This is default featured slide 1 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 2 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 3 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 4 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
This is default featured slide 5 title
Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.
गुरुवार, 29 अप्रैल 2021
सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवाना ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।।web news।।
बुधवार, 28 अप्रैल 2021
Corona update : आज 6054 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।
आज का कोरोना बुलेटिन
उत्तराखंड में 28 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 168616 आज कुल 6054 नए मामले मिले, वही 117221 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2417 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 108 की हुई मौत
◆आज 6054 नये कोरोना के केस आये ।
◆2328 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 168616 में से 45373 एक्टिव केस है और 117221 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट घट कर हुआ 69.52प्रतिशत
◆2328 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 168616 में से 45373 एक्टिव केस है और 117221 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट घट कर हुआ 69.52प्रतिशत
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
देहरादून में 2329,हरिद्वार में 1178,उधमसिंगनगर में 849,नैनीताल में 665, चमोली में 175, चंपावत में 157, अल्मोड़ा में 140, पौड़ी में 174, बागेश्वर में 128 ,टिहरी गढ़वाल में 109, उत्तरकाशी में 81, पिथौरागढ़ में 51, रुद्रप्रयाग में 22, मामले सामने आए है। आज प्रदेश में 3485 मरीज ठीक हुए है।
Registration for Vaccine: 1 मई से होने 18 से 44 वर्ष वाले टीकाकरण अभियान का 4 बजे से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन , जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन ।।web news।।
1 मई से होने वाले वैक्सिनेशन अभियान की पूरी जानकारी ।
देश में कोरोना वैक्सिनेशन का अगला चरण 1 मई से शुरू हो रहा है। अभी तक 45 साल से अधिक आयुवर्ग के लोग ही कोरोना का टीका लगवा सकते थे , लेकिन 1 मई से देश में 18 साल और इससे अधिक आयु का हर एक व्यक्ति टीका लगवाने के लिए पात्र होगा। इस चरण में सरकार ने एक बड़ा बदलाव किया गया है। 18 से 44 वाले आयु वर्ग के लोगों को टीका लगवाने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा जो बुधवार शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगा। 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प पहले की तरह कोविन वेब पोर्टल मौजूद रहेगा।कोविन वेब पोर्टल पर कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए 18 साल या उससे ऊपर और 45 साल से कम उम्र वाले लोगों के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा । साथ ही 45 से अधिक आयु के लोग टीकाकरण केन्द्र पर पंजीकरण कराकर टीका लगवा सकते हैं। टीकाकरण केंद्रों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
कोविन पोर्टल पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
सबसे पहले कोविन पोर्टल (www.cowin.gov.in) पर जाएं। अपने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर से ओटीपी के जरिए वेरिफाई करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर वैक्सीनेशन का पेज खुल जाएगा जहां आपको अपने बारे में बेसिक जानकारी नाम, जन्म तिथि आदि भरनी होगी। रजिस्ट्रेशन कंपलीट होने के बाद आप अकाउंट डीटेल में 3 और लोगों को अपने ही मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं। बाकी प्रक्रिया भी आरोग्य सेतु ऐप की तरह ही है।आरोग्य सेतु ऐप पर कैसे रजिस्ट्रेशन करें?
18 से 44 वाले आयु वर्ग के लोगों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पोर्टल पर आरोग्य सेतु एप के द्वारा भी की जा सकती है इसके लिए आरोग्य सेतु ऐप पर आपको Cowin का डैशबोर्ड दिखेगा। वहां क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन/रजिस्टर पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको अपने 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को डालना होगा। आपके उस नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे एंटर करने से आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू होगा जिसमें आपको आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे फोटो आईडी कार्ड में से किसी एक को चुनना होगा। आपको अपना नाम, जन्म तिथि, जेंडर जैसे कुछ बेसिक डीटेल भरने होंगे। इसके बाद आपको एक पेज दिखेगा जिस पर आप अधिकतम 4 और लाभार्थियों को उसी मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं। फिर आप जैसे ही अपना पिन कोड डालेंगे, आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटरों की लिस्ट खुल जाएगी। उसमें से आप अपने पसंदीदा सेंटर को चुन लें। आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी।18-44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की कीमत
ज्यादातर राज्य सरकारों ने 18 साल से 45 की उम्र तक के लोगों के लिए भी मुफ्त टीके का ऐलान कर रखा है। इसलिए सरकारी केंद्रों में तो आपको यह मुफ्त में लग जाएगी लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में लगवाने पर जेब ढीली करनी पड़ेगी। फिलहाल निजी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र सरकार से टीकों की खुराकें लेकर 250 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से लोगों को दे रहे हैं। एक मई से यह व्यवस्था खत्म हो जाएगी और निजी अस्पतालों को सीधे टीका निर्माताओं से खुराकें खरीदनी होंगी। प्राइवेट अस्पतालों को कोविशील्ड के टीके 600 रुपये प्रति खुराक की कीमत में मिलेंगे जबकि कोवैक्सीन के टीके की कीमत 1200 रुपये प्रति खुराक होगी। राज्य सरकारें भी अब सीधे वैक्सीन कंपनियों से खुराक खरीद सकती हैं। उन्हें कोविशील्ड की एक खुराक 400 रुपये में पड़ेगी जबकि कोवैक्सीन की एक खुराक 600 रुपये में पड़ेगी।उत्तराखण्ड सरकार निशुल्क करवायेगी टीकाकरण
प्रदेश में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोगों को निःशुल्क टीका लगेगा, जिनकी आबादी करीब 50 लाख है। इसका खर्च लगभग 450 करोड़ का खर्च सरकार वहन करेगी। 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग में लगने वाले टीके में 90 प्रतिशत कोविशील्ड तथा 10 प्रतिशत कोवैक्सीन का टीका लगेगा। प्रदेश में वैक्सीन की आपूर्ति यथाशीघ्र हो, इसके लिए त्वरित अग्रिम भुगतान हेतु महानिदेशक चिकित्सा तथा चिकित्सा शिक्षा को अधिकृत गया है तथा सचिव उद्योग सचिन कुर्वे को वैक्सीन उपलब्ध करवाने का दायित्व सौंपा गया है।मंगलवार, 27 अप्रैल 2021
Corona update : आज 5703 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।
आज का कोरोना बुलेटिन
उत्तराखंड में 27 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 162562 आज कुल 5703 नए मामले मिले, वही 113736 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2309 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 96 की हुई मौत
◆आज 5703 नये कोरोना के केस आये ।
◆2218 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 162562 में से 43032 एक्टिव केस है और 113736 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट घट कर हुआ 69.96 प्रतिशत
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
देहरादून में 2218,हरिद्वार में 1024,नैनीताल में 848, चमोली में 214,उधमसिंगनगर में 397 ,टिहरी गढ़वाल में 204, उत्तरकाशी में 242,अल्मोड़ा में 189,पौड़ी में आज 132, पिथौरागढ़ में 98,चंपावत में 58,बागेश्वर में 44 , रुद्रप्रयाग में 35, मामले सामने आए है। आज प्रदेश में 1471 मरीज ठीक हुए है।
यह भी पढे - कैबिनेट की बैठक : आज उत्तराखंड कैबिनेट में लिए गए अहम निर्णय, जाने खबर ।।web news।।
◆आज 5703 नये कोरोना के केस आये ।
◆2218 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 162562 में से 43032 एक्टिव केस है और 113736 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट घट कर हुआ 69.96 प्रतिशत
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
देहरादून में 2218,हरिद्वार में 1024,नैनीताल में 848, चमोली में 214,उधमसिंगनगर में 397 ,टिहरी गढ़वाल में 204, उत्तरकाशी में 242,अल्मोड़ा में 189,पौड़ी में आज 132, पिथौरागढ़ में 98,चंपावत में 58,बागेश्वर में 44 , रुद्रप्रयाग में 35, मामले सामने आए है। आज प्रदेश में 1471 मरीज ठीक हुए है।
यह भी पढे - कैबिनेट की बैठक : आज उत्तराखंड कैबिनेट में लिए गए अहम निर्णय, जाने खबर ।।web news।।
सोमवार, 26 अप्रैल 2021
कैबिनेट की बैठक : आज उत्तराखंड कैबिनेट में लिए गए अहम निर्णय, जाने खबर ।।web news।।
आज आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार ने कई अहम निर्णय लिए
◆प्रदेश में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोगों को निःशुल्क टीका लगेगा, जिनकी आबादी करीब 50 लाख है। इसका खर्च लगभग 450 करोड़ का खर्च सरकार वहन करेगी।
◆18 से 45 वर्ष आयु वर्ग में लगने वाले टीके में 90 प्रतिशत कोविशील्ड तथा 10 प्रतिशत कोवैक्सीन का टीका लगेगा।
◆प्रदेश में वैक्सीन की आपूर्ति यथाशीघ्र हो, इसके लिए त्वरित अग्रिम भुगतान हेतु महानिदेशक चिकित्सा तथा चिकित्सा शिक्षा को अधिकृत गया है तथा सचिव उद्योग सचिन कुर्वे को वैक्सीन उपलब्ध करवाने का दायित्व सौंपा गया है।
◆रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने और शीघ्र आपूर्ति हेतु शत प्रतिशत अग्रिम भुगतान का प्रावधान किया गया है। साथ ही इस की आपूर्ति को बैंक गारंटी व अर्नेस्ट मनी आदि की औपचारिकताओं से मुक्त रखा गया है।
◆सार्वजनिक स्थानों व परिसरों में मास्क न पहनने वालों पर लगाए जाने वाले जुर्माने की धनराशि में बढ़ोतरी करते हुए 500, 700 कर दिया गया है।
◆कुंभ हरिद्वार में स्थापित आधार चिकित्सालय व बाबा बर्फानी चिकित्सालयों को यथावत रखा जाएगा।
◆स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर तैनात चिकित्सकों व अन्य कर्मियों को पूर्व की भांति यथावत रखा जाएगा।
◆जिन जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है, वहां इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा।
◆कोविड कर्फ्यू के दौरान मीडिया कवरेज करने वाले पत्रकारों के प्रेस कार्ड को ही कर्फ्यू पास माना जाएगा।
◆कोरोना कर्फ्यू के दौरान कामकाज प्रभावित न हो, इसके लिए मजदूरों को भी आवाजाही की छूट होगी।
◆उपनल कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया, जिसमें अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं सचिव वित्त को भी सदस्य बनाया गया है।
◆त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के अंतर्गत जिला पंचायत और निदेशालय ढांचे को मंजूरी प्रदान करते हुए 570 पदों को स्वीकृत किया गया है।
◆कैबिनेट ने राज्य की जनता से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और घर से बाहर अनावश्यक न निकलने की अपील की है। जनजागरूकता और जनसहभागिता से ही कोविड पर विजय पाई जा सकती है।
◆राज्य के पब्लिक डेबिट मैनुअल के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसके तहत राज्य सरकार द्वारा आरबीआई के माध्यम से बाजार से लिए जाने वाले ऋण की प्रक्रिया को परिभाषित किया गया है।
◆डीआईटी और यूनिसन विवि अधिनियमों में मामूली संशोधन किया गया है।
Corona update : आज 5058 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।
आज का कोरोना बुलेटिन
उत्तराखंड में 26 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 156859 आज कुल 5058 नए मामले मिले, वही 112265 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2213 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 67 की हुई मौत
◆आज 5058 नये कोरोना के केस आये ।
◆2034 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 156859 में से 39031 एक्टिव केस है और 112265 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट घट कर हुआ 71.57 प्रतिशत
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
देहरादून में 2034, हरिद्वार में 10042, नैनीताल में 767,पौड़ी में 323, उधमसिंहनगर में 283, अल्मोड़ा में 117,चम्पावत में 104,टिहरी में 87, चमोली में 97 ,उत्तरकाशी में 45, पिथौरागढ़ में 88, रुद्रप्रयाग में 64, बागेश्वर में 29 कोरोना के नए मामले मिले है।
◆आज 5058 नये कोरोना के केस आये ।
◆2034 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 156859 में से 39031 एक्टिव केस है और 112265 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट घट कर हुआ 71.57 प्रतिशत
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
Covid Helpline Uttarakhand : सरकार ने जारी किए महत्त्वपूर्ण लिंक और नम्बर , जानने के लिए क्लिक करें ।।web news।।
कोरोना के कोहराम में काम की खबर , सरकार की घर बैठे ऑनलाइन हेल्पलाइन
◆ आपके आसपास सैम्पल कलेक्शन केंद्र की जानकारी के लिए : https://covid19.uk.gov.in/map/sccLocation .aspx
◆ टेस्ट परिणाम ऑनलाइन जानकारी के लिए : covid19.uk.gov.in
(14 अप्रैल 2021 के बाद टेस्ट परिणाम के लिए उपलब्ध, सैंपलिंग के बाद प्राप्त 13 अंक की एसआरएफ आईडी और प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर का उपयोग करें)
◆अस्पतालों में बेड की स्थिति ऑनलाइन (अस्पताल पीआरओ के संपर्क विवरण के साथ)
https://covid19.uk.gov.in/bedssummary.aspx
◆मेडिकल असिस्टेंट और डॉक्टर का परामर्श प्राप्त
करने के लिए: Use: http://www.esanjeevaniopd.in/Register
◆ Download app: :
https://play.google.com/store/apps/details?id =in.hied.esanjeevaniopd&hl=en_US
◆कॉल करें: 9412080703, 9412080622, 9412080686
◆कॉल करें 104 (24X7) / 0135-2609500 / जिला नियंत्रण कक्ष किसी अन्य सहायता और सहायता के लिए ।
महत्वपूर्ण सूचना - इस महत्वपूर्ण लिंक को सेव करें व अपने परिचितों को शेयर कीजिए , हमारी टीम अन्य सभी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन लिंक नम्बर बदलने, बढ़ाने व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इसी लिंक के माध्यम से देगी ।
रविवार, 25 अप्रैल 2021
Corona update: देहरादून में एक हप्ते का कोरोना कर्फ्यू,जाने पूरी गाइडलाइन।।web news।।
जिला देहरादून में जिलाधिकारी ने कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया ।
कोविड-19 संक्रमण में हो रही निरन्तर वृद्धि के फलस्वरूप जन सुरक्षा हित में डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव, जिला मजिस्ट्रेट, देहरादून पूर्व पारित आदेशों में आंशिक संशोधन करते हुए जनपद देहरादून के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गढीकैन्ट और क्लेमनटाऊन के क्षेत्र में रात्रि कर्फ्यू का निर्णय गया है।करोना कर्फ्यू के दौरान इन सेवाओं से जुड़े दुकानो व वाहनों को सशर्त छूट रहेगी
◆फल सब्जी की दुकानें, डेरी, बेकरी, मीट-मछली (पैध लाईसेंसधारी की दुकाने, राशन की दुकाने, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकाने तथा पशुचारा की दुकाने अपरान्ह 04 बजे तक ही खुली रह सकेगी। पेट्रोल पम्प व गैस आपूर्ति तथा दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेगी।◆आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनो तथा सरकारी वाहनों को केवल ड्यूटी हेतु आवागमन में छूट होगी।
◆हवाई जहाज ट्रेन तथा बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट होगी।
व्यक्तियों / वाहनों की आवाजाही हेतु प्रतिबन्धों के साथ छूट रहेगी समारोह स्थल पर 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रितनहीं हो सकेंगे ।
◆ सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेगे तथा इनसे जुड़े हुए कार्मिक एवं मजदूरो तथा निर्माण सामग्री के वाहनों को आवागमन में छूट रहेगी।
◆औद्योगिक इकाईयो, तथा इनके वाहन व कार्मिको को आने-जाने की छूट होगी।
◆रेस्टोरेन्ट तथा मिठाई की दुकानों से होम डिलवरी में छूट रहेगी ।
◆शव यात्रा से संबंधित वाहनों को छूट रहेगी तथा अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति सम्मलित नहीं हो सकेंगे।
◆ केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार के अधीन समस्त शासकीय तथा अशासकीय कार्यालय (आवश्यक सेवा के
कार्यालयों को छोड़कर) बन्द रहेंगे।
◆मालवाहक वाहनों के आवागमन में छूट रहेगी।
◆वास्तविक रूप से चिकित्सालय उपचार हेतु जाने वाले व्यक्तियों के वाहनों को आवागमन में छूट होगी।
◆कोविड 19 जांच एवं टीकाकरण हेतु निकटवर्ती केन्द्र तक आवागमन की छूट होगी।
◆पोस्ट ऑफिस तथा बैंक यथा समय खुले रहेंगे।
Corona update : आज 4368 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।
आज का कोरोना बुलेटिन
उत्तराखंड में 25 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 151801 आज कुल 4368 नए मामले मिले, वही 110665 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2146 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 44 की हुई मौत।◆1736 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 151801 में से 35864 एक्टिव केस है और 110665 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट घट कर हुआ 72.90 प्रतिशत