संदेश

Corona update : आज 495, कोरोना संक्रमित हुए, 2335 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 7 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 334419 आज कुल 395 नए मामले मिले, वही 307574 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6731 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 21 की हुई मौत ◆आज 395 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 94 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 334419 में से 14122 एक्टिव केस है और 307574 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 2335 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 91.97 प्रतिशत है। , आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज अल्मोड़ा में 64 बागेश्वर में 2, चमोली में 22, चंपावत में 11, देहरादून में 94, हरिद्वार में 62, नैनीताल में 35, पौड़ी गढ़वाल में 18, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 3,टिहरी गढ़वाल में 23, उधम सिंह नगर में 39 तथा उत्तरकाशी में 10 कोरोना के मामले सामने आये । Dr  Anil Joshi  का पर्यावरण दिवस पर सन्देश यह भी पढे ◆ Graduation Ceremony : IMA के 29 कैडेटों को डिग्री प्रदान की गई ,

PM Naredra Modi : देश को शाम 5:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, जाने खबर ।।web news।।

चित्र
देश के नाम प्रधानमंत्री का संबोधन आज शाम 5:00 बजे आज श्याम 5:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे पीएमओ ने यह जानकारी ट्वीट करके दी। कयास लगाए जा रहे हैं कि अपने संबोधन में कोरोना के हालात पर बात कर सकते हैं प्रधानमंत्री, अनलॉक के बाद सावधानी बरतने की अपील कर सकते, वैक्सीनेशन कि बात कर सकते है साथ वैक्सिन वेस्टेज के बारे में जागरूक कर सकते है । आज शाम देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री बड़े राहत पैकेज की घोषणा भी कर सकते हैं यह कयास लगाए जा रहे हैं साथ ही अनलॉक के बाद सावधानी बरतने की अपील कर सकते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी । Dr  Anil Joshi  का पर्यावरण दिवस पर सन्देश यह भी पढे ◆ Graduation Ceremony : IMA के 29 कैडेटों को डिग्री प्रदान की गई ,पढे खबर ।।web news।।

Corona update : आज 446 कोरोना संक्रमित हुए, 1580 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 6 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 334024 आज कुल 446 नए मामले मिले, वही 305239 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6699 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 23 की हुई मौत ◆आज 446 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 121 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 334024 में से 16125 एक्टिव केस है और 305239 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 1580 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 91.38 प्रतिशत है।  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज अल्मोड़ा में 07, बागेश्वर में 06, चमोली में 23, चंपावत में 04, देहरादून में 121, हरिद्वार में 67, नैनीताल में 25, पौड़ी में 20, पिथौरागढ़ में 61, रुद्रप्रयाग में 09, टिहरी में 54, ऊधमसिंह नगर में 26 और उत्तरकाशी में 23 कोरोना के मामले सामने आये । Dr Anil Joshi  का पर्यावरण दिवस पर सन्देश

Graduation Ceremony : IMA के 29 कैडेटों को डिग्री प्रदान की गई ,पढे खबर ।।web news।।

चित्र
युद्ध कौशल में दक्षता के साथ ही नवीनतम टेक्नोलॉली का ज्ञान होना जरूरी -लेफ्टिनेंट जनरल हरेंद्र IMA, कमांडेंट आज की ग्रेजुएशन सेरेमनी में कुल 29 कैडेटों को डिग्री प्रदान की गई जिसमें 12 कैडेट साइंस व 17 कैडेटों को कला वर्ग में डिग्री दी गई।एसीसी में तीन साल के कड़े प्रशिक्षण और पढ़ाई के बाद ये कैडेट आइएमए की मुख्यधारा से जुड़ गए हैं। अब एक साल के प्रशिक्षण के बाद ये सेना में बतौर अधिकारी शामिल हो जाएंगे। कोरोना के कारण उपजी परिस्थितियों को देखते हुए कैडेटों के स्वजन इस बार इस समारोह में शामिल नहीं हुए।  एसीसी विंग के कमांडर ब्रिगेडियर शैलेश सती ने कैडेटों की सराहना करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण के बीच कैडेटों ने ट्रेनिंग के दौरान उम्दा प्रदर्शन किया है।   इस अवसर पर इंडियन मिलिट्री एकेडमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरेंद्र सिंह ने कैडेटों से आह्वान किया कि वह हर क्षेत्र में दक्षता हासिल करें। उन्होंने कहा कि समय के बदलाव के साथ ही आर्मी ऑफिसर्स को अपने आप को बदलना होगा। कहा कि युद्ध कौशल में दक्षता के साथ ही नवीनतम टेक्नोलॉली का भी ज्ञान होना जरूरी है, ताकि दुश्मनों को आसानी से पराजित क

कौशिक होम्योपैथिक का सेवा का क्रम जारी आज 101 इम्यूनिटी बूस्टर दवा जरूत्तमदों के लिए सामाजिक संगठनों को दी , जाने खबर ।।web news।।

चित्र
होम्योपैथिक इम्यूनिटी दवा समाज सेवी एवं टर्निंग पॉइंट संस्था की गीता साहनी एवं गौरव त्रिपाठी को रुद्रप्रयाग मे निशुल्क वितरण के लिए दी कोरोना काल के चलते पिछले लॉकडॉउन के समय से अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक ने सेवा क्रम को जारी रखते हुए विगत 25 मई 2020 से नि:शुल्क होमियोपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओ , पुलिस कर्मियों आदि को कर रहा है,इसी क्रम मे बढ़ते हुए आज नि:शुल्क होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 101 किट समाज सेवी एवं टर्निंग पॉइंट संस्था की गीता साहनी एवं अपना परिवार के गौरव त्रिपाठी को रुद्रप्रयाग मे वितरण करने हेतु भेट की साथ ही गीता साहनी जी ,दामिनी राणा, गौरव और उनकी पूरी टीम को इस वैश्विक महामारी में अपनी सेवाएं देने के लिए शुभकामनाए साधुवाद दिया, साथ ही डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने दवा के बारे में जानकारी दी । आज तक आप लगभग 2 लाख 735 दवा की किटे निशुल्क वितरित कर चुके हैं सेवा क्रम जारी है रखते हुए कौशिक होम्यो क्लिनिक लाडपुर, देहरादून हेल्पलाइ

World Environment Day : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सामाजिक संस्थाओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता और वृक्षारोपण कार्यक्रम किए ।।Web News।।

चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर DLSA ,जिला समाज कल्याण विभाग व सामाजिक संगठनों ने विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन देहरादून आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला समाज कल्याण विभाग देहरादून व सामाजिक संस्थाओं ने सिंगल मंडी कुसुम बिहार की बस्ती में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई । बच्चों को पर्यावरण का महत्व समझाया गया साथ ही वृक्षारोपण के माध्यम से बच्चों को पौधे लगाने के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों ने पौधारोपण के साथ सुंदर सुंदर पेंटिंग्स भी बनाई। कुछ बच्चे जो नशे में लिप्त थे उनकी काउंसलिंग करके नशा न करने और नशे से बचने के तरीके भी बताए गए।आज के इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समीना सिद्दीकी, विमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट फाउंडेशन से मानसी मिश्रा, मैक संस्था से जहांगीर आलम, गगन फाउंडेशन से वैजयंती माला आदि लोग उपस्थित रहे। देखे वीडियो, पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा का जीवन परिचय यह भी पढे  : ◆ कोरोना काल में घर बैठे ऑनलाइन करे 'सुकन्या समृद्धि' बचत योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित  । ◆ Wo

Corona update : आज 619 कोरोना संक्रमित हुए, 2531 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 5 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 333578 आज कुल 619 नए मामले मिले, वही 303659 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6664 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 16 की हुई मौत ◆आज 619 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 127 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 333578 में से 17305 एक्टिव केस है और 303659 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 2531 लोग ठीक हुए । आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज देहरादून में आज 127, हरिद्वार में 98 नैनीताल में 83 पौड़ी गढ़वाल में 23 पिथौरागढ़ में 20, रुद्रप्रयाग में 10 टिहरी गढ़वाल में 29, उधम सिंह नगर में उन 31 उत्तरकाशी में 22 चंपावत में 07 चमोली में 42 बागेश्वर में 09अल्मोड़ा में 118 कोरोना के मामले सामने आये । वीडियो देखें, Sanjay Mishra ने Uttarakhand police के द्वारा जरूत्तमदों के लिए चलाए जा रहे अभियान मिशन हौसला की तारीफ यह भी पढे  : ◆ कोरोना काल में घर बैठे ऑनलाइन करे 'सुकन्

World Environment Day : यूसर्क ने उत्तराखंड में जल सुरक्षा एवं जलसंरक्षण पर केंद्रित पर्यावरणीय समाधान' विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया ।।web news।।

चित्र
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यूसर्क नेपर्यावरणीय समाधान' विषय पर कार्यक्रम का आयोजन आज विश्व पर्यावरण दिवस 2021 के अवसर पर उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क), देहरादून द्वारा ऑनलाइन माध्यम से संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस वर्ष निर्धारित की गई थीम "ईकोलॉजिकल रेस्टोरेशन" के अंतर्गत "उत्तराखंड में जल सुरक्षा एवं जलसंरक्षण पर केंद्रित पर्यावरणीय समाधान' विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन करने हुये यूसर्क के वैज्ञानिक डा० ओम प्रकाश नौटियाल ने किया। कार्यक्रम में यूसर्क की निदेशक प्रो० (डा०) अनीता रावत ने कहा कि पांचों तत्वों के शुद्धिकरण एवं पुनर्जीवन पर केंद्रित एप्रोच के माध्यमों से एक जल तत्व को केंद्रित करते हुए आज का कार्यक्रम "एनवायर्नमेंटल सोलूशन्स फोकसिंग ऑन वाटर प्रोटेक्शन एंड कंजर्वेशन इन उत्तराखंड" विषय पर आयोजित किया गया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विख्यात पर्यावरणविद एवं पाणी राखो आंदोलन के प्रणेता सचिदानंद भारती द्वारा मुख्य व्याख

World Environment Day : उत्तराखण्ड पुलिस प्रदेशभर में 01 लाख पौधे लगाएगी, जाने खबर ।।web news।।

चित्र
उत्तराखण्ड पुलिस की पहल, पूरे प्रदेश में लगाए जाएंगे 01 लाख पौधे । पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण तथा जागरूकता का सन्देश देने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत समस्त पुलिस परिसरों (थाना, चौकी, वाहिनी, पुलिस लाइन, इकाईयों) में एक लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।आज 05 जून, 2021 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ. अनिल जोशी व डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर इस अभियान की शुरूआत की।  इस अवसर पर डॉ. अनिल जोशी ने पुलिस मुख्यालय सभागार में पुलिस अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन के लिए यह बहुत कठिन समय है यदि हम पर्यावरण से प्रति अब भी नहीं चेते तो विनाश निश्चित है। अतः पर्यावरण का संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है। वर्तमान में पर्यावरण में जो परिवर्तन हो रहे है उनके जिम्मेदार हम है विशेषकर ग्लेशियरों को पिघलना सबसे बडा संकेत है कि पृथ्वी में जीवन पर बडा संकट आने वाला है। भूमि एव जल में जीवन कठिन होता जा रहा है, अनेक जातियां विलुप्त हो रही है। कोविड काल के द

Corona update : आज 892 कोरोना संक्रमित हुए, 4006 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 4 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 332959 आज कुल 892 नए मामले मिले, वही 301128 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6631 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 43 की हुई मौत ◆आज 892 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 203 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 332959 में से 19283 एक्टिव केस है और 301128 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 4006 लोग ठीक हुए । आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज अल्मोड़ा में 96 बागेश्वर में 15 चमोली में 54 चंपावत में 23 देहरादून 203 , हरिद्वार 112 नैनीताल 127 पौड़ी गढ़वाल 44 पिथौरागढ़ 51 रुद्रप्रयाग 33 टिहरी गढ़वाल 46 उधम सिंह नगर 76 उत्तरकाशी में 12 कोरोना के मामले सामने आये । ◆◆  यह भी पढे  : कोरोना काल में घर बैठे ऑनलाइन करे 'सुकन्या समृद्धि' बचत योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित  । वीडियो में देखे , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नन्हा समर्थन

जाने खबर : आरिफ खान ने PM नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी ।।web news।।

चित्र
बोर्ड परीक्षा फीस वापसी एवं ट्यूशन फीस निर्धारित करने को लेकर एनएपीएसआर ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र की अध्यक्षता मे बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हुई बैठक मे इंटर की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त किये जाने को लेकर बच्चों को मानसिक और शारीरिक संकट से बचाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए एक पत्र लिखा है पत्र के द्वारा मांग की गई है कि भारत सरकार द्वारा सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा निरस्त होते ही निवेदन है कि जिस प्रकार आप की अध्यक्षता वाली बैठक में कोरोना काल के चलते बच्चों बच्चों की शारीरिक परेशानियों को देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त कर छात्र-छात्राओं को शारीरिक संकट से बचाया गया है वह एक ऐतिहासिक निर्णय है ! इसके लिए हम भारतवर्ष के अभिभावक आपके आभारी हैं एवं सधन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए अनुरोध करते हैं कि कृपया आप अपनी अध्यक्षता में एक और बैठक आहूत करते हुए सीबीएसई, आईसीएसई एवं समस्त राज्यों के शिक्षा बोर्ड के छात्रों से ली हुई हाई स्कूल और इंटर की करोड़ों रुपए बोर्ड परीक्षा शुल्क को व

Corona update : आज 589 कोरोना संक्रमित हुए, 3354 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 3 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 332067 आज कुल 589 नए मामले मिले, वही 297122 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6573 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 31 की हुई मौत ◆आज 589 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 136 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 332067 में से 22530 एक्टिव केस है और 297122 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 3354 लोग ठीक हुए । आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज देहरादून में 136 ,अल्मोडा जिले में 46, बागेश्वर जिले में 17, चमोली जिले में 50, चंपावत जिले में 2, हरिद्वार जिले में 104 ,नैनीताल में 75, पौड़ी जिले में 12, पिथौरागढ़ जिले में 22, रुद्रप्रयाग जिले में 13, टिहरी जिले में 21, उधमसिंह नगर में 70 और उत्तरकाशी जिले में 21 कोरोना के मामले सामने आये । ◆◆  यह भी पढे  : कोरोना काल में घर बैठे ऑनलाइन करे 'सुकन्या समृद्धि' बचत योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित  । वीडियो में देखे , प्

Corona update : आज 1003 कोरोना संक्रमित हुए, 2778 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 2 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 331478 आज कुल 1003 नए मामले मिले, वही 293768 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6535 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 30 की हुई मौत ◆आज 1003 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 216 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 331478 में से 25336 एक्टिव केस है और 293768 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 2778 लोग ठीक हुए । यह भी पढ़े :  Uttarakhand Borad Exam : सरकार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया  आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज देहरादून में 216, अल्मोडा जिले में 54, बागेश्वर जिले में 9, चमोली जिले में 58, चंपावत जिले में 4, हरिद्वार जिले में 171, नैनीताल में 119, पौड़ी जिले में 57, पिथौरागढ़ जिले में 126, रुद्रप्रयाग जिले में 48, टिहरी जिले में 79, उधमसिंह नगर में 44 और उत्तरकाशी जिले में 18 कोरोना के मामले सामने आये । ◆◆  यह भी पढे  : कोरोना काल में घ

Uttarakhand Borad Exam : सरकार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया , पढे खबर ।।web news।।

चित्र
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने दी जानकारी, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया अभी अभी खबर आ रही है उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा निरस्त कर दी गयी है कल ही केंद्र सरकार ने CBSC बोर्ड के एग्जाम निरस्त कर दिए थे जिससे उत्तराखण्ड में भी बोर्ड एग्जाम निरस्त होने की संभावना बढ़ रही थी जो शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों एवं प्रदेशवासियों को दिए सन्देश में स्पष्ट कर दिया। यह भी पढे : आज यानी 2 जून के कोरोना अपडेट शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का संदेश प्रिय विद्यार्थियों एवं प्रदेशवासियों, यशस्वी मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना महामारी के दृष्टिगत परीक्षार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा और बचाव हेतु उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। समस्त विद्यार्थियों के उत्तम स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। विद्यार्थियों का भविष्य और उनका स्वास्थ्य, प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है। आदरणीय मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी का आभार। ◆◆  यह भी पढे  : कोरोना काल में घर

Corona update : आज 981 कोरोना संक्रमित हुए, 2062 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 1 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 330475 आज कुल 981 नए मामले मिले, वही 290990 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6497 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 36 की हुई मौत ◆आज 981 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 205 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 330475 में से 27216 एक्टिव केस है और 290990 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 2062 लोग ठीक हुए । ◆ 31 मई का कोरोना अपडेट आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज अल्मोड़ा में 137, बागेश्वर में 42, चमोली में 93, चंपावत में 13, देहरादून में 279, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 113, पौड़ी गढ़वाल में 3,2 पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी गढ़वाल में 25, उधम सिंह नगर में 58 तथा उत्तरकाशी में 28  कोरोना के मामले सामने आये । वीडियो में देखे , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नन्हा समर्थन

Corona update : आज 1156 कोरोना संक्रमित हुए, 3039 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 31 मई की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना केसों की संख्या 329494 हुई आज कुल 1156 नए मामले मिले, वही 288928 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6452 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 44 की हुई मौत ◆आज 1156 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 205 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 329494 में से 28371 एक्टिव केस है और 288928 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 3039 लोग ठीक हुए । यह भी पढे ◆ बड़ी खबर : एक हप्ते बढ़ गया कोरोना कर्फ्यू , जाने खबर।।web news। । आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस आज देहरादून में 205 ,अल्मोडा जिले में 82, बागेश्वर जिले में 47, चमोली जिले में 64, चंपावत जिले में 32, हरिद्वार जिले में 105 ,नैनीताल में 161, पौड़ी जिले में 84, पिथौरागढ़ जिले में 74, रुद्रप्रयाग जिले में 37, टिहरी जिले में 42, उधमसिंह नगर में 173 और उत्तरकाशी जिले में 50 कोरोना के मामले सामने आये । देखे वीडियो , मुख्यमंत्री का विश्व तम्बाकू निषेध दि

बड़ी खबर : एक हप्ते बढ़ गया कोरोना कर्फ्यू , जाने खबर।।web news।।

चित्र
उत्तराखण्ड में कोरोना कर्फ्यू 8 जून तक बढ़ गया है उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड कर्फ़्यू को आगामी 8 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में कोविड कर्फ़्यू को 8 जून तक बढ़ाया गया है। मिलती है।  ◆जिसमें पूर्व की भाँतिआवश्यक सेवाओं दूध, मीट मछली, फल, सब्जी की दुकानें खोली जा सकेगी ◆राशन और किराने की दुकाने आम जनता के लिए 1 जून और 5 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक हप्ते में दो दिन खोली जाएगी । ◆1 तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकान खुलेगी ◆बाकी सब यथावत रहेगी । ◆  यह भी पढे  : लेटस्ट कोरोना अपडेट शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि पिछले कई दिनों से कोविड का ग्राफ प्रदेश में कम हो रहा है, लेकिन अपने स्तर से सरकार पूरी तरीके से इसकी रोकथाम में जुटी हुई है। उनियाल ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा ही सरकार के सबसे पहली प्राथमिकता है, लिहाजा भविष्य में कोरोना आंकड़ों में कमी आएग

कोरोना काल में घर बैठे ऑनलाइन करे 'सुकन्या समृद्धि' बचत योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित, पढे पूरी जानकारी ।। web news।।

चित्र
जाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना  सुकन्या समृद्धि योजना 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई । योजना के अंतर्गत बेटी के माता-पिता द्वारा बेटी के लिए बचत खाता पोस्ट ऑफिस (डाकघर) में या किसी भी राष्ट्रीय बैंक में खोल सकते हैं । 'सुकन्या समृद्धि' बचत योजना में बेटी की उम्र 10 साल होने से पहले न्यूनतम 250 रुपये से 15 साल के लिए खाता खुलवाया जा सकता है। इसकी पॉलिसी 21 साल बाद मैच्योर होती है।  सुकन्या समृद्धि योजना में कैसे करना है निवेश? इसमें 14 साल ही निवेश करना पड़ता है। इस योजना में निवेश का तीन गुना मुनाफा मिलता है। यह खाता देशभर में कहीं भी ट्रांसफर हो सकता है। योजना में अधिकतम डेढ़ लाख रुपये प्रतिवर्ष खाते में जमा कर सकते हैं। बेटी की उम्र 18 से 21 साल होने तक इसे जारी रख सकते हैं। पहले सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 9.1 प्रतिशत की ब्याज दर थी, जो कि अब 7.6 फीसदी की ब्याज दर से ब्याज दिया गया है।  एक उदाहरण से समझते है सुकन्या समृद्धि योजना  मान लीजिए कि अगर आप 14 साल तक 1.5 लाख रुपये (12,500 रुपये महीने) सालाना क

Corona update : आज 1226 कोरोना संक्रमित हुए, 1927 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 30 मई की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 328338 आज कुल 1226 नए मामले मिले, वही 285889 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6401 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 32 की हुई मौत ◆आज 1226 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 241 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 328338 में से 30357 एक्टिव केस है और 285889 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 1927 लोग ठीक हुए । जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट आज देहरादून में 241, हरिद्वार में 159, नैनीताल में 59, पौड़ी में 100, टिहरी में 94, उधम सिंह नगर में 89 , चमोली 87, अल्मोडा 21, चंपावत 22, बागेश्वर में 4 , पिथौरागढ़ में 276, उत्तरकाशी में 24 कोरोना के मामले सामने आये । शहीद Vibhuti Dhoundiyal की पत्नी ने ज्वाइन की आर्मी, Nikita Dhoundiyal बनीं लेफ्टिनेंट, देखे वीडियो यह भी पढे ◆  29 मई का कोरोना बुलेटिन

आयुष मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत ने आयुष रथ विधानसभा से हरी झंडी दिखाकर कियारवाना, पढ़े खबर ।।web news।।

चित्र
आयुष रथ के द्वारा आयुष किट वितरण के साथ कोरोना से रोकथाम के घरेलू उपाय भी बताए जाएगें देहरादून । कोविड 19 वैश्विक महामारी में कोरोना से जंग हेतु आयुष रक्षा किट वितरण वाहन को आयुष मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत द्वारा विधानसभा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । आयुष रथ के द्वारा आयुष किट वितरण के साथ कोरोना से रोकथाम के घरेलू उपाय भी बताए गए । आयुष रक्षा किट में आयुष काढ़ा, अश्वगंधा टैब एवं संशमनी वटी तीन प्रकार की औषधियां हैं।अब तक हजारों आयुष रक्षा किट का वितरण किया जा चुका है। राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ० डी० सी० पसबोला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इसी क्रम में आयुष रथ द्वारा जिला देहरादून में विगत दो हफ्तों में नगर निगम, पोलिस लाइन, होम आइसोलेटेड कोरोना मरीजों, फ्रन्टलाइन हेल्थ वर्कर्स के साथ-साथ जिले के सुगम राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों यथा माजरा, निरंजनपुर, जौलीग्रांट, झाझरा, होरावाला, भाऊवाला, नथुवावाला, मियांवाला आदि एवं दुर्गम चिकित्सालयों यथा क्वांसी, कोटा, मटियावा, नागथात, केराड़, गांगरो, नगऊ, बिरमऊ, खबऊ, मेन्डाल आ

Corona update : आज 1687 कोरोना संक्रमित हुए, 4446 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 29 मई की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 327112 आज कुल 1687 नए मामले मिले, वही 283962 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6360 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 58 की हुई मौत ◆आज 1687 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 285 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 327112 में से 31110 एक्टिव केस है और 283962 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 4446 लोग ठीक हुए । ◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 86.81 प्रतिशत है। जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट आज अल्मोड़ा में 130, बागेश्वर में 63, चमोली में 203, चंपावत में 27, देहरादून में 285, हरिद्वार में 186, नैनीताल में 176, पौड़ी में 98, पिथौरागढ़ में 215, रुद्रप्रयाग में 34, टिहरी में 98, ऊधमसिंह नगर में 92 और उत्तरकाशी में 98 नए कोरोना के मामले सामने आये । शहीद Vibhuti Dhoundiyal की पत्नी ने ज्वाइन की आर्मी, Nikita Dhoundiyal बनीं लेफ्टिनेंट, देखे वीडियो

Corona update : आज 1942 कोरोना संक्रमित हुए, 7028 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 28 मई  की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 325425 आज कुल 1942 नए मामले मिले, वही 279516 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6261 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 52 की हुई मौत ◆आज 1942 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 421 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 325425 में से 33994 एक्टिव केस है और 279516 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ आज प्रदेश में 7028 लोग ठीक हुए । ◆   27 मई का  कोरोना अपडेट जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट आज अल्मोड़ा में 132, बागेश्वर में 92, चमोली में 103, चम्पावत में 51, देहरादून में 421, हरिद्वारमें 295,नैनीताल में 204, पौड़ी में 93 , पिथौरागढ़ में 78, रुद्रप्रयाग में 77, टिहरी में 154, उधमसिंह नगर में 167, उत्तरकाशी में 75 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं।  लॉकडाउन में भी चन्दन का जल संरक्षण का संकल्प, देखे वीडियो  यह भी पढे  ◆◆ कैबिनेट की बैठक : आज तीरथ कैबिनेट में लिए गए अहम निर्णय, जाने खबर ।।web news।।

कैबिनेट की बैठक : आज तीरथ कैबिनेट में लिए गए अहम निर्णय, जाने खबर ।।web news।।

चित्र
आज आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार ने कई अहम निर्णय लिए  उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत सरकार के मंत्रिमंडल की आज बैठक हुई बैठक में अहम निर्णय लिए गए हैं। जिनकी जानकारी जानकारी शासकीय प्रवक्ता श्री सुबोध उनियाल ने दी। ◆फूलों की घाटी ईको सेंसिटिव जोन के अंतर्गत हेमकुंड साहेब, घांघरिया, लोकपाल मन्दिर संशोधित प्रस्ताव के अंतर्गत बाहर करते हुए आबादी विहीन क्षेत्र के रूप में पुनः प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जायेगा। ◆ध्वनि प्रदूषण विनियमन नियंत्रण 2000 के अंतर्गत राज्य के विभिन्न क्षेत्र आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक एवं शांत क्षेत्र में जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसके अंतर्गत प्रथम उल्लंघन पर व्यक्ति के लिये 01 हजार, मनोरंजन संचालक के लिये 05 हजार, होटल संचालक के लिये 10 हजार औद्योगिक एवं खनन के लिये 20 हजार की क्षति पूर्ति ली जायेगी। ◆कोविड के लिये विधायकों को 01 करोड़ रूपये की धनराशि दी गयी थी। एक बार में सुदूर क्षेत्र में 25 लाख व्यय की सीमा को प्रतिबंध हटा दिया गया है, जिससे सुदूर क्षेत्र में मेडिकल की सुविधा मिलने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग को मिलने वाली

Corona update : आज 2146 कोरोना संक्रमित हुए, 6306 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 27 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 323483 आज कुल 2146 नए मामले मिले, वही 272428 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6201 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 81 की हुई मौत ◆आज 2146 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 414 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 323483 में से 39177 एक्टिव केस है और 272428 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ रिकवरी रेट 84.24% पहुंच गया । ◆ आज प्रदेश में 6306 लोग ठीक हुए । जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट आज अल्मोड़ा में 178, बागेश्वर में 74, चमोली में 153, चंपावत में 41, देहरादून में 330, हरिद्वार में 219, नैनीताल में 261, पौड़ी में 181, पिथौरागढ़ में 252, रुद्रप्रयाग में 98, टिहरी में 51, ऊधमसिंह नगर में 205 और उत्तरकाशी में 103 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं।  देखे वीडियो ,बाबा रामदेव ने फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल यह भी पढे ◆  26 मई का  कोरोना अपडेट

Corona update : आज 2991 कोरोना संक्रमित हुए, 4854 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

चित्र
आज का कोरोना बुलेटिन उत्तराखंड में 26 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 321337 आज कुल 2991 नए मामले मिले, वही 266182 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6113 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 73 की हुई मौत ◆आज 2756 नये कोरोनाके केस आये । ◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 414 केस आए । ◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 321337 में से 43520 एक्टिव केस है और 266182 ठीक हो चुके है ।  ◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है । ◆ रिकवरी रेट 82.84% पहुंच गया । ◆ आज प्रदेश में 4854 लोग ठीक हुए । जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट आज अल्मोड़ा में 149, बागेश्वर में 68, चमोली में 175, चंपावत में 28, देहरादून में 414, हरिद्वार में 283, नैनीताल में 370, पौड़ी में 194, पिथौरागढ़ में 122, रुद्रप्रयाग में 98, टिहरी में 196, ऊधमसिंह नगर में 815 और उत्तरकाशी में 79 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं।  देखे वीडियो ,बाबा रामदेव ने फार्मा कंपनियों से पूछे 25 सवाल यह भी पढे ◆  25 मई का  कोरोना अपडेट