This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

सोमवार, 5 अप्रैल 2021

लघु समाचारपत्र एसोसिएशन ने महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को दिया ज्ञापन ।।web news।।


लघु-मध्यम समाचारपत्रों की समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारित करने की मांग को लेकर महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को दिया ज्ञापन 

देहरादून ।। लघु मध्यम समाचारपत्रों के हितों के लिए हमेशा प्रयासरत रहने वाली संस्था "लघु समाचारपत्र ऐसोसिएशन" के प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को सूचना निदेशालय मे ज्ञापन देकर समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारित करने की मांगू की । आज ऐसोसिएशन की ओर से महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान का लघु समाचारपत्र ऐसोसिएशन की ओर से स्वागत किया गया। ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने फूलों का बुके देकर स्वागत किया गया साथ ही रचना गर्ग, श्वेता शर्मा, बिजेन्द्र कुमार यादव, स्वप्निल सिन्हा, प्रमोद बेलवाल, सचिन कुमार ने गुलाब का फूल देकर महानिदेशक सूचना का स्वागत किया।

लघु समाचार पत्रों के हित में दिए ज्ञापन के प्रमुख बिंदु

◆ नियमावली मे उल्लखित 20 विज्ञापन जारी किए जाने की मांग की ऐसोसिएशन ने मांग की प्रिन्ट मीडिया विज्ञापन नियमावली के परिशिष्ट-4 मे सूची के रूप में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि अन्य अवसरों के अलावा 20 महत्वपूर्ण अवसरों पर विज्ञापन जारी किए जांएगे। इन सभी को अवश्य जारी किया जाए।
◆ नियमावली के अनुसार 18 माह के नियमित प्रकाशन के उपरांत समाचारपत्र विज्ञापन सूचीबद्धता हेतु आवेदन के पात्र होगे। परन्तु विभागीय कारणों से 36 से लेकर 48 महीने बाद भी समाचारपत्रों को सूचीबद्ध नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि 18 माह के नियमित प्रकाशन के उपरांत समाचारपत्र को स्वतः मान्य करते हुए सभी विभागीय विज्ञापन दिए जांए।
◆ स्वामित्व परिवर्तन के उपरांत 18 माह के प्रकाशन की अवैधानिक बाध्यता समाप्त की जाए विभाग में विज्ञापनों हेतु पूर्व से सूचीबद्ध समाचारपत्र के स्वामित्व मे परिवर्तन होने पर नए स्वामी को 18 माह प्रकाशन की अनिवार्यता रखी गई है। परंतु इस प्रकार का कोई उल्लेख नियमावली मे नही है। ज्ञापन में इस अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की गई है।
◆ ज्ञापन में मांग की गई है कि पत्रकारों द्वारा मान्यता प्रदान किए जाने के जो आवेदन दो तीन वर्षों पूर्व दिए गए हैं,उन को भी अभी तक विभाग द्वारा निस्तारित नहीं किया गया है। सभी पात्र आवेदकों को तत्काल पत्रकार मान्यता प्रदान की जाए।
◆ ऐसोसिएशन की ओर से मांग की गई है कि उत्तराखंड शासन द्वारा समय समय पर जारी शासनादेशों, अधिसूचनाओं, नियमावलियों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए।

आज के अन्य समाचार

Napsr News : 11वीं कक्षा के 15 बच्चों को स्कूल ने किया नियम विरुद्ध फेल,एनएपीएसआर के प्रतिनिधि मंडल ने दी चेतावनी ।।web news।।

Napsr-news-05

सीएसटी हरबर्टपुर ने 11वीं कक्षा के 15 बच्चों को नियम विरुद्ध फेल किये जाने को लेकर स्कूल प्रशासन को एनएपीएसआर के प्रतिनिधि मंडल ने दी चेतावनी ।

देहरादून।। विकासनगर सीएसटी हरबर्टपुर में कक्षा 11 के 15 बच्चों को फेल कर दिया गया है इस संबंध में आज एनएपीएसआर का एक प्रतिनिधिमंडल पछवादून के अध्यक्ष अरविंद शर्मा के नेतृत्व में प्रिंसिपल से मिलने गए , प्रिंसिपल ने होने के कारण वहां पर वाईस प्रिंसिपल से जब बात करने का प्रयास किया उन्होंने बताया कि जो भी डिसीजन होगा उसको प्रधानाचार्य द्वारा लिया जाएगा करोनाकाल में बच्चों को पढ़ाई भी सही तरह से नहीं हो पाई कुछ बच्चों का कहना है कि हमें जानबूझकर प्रिंसिपल द्वारा फेल किया गया उन्होंने पूर्व में हमें धमकी दी थी हम 11वीं में पास नहीं होने देंगे । 01 तारीख को जब रिजल्ट आया तो इन को फेल कर दिया गया बच्चे सभी टेंशन में हैं और उनको उनकी कॉपिया भी नहीं स्कूल में दिखाई जा रही है आज NAPSR प्रतिनिधि मंडल के साथ वहां पर बच्चों के अभिभावक भी साथ थे फिर इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से खंड शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह से मिलकर इस मामले की शिकायत की गई इस मामले पर संज्ञान लेकर इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए यह किशोरावस्था के बच्चे हैं और यह बच्चे जब हमने से मिलने का प्रयास किया उन्होंने बताया कि हमको किन कारणों से फेल किया गया साइंस के सभी बच्चे पास कर दिए गए हम बच्चों के साथ ऐसा क्यों किया गया मेरा स्कूल प्रशासन से मांग है कि इस व्यवस्था पर तुरंत संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई कर कंपार्टमेंट के पेपर इनको एक मौका दिया जाना बच्चों के हित में होगा जिससे इनका एक साथ जाएगा नहीं तो इनका भविष्य अंधकार में है । एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि हरबर्टपुर से कुछ छात्राओं ने फोन द्वारा शिकायत करी की स्कूल प्रशासन द्वारा उन्हें द्वेष वश फेल किया गया है और CBSE के नियमानुसार 02 सब्जेक्ट मे फेल होने वाले बच्चों को कम्पार्टमेंट मिलना चाहिए जब इस विषय मे प्रिंसीपल से बात की गई तो प्रिंसिपल ने बच्चों की परीक्षा कॉपी दिखाने से भी साफ इंकार करते हुए यह धमकी दे डाली की मै किसी नियम को नही मानता और इस साल तुम्हे कोई पास नही कर सकता ऐसा कहते हुए प्रिंसिपल ने छात्रों और उनके परिजनों से आगे वार्ता करने से मना कर दिया । वहीं पछवादून के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि यदि प्रिंसिपल अपनी जिद के कारण बच्चों के भविष्य स्व खिलवाड़ करना चाहते हैं तो एनएपीएसआर ऐसा हरगिज बर्दाश्त नही करेगी और बच्चों के भविष्य के लिए यदि उन्हें सड़को पर भी आना पड़े तो गुरेज नही करेंगे । स्कूल प्रशासन से भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल मे महासचिव रमन ढींगरा कमलेश शर्मा कोषाध्यक्ष एवं विनीत धीमान के अलावा अन्य बच्चों के अभिभावक इस मौके पर उपस्थित रहे।

रविवार, 4 अप्रैल 2021

ओपन माइक की थीम 'नशे से जंग-अल्फाज के संग' से नशामुक्ति का संदेश ।।।web news।।


एटिट्यूडियस का नशामुक्ति के लिए ओपन माइक इवेंट से जनजागरुकता का प्रयास ।

नशा हमारे समाज में विकराल बीमारी का रूप ले रहा है खासकर युवाओं को अपनी गिरफ्त में तेजी से ले रहा है । नशा मुक्ति के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग और एटिट्यूडियस प्रोडक्शन ने 'ओपन माइक' इवेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कवि, गायक संगीतकार आदि शामिल हुए ।
ओपन माईक इवेंट में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति के जरिये सभी को नशे के दुष्प्रभाव बताए और दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में नशा मुक्ति के लिए काम करने वाली संस्थाओं से जुड़ी मानसी मिश्रा , समीना सिद्धिकी और कृतिका क्षेत्री ने ज़मीनी स्तर में नशा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते हुए अपने अनुभव शेयर किए । जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडेय जिसके प्रयासों से देहरादून जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम ,जनजागरुकता अभियान चलाये जा रहे है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि नशा युवाओं को जकड़ रहा है। हमें मिलकर नशा मुक्ति के लिए प्रयास करने चाहिए उन्होंने एटिट्यूडियस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे युवाओं को जागरूक करने के लिए बेहतर प्रयास कर रहे हैं । साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों 'नशे का अड्डा बने बिंदाल बस्ती में रहकर भी अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाली वह अपने बस्ती में नशा मुक्ति अभियान चलाने वाली रंजीता व नशे की गिरफ्त से बाहर आकर अपनी पढ़ाई जारी रखने के साथ साथ अपने आसपास नशा व्रर्ती में लिप्त बच्चों को पढ़ाई में प्रेरित करने वाले विक्रम का परिचय करवाया ।


एटिट्यूडियस की संस्थापक खुशबू गैरोला और आयुष बगवाड़ी ने कहा देहरादून में हम ओपन माइक इवेंट के जरिए कला साहित्य से जुड़े कलाकारों को मंच देने के साथ साथ समाज में जन जागरूकता के लिए भी इवेंट आयोजित करते रहेंगे ।
इसमें कलाकारों ने स्वरचित कविता, कहानियां और गीत-संगीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में बेस्ट परफार्मेंसर को ट्रॉफी और सर्टिटफिकेट देकर सम्मानित किया गया।


शनिवार, 3 अप्रैल 2021

उत्तराखंड न्यूज़ : डूबती महिला को पुलिस का सहारा ,पढे विस्तृत रिपोर्ट ।।web news।।


टिहरी पुलिस ने डूबती महिला की जान बचाकर मित्रतासेवा सुरक्षा के संकल्प को पूरा किया है ।

आज उत्तराखण्ड के जनपद टिहरी गढवाल की मित्र पुलिस ने डूबती महिला की जान बचाकर एक बार फिर से मित्रता सेवा सुरक्षा के संकल्प को पूरा किया है। यह प्रकरण थाना देवप्रयाग का है जहां फोन द्वारा कॉलर पंकज निवासी नजबगढ, दिल्ली ने एक महिला के भागीरथी नदी के घाट से तेज बहाव में बहने की सूचना दी, सूचना पर तुरन्त प्रतिक्रिया करते हुये थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत मय जल पुलिस गोताखोर पियूष, कानि0 विपिन कण्डारी व कानि0 रविन्द्र सिंह के आपदा उपकरण के साथ मौके पर पंहुचे तो देखा कि एक महिला करीब 150 मी0 नीचे गंगा के तेज बहाव में बहती जा रही थी। इस पर टीम द्वारा सूझ-बूझ से त्वरित कार्यवाही करते हुये बाजी लगाकर रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर डूबती हुयी महिला को बाहर निकाला गया। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम निलांजना पॉल निवासी वास्कोडिगामा,गोवा बताया व बताया कि वे देवप्रयाग अपने 22 लोगों के ग्रुप के साथ मां गंगा के दर्शन हेतु घाट पर आयी थी जहां पैर फिसलने से नदी के बहाव में बह गयी थी। इसके पश्चात उस महिला एवं स्थनीय लोगों ने पुलिस के द्वारा महिला को अपनी जान पर खेलकर त्वरित कार्यवाही कर जीवनदान देने के लिए पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की।

शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

Kumbh Smachar : कुम्भ का खोया 12 साल नही इसी कुम्भ में मिलेगा , जाने पूरी खबर ।।web news।।

Hridwar-kumbh-2021

हरिद्वार महाकुंभ 2021 में खोया पाया सेंटर का हुआ विधिवत शुभारंभ

कुंभ के किये एक कहावत बहुत प्रसिद्ध है कुंभ के बिछुड़े 12 साल बाद मिले , लेकिन अब यह कहावत हो जाएगी झूठी, क्योंकि कुम्भ मेला पुलिस है सजग सतर्क ओर डिजिटल पुलिस, अब कुम्भ अपनो को खोने का नही अपनो संग आस्थापर्व की भक्ति में डूबने का है, 
संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ के दिशा निर्देशन में कुंभ मेला पुलिस ने कुंभ पर्व के दौरान गुम हुए श्रद्धालुओं को उनके परिवार से मिलाने के लिए खोया पाया केंद्र बनाए गए है। साथ ही इसकी व्यापकता प्रदान करते हुए सुगम बनाने की दिशा में एक ई पोर्टल कुम्भ मेला पुलिस 2021 लॉस्ट एंड फाउंड का निर्माण किया गया है ,आज पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ द्वारा खोया पाया सेंटर का शुभारंभ किया। कुम्भ मेला पुलिस ने पहले क्रम में 08 खोया पाया सेंटर का निर्माण किया है जिसके अतिरिक्त 23 खोया पाया केंद्र कुम्भ क्षेत्र थाना परिसरों में भी स्थापित किए गए हैं। समस्त खोया पाया केंद्रों के कुशल संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में 24 ×7 घंटे पुलिसकर्मी , महिला कर्मी, होमगार्ड, पीआरडी, एसपीओ, पैरामेडिकल कर्मी, तकनीकी कर्मीयों की नियुक्ति संबंधित केंद्रों में की गयी है 

हरिद्वार महाकुम्भ के 08 खोया पाया सेंटर

1- खोया पाया केंद्र मीडिया सेंटर के समीप(दीनदयाल पार्किंग के पीछे)
2- शंकराचार्य चौक के समीप
3- सर्वानंद घाट के समीप
4- सीसीआर के पास
5- दक्षपार्किंग के समीप
6- शीतला माता मंदिर के समीप कनखल
7- धीरवाली पार्किंग के समीप
8- नीलधारा पार्किंग के समीप

हरिद्वार-महाकुंभ

खोया पाया सेंटर ऐसे काम करेगा

खोया पाया ऐप को कुम्भ मेले में आने वाले समस्त श्रद्धालु प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं इस एप के माध्यम से श्रद्धालु अपने सामान, व्यक्ति आदि गुम होने की सूचना फोटो सहित लोड कर सकेंगे । किसी व्यक्ति के गुम हो जाने अथवा किसी सामग्री के गुम हो जाने की स्थिति में उक्त ऐप के माध्यम से उस व्यक्ति अथवा सामग्री की फोटो एवं उसका विवरण ऐप में रजिस्टर करने के उपरांत अपलोड किया जा सकता है जिससे संबंधित व्यक्ति /सामग्री की फोटो को सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से बरामदगी हेतु उसका प्रचार प्रसार किया जाएगा। 
खोए हुए व्यक्ति या सामान के प्रचार प्रसार हेतु ट्रेडिशनल सिस्टम यानी लाउड हेलर अनाउंसमेंट के अलावा वेरीएबल मैसेज डिस्प्ले (वीएमडी) का भी प्रयोग किया जाएगा जिसमें व्यक्ति अथवा सामान की फोटो एवं डिटेल डिस्प्ले की जाएगी साथ ही खोया पाया केंद्रों पर लगी एलईडी स्क्रीन में भी खोए हुए सामान/व्यक्ति की फोटो प्रसारित की जाएगी।
सभी खोया पाया केंद्र आपस में एक दूसरे से इंटरनेट के माध्यम से माध्यम से कनेक्ट रहेंगे । समस्त खोया पाया केंद्रों में स्थापित किए सिस्टम के माध्यम से संपूर्ण मेला क्षेत्र में एलाउंसमेंट कर संबंधित व्यक्ति अथवा सामग्री की यथा शीघ्र बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किए जाएंगे । मोबाइल ऐप के माध्यम से मेले के दौरान गुम हुए कुल श्रद्धालुओं की संख्या एवं जिन श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिला दिया गया है कि सूचना एवं अब तक कुल सामग्री बरामदगी संबंधी संपूर्ण विवरण की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी ।
खोया पाया केंद्रों में सहयोग करने हेतु CWC चाइल्ड वैल्फ़ियर समिति तथा स्वयंसेवी संस्था जो मेले के दौरान गुम हुए बालकों बालिकाओं एवं बच्चों की बरामदगी में अपना सहयोग करें को भी सम्मिलित किया जा रहा है। समस्त खोया पाया केंद्रों हेतु कंप्यूटर, प्रिंटर, वेब कैमरा, यूपीएस आदि उपलब्ध कराए गए हैं।



गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

Dehradun News : अधिशाषी अभियंता को कैंट विधानसभा में जलापूर्ति के लिए महानगर कांग्रेस ने ज्ञापन दिया ।।web news।।


Dehradun-congress

देहरादून कांग्रेस ने कैंट विधानसभा में जलापूर्ति समस्या सुलझाने के लिए अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन दिया

कैंट विधानसभा में जलापूर्ति समस्या के समाधान के लिए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में महानगर कांग्रेस जनों ने अधिशाषी अभियंता ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लाल चंद शर्मा ने कहा की कैंट विधानसभा देहरादून के वार्ड 32 बल्लूपुर क्षेत्र के आनंद विहार, नरेन्द्र विहार, राजेन्द्र नगर, गांधी नगर व वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर के आकाश दीप कालोनी व शांती विहार, वार्ड न0 34 यमुना कालोनी, वार्ड गोविंद गढ़, वार्ड चुख्खुवाला, यमुना कालोनी वार्ड, सय्यद मौहल्ला सीढ़ी वाली गली एवं गुरूद्वारे वाली गली, चुख्खुवाला में अतीक की गली, कुमार चैक से कृष्णा पैलेस सिनेमा हाॅल की तरफ जानें वाली गली में तथा डंगवाल रोड़ में पिछले कई महिनों से पानी कि किल्लत से जनता जूझ रही है। विधानसभा मसूरी के वार्ड 12 में ओवर हेड टैंक है जिससे वार्ड 32 एवं वार्ड 35 में जलापूर्ति दी जाती है व इन्हीं वार्ड के ट्यूबवेल से ओवर हेड टैंक में पानी दिया जाता है जिसके कारण वार्ड में पानी कि किल्लत बनीं रहती है। उन्होनें कहा गोविंद गढ़, आजाद कालोनी तथा द्रोणपुरी में पानी की लाईने टूटने के कारण इसे ठीक ठंग से रिपेयर नहीं किया जा रहा है, जिससे सीवर व पानी की लाईनें मिल जाने के कारण लागों के घरों में गन्दा पानी जा रहा है और लोगों को बिमारी से जुझना पड़ रहा है, वार्ड 41 अनुपम विहार में पाईप लाईन में खराबी आ रही है जिसको बदला जाना आवश्यक है जिससे क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू हो सके।उन्होनें कहा अगर संबधित विभाग द्वारा इन समस्याओं का समाधान नही किया गया तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन को करेगी। 


इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा सहित दीप बोरा, प्रकाश जोशी, कोमल बोरा, अनुराग गुप्ता, संगीता गुप्ता, भूपेंद्र नेगी, राहुल रोबिन पवार, अर्जुन सोनकर, अरुण शर्मा, आशीष रतूड़ी, दिनेश कौशल, कैलाश अग्रवाल, सौरभ नौटियाल, हरजीत सिंह, मुकेश चौहान आदि मौजूद रहे ।

बुधवार, 31 मार्च 2021

Dehradun News : निजी स्कूलों के फीस वृद्धि व बच्चों के रिपोर्ट कार्ड रोके जाने के पर NAPSR ने शिक्षा सचिव को दिया ज्ञापन ।।web news।।


Napsr-news

निजी स्कूलों की मनमानियों पर NAPSR नेशिक्षा सचिव को ज्ञापन दिया

देहरादून ।।नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंटस राइट्स (NAPSR) ने निजी स्कूलों द्वारा फीस वृद्धि, फीस वसूली व छात्र-छात्राओं के रिजल्ट रोके जाने के विरुद्ध आज शिक्षा सचिव आर०मीनाक्षी सुन्दरम को ज्ञापन दिया (एनएपीएसआर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया कि उत्तराखंड शासनादेश संख्या 28/XXIV-B-5/05(01)2021 के आदेशानुसार सभी छात्रों से फीस लेने के लिए निजी स्कूलों को छूट दी गयी है । उस पर नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंस्ट्स राइट्स (NAPSR) आपत्ति जाहिर करते हुए आपको अवगत कराना चाहते हैं कि सिर्फ 15%- 20% छात्र ही अभी स्कूल जा रहे हैं और सरकार ने सभी छात्रों से फीस लेने की अनुमति निजी स्कूलों को दे दी है ऐसे मे जो छात्र विभिन्न कारणों के कारण स्कूल जाकर शिक्षा नही भी ले रहे हैं स्कूलों द्वारा उन पर भी फीस को लेकर दबाव बनाया जाएगा जो कि न्यायोचित नही है । कोरोना काल मे राज्य सरकार एवं उच्च न्यायालय ने निजी स्कूलों को अभिभावकों से सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की अनुमति प्रदान करी है किंतु सरकार व उन स्कूलों को मान्यता देने वाले सम्बंधित बोर्ड द्वारा ट्यूशन फीस परिभाषित नही किये जाने से निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से अपनी सम्पूर्ण मासिक फीस को ही ट्यूशन फीस बताकर मनमानी फीस वसूली की जा रही है और साथ ही कई स्कूलों ने फीस वृद्धि भी करी है जबकि माननीय उच्च न्यायालय ने फीस वृद्धि करने और ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस लेने पर प्रतिबंध लगाया है किन्तु स्कूलों द्वारा मनमानी फीस अभिभावकों से वसूल कर उनका आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे हैं और जो बच्चे स्कूल नही भी गए हैं उनसे भी पूर्ण फीस वसूली की जा रही है तथा नए सत्र मे होने वाले एडमिशन से भी तीन माह की फीस व अन्य मदों मे शुल्क जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है । और हाई कोर्ट व शासन आदेशों के बाद भी निजी स्कूलों द्वारा इस वर्ष पुनः फीस व्रद्धि कर दी गयी है ।
ज्ञापन मे यह निवेदन किया गया है कि कृपया सभी राज्य सरकार सभी स्कूलों के सम्बंधित बोर्ड को ट्यूशन फीस परिभाषित करे, ट्यूशन फीस के कारण रिजल्ट न रोके जाने व फीस वृद्धि न किये जाने के निर्देश पारित अभिभावकों को मानसिक और शारीरिक शोषण से बचाने की कृपा करें भारत के अभिभावक आपके आभारी रहेंगे । ज्ञापन देने वालों मे संस्था के संरक्षक प्रदीप कुकरेती, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान,प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट गीता शर्मा, सचिव सोमपाल सिंह, रवि त्यागी व कोमल सिंह आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़े
◆◆ पर्यावरण समाचार : पर्यावरण प्रेम चंदन सिंह नयाल का हरित वन क्रान्ति से जुड़ने का आह्वान ।।web news।।

Hindu eco system : कपिल मिश्रा ने हिंदू ईको सिस्टम की पहली जमीनी गतिविधि की घोषणा की, वीडियो देखें।। web news।।


Hindu-eco-system

प्रत्येक महीने के पहले रविवार को स्थानीय मन्दिर की सफाई हिंदू ईको सिस्टम की पहली जमीनी गतिविधि

आज 10 बजे फेसबुक लाइव के माध्यम से कपिल मिश्रा ने हिंदू ईको सिस्टम की पहली जमीनी गतिविधि की घोषणा की , कपिल मिश्रा ने कहा हिंदू ईको सिस्टम के सभी सदस्यों को प्रत्येक महीने के पहले रविवार को स्थानीय मन्दिर , अपने मोहल्ले के मंदिर अपानी सोसायटी के मंदिर की सफाई में अपना योगदान देना है, मंदिर की सफाई की जिम्मेदारी लेनी है और इस क्रम को आगे बढ़ते हुए यह कार्य यानी लोकल मंदिर की सफाई प्रत्येक माह के पहले रविवार को जरूर करनी है ।
अप्रैल माह का पहला रविवार 4 अप्रैल को है इसी दिन से कपिल मिश्रा की हिंदू इको सिस्टम की पहली गतिविधि की शुरुआत 11 बजे हो जाएगी । कपिल मिश्रा कल इन गतिविधियों को कोडिनेट करने के लिए वाट्सएप नम्बर जारी करेंगे ।

First Ground Activity Hindu eco system का वीडियो देखें



यह भी पढ़े

मंगलवार, 30 मार्च 2021

पर्यावरण समाचार : पर्यावरण प्रेमी चंदन सिंह नयाल का हरित वन क्रान्ति से जुड़ने का आह्वान ।।web news।।

Harit-wan-kranti

घर घर की एक ही आवाज, हरित वन क्रांति की शुरुआत - चंदन सिंह नयाल

जहां एक ओर लगातार जंगल खत्म होते जा रहे हैं और दूसरी ओर जंगलों से उत्पन्न होने वाले जल स्रोत भी धीरे-धीरे समाप्त होने के कगार पर हैं इस स्थिती को देखते हुए चन्दन सिंह नयाल एक हरित वन क्रांति को गति देने का प्रयास कर रहे हैं जैसा किस शब्द से ही प्रतीत होता है हरित वन अर्थात हरे-भरे वन हमें पुनः से अपने वनों को हरा भरा करना है जिसके लिए इस क्रांति को प्रत्येक व्यक्ति द्वारा शुरू करना पड़ेगा जिस प्रकार कृषि को बढ़ावा देने के लिए हरित क्रांति का जन्म हुआ उसी प्रकार लगातार पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए जंगलों के अंधाधुन कटान को देखते हुए और जल स्रोतों को सूखते देखते हुए हरित वन क्रांति शुरू होने जा रही है हम आज नहीं जागे तो समय हमारे लिए नहीं रुकेगा प्रत्येक घर से प्रत्येक व्यक्ति की इस क्रांति में भागीदारी होनी चाहिए क्योंकि जल जंगल जमीन हम सब की जरूरत है ।

हरित वन क्रान्ति के मुख्य उद्देश्य

◆ चौडी पत्ती के जंगलों को संरक्षित करना
◆चौडी पत्ती के पौधों का पौधा रोपण करना 
◆फलदार पौधे लगाकर रोजगार उत्पन्न करना
◆जल स्त्रोतों का संरक्षण करना 
◆जंगल में उत्पन्न होने वाले औषधीय पौधों की खेती करना 

वन हरित क्रांति से जुड़ने के लिए सम्पर्क किया जा सकता है 

●पर्यावरण प्रेमी, चंदन सिंह नयाल फोन नम्बर 7249971445
●फेसबुक पेज- पर्यावरण प्रेमी चन्दन सिंह नयाल
●ट्वीटर हैंडल - CHANDAN SINGH

यह भी पढे -


स्वरोजगार समाचार : ऐपण को रोजगार से जोड़ने के लिए ऐपण गर्ल' की ऐपण कार्यशाला ।।web news।।


Minakriti-The-Aipan-Project

अल्मोड़ा के चितई गांव में ऐपण कार्यशाला के समापन पर 15 ग्रामीणों को आवंटित किए प्रशस्ति पत्र।

कुमाऊं की लोककला 'ऐपण' को नयी पहचान दे रहीं, मेहलखण्ड रानीखेत में जन्मी ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती और पिथौरागढ़ से ऐपण कलाकार प्रियंका नें सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के चितई गांव में लोगों को ऐपण का 6 दिवसीय प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण कार्यशाला Minakriti - The Aipan Project की संस्थापक ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती के नेतृत्व में उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर लोककला ऐपण के जरिये महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार से जोडने की मुहिम के अंतर्गत अयोजित किया गया । जिसमें 50 से अधिक ग्रामीणों जिनमें स्थानीय छात्र-छात्राओं और महिलाओं नें बढ़-चढकर प्रतिभाग किया। 
ऐपण कार्यशाला में ग्रामीणों नें शुरुआती बेलें जिनमें हिमाचल बेल , सिंघालिया बेल , मछिया लहर बेल और गेरू बिस्वार से घर की देहलियों पर वसोधरा ऐपण दिए साथ ही पारंपरिक और सांस्कृतिक महत्व को समझते हुए विशेष रूप से लक्ष्मी चौकी और सरस्वती चौकी को बारीकी से बनाना सीखाया गया ।
ऐपण कार्यशाला में सुहाना, अनीता, अभय, अंजली, आरती आर्या, शिखा, आकृति, काजल और पूजा को मिलाकर 15 प्रतिभागियों को मीनाकृति : द ऐपण प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस 'लोककला ऐपण संरक्षण कार्यक्रम' में प्रशस्ति पत्र भेंट किये गये।

Minakriti-The-Aipan-Project

मिनाकृति प्रोजेक्ट के अंतर्गत 5 वर्षों 5 हजार से अधिक लोगों को ऐपण से जोड़ा गया

ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती विगत 5 वर्षों 5 हजार से भी ज्यादा लोगों को ऐपण का प्रशिक्षण और 200 से अधिक लोगों को ऐपण कार्य से जोड़ते हुए लुप्त होती, कुमाऊं की पौराणिक ऐपण कला को नये कलेवर के रूप में प्रस्तुत किया और इससे रोजगार के अवसरों का सृजन कर पूरे देश में एक नयी पहचान दिलाई है। मीनाक्षी नें कुमाऊं की ऐपण कला को घरों की देहली से देश दुनिया के सामने लाने का अभिनव प्रयास किया है। ऐपण गर्ल की वजह से ही आज कई गुमनाम ऐपण प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहन और हौसला मिला है परिणामस्वरूप पूरे प्रदेश से कोने कोने से दर्जनो ऐपण कला के हुनरमंद भी सामने आ रहें हैं। राज्य सरकार भी ऐपण को बढ़ावा और प्रोत्साहित करने की हरसंभव कोशिश कर रही है।

यह भी पढे -