संदेश

Pahadi Product : पहाड़ी युवा उद्यमियों ने पहाड़ी स्वाद वाला चरचुरु-बरबुरु मिक्स मसाला लॉन्च किया , पढे खबर ।। web news।

चित्र
चरचुरु-बरबुरु मिक्स मसाला पहाड़ी स्वाद की स्वाद प्रेमियों के लिए सौगात पहाड़ी प्रोडक्ट : फ़्योंली एंड पाइंस कंपनी ने लॉन्च किया ठेठ पहाड़ी स्वाद से भरपूर चरचुरु-बरबुरु मिक्स मसाला उत्तराखंड की पहली म्यूजिकल गुड़िया जुन्याली से पहचान बना चुकी  पहाड़ी युवा उद्यमियों द्वरा संचालित फ़्योंली एंड पाइंस कंपनी स्वाद (टेस्ट) के दीवानों के लिए कंपनी अपना पहला ख़ाद्य प्रोडक्ट "चरचुरु-बरबुरु" - पहाड़ी मिक्स मसाला बाज़ार में लेकर आयी है । चरचुरु- बरबुरु पहाड़ी मिक्स मसाला ठेठ पहाड़ - गढ़वाल उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में चक्की द्वारा पीसने के बाद, बनकर तैयार किया गया है कंपनी का दावा है कि यह बिना अजिनोमोटो, कैमिकल फ़्री है साथ ही शुद्ध पहाड़ी मिक्स मसाला भारतीय सरकार द्वारा अनुमोदित प्रयोगशाला से परीक्षण के पश्चात स्वीकृत है । "पहाड़ हिमालय का स्वादिष्ट मसाला बस अप्डा स्वादानुसार डाला साग-भुज्जी बणावा चाहे मुर्ग़ा- बाखरू खांदारु बस आंगला ही चाटदी रालू" - दीप नेगी,फ़्योंली एंड पाइंस  चरचुरु-बरबुरु पहाड़ी मिक्स मसाले का अंदाज़ और स्वाद दोनो ही पहाड़ी हैं। चरचुरु-बरबुरु को बनाने मे

Corona update : उत्तराखंड में आज 2630 कोरोना संक्रमित मिले जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 18 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 124033, आज कुल 2630 नए मामले मिले, वही 102367 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1868 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 12 की हुई मौत । ◆आज 2630 नये कोरोना के केस आये । ◆1281 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 124033 में से 17293 एक्टिव केस है और 102367 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है  जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस-1281 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-572 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-186 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 161 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-133 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-129 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 61 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-25 अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-20 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-18 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस 15 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-15 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -1

खबर अभी अभी :बिना मास्क 500 का जुर्माना व शादियों में 100 लोगों की लिमिट , सरकार ने जारी किए नए निर्देश ।।web news।।

चित्र
मुख्यमंत्री ने बिना मास्क जुर्माने की राशि 500 रूपए तथा शादियों में लोगों की संख्या 100 करने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज बीजापुर हाउस में कोविड की स्थितियों को लेकर शासन के उच्च अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर सख्ती बरतने, बिना मास्क के घूमने वालों पर जुर्माने की राशि को 200 से बढ़ाकर 500 रूपए करने, रात्रि कर्फ्यू को भी सख्ती से लागू करने तथा शादियों में लोगों की अनुमन्य संख्या को 200 से घटाकर 100 करने के भी निर्देश दिए। कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर अधिकारी बराबर नजर रखने और टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट को ही सर्वोच्च प्राथमिकता में रख कार्य करने के निर्देश दिए। कोविड की दवाओं की कालाबाजारी पर लाइसेंस निरस्त करने, टेस्टिंग बढ़ाने, फिलहाल चारधाम यात्रा और हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर आने वालों के लिए आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी करने के साथ ही कोविड के कारण प्रदेश की आर्थिकी को होने वाले नुकसान को किस प्रकार कम से कम किया जा सकता है इसकी कार्ययोजना भी तत्काल बनानेे के निर्देश दिए। जिन जिलो

Covid Guidelines : आज से उत्तराखंड में साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू , जाने गाइडलाइन ।।web news।।

चित्र
पूरे उत्तराखंड में अप्रैल माह के प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए उत्तराखंड सरकार ने गाइडलाइन जारी की गयी है, जिसके अनुसार रात 09.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा।  गाइडलाइन के मुख्य बिन्दु हैं- ◆ देहरादून के नगर निगम के क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 18 अप्रैल, 2021 को व अप्रैल माह के प्रत्येक शनिवार और रविवार को साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। ◆प्रदेश के अन्य जनपदों में अप्रैल माह के प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। ◆जनपद देहरादून के अन्तर्गत आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय/संस्थान शनिवार को भी खुले रहेंगे। ◆सार्वजनिक वाहन (बस, विक्रम, आटो आदि) 50 फीसद यात्री क्षमता के साथ संचालित होंगे। ◆प्रदेश के सभी कोचिंग संस्थान, स्वीमिंग पूल और स्पा पूरी तरह बंद रहेंगे। ◆सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट व जिम 50 फीसद क्षमता के साथ संचालित होंगे। यह भी पढ़े ◆◆ Corona update : उत्तराखंड में आज रिकार्ड 2757 कोरोना संक्रमित मिले जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

Corona update : उत्तराखंड में आज रिकार्ड 2757 कोरोना संक्रमित मिले जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 17 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 121403, आज कुल 2757 नए मामले मिले, वही 101659 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1856 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 37 की हुई मौत ◆आज 2757 नये कोरोना के केस आये । ◆1179 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 121403 में से 15386 एक्टिव केस है और 101659 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट आज में देहरादून में 1179, हरिद्वार में 617, नैनीताल में 248, उधमसिंहनगर में 265, टिहरी में 50, पौड़ी में 155, अल्मोड़ा में 51, चम्पावत में 44, चमोली में 28, रुद्रप्रयाग में 79, उत्तरकाशी में 14 कोरोना के नए मामले मिले है। यह भी पढे ◆◆बड़ी खबर : देहरादून 2 दिन शनिवार और रविवार रहेगा बंद, जाने खबर।।web news।।

बड़ी खबर : देहरादून 2 दिन शनिवार और रविवार रहेगा बंद, जाने खबर।।web news।।

चित्र
18 अप्रैल को देहरादून बंद , रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक देहरादून जिले में हर शनिवार एवं रविवार साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रहेगा। साथ ही उत्तराखंड के अन्य जिलों में अप्रैल के हर रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रहेगा। सभी जिलों में रात्रि कर्फ्यू का समय रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा । समस्त धार्मिक राजनीतिक एवं सामाजिक आयोजनों तथा विवाह में उपस्थित व्यक्तियों की संख्या 200 से ज्यादा नहीं होगी । सार्वजनिक वाहन यानी बस, विक्रम, ऑटो रिक्शा आदि में 50 फ़ीसदी यात्री बैठ सकेंगे। सभी सिनेमा हॉल रेस्टोरेंट और बार 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ ही संचालित होंगे। सभी जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे। कोचिंग संस्थान पूरी तरीके से बंद रहेंगे। ह इसके अलावा सभी स्विमिंग पूल और स्पा पूरी तरह बंद रहेंगे। सप्ताहिक कर्फ्यू में इन गतिविधियों को छूट प्रदान की जाएगी। मालवाहक वाहनों की यात्रा और उतार-चढ़ाव में कार्यरत व्यक्तियों हेतु छूट रहेगी। बस ट्रेन और हवाई जहाज से उतरने के बाद अपने गंतव्य के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए छूट रहेगी। जिन संस्थानों में अलग-अलग शिफ्ट में काम होता ह

Corona update : उत्तराखंड में आज रिकार्ड 2402 कोरोना संक्रमित मिले जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 2402 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 118646 पहुंची गयी जिसमें से 13546 एक्टिव केस है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 2402 नये कोरोना के केस आये । ◆1051कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 118646 में से 13546 एक्टिव केस है और 100857 ठीक हो चुके है । आज 1080 लोग ठीक हुए ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है। जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट पिछले 24 घंटों में देहरादून में 1051, हरिद्वार में 539, नैनीताल में 296, उधम सिंह नगर में 220, पौड़ी गढ़वाल में 76, चंपावत में 52, , अल्मोड़ा में 48, टिहरी गढ़वाल 39, रुद्रप्रयाग 39, चमोली में 26, बागेश्वर में 19 उत्तरकाशी में 14 और पिथौरागढ़ में 2 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है। यह भी पढे ◆◆ अच्छी पहल : कुंभ वीरों को आस्था, संस्कृति और सम्मान से नवाजा जा रहा है ।।web news।।

अच्छी पहल : कुंभ वीरों को आस्था, संस्कृति और सम्मान से नवाजा जा रहा है ।।web news।।

चित्र
आस्था कलश से कुंभ वीरों का सम्मना कुम्भ मेला भव्यता के साथ अपने समापन की सीढ़ियां चढ़ रहा है प्रमुख पर्व बैसाखी के सकुशल सम्पन होने के पश्चात अधिकांश फोर्स को वापस भेजा जा रहा है जहां वापसी के दौरान कुंभ बीरों को नवाजने के लिए संजय गुंज्याल महानिरीक्षक कुम्भ ने शुरुआत की है उत्तराखंड सँस्कृति ,कला और आस्था के सांकेतिक चिन्ह की सांकेतिक कुम्भ यानी एक तांबे के छोटे से कलश से । इसे विशेष रूप से तैयार किया गया है अल्मोड़ा शहर के कारीगरों द्वारा, इस कलश की एक और विशेषता इसे विशिष्ट बनाती है वो हैं कलश पर बनाई गई उत्तराखंड सँस्कृति की पहचान ऐपण की कलाकृति। उत्तराखंड लोक कला ऐपण जो एक प्रकार से अल्पना का ही प्रतिरूप है एक ऐसी अल्पना एक ऐसी लोक कला, जिसका इस्तेमाल उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में सदियों से जारी है। उत्तराखंड सँस्कृति के हृदय में समाहित ऐपण कलात्मक अभिव्यक्ति का भी प्रतीक है। इस लोक कला को अलग-अलग धार्मिक अवसरों के मुताबिक बनाया किया जाता है।देखने में भले ही ये ऐपण आसान से नजर आते है, लेकिन इन्हें बनाने में ग्रहों की स्थिति और धार्मिक अनुष्ठानों का खास ध्य
Hello

Corona update : उत्तराखंड में आज रिकार्ड 1925 कोरोना संक्रमित मिले जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 1925 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 112071 पहुंची गयी जिसमें से 9353 एक्टिव केस है है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 1925 नये कोरोना के केस आये । ◆582 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 112071 में से 9353 एक्टिव केस है और 98897 ठीक हो चुके है । आज 405 लोग ठीक हुए । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में 775, हरिद्वार जिले में 594, नैनीताल में 217, ऊधमसिंह नगर में 172, पौड़ी में 33 , टिहरी में 35, रुद्रप्रयाग में 12,  पिथौरागढ़ में 13, उत्तरकाशी में एक, अल्मोड़ा में 31, चमोली में 8, बागेश्वर में 13, चंपावत में 21 संक्रमित मिले। यह भी पढे ◆◆भारत विकास परिषद की द्रोण शाखा की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया ।।Web News।।

भारत विकास परिषद की द्रोण शाखा की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया ।।Web News।।

चित्र
भारत विकास परिषद की द्रोण शाखा की मधु मारवाह, अध्यक्ष व रोहित कोचगवे, सचिव बने । आज भारत विकास परिषद की द्रोण शाखा की भारत विकास परिषद, रीजन-1, के कार्यालय में बैठक हुई जिसमें वर्ष 2021-22 में किए जाने वाले कार्यों एवं विभिन्न दायित्वों की चर्चा की गई साथ ही नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया । बैठक में वर्ष 2021- 22 के लिए विभिन्न प्रकल्प के लिए दायित्व को विभिन्न पदाधिकारियों के बीच बांटा गया। मधु मारवाह, अध्यक्षा,रोहित कोचगवे, सचिव,, द्रोण शाखा,नरेश भटनागर, कोषाध्यक्ष, ,सुषमा जैरथ, सुचित्रा अग्रवाल, संध्या जोशी, अनीता गुप्ता, रिचा कंबोज, मेजर प्रेमलता वर्मा, पूनम लूना, अंजना वाही, डॉ विनोद वाही, शशकुंतला वर्मा, विनीता बनर्जी, बलदेव पाराशर, स्वप्निल सिन्हा, पदाधिकारी  बैठक में पदाधिकारी उपस्थित रहे हरबंस कपूर विधायक, कैंट, देहरादून, एसएस कोठियाल, पूर्व आईजी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष, भारत विकास परिषद, उत्तराखंड, पश्चिम प्रांत, सविता कपूर, रीजनल मंत्री, भारत विकास परिषद, रीजन-1,शुभा वर्मा, पूर्व अध्यक्षा, भारत विकास परिषद द्रोण,अनिल वर्मा, संगठन मंत्री, भारत विकास परिषद, उत्तराखंड पश्चिम प

आज के दिन : महात्मा ज्योतिबा फूले जी का 194 जयंती धूमधाम से मनायी गयी ।।web news।।

चित्र
अखिल भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने महात्मा ज्योतिबा फूले की जंयती पर याद किया ।  देहरादून में सामाजिक आजादी के अग्रदूत, शिक्षा के जनक महात्मा ज्योतिबा फूले का 194 जयंती धूमधाम से मनायी गयी । इस मौके पर अखिल भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा कि शूद्रों व शूद्र अछूतों के साथ बहुत गहरा भेदभाव था तो उस समय ज्योतिबा फूले जी ने इस भेदभाव को मिटाने के लिए ब़ामहणों के खिलाफ क़ांती छेड दिया कि हम तुम्हारे गुलामी नही करेंगे तथा शिक्षा के लिए स्कूल खोला । इनकी पत्नी माता सावित्री बाई फूले जी ने महिलाओं के लिए पहली बार स्कूल खोला. ओबीसी सर्विस कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एच आर सिंह ने कहा असली गुलामी की जड शिक्षा है, डॉ0 रामविलास यादव जी ने कहा कि हमें संगठित होकर लड़ना पडेगा । इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राम बचन राम राजभर जी ने कहा कि जिस तरह से महापुरुषों ने सामाजिक आजादी की लड़ाई लडकर हमें आजादी दिलाई उसको बचाये रखने के लिए आज वैसा ही लड़ाई लडनी पडेगा । देर शाम तक चले कार्यक्रम में संगठन के कृष्ण लाल वर्मा जी प्रदेश महासचिव अनिता राना जी, द्वारिका यादव

Corona update : देहरादून में कोरोना विस्फोट पूरे प्रदेश में 1333 पॉजिटिव केस मिले, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 1333 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 108812 पहुंची गयी जिसमें से 7323 एक्टिव केस है है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 1333 नये कोरोना के केस आये । ◆582 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 108812 में से 7323 एक्टिव केस है और 97887 ठीक हो चुके है । आज 243 लोग ठीक हुए । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस-582 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-386 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-122 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 104 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-49 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-44 अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-11 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस 07 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-08 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 09 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-05 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-04 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -02 ◆चर्चा

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 1233, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 1233 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 107499 पहुंची गयी जिसमें से 6241 एक्टिव केस है है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 1233 नये कोरोना के केस आये ◆589 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 107499 में से 6241 एक्टिव केस है और 97644 ठीक हो चुके है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस-589 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-254 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-129 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 90 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-58 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-50 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 16 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-16 अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-14 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस 04 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-04 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -06 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-03 आज की वाइरल खबर ◆◆चर्चा में ह

चर्चा में है :चम्बा में आस्था और व्यवसाय का अनोखा संगम, मंदिर के नीचे शराब का ठेका ।।web news।।

चित्र
चम्बा (टि०ग०) मंदिर के नीचे शराब के ठेके से देवभूमि की सरकार पर उठते सवाल बदलते समय की दिशा तय करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मंदिर के सामने शराब की दुकान से सम्बन्धी बोर्ड लगी फोटो तेजी से वायरल हुई इसके बाद कुछ समय बाद टिहरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बोर्ड हटाने की सूचना फेसबुक पोस्ट में प्रसारित की  लेकिन देखते ही देखते लोगों का ध्यान बोर्ड से मंदिर के नीचे शराब की दुकान पर गया और धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कही और टिहरी पुलिस से मंदिर के नीचे से शराब के ठेके को शिप्ट करने की बात कही । टिहरी पुलिस ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा #कृपया_ध्यान_दे चम्बा में एक होटल व्यवसायी द्वारा अपने होटल की छत पर निजी मंदिर बनाया गया है, उक्त होटल में ही अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित है। होटल की छत पर मंदिर के निकट शराब की दुकान से सम्बन्धी बोर्ड लगे होने की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर बोर्ड को हटवा दिया है । (टिहरी पुलिस के वेरिफाइड फेसबुक पेज से ) सोशल मीडिया में लोगों दी तीखी प्रतिक्रिया, कुछ प्रतिक्रियायें इस प्रकार है ◆ सिर्फ बोर्ड हटा कर खाना पूर्ति की गई है,,, उपर मंदिर और

कैबिनेट के फैसले : आज उत्तराखंड कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले, जाने खबर ।।web news।।

चित्र
आज कैबिनेट बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत सरकार के मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। ◆ पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत द्वारा लिया गया गैरसैंण कमिश्नरी बनाने के फैसले को मंत्रिमंडल ने स्थगित किया है। ऐसा कर सीएम तीरथ ने जनभावनाओं का सम्मान किया है। ◆देहरादून नगर निगम क्षेत्र में रात्रि 10 बजे से सुबह 05 बजे तक रहेगा नाइट कफ्यू। ◆ देहरादून जिले के कालसी व चकराता को छोड़कर हरिद्वार व नैनीताल नगरपालिका क्षेत्र व नगरपालिका हल्द्वानी में कक्षा एक से 12वीं कक्षा तक के स्कूल आगामी 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे । Mani यह भी पढ़े  ◆ ◆  Corona Update : उत्तराखंड के सिंगर पवनदीप राजन कोरोना पॉजिटिव ।।web news।। ◆◆ Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 748, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।</>

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 748, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 748 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 106246 पहुंची गयी जिसमें से 5384 एक्टिव केस है है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 748 नये कोरोना के केस आये ◆335 कोरोना केस के साथ हरिद्वार में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 106246 में से 5384 एक्टिव केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस-235 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-229 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-22 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-30 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-18 अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-13 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-09 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -08 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस 06 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 03 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 02 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-02 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-00 यह भी पढे ◆◆  Corona Update : उत्तराखंड के सिंगर पवनदीप र

Book Bank : NAPSR के बुक बैंक में नए सत्र की निःशुल्क किताबों के लिए आ रहे है जरूरमंद ,जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
एनएपीएसआर के बुक बैंक मे फिर से लगा निःशुल्क किताबें लेने वालों का तांतां देहरादून ।।नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) की मुहिम "ताकि कोई बच्चा न रहे शिक्षा से वंचित" के तहत पिछले चार वर्षों से चलाए जा रहे निःशुल्क बुक बैंक मे स्कूल खुलते ही इस साल भी किताबें लेने व देने वालों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है यहां पर अभिभावक व बच्चे न सिर्फ स्कूली शिक्षा की बल्कि सिविल सेवा, व अन्य कम्पटीशन की किताबें भी का लाभ लेने भी आ रहे हैं । बुक बैंक के संचालक आरिफ खान ने बताया कि वर्ष 2018 मे अभिभावकों को आर्थिक राहत पहुंचाने और पुस्तक विक्रेताओं की मनमानियों से बचाने के लिए तीन दिवसीय बुक एक्सचेंज मेले से शुरू हुई एनएपीएसआर की मुहिम आज एक बुक बैंक का रूप ले चुकी है और चूंकि पिछले साल लॉक डाउन के चलते अभिभावक बुक बैंक नही आ सकते थे तो उन्होंने अपनी कार को ही बुक बैंक बना दिया था और विकासनगर, ऋषिकेश, मसूरी समेत पूरे देहरादून मे जहां से भी किताबों की मांग की गई उन्होंने लगभग 1350 बच्चों तक किताबें पहुंचाई थी । किन्तु चूंकि इस साल स्तिथि सामान्य है तो लोग खुद चलकर कि

Corona Update : उत्तराखंड के सिंगर पवनदीप राजन कोरोना पॉजिटिव ।।web news।।

चित्र
इंडियन आइडल शो में हुआ बदलाव, वर्चुअली परफॉर्म करेंगे पवनदीप  ‘इंडियन आयडल 12’ में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे उत्तराखंड के चंपावत जिले के पवनदीप राजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कुछ दिन पहले 'इंडियन आयडल 12' के होस्ट आदित्य नारायण भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे । पवनदीप राजन के कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें होटल के कमरे में क्वारंटीन कर दिया है। पवनदीप के संक्रमित होने के बाद पवनदीप के पॉजिटिव आने के बाद शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स, जज और क्रू मेंबर्स की जांच भी कराई गई है। सभी की रिपोर्ट जल्दी ही आ सकती है। पवनदीप के संक्रमित होने के बाद से ‘इंडियन आइडल’ की टीम की चिंता बढ़ गई है। लेकिन किसी और कंटेस्टेंट में इसके लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आएगी। पवनदीप भी ठीक हैं और जल्दी ही उनकी सेट पर वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। 'इंडियन आयडल 12' के जजों में - विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ का शुमार है तो वहीं आदित्य नारायण को कोरोना हो जाने के बाद इसे रित्विक धनजानी होस्ट कर रहे थे। एहतियात के तौर पर शो के तमाम प्

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 787, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 787 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 105498 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 787 नये कोरोना के केस आये ◆277 कोरोना केस के साथ हरिद्वार में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 105498 में से 97000 ठीक हो चुके है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस-239 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-277 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-132 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-12 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -06 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 34 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-06 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-07 अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-16 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-06 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 10 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस 01 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-08 यह भी पढे ◆◆ सामाजिक संस्थाओं ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंत

सामाजिक संस्थाओं ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया।।web news।।

चित्र
समाज कल्याण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  व सामाजिक संस्थाओ ने नशा मुक्ति  जनजागरूकता पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया । आज कुसुम विहार क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र में जिला समाज कल्याण देहरादून , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशामुक्त जगरूकता कैंप का आयोजन किया गया । जागरूकता कार्यक्रम के तहत पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 6 वर्ष से 15 वर्ष तक के लगभग 50 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाए जिसमें नशे के दुष्प्रभाव दिखाते विभिन्न स्लोगन, पेंटिंग बनायी । साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए बच्चों को नशे में न पड़ने की सलाह देते हुए बच्चों को अपने माता पिता को भी नशे के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया । आज कार्यक्रम में मैक संस्था से जहांगीर आलम ,शमीना, वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट फाउंडेशन, समर्पण सोसाइटी से मानसी मिश्रा, आपका आसरा सेवा समिति से कृतिका, गगन वेलफेयर फाउंडेशन से बैजन्ती माला आदि उपस्थित रहे। आज की कोरोना अपडेट  

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 1109, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 1199 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 104711 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 1109 नये कोरोना के केस आये ◆303 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 104711 में से 96735 ठीक हो चुके है अब 4526 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस-509 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-308 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-113 ऊधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 84 पौड़ी-में कोरोना पॉजिटिव केस-57 टिहरी- में कोरोना पॉजिटिव केस-19 रुद्रप्रयाग- में कोरोना पॉजिटिव केस-10 अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-06 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस 05 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 01 आज के अन्य समाचार ◆◆ लघु समाचारपत्र एसोसिएशन ने महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को दिया ज्ञापन ।।web news।।

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 791, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन आज 791 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 103602पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।  ◆आज 791 नये कोरोना के केस आये ◆303 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज। ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 103602 में से 96647 ठीक हो चुके है अब 3607 सक्रिय केस है । ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है , जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस-303 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-185 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-107 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-75 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -45 उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 18 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-11 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-07 अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-06 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-05 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 03 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस 02 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-01 यह भी पढ़े ◆◆  पर्यावरण समाचार : पर्यावरण प्रेम चंदन सिंह नयाल

उत्तराखंड समाचार: रात में भी आपके द्वार सरकार, चौपड़ियाल गांव में रात्रि चौपाल ।।web news।।

चित्र
चम्बा ब्लॉक के चौपड़ियाल गांव में चौपाल का आयोजन किया गया  नई टिहरी।। मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत ग्रामपंचायत चौपड़ियालगांव के राजकीय इंटर कालेज छापराधार में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने क्षेत्री की करीब 12 ग्रामसभाओं से आये लोगो की फरियादें सुनी। मौके पर कुल 30 शिकायते दर्ज की गई जिसमें से 19 का मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया गया। शिकायतों में मुख्यतः चम्बा-मसूरी फलपट्टी में पट्टे की भूमि का स्वामित्व दिलाने, सिंचाई, पेयजल, उत्पाद के विपणन की समुचित व्यवस्था, कोल्ड स्टोरेज, जंगली जानवरों से उद्यानों एवं फसलों की सुरक्षा, आजीविका के तहत आगे समूहों को निरंतर सहायता सुचारू रखने व क्षेत्र में मोटर मार्गो के डामरीकरण से संबंधित थी। मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित मे विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित है जिनका लाभ अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं की जानकारी ग्राम स्तर पर प्रत्येक काश्तकार तक पहुंचाए ताकि वे इसका लाभ ले सके। उन

कश्यप समाज से जुड़े सामाजिक संस्थाओं ने मनाई महर्षि कश्यप जयंती।।web news।।

चित्र
अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार भोई निषाद समन्वय समिति और नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति ने मनाई महर्षि कश्यप जयंती विकास नगर ब्लॉक के ग्राम डांडीपुर तीपरपुर में महा ऋषि कश्यप की जयंती को कश्यप समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाया महा ऋषि कश्यप जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर चरण स्पर्श करके आशीर्वाद प्राप्त किया गया इस अवसर पर कई गांव के दर्जनों लोगों ने महर्षि कश्यप का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार भोई निषाद समन्वय समिति युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कश्यप तथा महिला मोर्चा की महासचिव सपना कश्यप अध्यक्ष स्नेहा कश्यप तथा नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप तथा रामकिशन कश्यप और कार्यक्रम के संयोजक अखिलेश कश्यप तथा सोम भगत जी मौसम सिंह कश्यप कृत राम वर्मा कश्यप तथा रघुवीर कश्यप विजय आजाद रामकिशन कश्यप रवि कश्यप कश्यप सुभाष कश्यप पवन कश्यप काशीराम कश्यप विशंभर कश्यप अजय कश्यप सुंदरलाल ईश्वर सिंह कश्यप नाथीराम अनिल कुमार प्रभु राम कश्यप बबली देवी सहित दर्जनों महिला पुरुषों ने प्रतिभाग किया और महर्षि कश्यप का

लघु समाचारपत्र एसोसिएशन ने महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को दिया ज्ञापन ।।web news।।

चित्र
लघु-मध्यम समाचारपत्रों की समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारित करने की मांग को लेकर महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को दिया ज्ञापन  देहरादून ।। लघु मध्यम समाचारपत्रों के हितों के लिए हमेशा प्रयासरत रहने वाली संस्था "लघु समाचारपत्र ऐसोसिएशन" के प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को सूचना निदेशालय मे ज्ञापन देकर समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारित करने की मांगू की । आज ऐसोसिएशन की ओर से महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान का लघु समाचारपत्र ऐसोसिएशन की ओर से स्वागत किया गया। ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने फूलों का बुके देकर स्वागत किया गया साथ ही रचना गर्ग, श्वेता शर्मा, बिजेन्द्र कुमार यादव, स्वप्निल सिन्हा, प्रमोद बेलवाल, सचिन कुमार ने गुलाब का फूल देकर महानिदेशक सूचना का स्वागत किया। लघु समाचार पत्रों के हित में दिए ज्ञापन के प्रमुख बिंदु ◆ नियमावली मे उल्लखित 20 विज्ञापन जारी किए जाने की मांग की ऐसोसिएशन ने मांग की प्रिन्ट मीडिया विज्ञापन नियमावली के परिशिष्ट-4 मे सूची के रूप में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि अन्य अवसरों के अलावा 20 महत्वपूर्ण अवसरों पर विज्ञापन जारी कि

Napsr News : 11वीं कक्षा के 15 बच्चों को स्कूल ने किया नियम विरुद्ध फेल,एनएपीएसआर के प्रतिनिधि मंडल ने दी चेतावनी ।।web news।।

चित्र
सीएसटी हरबर्टपुर ने 11वीं कक्षा के 15 बच्चों को नियम विरुद्ध फेल किये जाने को लेकर स्कूल प्रशासन को एनएपीएसआर के प्रतिनिधि मंडल ने दी चेतावनी । देहरादून।। विकासनगर सीएसटी हरबर्टपुर में कक्षा 11 के 15 बच्चों को फेल कर दिया गया है इस संबंध में आज एनएपीएसआर का एक प्रतिनिधिमंडल पछवादून के अध्यक्ष अरविंद शर्मा के नेतृत्व में प्रिंसिपल से मिलने गए , प्रिंसिपल ने होने के कारण वहां पर वाईस प्रिंसिपल से जब बात करने का प्रयास किया उन्होंने बताया कि जो भी डिसीजन होगा उसको प्रधानाचार्य द्वारा लिया जाएगा करोनाकाल में बच्चों को पढ़ाई भी सही तरह से नहीं हो पाई कुछ बच्चों का कहना है कि हमें जानबूझकर प्रिंसिपल द्वारा फेल किया गया उन्होंने पूर्व में हमें धमकी दी थी हम 11वीं में पास नहीं होने देंगे । 01 तारीख को जब रिजल्ट आया तो इन को फेल कर दिया गया बच्चे सभी टेंशन में हैं और उनको उनकी कॉपिया भी नहीं स्कूल में दिखाई जा रही है आज NAPSR प्रतिनिधि मंडल के साथ वहां पर बच्चों के अभिभावक भी साथ थे फिर इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से खंड शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह से मिलकर इस मामले की शिकायत की गई इस मामले पर संज

ओपन माइक की थीम 'नशे से जंग-अल्फाज के संग' से नशामुक्ति का संदेश ।।।web news।।

चित्र
एटिट्यूडियस का नशामुक्ति के लिए ओपन माइक इवेंट से जनजागरुकता का प्रयास । नशा हमारे समाज में विकराल बीमारी का रूप ले रहा है खासकर युवाओं को अपनी गिरफ्त में तेजी से ले रहा है । नशा मुक्ति के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग और एटिट्यूडियस प्रोडक्शन ने 'ओपन माइक' इवेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कवि, गायक संगीतकार आदि शामिल हुए । ओपन माईक इवेंट में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति के जरिये सभी को नशे के दुष्प्रभाव बताए और दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में नशा मुक्ति के लिए काम करने वाली संस्थाओं से जुड़ी मानसी मिश्रा , समीना सिद्धिकी और कृतिका क्षेत्री ने ज़मीनी स्तर में नशा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते हुए अपने अनुभव शेयर किए । जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडेय जिसके प्रयासों से देहरादून जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम ,जनजागरुकता अभियान चलाये जा रहे है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि नशा युवाओं को जकड़ रहा है। हमें मिलकर नशा मुक्ति के लिए प्रयास करने चाहिए उन्होंने एटिट्यूडियस के कार्यों की सराहना करते ह

उत्तराखंड न्यूज़ : डूबती महिला को पुलिस का सहारा ,पढे विस्तृत रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
टिहरी पुलिस ने डूबती महिला की जान बचाकर मित्रतासेवा सुरक्षा के संकल्प को पूरा किया है । आज उत्तराखण्ड के जनपद टिहरी गढवाल की मित्र पुलिस ने डूबती महिला की जान बचाकर एक बार फिर से मित्रता सेवा सुरक्षा के संकल्प को पूरा किया है। यह प्रकरण थाना देवप्रयाग का है जहां फोन द्वारा कॉलर पंकज निवासी नजबगढ, दिल्ली ने एक महिला के भागीरथी नदी के घाट से तेज बहाव में बहने की सूचना दी, सूचना पर तुरन्त प्रतिक्रिया करते हुये थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत मय जल पुलिस गोताखोर पियूष, कानि0 विपिन कण्डारी व कानि0 रविन्द्र सिंह के आपदा उपकरण के साथ मौके पर पंहुचे तो देखा कि एक महिला करीब 150 मी0 नीचे गंगा के तेज बहाव में बहती जा रही थी। इस पर टीम द्वारा सूझ-बूझ से त्वरित कार्यवाही करते हुये बाजी लगाकर रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर डूबती हुयी महिला को बाहर निकाला गया। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम निलांजना पॉल निवासी वास्कोडिगामा,गोवा बताया व बताया कि वे देवप्रयाग अपने 22 लोगों के ग्रुप के साथ मां गंगा के दर्शन हेतु घाट पर आयी थी जहां पैर फिसलने से नदी के बहाव में बह गयी थी। इसके पश्चात उस महिला एवं स्थनीय लोगों

Kumbh Smachar : कुम्भ का खोया 12 साल नही इसी कुम्भ में मिलेगा , जाने पूरी खबर ।।web news।।

चित्र
हरिद्वार महाकुंभ 2021 में खोया पाया सेंटर का हुआ विधिवत शुभारंभ कुंभ के किये एक कहावत बहुत प्रसिद्ध है कुंभ के बिछुड़े 12 साल बाद मिले , लेकिन अब यह कहावत हो जाएगी झूठी, क्योंकि कुम्भ मेला पुलिस है सजग सतर्क ओर डिजिटल पुलिस, अब कुम्भ अपनो को खोने का नही अपनो संग आस्थापर्व की भक्ति में डूबने का है,  संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ के दिशा निर्देशन में कुंभ मेला पुलिस ने कुंभ पर्व के दौरान गुम हुए श्रद्धालुओं को उनके परिवार से मिलाने के लिए खोया पाया केंद्र बनाए गए है। साथ ही इसकी व्यापकता प्रदान करते हुए सुगम बनाने की दिशा में एक ई पोर्टल कुम्भ मेला पुलिस 2021 लॉस्ट एंड फाउंड का निर्माण किया गया है ,आज पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ द्वारा खोया पाया सेंटर का शुभारंभ किया। कुम्भ मेला पुलिस ने पहले क्रम में 08 खोया पाया सेंटर का निर्माण किया है जिसके अतिरिक्त 23 खोया पाया केंद्र कुम्भ क्षेत्र थाना परिसरों में भी स्थापित किए गए हैं। समस्त खोया पाया केंद्रों के कुशल संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में 24 ×7 घंटे पुलिसकर्मी , महिला कर्मी, होमगार्ड, पीआरडी, एसपीओ, पैरामेडिकल कर्मी, तकनीकी कर्मीयों

Dehradun News : अधिशाषी अभियंता को कैंट विधानसभा में जलापूर्ति के लिए महानगर कांग्रेस ने ज्ञापन दिया ।।web news।।

चित्र
देहरादून कांग्रेस ने कैंट विधानसभा में जलापूर्ति समस्या सुलझाने के लिए अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन दिया कैंट विधानसभा में जलापूर्ति समस्या के समाधान के लिए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में महानगर कांग्रेस जनों ने अधिशाषी अभियंता ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लाल चंद शर्मा ने कहा की कैंट विधानसभा देहरादून के वार्ड 32 बल्लूपुर क्षेत्र के आनंद विहार, नरेन्द्र विहार, राजेन्द्र नगर, गांधी नगर व वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर के आकाश दीप कालोनी व शांती विहार, वार्ड न0 34 यमुना कालोनी, वार्ड गोविंद गढ़, वार्ड चुख्खुवाला, यमुना कालोनी वार्ड, सय्यद मौहल्ला सीढ़ी वाली गली एवं गुरूद्वारे वाली गली, चुख्खुवाला में अतीक की गली, कुमार चैक से कृष्णा पैलेस सिनेमा हाॅल की तरफ जानें वाली गली में तथा डंगवाल रोड़ में पिछले कई महिनों से पानी कि किल्लत से जनता जूझ रही है। विधानसभा मसूरी के वार्ड 12 में ओवर हेड टैंक है जिससे वार्ड 32 एवं वार्ड 35 में जलापूर्ति दी जाती है व इन्हीं वार्ड के ट्यूबवेल से ओवर हेड टैंक में पानी दिया जाता है जिसके कारण वार्ड में पानी कि किल्लत बनीं रहती है। उन्होनें कह

Dehradun News : निजी स्कूलों के फीस वृद्धि व बच्चों के रिपोर्ट कार्ड रोके जाने के पर NAPSR ने शिक्षा सचिव को दिया ज्ञापन ।।web news।।

चित्र
निजी स्कूलों की मनमानियों पर NAPSR नेशिक्षा सचिव को ज्ञापन दिया देहरादून ।।नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंटस राइट्स (NAPSR) ने निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि, फीस वसूली व छात्र-छात्राओं के रिजल्ट रोके जाने के विरुद्ध आज शिक्षा सचिव आर०मीनाक्षी सुन्दरम को ज्ञापन दिया (एनएपीएसआर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि उत्तराखंड शासनादेश संख्या 28/XXIV-B-5/05(01)2021 के आदेशानुसार सभी छात्रों से फीस लेने के लिए निजी स्कूलों को छूट दी गयी है । उस पर नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंस्ट्स राइट्स (NAPSR) आपत्ति जाहिर करते हुए आपको अवगत कराना चाहते हैं कि सिर्फ 15%- 20% छात्र ही अभी स्कूल जा रहे हैं और सरकार ने सभी छात्रों से फीस लेने की अनुमति निजी स्कूलों को दे दी है ऐसे मे जो छात्र विभिन्न कारणों के कारण स्कूल जाकर शिक्षा नही भी ले रहे हैं स्कूलों द्वारा उन पर भी फीस को लेकर दबाव बनाया जाएगा जो कि न्यायोचित नही है । कोरोना काल मे राज्य सरकार एवं उच्च न्यायालय ने निजी स्कूलों को अभिभावकों से सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की अनुमति प्रदान करी है किंतु सरकार व उन स्कूलों को मान्यता द

Hindu eco system : कपिल मिश्रा ने हिंदू ईको सिस्टम की पहली जमीनी गतिविधि की घोषणा की, वीडियो देखें।। web news।।

चित्र
प्रत्येक महीने के पहले रविवार को स्थानीय मन्दिर की सफाई हिंदू ईको सिस्टम की पहली जमीनी गतिविधि आज 10 बजे फेसबुक लाइव के माध्यम से कपिल मिश्रा ने हिंदू ईको सिस्टम की पहली जमीनी गतिविधि की घोषणा की , कपिल मिश्रा ने कहा हिंदू ईको सिस्टम के सभी सदस्यों को प्रत्येक महीने के पहले रविवार को स्थानीय मन्दिर , अपने मोहल्ले के मंदिर अपानी सोसायटी के मंदिर की सफाई में अपना योगदान देना है, मंदिर की सफाई की जिम्मेदारी लेनी है और इस क्रम को आगे बढ़ते हुए यह कार्य यानी लोकल मंदिर की सफाई प्रत्येक माह के पहले रविवार को जरूर करनी है । अप्रैल माह का पहला रविवार 4 अप्रैल को है इसी दिन से कपिल मिश्रा की हिंदू इको सिस्टम की पहली गतिविधि की शुरुआत 11 बजे हो जाएगी । कपिल मिश्रा कल इन गतिविधियों को कोडिनेट करने के लिए वाट्सएप नम्बर जारी करेंगे । First Ground Activity Hindu eco system का वीडियो देखें यह भी पढ़े ◆◆ पर्यावरण समाचार : पर्यावरण प्रेम चंदन सिंह नयाल का हरित वन क्रान्ति से जुड़ने का आह्वान ।।web news।।

पर्यावरण समाचार : पर्यावरण प्रेमी चंदन सिंह नयाल का हरित वन क्रान्ति से जुड़ने का आह्वान ।।web news।।

चित्र
घर घर की एक ही आवाज, हरित वन क्रांति की शुरुआत - चंदन सिंह नयाल जहां एक ओर लगातार जंगल खत्म होते जा रहे हैं और दूसरी ओर जंगलों से उत्पन्न होने वाले जल स्रोत भी धीरे-धीरे समाप्त होने के कगार पर हैं इस स्थिती को देखते हुए चन्दन सिंह नयाल एक हरित वन क्रांति को गति देने का प्रयास कर रहे हैं जैसा किस शब्द से ही प्रतीत होता है हरित वन अर्थात हरे-भरे वन हमें पुनः से अपने वनों को हरा भरा करना है जिसके लिए इस क्रांति को प्रत्येक व्यक्ति द्वारा शुरू करना पड़ेगा जिस प्रकार कृषि को बढ़ावा देने के लिए हरित क्रांति का जन्म हुआ उसी प्रकार लगातार पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए जंगलों के अंधाधुन कटान को देखते हुए और जल स्रोतों को सूखते देखते हुए हरित वन क्रांति शुरू होने जा रही है हम आज नहीं जागे तो समय हमारे लिए नहीं रुकेगा प्रत्येक घर से प्रत्येक व्यक्ति की इस क्रांति में भागीदारी होनी चाहिए क्योंकि जल जंगल जमीन हम सब की जरूरत है । हरित वन क्रान्ति के मुख्य उद्देश्य ◆ चौडी पत्ती के जंगलों को संरक्षित करना ◆चौडी पत्ती के पौधों का पौधा रोपण करना  ◆फलदार पौधे लगाकर रोजगार उत्पन्न करना ◆जल स्त्रोतों का सं

स्वरोजगार समाचार : ऐपण को रोजगार से जोड़ने के लिए ऐपण गर्ल' की ऐपण कार्यशाला ।।web news।।

चित्र
अल्मोड़ा के चितई गांव में ऐपण कार्यशाला के समापन पर 15 ग्रामीणों को आवंटित किए प्रशस्ति पत्र। कुमाऊं की लोककला 'ऐपण' को नयी पहचान दे रहीं, मेहलखण्ड रानीखेत में जन्मी ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती और पिथौरागढ़ से ऐपण कलाकार प्रियंका नें सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के चितई गांव में लोगों को ऐपण का 6 दिवसीय प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण कार्यशाला Minakriti - The Aipan Project की संस्थापक ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती के नेतृत्व में उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर लोककला ऐपण के जरिये महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार से जोडने की मुहिम के अंतर्गत अयोजित किया गया । जिसमें 50 से अधिक ग्रामीणों जिनमें स्थानीय छात्र-छात्राओं और महिलाओं नें बढ़-चढकर प्रतिभाग किया।  ऐपण कार्यशाला में ग्रामीणों नें शुरुआती बेलें जिनमें हिमाचल बेल , सिंघालिया बेल , मछिया लहर बेल और गेरू बिस्वार से घर की देहलियों पर वसोधरा ऐपण दिए साथ ही पारंपरिक और सांस्कृतिक महत्व को समझते हुए विशेष रूप से लक्ष्मी चौकी और सरस्वती चौकी को बारीकी से बनाना सीखाया गया । ऐपण कार्यशाला में सुहाना, अनीता, अभय, अंजली, आरती आर्या, शिखा, आकृति, काजल और पूजा क

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने एनपीएस कानून की प्रतियों की होलिका दहन किया : डॉ० डी० सी० पसबोला ।।web news।।

चित्र
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने होली दहन के साथ साथ NPS की प्रतियां जलाई गयी देहरादून।।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने नई पेंशन योजना की प्रति का होलिका के साथ दहन किया। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेशभर में रविवार को भी आंदोलन जारी रखा। मोर्चा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत  के आह्वान पर देशभर में कार्मिकों ने नई पेंशन योजना के काले कानून की होली जलाई। उन्होंने सरकार को संदेश दिया कि जिस प्रकार प्रहलाद को लेकर बैठी होलिका आग में जलकर भस्म हो गई थी, ठीक उसी प्रकार नई पेंशन योजना को क्रांति की आग भस्म कर - देगी। मोर्चा के महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि सरकारी कर्मचारी वर्षों तक दिन-रात देश की सेवा में जुटा रहता है, मगर सेवानिवृत्ति के बाद उसे नाम मात्र - की धनराशि वाली पेंशन पकड़ा दी जाती है। जिसमें एक हफ्ते का गुजारा भी होना संभव नहीं है।  समाचारों को Google News पर देखने के लिए क्लिक करें :   वेब न्यूज़ उत्तराखण्ड Google News मोर्चे - के वरिष्ठ उपाध्यक्ष  डीसी पसबोला  ने कहा कि राष्ट्रीय केन्द्र एवं राज्य सरकार के 60 लाख एनपीए

Dehradun News : दून बुद्धिस्ट कमेटी ने बुद्ध पार्क में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर स्वछता अभियान चलाया ।।web news।।

चित्र
बुद्ध पूर्णिमा पर दून बुद्धिस्ट कमेटी ने बुद्ध पार्क को सफाई कर दी श्रद्धांजलि । देहरादून ।।आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देहरादून की दून बुद्धिस्ट कमेटी ने स्वच्छ भारत के लिए योगदान के रूप में , देहरादून के एक महत्वपूर्ण भूमि चिह्न, बुद्ध चौक को साफ-सुथरा बनाने का बीड़ा उठाया। कोविड महामारी के उद्भव के बाद से, यह स्थान नियमित देखभाल और ध्यान से दूर रह गया था। सफाई के बाद, महात्मा बुद्ध को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सभी संवेदनशील प्राणियों की शांति और भलाई के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद, समिति हर महीने उस जगह की सफाई का प्रभार लेने की भी उम्मीद करती है। इस अवसर पर लोगों में जय सिंह जी, येशी ला, अशोक कुमार सिंह जी, अशोक कुमार, विनोद जी, नवांग छोगील ला, कर्मा डोलमा ला अनिरुद्ध जी और तेरस लुदिया ला उपस्थित रहे ।     

Kumbh News :हरकी पैड़ी में पुलिस ने ली प्रतिज्ञा, वीडियो देखें ।।web news।।

चित्र
कुम्भ मेला पुलिस एवं पैरामिलिट्री जवानों ने कर्तव्य निष्ठा ओर सर्वोत्तम योगदान की शपथ ली आज अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस महाकुम्भ हरिद्वार पहुँचे, उनके द्वारा सर्वप्रथम हरकी पेडी घाट पर पूजा अर्चना की उसके बाद कुम्भ मेला आयोजन में सम्मलित सभी पुलिस एवम पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ ग्रहण कराया। कुम्भ मेला पुलिस एवमं पैरामिलिट्री जवानों यह प्रतिज्ञा ली मैं मां गंगा जी को साक्षी मानते हुए सत्यनिष्ठा पूर्वक प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं कुंभ मेले के दौरान अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से करूंगा । मैं अपने संगठन का गौरव बनाए रखूँगा तथा कुंभ मेले की सर्वोत्तम सुरक्षा व्यवस्था बनाने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा । मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं स्वयं कोरोना महामारी के संक्रमण बढ़ाने का कारण नहीं बनूंगा तथा कोबिड संबंधी नियमों का पालन करूंगा मैं मां गंगा जी से प्रार्थना करता हूं कि मुझे अपनी प्रतिज्ञा पूर्ण करने की शक्ति प्रदान करें ।। प्रतिज्ञा का वीडियो देखें प्रतिज्ञा सभी जवानों ने पूर्ण लवरेज जोश के साथ ली