ मिलाया है। बिहार पोस्टल सर्किल ने बिहार सरकार के बागवानी विभाग के साथ मुजफ्फरपुर से शाही लीची और भागलपुर से जर्दालु आम की लॉजिस्टिक्स करने तथा इसकी लोगों के दरवाजों तक प्रदायगी करने के लिए एक करार किया है। कोरोना वायरस को सीमित करने के लिए लॉकडाउन के कारण लीची और आम के उत्पादकों को फलों को बेचने के लिए बाजार तक ले जाने/परिवहन की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के बीच इसकी आपूर्ति एक बड़ी चुनौती बन गई है इसलिए आम लोगों की मांग को पूरी करने और किसानों को उनका फल बेचने के लिए बिना किसी बिचौलिये के सीधे उनका बाजार उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार के बागवानी विभाग एवं भारत सरकार के डाक विभाग ने इस पहल के लिए हाथ मिलाया है। मुजफ्फरपुर (बिहार) की ‘शाही लीची’ और भागलपुर (बिहार) का ‘ जर्दालु आम’ अपने अनूठे स्वाद और और हर जगह मांग के कारण दुनिया भर में विख्य

श्रद्धांजलि : अलविदा कह गए जयपाल भावुक हुआ पूरा कला जगत परिवार ।।

चित्र
उत्तराखंड के जाने माने कलाकार जयपाल नेगी का अस्मिक निधन, कला जगत ने दी श्रधंजलि। उत्तराखण्ड के जाने माने कलाकार जयपाल नेगी का आज सुबह निधन हो गया है । वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे । जयपाल नेगी पिछले कई सालों से उत्तराखण्ड फिल्म एवं नाट्य संस्थान से लगातार जुड़े हुए थे । दो महीने पहले ही उत्तराखंड एक उन्दा कलाकारा पुष्पा छोरी फेम रीना रावत का भी बीते 12 मार्च को निधन हो गया था ।लोक गायक गजेंद्र राणा के सुपरहिट गढ़वाली वीडियो गीत “पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की, लगदी छै तु बड़ी कमाल की” में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रीना रावत के साथ जिस कलाकार ने अभिनय किया वे जयपाल नेगी ही थे. उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत से इस तरह छोटी उम्र में एक के बाद एक युवा कलाकारों का जाना बहुत बड़ी क्षति है । कला जगत के लोग गायक, कलाकार,पत्रकार संस्कृति प्रेमी सब हुए भावुक । उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता जयपाल नेगी हमारे बीच नही रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे । ओम शांति शांति शांति.... नरेंद्र सिंह नेगी , लोक गायक आज मन बहुत दुःखी है, व्यथित है, आखिर जो इंसान अच्छा होता है वो अचानक ऐसे बीच में ही क्यों चले

पॉजिटिव वेब : कोविड -19 से लड़ने में चाय बड़े काम की पढ़े पूरी खबर ।।web news ।।

चित्र
कोविड-19 से लड़ने में एचआईवी दवाओं से अधिक कारगर कांगड़ा चाय कोविड-19 से लड़ने के लिए संशोधित प्रोटोकॉल में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा प्रतिरोधक क्षमता में सुधार और उपचार के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) के स्थान पर एचआईवी-रोधी दवा के उपयोग की संभावना व्यक्त की जा रही है। दूसरी ओर, अब कहा जा रहा है कि एचआईवी-रोधी दवाओं की तुलना में चाय रसायन भी प्रतिरक्षा बढ़ाने और कोरोना वायरस गतिविधि को अवरुद्ध करने में अधिक प्रभावी हो सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में स्थित हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएचबीटी) के निदेशक डॉ संजय कुमार ने इस तथ्य का खुलासा किया है। कांगड़ा चाय के बारे में बोलते हुए यह बात उन्होंने अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के मौके पर आईएचबीटी में आयोजित एक वेबिनार के दौरान कही है।   “चाय में ऐसे रसायन होते हैं जो कोरोनावायरस की रोकथाम में एचआईवी-रोधी दवाओं की तुलना मेंअधिक प्रभावी हो सकते हैं। हमारे वैज्ञानिकों ने कंप्यूटर-आधारित मॉडल का उपयोग करते हुए जैविक रूप से सक्रिय 65 रसायनों या पॉलीफेनोल्स का परीक्षण किया है, जो विशिष्ट वाय

Corona warrior : नेहा कुशवाहा और दून यूनिवर्सिटी आज के कोरोना वॉरियर - जिलाधिकारी, देहरादून ।। web news ।।

चित्र
लाॅक डाउन अवधि में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर । आज के दो कोरोना वारियर नामों की घोषणा की गयी । जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सिविल जज ( सीनियर डिवीजन) नेहा कुशवाह एवं दून यूनिवर्सिटी, जिनके द्वारा “कोविड-19” के दौरान किए गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया । कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती नेहा कुशवाहा, सिविल जज (सी.डी)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून लाॅक डाउन अवधि में जनपद देहरादून में रह रहे विभिन्न जनपदो तथा अन्य राज्यों के छात्र/छात्राएं, व्यक्ति, परिवार जो विभिन्न छात्रावासों एवं किराये के मकान में निवासरत हैं, को उत्पीड़न, दुव्र्यवहार, प्रताड़ना, घरेलू हिंसा के दृष्टिगत विधिक जागरूकता एवं विधिक सहायता निःशुल्क एवं आनलाईन विधिक सहायता उपलब्ध करवाते हुए जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं। कोरोना वाॅरियर (सिविल सोCसायटी से) दून यूनिवर्सिटी देहरादून, लाॅक डाउन अवधि में आम जनमानस हेतु भोजन पैकेट उपलब्ध करवाते हुए जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं।

Kavita : कोरोना वाइरस - कनिका गोदियाल ।। web news।।

चित्र
कोरोना वायरस ✍️ दुनिया पर संकट छाया, वैज्ञानिकों ने भी शीश झुकाया को‌रोना नाम का एक वायरस, विनाश काल आपत्ती लाया सब ने सीखा नमस्ते करना चीन से आया ये वायरस से डरना पुलिस डॉक्टर सब लगे हैं, लोगों की जिंदगी बचाने में खुद की जान लुटा बैठे अनजाने में, अपने परिवार को भूलकर दूसरों का परिवार बचा रहे हैं घर में बैठने को कहा है, हम उसको भी ठुकरा रहे हैं । पूरी दुनिया से लड़ रही है तभी तो सबकी सांसे चल रही है सबकी आंखों मे उम्मीद है, इस से जीतने की ज़िद है। स्कूल में सब यार बैठकर, गपशप लगाते थे। कभी कबार तो लड़ाई भी करवाते थे करोना ने तो हमारी लड़ाई भी बंद करवा दी, हजार लोगों की शादी भी तुड वादी हम घर में बैठे भी हजार वायरस खत्म करवा सकते हैं जैसे इस दुनिया से, प्रदूषण भगा सकते हैं। कोरोना वायरस ने, हमें अच्छा सबक सिखाया है, हमें जिंदगी बदलने का अच्छा मौका दिलाया है दुनिया पर संकट छाया, वैज्ञानिकों ने भी शीश झुकाया ।                        ✍️✍️ कनिका गोदियाल                                   कक्षा 8

Uttrakhand Health Bulletin : 20 और कोरोना पीड़ित अब हुए 173 कोरोना संक्रमित जाने अभी अभी का हेल्थ बुलिटीन ।। web news ।।

चित्र
Uttrakhand Health Bulletin : सरकारी स्वास्थ्य समाचारों में कोरोना से नही मिल रही है राहत एक और देश और दुनिया में कोरोना संकमण तेजी से फैल रहा है, हजारों मरीज कोरोना के संक्रमण से प्रतिदिन संक्रमित हो रहे है वहीं उत्तराखण्ड में आज 11.30 बजे सरकारी हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया जिसके अनुसार 173कोरोना संक्रमित मरीज में 116 पॉजिटीव केस है जो उत्तराखण्ड सरकार और आज जनता के लिए राहत की खबर नही है। अभी अभी के बुलिटिन में हरिद्वार से 1 , अल्मोड़ा से 3, चंपावत से 7 ,देहरादून से 2, पिथौरागढ़ से 2, नैनीताल से 2, उत्तरकाशी से 3 और कोरोना पॉजिटिव केस की सूचना मिली है जो अब कुल 173 कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गयी है जिसमे से 56 लोग ठीक हो गए है। आगे आ सकते है मुश्किल भरे दिन लॉक डाउन 3.0 के बाद राहत दिए जाने के बाद बाजारों में लग रही लंबी कतारें जरूर परेशनी का कारण बन सकती है लेकिन आज 11.30 बजे जारी सरकारी स्वस्थ समाचार सकून देने वाला नही है ओर हमे और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है । यह भी पढ़ें -  महत्वपूर्ण ट्रेन अपडेट, प्रवासियों से जुड़ी खबर, रोजगार और पर्यटन की बात के साथ अन्य प्रमुख

पॉजिटिव वेब : आज ट्रेन,प्रवासी,who,पर्यटन पढे और भी है क्या है खास ।। web news ।।

चित्र
सुबह की सकारात्म खबरों का विशेष बुलिटिन ■ केरल से चलेगी ट्रेन 23 मई रात 09.00 बजे त्रिवेन्द्रम, केरल से प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार को प्रस्थान करेगी। कृपया धैर्य बनाकर रखें शीर्घ ही अन्य स्थानों से भी ट्रेनें उत्तराखण्ड के लिए प्रस्थान करेंगी। ■ देहरादून टू छत्तीसगढ़ प्रवासियों की घरवापसी छत्तीसगढ़ के प्रवासियों को ट्रेन से देहरादून से रायपुर, छत्तीसगढ़ भेजा गया। सभी को स्क्रीनिंग जांच और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग बनवाते हुए ट्रेन में बैठाया गया। इस दौरान प्रवासियों के चेहरों पर घर जाने की खुशी साफ दिख रही थी। ■ महत्वपूर्ण ट्रैन अपडेट • गुजरात, तेलंगाना, पुने, सूरत, दिल्ली, चेन्नई, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से फंसे हुए व्यक्तियों को रेल से लाने हेतु प्रक्रिया गतिमान । • पालघर से लालकुआं स्पेशल रेल दिनांक 23.05.2020 को अपराहन 12:30 बजे आगमन करेगी। • देहरादून से झारखण्ड स्पेशल रेल दिनांक 22.05.2020 को सायं 03:00 बजे लगभग 1300 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। • जयपुर से काठगोदाम तथा दिल्ली से हरिद्वार एवं काठगोदाम स्पेशल रेल आगामी 2-3 दिनों

कोरोना वरियर्स : कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में बुजुर्गों का मिल रहा है आशीर्वाद , जाने कौन है बुजुर्ग कोरोना योद्धा ।

चित्र
85 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने 85 वें जन्मदिन पर ₹85 हजार का चेक "मुख्यमंत्री राहत कोष" में दिया कोरोना काल मे सकारात्मक , ऊर्जावान खबरे कोरोना से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है, क्योंकि वैक्सीन , दवा के अभाव में सतर्कता, स्वच्छता, सोशल डिस्टेनसिंग के साथ साथ सकारात्मक सूचना, समाचार विचार हमे ऊर्जा देते है । ऐसी ही खबर है, प्रगति विहार रायपुर, देहरादून निवासी 85 वर्षीय पूर्व प्रधानाचार्य,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री मनोहर सिंह रावत जी ने आज अपने 85 वें जन्मदिन पर ₹85 हजार का चेक "मुख्यमंत्री राहत कोष" हेतु सौंपा। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद हमें दोगुने मनोबल से काम करने को प्रेरित करता है। हम प्रदेशवासियों के सहयोग से इस लड़ाई को जीतने में जरूर कामयाब होंगे। आपके इस दानशीलता की सद्भावना के लिए मैं अपने ह्रदय की गहराइयों से आपका आभार प्रकट करते हुए आपको शत-शत नमन करता हूँ- त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड "उत्तराखण्ड के कोरोना वारियर्स" सीरीज के अन्य रिपोर्ट- 1. Corona Fighter : NAPSR की हैप्पी मील ड्रा

Biodiversity Day Special : जैव विविधता का असंतुलन है केदारनाथ जैसी त्रासदी - संदीप ढौंडियाल ।। web news uttrakhand ।।

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर विशेष जैव विविधता अर्थात जीवों के अनेक प्रकार या कह सकते हैं जीवन के अनेक रूप। प्रकृति में मौजूद वनस्पति से लेकर सभी जीव जंतुओं की संतुलित मौजूदगी पर चिंता ने ही जैव विविधता दिवस की परिकल्पना की। निरंतर होते जा रहे प्रकृति के दोहन ने आज पूरे विश्व को इस ओर ध्यान आकर्षित कर सोचने पर मजबूर किया है। इन्हीं तमाम चिंताओं को लेकर विश्व समुदाय ने 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। प्रत्येक वर्ष एक नए विषय पर पूरे विश्व भर में चिंतन और मनन होता है। साथ ही उस पर तमाम देश अच्छे सुझाव को लेकर जैव विविधता के संरक्षण के कार्य को अंगीकार करते हैं। सही मायने में प्रकृति जैसे - हवा, पानी, पेड़, वनस्पति सहित वन्य जीव जंतु का मानव से सीधा जुड़ाव ही जैव विविधता है। प्रकृति या पर्यावरण का असंतुलित हो जाना ही कारण बनता है प्राकृतिक उथल - पुथल का। जिसके फिर भयंकर परिणाम सामने आते हैं। जैसे बाढ़, चक्रवात, तूफान और भूकंप जैसी अप्रिय घटनाओं का होना। इन सब को देखते हुए मानव सभ्यता को बचाने के लिए जरूरी हो जाता ह

बस से जौलीग्रांट एयरपोर्ट में फंसे मजदूरों को बिहार भेजा जाने क्या है पूरी ख़बर ।। web news ।।

चित्र
बिहार के मजदूरों को बस से भेजा गया घर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बचपन बचाओ आंदोलन और मैक संस्था के सहयोग से जौलीग्रांट एयरपोर्ट में फंसे बिहार के मजदूरों को बसों में बैठाकर घर भेजा गया। मजदूरों की घर वापसी का अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक सभी फंसे मजदूरों को घर भेजा नही जाता । आज भी मजदूरों को बस से बिहार के लिए बसों से घर भेजा जायेगा । बिहार के रहने वाले कुछ मजदूर एयरपोर्ट के पास काम कर रहे थे। लॉकडाउन के बाद से मजदूर यहीं फंसे हुए थे , वे लगातार घर वापसी की मांग कर रहे थे उनके लिए बसों की व्यवस्था कर बिहार भेजा गया आगे भी यह सिलसिला चलता रहेगा- सुरेश उनियाल, बचपन बचाओ आंदोलन  यह भी पढ़े-  सुबह की पॉजिटिव खबर : ट्रेन अपडेट, कैबनेट के अहम फैसले, पुलिस की समीक्षा बैठक और भी बहुत कुछ पढे पूरी खबर ।।web news ।।

सुबह की पॉजिटिव खबर : ट्रेन अपडेट, कैबनेट के अहम फैसले, पुलिस की समीक्षा बैठक और भी बहुत कुछ पढे पूरी खबर ।।web news ।।

चित्र
पंजाब से चली  ट्रेन कल रात 08.30 बजे अमृतसर, पंजाब से प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार के लिये प्रस्थान कर लिया। कृपया धैर्य बनाकर रखें शीर्घ ही अन्य स्थानों से भी ट्रेन और बस उत्तराखण्ड के लिए प्रस्थान करेंगी आपको सरकार द्वारा अपडेट दिया जाएगा । पुलिस विभाग की वीडियो कान्फ्रेसिंग से लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा अनिल के0 रतूड़ी, DGP द्वारा समस्त जनपद प्रभारियों, सेनानायकों एवं परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम की तैयारियों एवं लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। वीडियो कान्फ्रेसिंग में दिशा-निर्देश जारी किये गये- ◆समस्त जनपद प्रभारियों को होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही उल्लंघन के सम्बन्ध में Dial 112 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर भी तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ◆ सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ◆ कोरोना वायरस के ब

सुबह की बड़ी खबर : ट्रेन , बस, विक्रम , टैक्सी सब के लिये है खुशखबरी जाने क्या है पूरी खबर ।। web news ।।

चित्र
उत्तराखण्ड परिवहन को लेकर नियमों में दी गयी छूट । बेगलुरु से प्रवासियों की घर वापसी कल रात बेंगलुरु से हरिद्वार के लिए विभिन्न जनपदों के लगभग 1707 प्रवासियों को लेकर ट्रेन ने प्रस्थान किया । ई-रिक्शा, ऑटो, विक्रम चलेंगे आज से सड़कों पर 05 सीट वाले ई- रिक्शा 03 सवारी ( चालक सहित) लेकर , 04 सीट वाले ऑटो रिक्शा 02 सवारी ( चालक सहित) लेकर व विक्रम 04 सवारी ( चालक सहित) लेकर आज से सड़कों पर चलने का शासन द्वारा आदेश मिल गया है । टैक्सी कैब व बसों के लिए भी अच्छी खबर आज से बस और टैक्सी भी लगभग 50 प्रतिशत छमता के साथ सवारियों को ले जा सकती है । रखना होगा नियमों का विशेष ध्यान स्वछता, सोशल डिस्टेनसिंग और अन्य नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होगा अन्यथा कड़ी कानूनी कार्यवाही के संकेत सरकार ने दे दिए है ।  यह भी पढ़ें-  Corona update : लॉकडाउन 4.0 के पॉइंट टू पॉइंट गाइडलाइंस के लिए पूरी खबर पढ़ें ।।web news।। Lock down 4.0 : उत्तराखंड में लॉकडल 4.0 की नई गाइड लाइन जारी हो गयी है जाने क्या बदलाव हुआ है । Lockdown 4.0:जिला देहरादून के लिए जिलाधिकारी ने लॉक डाउन 4.0 की गाइड ल

Corona virus effect : नोबेल विजेता और वैश्विक नेताओं ने बच्चों की सुरक्षा के लिए किया एक ट्रिलियन डॉलर मदद का किया आह्वान ।। web news ।।

चित्र
विश्व के 88 नोबेल विजेताओं और वैश्विक नेताओं ने कोरोना महामारी से बच्‍चों की सुरक्षा के लिए एक ट्रिलियन डॉलर की मदद का किया आह्वान ‘’लॉरियेट्स एंड लीडर्स फॉर चिल्‍ड्रेन्‍स’’ संस्‍था की पहल पर नोबेल पुरस्‍कार विजेताओं और वैश्वक नेताओं ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को एक बयान जारी किया है। उन्‍होंने विश्‍व की सरकारों से आह्वान किया है कि वे लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद प्रभावित होने वाले बच्‍चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और इस सिलसिले में अपनी एकजुटता दिखाएं। जाने लॉरियेट्स एंड लीडर्स फॉर चिल्‍ड्रेन्‍स संस्था के बारे में ‘’लॉरियेट्स एंड लीडर्स फॉर चिल्‍ड्रेन्‍स’’ की स्‍थापना 2014 में नोबेल शांति पुरस्‍कार से सम्‍मानित विश्व प्रसिद्ध बाल अधिकार कार्यकर्ता श्री कैलाश सत्‍यार्थी ने की थी। श्री सत्‍यार्थी चार दशकों से बाल मजदूरी, बाल दुर्व्‍यापार (ट्रैफिकिंग) और बाल दासता के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इस संस्‍था की स्‍थापना का उद्देश्‍य दुनियाभर में वंचित, पीड़ित और हाशिए के बच्‍चों के सामने पेश आ रही चुनौतियों का समाधान और उनके अधिकारों की आवाज को बुलंद करना है।

Lockdown में नशा चल रहा है नशे का व्यपार , 6लाख के माल के साथ तस्करों को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार ।। web news ।।

चित्र
गैर राज्य लॉक डाउन का पास बनाकर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्कर 120 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार 20/5/2020 को चेकिंग के दौरान मातावाला बाग के पास एक वाहन i20 UK07 AM 9965 को रुकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा वाहन को तेजी से भंडारीबाग मोड की तरफ भगा दिया शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त वाहन का पीछा करते हुए भंडारी बाग के पकड़ लिया जिसमें चालक सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम शकील अहमद वह दूसरी सीट में लुकमान नाम का व्यक्ति बैठा हुआ था दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया कि हम लोग बरेली से आ रहे हैं शक होने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो शकील की पहनी पैंट की जेब से 65 ग्राम स्मैक व लुकमान की पेंट की जेब से 55 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ अभियुक्त शकील द्वारा बताया कि मैंने उप जिला मजिस्ट्रेट सदर महोदय से अपनी वाहन का पास बना रखा है जिसमें मैंने अपनी दादी का देहांत होने का कारण दर्शा रखा है । हम लोग बरेली से स्मैक खरीद के लाए थे जिन्हें हम आज अपने ग्राहकों को बेचने जा रहे थे दोनों व्यक्तियो

Corona effects : माहमारी कोरोना ने सरकारी महकमें के अधिकारी/कर्मचारियों के ट्रांसफर पर लगया ब्रेक जाने क्या है पूरी खबर ।।। web news ।।

चित्र
वर्ष 2020-21 में वार्षिक स्थानान्तरण सत्र को शून्य घोषित किया गया । उत्तराखण्ड लोक सेवकों के वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 प्राविधानों के अन्तर्गत प्रत्येक वर्ष सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानान्तरण किये जाने की व्यवस्था की गई है। लेकिन वर्तमान में कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य लॉकडाउन की स्थिति में है। लॉकडाउन की अवधि में राज्य की आर्थिक गतिविधियां बन्द होने के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी पखराब प्रभाव पड़ा है। कोविड-19 महामारी घोषित है, ऐसी दशा में कार्मिकों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा आदि किये जाने पर संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहेगी। इसलिए सरकार ने सेवाओं में स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 के प्राविधान लागू है, उन सेवाओं हेतु वर्तमान स्थनान्तरण पत्र को शून्य कर दिया है । साथ ही किसी अधिकारी/कर्मचारी अथवा विभाग को किसी प्रकार की कठिनाई होने पर अधिनियम में की गयी व्यवस्थाओं के अनुरूप धारा-27 के अन्तर्गत उक्त कठिनाईयों के निराकरण हेतु औचित्यपूर्ण प्रस्ताव स्थानान्तरण समिति के विचारार्थ कार्मिक विभाग को उपलब्ध कराया जा सकता है । यह जानकारी राधा रतूड़ी अपर म

Blood donation : जागरूक लोग व सामाजिक संस्थाएं रक्त दान के लिये आ रही है आगे जाने क्या है पूरी खबर ।। web news ।।

चित्र
रक्त दान करते हुए संस्था के सदस्य जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन देहरादून ।। जगतबंधु सेवा ट्रस्ट ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गैलेक्सियन इंटरनेशनल स्कूल, चंद्रबनी चौैयला, देहरादून में किया गया l शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया l Covid 19,जो की एक वैशविक महामारी के रूप में उभरकर सामने आयी है जिससे विश्व के लगभग सभी देश संक्रमण की मार झेल रहे है| इसी संक्रमण से देश की पूरी मानव जाति को सुरक्षित करने के लिए सरकार के साथ साथ कई सामाजिक संस्था भी गरीब मजदूर विधवा विकलांग असहाय लोगो की मदद के लिए आगे आ रहे है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण अस्पतालों में रक्त की भारी मात्रा में कमी आई है, जिसे देखते हुए, संस्था के माध्यम से उप जिला अधिकारी की अनुमति से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया l रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाता रक्तदान शिविर में आरिफ खान, कविता, सुमित, अमित, गोविंद, आशुतोष तिवारी, अंशुल पाल, सार्थक पाल व गौतम व अन्य रक्तदाताओ द्वारा रक्त दान किया ग

Lockdown 4.0:जिला देहरादून के लिए जिलाधिकारी ने लॉक डाउन 4.0 की गाइड लाइन जारी कर दी है जाने क्या बदवाल हुआ है नयी गाइडलाइन में ।। web news ।।

चित्र
लॉक डाउन 4.0 के देहरादून जिले के लिए नए दिशा निर्देश कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी ने देहरादून जिले के लिए दिशा-निर्देशो के जारी कर दिए है आप को यह नियम जरूर जानने चाहिए जनपद देहरादून ऑरेन्ज जोन (Orange Zone) में सम्मिलित है। प्रभावी लॉक डाउन की अवधि दिनांक 31.05.2020 तक विस्तारित रहेगी। इन सेवाओं के संचालन में शर्त के साथ अनुमति होगी • Inter State एवं Intra State सार्वजनिक परिवहन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सचालित होंगे सामाजिक दूरी एवं अन्य निर्देशो का अनुपालन किया जायेगा। • Barber Shop, Saloon, Spa एवं Parlour खुले रह सकेंगे। • रेस्टोरेन्ट बन्द रहेगे किन्तु इनके द्वारा होम डिलीवरी की जा सकेगी। • सभी व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियों से सम्बन्धित प्रतिष्ठान प्रातः 07 बजे से सायं 04 बजे तक सेवायें दे सकेंगे। • रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा । • रविवार को केवल डेयरी, फल-सब्जी की दुकान एवं मेडिकल स्टोर ही खुले रहेगें। • राज्य सरकार एवं भारत सरकार के समस्त कार्यालय उपकम, निगम बैंक आदि प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक सभी कार्यालयों

Exclusive : कोरोना योद्धाओं के वास्तविक सम्मान के लिए मुख्यमंत्री से की मांग - अजय कुमार ।। web news ।।

चित्र
समाज सेवी अजय कुमार ने कोरोना योद्धाओं के वास्तविक सम्मान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री लिखा पत्र । समाज सेवी अजय कुमार ने कोरोना संक्रमण से फ्रंट लाइन रहकर लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को जो आवश्यक सेवाओं (स्वास्थ्य विभाग ,एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों ) में लगे है उत्साह वर्धन हेतु प्रमोशन करने की सकारात्मक पहल की है । समाज सेवी अजय कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री को दी गयी चिठ्ठी के मुख्य अंश अजय कुमार के अनुसार इस समय सारा विश्व कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है और भारत भी इस समय कोरोना से युद्ध कर रहा है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड में कोरोना की स्तिथि अन्य राज्यों की अपेक्षा नियंत्रण में हैं। प्रमोशन में आरक्षण प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात समस्त विभागों में प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू होनी थी जिसमें प्रसाशन हरकत में आया है और प्रमोशन होने शुरू भी हो चुके हैं। सभी जानते है की कोरोना के कारण विश्व के कई देशों में डॉक्टरों ने अपना बलिदान दिया है जो बेहद दुखद है।भारत में कोरोना युद्ध में महाराष्ट्र व् अन्य राज्यों में पुलिस के कई जवान कोरोना संक्रम

Train update : कोरोना संकट में चल रही है रेलगाड़ियां जाने क्या है नए अपडेट ।। web news ।।

चित्र
छत्तीसगढ़ से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी ट्रेन 20 मई को दोपहर 12.00 बजे दुर्ग, छत्तीसगढ़ से प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार को प्रस्थान करेगी। सरकार द्वारा धैर्य बनाकर रहने के लिये कहा जा रहा है साथ ही शीर्घ ही अन्य स्थानों से भी ट्रेन और बस उत्तराखण्ड के लिए प्रस्थान करने का आश्वासन दिया जा रहा है । गोवा से प्रवासियों की हुई घर वापसी आज सुबह गोवा से लगभग 1300 प्रवासियों को लेकर एक विशेष ट्रेन हरिद्वार पहुंची है। सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है। देहरादून से मणिपुर के लिए चली ट्रेन मणिपुर के 402 प्रवासियों को आज ट्रेन से देहरादून से मणिपुर भेजा गया। सभी को स्क्रीनिंग जांच और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग बनवाते हुए ट्रेन में बैठाया गया। इस दौरान प्रवासियों के चेहरों पर घर जाने की खुशी साफ दिख रही थी। 100 पर कोरोना का प्रहार तीन सकारात्मक खबरों के बीच आवश्यक सूचना कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से अधिक हो गयी है जो अच्छे संकेत नही है हमें औऱ अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। यह भी पढ़े-  L

Lock down 4.0 : उत्तराखंड में लॉकडल 4.0 की नई गाइड लाइन जारी हो गयी है जाने क्या बदलाव हुआ है ।

चित्र
उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन 4.0 के लिए गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन की मुख्य बातें इस प्रकार है- ◆ ग्रीन जोन- बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग ग्रीन जोन में शामिल। ◆ऑरेंज जोन-अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल,पौड़ी उधमसिंहनगर, उत्तरकाशी ऑरेंज जोन में शामिल। ◆ उत्तराखंड के बड़े शहरों में ऑड इवन फार्मूले पर चलेंगे वाहन। ◆हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार में गाड़ियों के चलने के लिए ऑड ईवन फॉर्मूला लागू होगा। ◆ ऑरेंज जोन एवं ग्रीन जोन में Burber Shop, Saloon, Spa एवं Parlour खुल सकेंगे एवं Restaurants द्वारा होम डिलीवरी की जा सकेगी। ◆समस्त राज्य में दिनांक 31 मई, 2020 तक रेड जोन (Red Zone) में Barber, Saloon, Spa, Parlour, Restaurants आदि के संचालन पर प्रतिबन्ध रहेगा। ◆समस्त निजी कार्यालय सायं 4:00 बजे तक खुले रहेगें तथा सामाजिक दूरी, साफ-सफाई सम्बन्धित निर्देशों एवं अन्य निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। ◆राज्य सरकार एवं भारत सरकार के समस्त कार्यालय, प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक खुले रहेगें। राज

Train update : प्रवासियों की ट्रेनों से हो रही है अपने अपने घर वापसी ।। web news ।।

चित्र
उत्तराखंड से पश्चिम बंगाल व बिहार के लिए चलेंगी ट्रेन एंव ट्रेन द्वारा बैंगलुरु से प्रवासियों की होगी उत्तराखंड वापसी  उटररखण्ड से प्रवासियों के लिए अच्छी खबरे आ रही है एक ओर उत्तराखंड से बाहर रहने वाले प्रवासियों की घर वापसी हो रही है वही उत्तराखण्ड में फंसे लोगों को भी उनके गंतव्य तक पहुचाने की कोशिशे तेज हो गयी है पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई ट्रेन पश्चिम बंगाल के 1188 प्रवासियों को रविवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हरिद्वार से हावड़ा भेजा गया। इस दौरान प्रवासियों के चेहरों पर घर जाने की खुशी साफ दिख रही थी। बिहार राज्य के लिए देहरादून से चल रही है ट्रेन इसी क्रम में बिहार राज्य के प्रवासियों को उनके गनत्व तक पहुंचाने के लिए कल मंगलवार 19 मई को देहरादून से अररिया एवं खगड़िया के लिए तथा बुधवार 20 मई को बेतिया एवं किशनगंज के लिए ट्रेन संचलित की जाएगी। आप सभी प्रवासी भाईयों से अनुरोध है कृपया रेलवे स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न करें। रजिस्ट्रेशन किये हुए जिन लोगों के पास एसएसएस या काॅल आयी है कृपया वे ही लोग रेलवे स्टेशन आएं। कृपया आप सभी धैर्य बनाए रखें शीर्घ ही अन्य स्थानों क

Hillywood Update : गढ़वाली में कोरोना माहमारी से जागरूक करने वाली फ़िल्म कोविड 19 "घौर रवा सुरक्षित रवा" दर्शकों को खूब पसंद आ रही पढ़ें पूरी खबर।

चित्र
You Tube पर पसन्द की जा रही है गढ़वाली फ़िल्म कोविड 19 "घौर रवा सुरक्षित रवा" उपासना सेमवाल ऑफिसियल You Tube cheenal पर रिलीज की गयी कोविड 19 "घौर रवा सुरक्षित रवा" फ़िल्म खूब पसंद की जा रही है । 16 मई को रिलीज हुई फ़िल्म को एक दिन में 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है साथ 700 से ज्यादा लाइक मिल चके है जो बढ़ते जा रहे है। कोविड 19 "घौर रवा सुरक्षित रवा "डॉक्युमेन्ट्री फिल्म का लोकार्पण जिलाधिकारी मुख्यालय में किया गया। गढ़वाली फ़िल्म कोविड 19 "घौर रवा सुरक्षित रवा" का लोकार्पण जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल और पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने किया। फ़िल्म में प्रवासी व्यक्ति द्वारा की गयी लापरवाही को दर्शाया गया जिससे वह व्यक्ति स्वयं कोरोना संक्रमित हो जाता है समय पर जागरूक न हो तो ऐसे में घर, परिवार और अपने गाँव के लिए खतरा बन सकता है । फ़िल्म कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जागरूक करने के साथ साथ भाषा बोली गढ़वाली का प्रचार प्रसार करने का कार्य भी कर रही है । फ़िल्म देखने के इस लिंक पर जायें https://youtu.be/TCLwwFJuXMw मुख्

Corona update : लॉकडाउन 4.0 के पॉइंट टू पॉइंट गाइडलाइंस के लिए पूरी खबर पढ़ें ।।web news।।

चित्र
लॉक डाउन 4.0 के महत्वपूर्ण दिशानिर्देश ।। राष्ट्रीय लॉक डाउन को 31 मई 2020 तक के लिए नए दिशा निर्देशों के साथ बढ़ा दिया है जानते है इस खास रिपोर्ट में नये नियम जो हमारे लिए है बहुत जरूरी राज्य ही विभिन्न जोन तय करेंगे नए दिशा-निर्देशों के तहत अब राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ही स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन तय करेंगे। रेड और ऑरेंज जोन के अंतर्गत,  कंटेनमेंट एवं बफर जोन का सीमांकन स्थानीय अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन के भीतर, केवल आवश्यक गतिविधियों या कार्यों की ही अनुमति होगी। तय परिधि या दायरा संबंधी सख्त नियंत्रण को बनाए रखा जाएगा, और चिकित्सा आपात स्थिति तथा आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति को बनाए रखने के अलावा यहां लोगों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। बफर जोन दरअसल प्रत्येक कंटेनमेंट जोन से सटे हुए ऐसे क्षेत्र हैं, जहां कोविड के नए मामले सामने आने की अधिक संभावना है। बफर जोन में कहीं अधिक सावधानियां बरतने की जरूरत है। पूरे

International Update : इजराइल के पीएम बने प्रधानमंत्री मोदी के दोस्त पढे क्या है पूरी खबर।

चित्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गठबंधन सरकार बनने पर बधाई दी। इजराइल में 70 वर्षीय नेतन्याहू और उनके प्रतिद्वंद्वी से सहयोगी बने बेनी गैंट्ज ने मिलकर गठबंधन सरकार बनाई है, जिसके बाद वहां कई महीने से जारी राजनीतिक अनिश्चितता समाप्त हो गई। नई सरकार में गठबंधन समझौते के मुताबिक 18 महीने तक नेतन्याहू प्रधानमंत्री इस्राइल के प्रधानमंत्री रहेंगे ,अगले 18 महीने तक बेनी गांत्ज प्रधानमंत्री बनेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिब्रू और अंग्रेजी दोनों भषाओं में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गठबंधन सरकार बनने पर बधाई दी । पीएम नरेंद्र मोदी ने नेतन्याहू को ट्विटर पर दी  बधाई संदेश पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘मेरे मित्र नेतन्याहू को इस्राइल में पांचवीं बार सरकार बनाने के लिए बधाई।’’ पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में आगे कहा, ‘‘मैं आपको और बेनी गांत्ज को शुभकामनाएं देता हूं। भारत-इस्राइल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अपकी सरकार के साथ मिलकर काम जारी रखेंगे। z

अच्छी खबर : दिल्ली में फंसे प्रवासी रजिस्ट्रेशन कर ट्रेन से अपने राज्य जा सकेंगे ।। web news।।

चित्र
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लिंक अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया दिल्ली में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों और लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर लिया है आप भी इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है, दिल्ली सरकार का दवा है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कल शाम तक 35,000 यात्री भेजे जा चुके हैं. आज भी 8 ट्रेन क़रीब 12000 यात्रियों को लेकर जा रही है । अभी इन राज्यो के लिये ई पास की सुविधा उपलब्ध है बिहार छत्तीसगढ़ झारखंड मध्यप्रदेश उतर प्रदेश ई पास के लिए इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन करें-  https://epass.jantasamvad.org/train/passenger/ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ट्वीट दिल्ली सरकार द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कल शाम तक 35,000 यात्री भेजे जा चुके हैं. आज भी 8 ट्रेन क़रीब 12000 यात्रियों को लेकर जा रही है. आज ऐसे ही कुछ सेंटर्स पर जाकर यात्रियों की मेडिकल जाँच का जायज़ा लिया. - मनीष सिसोदिया, उप मुख्यमंत्री, दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट दिल्ली में रह रहे प्रवासी मजदूरों

Slsa Facebook live : लॉकडाउन के समय घरेलू हिंसा से बचने हेतु महिलाओं के अधिकारों पर डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा होंगे फेसबुक पर लाइव ।।web news।।

चित्र
लॉकडाउन के समय घरेलू हिंसा से बचने हेतु महिलाओं के अधिकारों पर डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा होगें फेसबुक पर लाइव  18 मई 2020 को प्रातः 11:00 बजे माननीय डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा, सदस्य सचिव, उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा फेसबुक पर लॉकडाउन के तहत घरेलू हिंसा से बचने हेतु महिलाओं के अधिकारों के सम्बंध में LIVE ONLINE LECTURE दिया जाएगा । live session में समय 10:55 am पर नीचे दिए गए link पर click कर जुड़ा जा सकता है और अधिक से अधिक लोगों तक यह सूचना पहुँचाए जिससे घर बैठे लोग यह अमूल्य जानकारी निशुल्क प्राप्त कर सकें और घरेलू हिंसा जैसे अपराधों की रोकथाम हो साथ ही ऐसे अपराधों पर लोगों की कानूनी समझ बढ सके । LIVE ONLINE LECTURE के लिए इस link पर Click करें- https://www.facebook.com/Uttarakhand-State-Legal-Services-Authority-104766307876873/ माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त सम्मानित पर्याविधिक कार्यकर्तागण, विद्वान नामिक अधिवक्तागण एवं जनपद देहरादून की जनता को लॉक्डाउन के समय घरेलू हिंसा से बचने हेतु महिलाओं के अधिकारों पर डॉक्

EGAY संस्था के कार्यों पर पार्षद की मोहर सिलाई मशीन की भेंट ।। web news

चित्र
EGAY संस्था के कार्यों पर पार्षद की मोहर सिलाई मशीन की भेंट  वैश्विक माहमारी कोरोना संकट के समय ऋषिकेश में Environmental Action Group ofYouth ( EGAY ) संकट मोचन की भूमिका निभा रही है । संस्था के प्रयासों से प्रेरित होकर आम जन मानस संस्था के साथ जुड़ रहे है। संस्था के प्रयासों सहराते हुए पार्षद मनीष बनवाल ने संस्था को अपने सहयोग से चार सिलाई मशीन उपलब्ध कराई जिससे कोरोना माहमारी के दौरान Environmental Action Group of Youth द्वारा वह सिलाई मशीन कुछ लोगो को कार्य के लिए दी गई जिससे वह कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क बनाने का कार्य कर सके। मैं अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्भहन करते हुए समाज के हितैषी लोगों के साथ हमेशा रहता हूँ संस्था इस महामारी के समय अच्छा काम कर रही है ऐसे समाज के हितैषियों का साथ देना जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य है मै आगे भी हर संभव मदद के लिए प्रयासरत रहूंगा- मनीष बनवाल, पार्षद यह भी पढ़े - Corona news : ऋषिकेश में सामाजिक संस्था ने कोरोना योद्धाओं को अनोखी श्रद्धांजलि दी ।। web news uttarakhand ।।

Corona update: 20 साल का युवा कोरोना संक्रमित तेजी से बढ़ रही उत्तराखण्ड में रोगियों की संख्या।। web news ।।

चित्र
91 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या अभी अभी जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार करीना संक्रमितों की संख्या 91 हो गयी है , 51 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके है 1 की मृत्यु हो चुकी है और 39 लोग इस समय उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित है । प्रवासियों का घर वापसी अभियान हो सकता है प्रभावित तेजी से बढ़ रहे संक्रमित लोगों में अधिकतर प्रवासी उत्तराखंडी लोग गई या हाल ही में बाहर के राज्यो से यात्रा कर के आये हुए लोग है , इस समस्या को देखते हुए प्रवासी उत्तराखंड के लोगों के घर वापसी अभियान पर पड़ सकता है लॉक डाउन 4 में दी जाने वाली रियायतों पर रहेगी नजर लॉक डाउन 4.0 का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कर चुके है लेकिन सरकार द्वारा दी जाने वाली छूट का इंतजार रहेगा क्योंकि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने पर इसका असर जरूर पड़ सकता है। 

खुशखबरी हैदराबाद और गोवा से चलेगी ट्रेन , दिल्ली के लोगों करना पड़ रहा है इंतजार ।। web news।।

चित्र
राज्यों के आपसी समन्वय से मिल रही है प्रवासियों को राहत आज रात 8 बजे हैदराबाद से 1600 प्रवासियों को लेकर एक ट्रेन हरिद्वार को प्रस्थान करेगी साथ ही एक ट्रेन कल 17 मई को सायं 7 बजे गोवा के मडगांव स्टेशन से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी। लगातार आ रही अच्छी ख़बरों के साथ साथ दिल्ली में रह रहे प्रवासियों का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है । बार बार हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर केवल दिल्ली में रह रहे उत्तराखण्ड वासियो को आश्वासन ही दिया जा रहा है । 40 हजार से ज्यादा घर वापसी का रजिस्ट्रेशन कर चुके प्रवासी अब उम्मीद कम ही कर रहे है लेकिन सरकार की ओर से पूरा सहयोग करने की बात कही जा रही है साथ ही जल्द प्रवासियों की घर वापसी की बात कर रही  है । यह भी पढे -  रेलवे की उपलब्धि: “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों से 10 लाख यात्रियों की घर वापसी पढ़े पूरी खबर

अच्छी पहल : जिला विधिक के कार्यकर्ता बनेगे जिला प्रशासन व माइग्रेंट मजदूरों के सेतु जाने क्या है पूरी खबर ।। web news dehradun ।।

चित्र
माइग्रेंट मजदूरों की मदद के लिए DLSA की पैरा लीगल वालिंटियर्स टीम है तैयार देहरादून।। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पैरा लीगल वालिंटियर्स की एक विशेष टीम गठित की है जिसका मुख्य काम माइग्रेट मजदूरों की समस्या सुनकर उनकी परेशानी शासन -प्रशासन को अवगत करा कर सुलझाने की होगी साथ ही भोजन व रहने की व्यवस्था में भी पैरालीगल वालिंटियर्स माइग्रेंट मजदूरों का स सहयोग करेगें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कानूनी सहायता के लिए अधिवक्ताओं के पैनल का गठन कर उनके नाम एवं नंबर सर्जनिक किये है । मजदूर पैरा लीगल वालिंटियर्स व वकीलों से सीधा सम्पर्क कर सहायता की अपील कर सकते है। देहरादून जिले के लिए पैरालीगल वालिंटियर्स की टीम • देहरादून सुनीता सिंह 8279506728 कुलवीर तडवाल 9568559826 शमीना 8979459407 जहांगीर आलम 8954080190 रूपेश कुमार - 8755249301 • विकास नगर नजमा9719225516 सुशील कुमार 8958395870 • ऋषिकेश सूरजमणि सिलवाल 9997778161 विभा नामदेव 7060140960 • चकराता सुजात अली 9456110395 उच्च न्यायालय के आदेश पर राज्य विधिक ने जिला स्तर टीम गठित करने के लिए DLSA को निर्देशित किया