This is default featured slide 1 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 2 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 3 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
शुक्रवार, 26 मार्च 2021
Kumbh News: कुंभ मेले की सही व सटीक जानकारी के लिये तैयार है मिडिया सेन्टर ।।web news।।
गुरुवार, 25 मार्च 2021
उत्तराखंड समाचार : उपनल कर्मियों के महीने भर के आंदोलन के बाद समाधान के मूड में सरकार ।।web news।।
उपनल कार्मिकों की समस्याओं को सुलझाने के लिए आगे बढ़ी रावत सरकार
उपनल कर्मियों के महीने भर के आंदोलन के बाद समाधान के मूड में सरकार दिख रही आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर उपनल कार्मिकों की समस्याओं के सुलझाने के लिए मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में एक उप समिति का गठन किया गया है। अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव, सैनिक कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड शासन उस उप समिति में सदस्य सचिव होंगे तथा प्रमुख सचिव न्याय, सचिव वित्त, सचिव कार्मिक, प्रबन्ध निदेशक उपनल, निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास, उत्तराखण्ड शासन सदस्य के तौर पर शामिल रहेंगे। इसके साथ ही उप समिति में प्रायोजित उपनल कर्मचारी महासंघ के 02 पदाधिकारी को भी सम्मिलित किया जायेगा, इन पदाधिकारियों को पृथक से सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आमंत्रित किया जायेगा।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि उपनल कार्मिकों का राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यथासंभव उनके हित सुनिश्चित किये जायेंगे।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि उपनल कर्मियों की सेवाशर्तो में सुधार हो। उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार कृतसंकल्प है।
टिहरी गढ़वाल समाचार : नशे के खिलाफ टिहरी पुलिस की बड़ी मुहिम, 0.92 हेक्टेयर अफीम की खेती की नष्ट ।।web news।।
नशे के विरुद्ध टिहरी पुलिस की बडी कार्यवाही, 41लोगों पर अभियोग पंजीकृत किया गया
टिहरी गढ़वालकी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट द्वारा जनपद में किसी भी प्रकार की नशे की प्रवृत्ति व उनको बढावा देने वाले कारकों के संज्ञान में आने पर त्वारित व कड़ी कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में नशे व ड्रग्स के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में उप-जिलाधिकारी धनौल्टी, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो देहरा दून तथा एस टी एफ व थाना थत्यूड पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा थाना थत्यूड क्षेत्रान्तर्गत एक बडी कार्यवाही को अन्जाम दिया गया है। थाना थत्यूड के अन्तर्गत लोगों के बीच काफी समय से क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती के समाचार मिल रहे थे जिनकी सत्यता की जांच के लिये पुलिस ने अपने मुखबिर तन्त्र को सक्रिय कर अवैध खेती की जानकारी को सही पाया ।पुलिस को थाना थत्यूड क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले ग्राम बिच्छू में अवैध अफीम की खेती की होने की सूचना प्राप्त हुयी। सूचना पर तुरन्त एक्शन लेते हुए एसएसपी टिहरी द्वारा स्वयं के निर्देशन एवं उप-जिलाधिकारी धनौल्टी की अध्यक्षता में कार्यवाही हेतु क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर,थाना थत्यूड पुलिस, नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो देहरादून, एसटीएफ, तहसील दार नैनबाग आदि की एक संयुक्त टीम का गठन किया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। टीम द्वारा ग्राम बिच्छु तहसील नैनबाग के डांडा/खेतों में जाकर छापेमारी की गयी तो कईं खेतों में कुल 0.92 हेक्टेयर के रकबे में अफीम पोस्त की अवैध खेती होना पाया गया। इसके बाद टीम द्वारा उन खेतों में खडी अवैध अफीम पोस्त की फसल को नष्ट करते हुए खेतों के कुल 41 मालिकों के विरूद्ध थाना थत्यूड पर एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया ।एक्शन कटने वाली टीम का विवरण इस प्रकार है
तहसीलदार नैनबाग जालम सिंह,निरीक्षक एनसीआरबी राहुल तोमर,थानाध्यक्ष थाना थत्यूड संजीत कुमार, उ0नि0 पिंकी तोमर थाना थत्यूड, उ0नि0 जोगेन्द्र यादव थाना थत्यूड, कानि संदीप कुमार थाना थत्यूड,कानि धर्मपाल थाना थत्यूड़,कानि लोकेन्द्र थाना थत्यूड,कानि सिंकन्दर थाना थत्यूड, कानि अनीस थाना थत्यूड।कानि अनूप नेगी एसटीएफ
आज के अन्य समाचार
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट की, मीडिया में घर वापसी।।web news।।
देवभूमि डायलॉग के देवभूमि की बात रमेश भट्ट प्रोग्राम से रमेश भट्ट की मीडिया में घर वापसी
लंबे समय से मीडिया मीडिया से जुड़े पत्रकार, एंकर मीडिया कर्मी रमेश भट्ट पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मीडिया सलाहकार के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बदलने के साथ रमेश भट्ट की मुख्यमंत्री के सलाहकार पद से से छुट्टी हो चुकी है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहते हुए बीच-बीच में रमेश भट्ट कई रूपों में लोगों से जुड़े रहे कभी रमेश भट्ट लोकल को प्रमोट करते हुए देखे गए कभी कथा वाचक के रूप में तो कभी क्षेत्रीय बोली भाषा के गीतों भजनों के माध्यम से लोगों के साथ जुड़े लेकिन अब देवभूमि डायलॉग के देवभूमि की बात रमेश भट्ट के साथ प्रोग्राम की एंकरिंग करते हुए देखे गए जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि रमेश भट्ट की मीडिया में घर वापसी हो गई ।बुधवार, 24 मार्च 2021
उत्तराखंड समाचार : सासंद अनिल बलूनी मुहिम रंग लायी, मौसम के पूर्वानुमान में बड़ी मदद मिलेगी।।web News।।
राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी(Anil baluni) के प्रयास से उत्तराखंड को मिली खुशखबरी
राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के माध्यम से लिखा कि मित्रों, मैं आपके साथ एक खुशखबरी साझा करना चाहता हूं कि रक्षा मंत्रालय ने लैंसडाउन छावनी क्षेत्र में लगने वाले डॉप्लर रडार के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। सेना के नियमों व सुरक्षा मानकों के कारण यह कार्य लंबे समय से अटका हुआ था।मैंने इस सम्बंध में माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से भेंट की और अनेक बार रक्षा सचिव सहित रक्षा मंत्रालय के अनेक अधिकारियों से निरंतर चर्चा की। लैंसडाउन में डॉप्लर रडार की स्थापना से रुद्रप्रयाग, चमोली और पौड़ी क्षेत्र के मौसम के पूर्वानुमान में बड़ी मदद मिलेगी। दो अन्य डॉपलर रडार सुरकंडा (टिहरी) और मुक्तेश्वर (नैनीताल) की स्थापना प्रगति पर है। मोदी सरकार के द्वारा उत्तराखंड के लिए ऐसे अनेक सुखद अवसर प्राप्त हुए हैं जो डबल इंजन सरकार के लाभ से साक्षात्कार कराते हैं।
मंगलवार, 23 मार्च 2021
शहीद दिवस : संयुक्त नागरिक संगठन ने शहीद दिवस पर गोष्ठी आयोजित की ।।web news।।

देहरादून के समाजिक संगठनो ने शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए
शहीद क्रान्तिकारियों के प्रेरक विचार और वर्तमान समय मे जनप्रतिनिधियो के दायित्व विषय पर आज शहीद दिवस के अवसर संयुक्त नागरिक संगठन ने गोष्ठी का आयोजन किया । साथ ही शहीद भगतसिंह राजगुरु सुखदेव को देहरादून के समाजिक संगठनो के प्रतिनिधियो ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए इनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प व्यक्त किया ।इनमे स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन ,क्षत्रिय चेतनामंच,नेशनल एसोसियेशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR)सर्वधर्म समाज सद्भावना समिति,सोशल जस्टिस फाउंडेशन,पूर्वसैनिक संगठन,स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति,अखिल भारतीय उपभोक्ता समिति,भारत तिब्बत मैत्री संगठन,आर टी आई क्लब,संयुक्त बैंक इंप्लाइज एसोसियेशन,पर्यावरण मित्र,दून फूड रिलीफ फंड, निर्भया,सिख सेवक समाज,दिवयांग सहयोग समिति,संयुक्त नागरिक संगठन आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन आरिफ खान ने किया। वक्ताओं मे सेवा सिह मठारू,अमरजीत सिंह भाटिया,भद्रसिहं नेगी,संदीप शास्त्री,डाक्टर एस फारूख,गुलिसता खानम,शेरिंग लयुडिंग,जितेन्द्र डडोना,लेफ्टिनेंट कर्नल बी एम थापा,आशा टमटा,सुशील त्यागी,जगमोहन मैंदिरतता,थे।इस दौरान कर्नल ए आर मन्हास,मेजर आरएस कैंथुरा,बिशमबर नाथ बजाज, आई कयुडिंग,उपेन्द्र बिजलवान,कुसुम धसमाना,एसपी चौहान,डॉक्टर मुकुल शर्मा,बी एस कणडारी,राजेन्द्र प्रसाद,यज्ञभूषण शर्मा,अशोक वर्मा,डॉक्टर एसएस खेरा,डॉक्टर चेतन खत्री ,डाक्टर एस के गोविल,गुलशन बाहरी,गजल खान,समरीन कौर,मनीषा गोयल,एमपी बिष्ट आदि थे। कार्यक्रम मे पौधा निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सीमा बिष्ट को संगठन के संरक्षक डॉ० एस फारूख,गुलिसता खानम,आशा टमटा आदि ने अपनी अपनी संस्थाओ की ओर से शाल उड़ाकर सम्मानित किया। शहीदो को मौन रखकर श्रद्धांजली देते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम इंदर रोड़ पर सम्पन्न हुआ।सोमवार, 22 मार्च 2021
साप्ताहिक बंदी समाप्त के लिए देहरादून महानगर कांग्रेस ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया ।।web news।।
रविवार की साप्ताहिक बंदी समाप्त के लिए देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
देहरादून ।। देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में महानगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने देहरादून महानगर में लगाई गई रविवार की साप्ताहिक बंदी समाप्त किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी आशीष वर्मा को सौंपते हुए साप्ताहिक बंदी समाप्त किये जाने की मांग की।महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिलाधिकारी के नाम दिए ज्ञापन में कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रशासन द्वारा देहरादून महानगर में रविवार को साप्ताहिक बंदी लागू की गई है। रविवार को होने वाली साप्ताहिक बन्दी में रेस्टोरेंट, हलवाई, तथा राशन की दुकानों के साथ ही शराब की दुकानों को इसमें छूट प्रदान की गई है परन्तु अन्य प्रकार के व्यापारियों को छून नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का टीकाकरण प्रारम्भ हो चुका है तथा धीरे-धीरे कोरोना के प्रकोप की स्थिति सामान्य होती जा रही है वहीं बाजारों में भी रौनक लौटने लगी है तथा लोगों का विश्वास भी बढ़ता जा रहा है। पिछले लगभग एक वर्ष के काल में बेरोजगार हो चुके छोटे व्यवसायियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसी स्थिति में रविवार को होने वाली साप्ताहिक बन्दी के निर्देश समाप्त किये जाने चाहिए ताकि सभी छोटे-छोटे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को इसका लाभ मिल सके। देहरादून शहर के मुख्य बाजार पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के कार्य होने के कारण बाजार पूर्ण रूप से अस्त-व्यवस्त हो चुका है तथा व्यापारियों का व्यापार ठप्प हो चुका है। उन्होने यह भी कहा कि दिनांक 28-29 मार्च को होली का त्यौहार है जिसके चलते इन दो दिनों में बाजार बंद रहेगा तथा आम जनता को अपनी आवश्यकता के सामान की पूर्व से खरीददारी करनी होगी परन्तु रविवार को बाजार बन्द होने के कारण जनता को परेशानी का सामना करने के साथ ही छोटे व्यापारियों को कठिनाई का सामना करना पड रहा हैे। महानगर कांग्रेसजनों ने मांग की कि व्यावसायियों की परिस्थितियों तथा आगामी होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए देहरादून महानगर में रविवार को लागू साप्ताहिक बन्दी को समाप्त की जाय।
ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के अलावा पूर्व विधायक राजकुमार, सोमप्रकाश बाल्मीकि, अमीचन्द सोनकर, बलराज भ्रामरी, शेखर कपूर, सुनील बांगा, रामकपूर, रमेश आनन्द, चमन लाल, रिंकू आदि शामिल रहे ।
Corona update : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव,स्वयं को आइसोलेट किया ।।web News।।
सीएम रावत कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने यह जानकारी स्वयं ट्वीट कर के दी साथ डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट होने के जानकारी देते हुए गत दिनों उन से ,निकट संपर्क में आयें हैं, लोगों को सावधानी बरतने और अपनी जाँच करवाने की सलाह देते हुए आप सभी की कुशल स्वास्थ्य की कामना की हैमेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 22, 2021
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है । आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं। आप सभी के कुशल स्वास्थ्य की कामना करता हूँ-तीरथ सिंह रावत , मुख्यमंत्री ,उत्तराखंड
रविवार, 21 मार्च 2021
सीएम तीरथ का नया 'ज्ञान , अब कहाअमेरिका ने हमें 200 सालों तक बनाया गुलाम ।।web news।।
मुख्यमंत्री ने अब कहा 200 साल तक अमेरिका ने गुलाम बनाया
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड महामारी से हमें 200 साल तक गुलाम बनाकर रखने वाला अमेरिका भी संघर्ष कर रहा है । सीएम रावत ने कहा, 'जहां अमेरिका के हम 200 वर्ष तक गुलाम थे, पूरे विश्व के अंदर उसका राज था, कभी उसका सूरज छिपता ही नहीं था, ये कहते थे. लेकिन आज के समय में वो डोल गया, बोल गया, पौने तील लाख तक मृत्युदर चला गया ।#WATCH "...As opposed to other countries, India is doing better in terms of handling #COVID19 crisis. America, who enslaved us for 200 years and ruled the world, is struggling in current times," says Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat pic.twitter.com/gHa9n33W2O
— ANI (@ANI) March 21, 2021
सीएम तीरथ सिंह रावत के बनाय पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने ली चुटकी
भारत को अमेरिका का दो सौ से अधिक वर्षों तक गुलाम बताने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इतिहास ज्ञान पर सवाल उठने लगे हैं । पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर उनके ज्ञान पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट किया कि हमारे राज्य के माननीय मुख्यमंत्री जी, धन्य है इतिहास का उनका ज्ञान। उन्होंने हमको 200 वर्ष अमेरिका का गुलाम बना दिया है, शायद उनके नजर में दोनों गोरे, चाहे वो अमेरिका में रह रहे हों या ब्रिटेन में रह रहे हों, एक समान हैं। कितना अद्भुत है।कीर्तिनगर ब्लॉक की पुरानी पेंशन के लिए तैयार संयुक्त मोर्चे की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन ।।web news uttarakhand।
संदीप मैठाणी अध्यक्ष व संजीव चौहान बने महासचिव
राज्य में निरन्तर गतिमान पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को गति देते हुए। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद टिहरी में कीर्तिनगर ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न किया। सभी पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ग्रहण की। मण्डलीय पदाधिकारियों में मण्डलीय उपाध्यक्ष दिलवर रावत ने कहा कि सन्युक्त मोर्चा के लगातार प्रयास करने की वजह से सरकार आज इस मुद्दे पर बात कर रही है। साथ ही सवाल उठाया कि क्यों बीते हुए सालों में इस मुद्दे को लेकर इससे पहले गंभीरता नहीं दिखाई गई जबकि यह मुद्दा सीधा जीवन जीने के अधिकार से सम्बंधित है। श्रीनगर शाखा के वरिष्ठ सदस्य राकेश रावत ने कहा कि संयुक्त मोर्चा इसलिये इस मुद्दे को लेकर निरन्तर प्रयास कर रहा है क्योंकि इसे सरकार से कुछ उम्मीद है कुछ भरोसा है । परंतु यदि अब कर्मचारियों को विश्वास में लेने के लिए ठोस कदम नही उठाए गए तो इतिहास में ऐसा अध्याय लिखा जाएगा कि आने वाली नस्लें इस आंदोलन का उदाहरण देगी ।संयुक्त मोर्चे का कार्य पुरानी पेंशन बहाली के विषय मे निरन्तर लोगो सरकार के कानों तक पहुंच रहा है। इसीलिए कर्मचारियों की उम्मीदें मोर्चे से बढ़ रही हैं । मुझे दी गयी अध्यक्ष पद की इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए मैं मोर्चे के वरिष्ठ पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं साथ ही वादा करता हूँ कि सौंपी गई इस जिम्मेदारी को सम्पूर्ण निष्ठा से निभाने के प्रयास करूंगा- संदीप मैठाणी,अध्यक्षनव निर्वाचित महासचिव संजीव चौहान ने कहा कि संयुक्त मोर्चे ने निरन्तर पेंशन के मुद्दे को धार दी है और आगे भी यह पुरानी पेंशन बहाली तक लगातार कार्य करता रहेगा। इस संगठन से जुड़कर इस पुनीत उद्देश्य के लिए काम करने का मुझे सौभाग्य मिला मैं इसका शुक्रगुजार हूँ। साथ ही यह विश्वास दिलाता हूं कि मोर्चे द्वारा सौंपे गए दायित्वों का तन मन धन से निभाने के लिए सदैव तैयार रहूँगा। कार्यकारिणी में मुख्य संरक्षक-किशोर सजवाण संगठन के प्रदेश सयोंजक मिलेन्द्र बिष्ट ने कहा कि जिस तरह देश आजादी के लिए आन्दोलन किया था उसी प्रकार एन0ओ0पी0आर0यू0एफ0 अब देश व्यापि आंदोलन करने को तैयार हो चुका है, डॉ0 डी0सी0 पसबोला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड सरकार यदि पुरानी पेंशन बहाली को गम्भीरता से नही लेती है तो जल्द उत्तराखंड में भी एक उग्र आंदोलन किया जाएगा।