This is default featured slide 1 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 2 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 3 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
गुरुवार, 3 जून 2021
जाने खबर : आरिफ खान ने PM नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी ।।web news।।
Corona update : आज 589 कोरोना संक्रमित हुए, 3354 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 136 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 332067 में से 22530 एक्टिव केस है और 297122 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 3354 लोग ठीक हुए ।
आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस
आज देहरादून में 136 ,अल्मोडा जिले में 46, बागेश्वर जिले में 17, चमोली जिले में 50, चंपावत जिले में 2, हरिद्वार जिले में 104 ,नैनीताल में 75, पौड़ी जिले में 12, पिथौरागढ़ जिले में 22, रुद्रप्रयाग जिले में 13, टिहरी जिले में 21, उधमसिंह नगर में 70 और उत्तरकाशी जिले में 21 कोरोना के मामले सामने आये ।वीडियो में देखे , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नन्हा समर्थन
बुधवार, 2 जून 2021
Corona update : आज 1003 कोरोना संक्रमित हुए, 2778 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 216 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 331478 में से 25336 एक्टिव केस है और 293768 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 2778 लोग ठीक हुए ।
आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस
आज देहरादून में 216, अल्मोडा जिले में 54, बागेश्वर जिले में 9, चमोली जिले में 58, चंपावत जिले में 4, हरिद्वार जिले में 171, नैनीताल में 119, पौड़ी जिले में 57, पिथौरागढ़ जिले में 126, रुद्रप्रयाग जिले में 48, टिहरी जिले में 79, उधमसिंह नगर में 44 और उत्तरकाशी जिले में 18 कोरोना के मामले सामने आये ।वीडियो में देखे , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नन्हा समर्थन
Uttarakhand Borad Exam : सरकार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया , पढे खबर ।।web news।।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने दी जानकारी, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया
अभी अभी खबर आ रही है उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा निरस्त कर दी गयी है कल ही केंद्र सरकार ने CBSC बोर्ड के एग्जाम निरस्त कर दिए थे जिससे उत्तराखण्ड में भी बोर्ड एग्जाम निरस्त होने की संभावना बढ़ रही थी जो शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों एवं प्रदेशवासियों को दिए सन्देश में स्पष्ट कर दिया।शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का संदेश
प्रिय विद्यार्थियों एवं प्रदेशवासियों,यशस्वी मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना महामारी के दृष्टिगत परीक्षार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा और बचाव हेतु उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
समस्त विद्यार्थियों के उत्तम स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
विद्यार्थियों का भविष्य और उनका स्वास्थ्य, प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है। आदरणीय मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी का आभार।
वीडियो में देखे , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नन्हा समर्थन
मंगलवार, 1 जून 2021
Corona update : आज 981 कोरोना संक्रमित हुए, 2062 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।
◆आज 981 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 205 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 330475 में से 27216 एक्टिव केस है और 290990 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 2062 लोग ठीक हुए ।
आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस
आज अल्मोड़ा में 137, बागेश्वर में 42, चमोली में 93, चंपावत में 13, देहरादून में 279, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 113, पौड़ी गढ़वाल में 3,2 पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी गढ़वाल में 25, उधम सिंह नगर में 58 तथा उत्तरकाशी में 28 कोरोना के मामले सामने आये ।वीडियो में देखे , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नन्हा समर्थन
सोमवार, 31 मई 2021
Corona update : आज 1156 कोरोना संक्रमित हुए, 3039 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 205 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 329494 में से 28371 एक्टिव केस है और 288928 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 3039 लोग ठीक हुए ।
आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस
आज देहरादून में 205 ,अल्मोडा जिले में 82, बागेश्वर जिले में 47, चमोली जिले में 64, चंपावत जिले में 32, हरिद्वार जिले में 105 ,नैनीताल में 161, पौड़ी जिले में 84, पिथौरागढ़ जिले में 74, रुद्रप्रयाग जिले में 37, टिहरी जिले में 42, उधमसिंह नगर में 173 और उत्तरकाशी जिले में 50 कोरोना के मामले सामने आये ।देखे वीडियो , मुख्यमंत्री का विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर संदेश
बड़ी खबर : एक हप्ते बढ़ गया कोरोना कर्फ्यू , जाने खबर।।web news।।
उत्तराखण्ड में कोरोना कर्फ्यू 8 जून तक बढ़ गया है
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड कर्फ़्यू को आगामी 8 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में कोविड कर्फ़्यू को 8 जून तक बढ़ाया गया है।मिलती है। ◆जिसमें पूर्व की भाँतिआवश्यक सेवाओं दूध, मीट मछली, फल, सब्जी की दुकानें खोली जा सकेगी
◆राशन और किराने की दुकाने आम जनता के लिए 1 जून और 5 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक हप्ते में दो दिन खोली जाएगी ।
◆1 तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकान खुलेगी
◆बाकी सब यथावत रहेगी ।
◆ यह भी पढे : लेटस्ट कोरोना अपडेट
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि पिछले कई दिनों से कोविड का ग्राफ प्रदेश में कम हो रहा है, लेकिन अपने स्तर से सरकार पूरी तरीके से इसकी रोकथाम में जुटी हुई है। उनियाल ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार के सबसे पहली प्राथमिकता है, लिहाजा भविष्य में कोरोना आंकड़ों में कमी आएगी तो तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार कोविड में ढील दी जा सकेगी।
देखे वीडियो , मुख्यमंत्री का विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर संदेश
कोरोना काल में घर बैठे ऑनलाइन करे 'सुकन्या समृद्धि' बचत योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित, पढे पूरी जानकारी ।। web news।।
जाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई । योजना के अंतर्गत बेटी के माता-पिता द्वारा बेटी के लिए बचत खाता पोस्ट ऑफिस (डाकघर) में या किसी भी राष्ट्रीय बैंक में खोल सकते हैं । 'सुकन्या समृद्धि' बचत योजना में बेटी की उम्र 10 साल होने से पहले न्यूनतम 250 रुपये से 15 साल के लिए खाता खुलवाया जा सकता है। इसकी पॉलिसी 21 साल बाद मैच्योर होती है।सुकन्या समृद्धि योजना में कैसे करना है निवेश?
इसमें 14 साल ही निवेश करना पड़ता है। इस योजना में निवेश का तीन गुना मुनाफा मिलता है। यह खाता देशभर में कहीं भी ट्रांसफर हो सकता है। योजना में अधिकतम डेढ़ लाख रुपये प्रतिवर्ष खाते में जमा कर सकते हैं। बेटी की उम्र 18 से 21 साल होने तक इसे जारी रख सकते हैं। पहले सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 9.1 प्रतिशत की ब्याज दर थी, जो कि अब 7.6 फीसदी की ब्याज दर से ब्याज दिया गया है।एक उदाहरण से समझते है सुकन्या समृद्धि योजना
मान लीजिए कि अगर आप 14 साल तक 1.5 लाख रुपये (12,500 रुपये महीने) सालाना का निवेश करते हैं, तो 15वें साल में 40 लाख रुपये की राशि इसमें हो जाएगी, इसके बाद 40 लाख रुपये अगर नहीं निकाला जाए, तो यह 21वें साल में बढ़कर 65 लाख रुपये हो जाएगी, जिसका आपकी बेटी अपने हिसाब से अपने सुनहरे भविष्य के लिए उपयोग कर सकती है।केंद्र सरकार की योजना होने की वजह से निवेश करने वालों के पैसों की पूरी सुरक्षा रहती है । अकाउंट में जमा किए गए पैसों पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत छूट भी मिलती है।
कोरोना काल में घर बैठे ऑनलाइन कर कर सकते पैसा जमा
अगर आपने अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि अकाउंट पहले ही खोल रखा है और कोरोना की वजह से आप पोस्ट ऑफिस या बैंक जाकर उसमें पैसे नहीं जमा कर पा रहे हैं, तो आपको अब बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।अब आप ये काम घर बैठे ऑनलाइन कर कर सकते हैं।
◆सुकन्या समृद्धि अकाउंट में पैसा जमा करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक खाते से आईपीपीबी खाते में पैसे जोड़े।
◆अब डीओपी प्रोडक्ट पर जाएं, यहां आपको सुकन्या समृद्धि खाता दिखाई देगा, उसे सेलेक्ट करें।
◆अब अपना एसएसवाई अकाउंट नंबर और फिर डीओपी कस्टमर आईडी भरें।
◆अब किस्त की अवधि और राशि चुनें। इसके बाद प्रोसेस पूरा करते ही पैसे सुकन्या समृद्धि खाते में चले जाएंगे।
◆आईपीपीबी पोस्ट ऑफिस का मोबाइल एप्लीकेशन आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
◆इसी प्रकार से आपको बैंक की साइट पर जाकर प्रयास करने हैं।
देखे वीडियो ,बाबा रामदेव ने फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल
रविवार, 30 मई 2021
Corona update : आज 1226 कोरोना संक्रमित हुए, 1927 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 241 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 328338 में से 30357 एक्टिव केस है और 285889 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 1927 लोग ठीक हुए ।
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
आज देहरादून में 241, हरिद्वार में 159, नैनीताल में 59, पौड़ी में 100, टिहरी में 94, उधम सिंह नगर में 89 , चमोली 87, अल्मोडा 21, चंपावत 22, बागेश्वर में 4 , पिथौरागढ़ में 276, उत्तरकाशी में 24 कोरोना के मामले सामने आये ।शहीद Vibhuti Dhoundiyal की पत्नी ने ज्वाइन की आर्मी, Nikita Dhoundiyal बनीं लेफ्टिनेंट, देखे वीडियो
आयुष मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत ने आयुष रथ विधानसभा से हरी झंडी दिखाकर कियारवाना, पढ़े खबर ।।web news।।
आयुष रथ के द्वारा आयुष किट वितरण के साथ कोरोना से रोकथाम के घरेलू उपाय भी बताए जाएगें
देहरादून । कोविड 19 वैश्विक महामारी में कोरोना से जंग हेतु आयुष रक्षा किट वितरण वाहन को आयुष मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत द्वारा विधानसभा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । आयुष रथ के द्वारा आयुष किट वितरण के साथ कोरोना से रोकथाम के घरेलू उपाय भी बताए गए । आयुष रक्षा किट में आयुष काढ़ा, अश्वगंधा टैब एवं संशमनी वटी तीन प्रकार की औषधियां हैं।अब तक हजारों आयुष रक्षा किट का वितरण किया जा चुका है।इस अवसर पर डीएयूओ, देहरादून डॉ० मिथिलेश कुमार एवं संयुक्त निदेशक डॉ० के० एस० नपलच्याल एवं डॉ० आर० पी० सिंह सहित समस्त विभागीय नोडल अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे ।