This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

Book Bank : NAPSR के बुक बैंक में नए सत्र की निःशुल्क किताबों के लिए आ रहे है जरूरमंद ,जाने पूरी खबर ।।web news।।

एनएपीएसआर के बुक बैंक मे फिर से लगा निःशुल्क किताबें लेने वालों का तांतां

देहरादून ।।नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) की मुहिम "ताकि कोई बच्चा न रहे शिक्षा से वंचित" के तहत पिछले चार वर्षों से चलाए जा रहे निःशुल्क बुक बैंक मे स्कूल खुलते ही इस साल भी किताबें लेने व देने वालों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है यहां पर अभिभावक व बच्चे न सिर्फ स्कूली शिक्षा की बल्कि सिविल सेवा, व अन्य कम्पटीशन की किताबें भी का लाभ लेने भी आ रहे हैं । बुक बैंक के संचालक आरिफ खान ने बताया कि वर्ष 2018 मे अभिभावकों को आर्थिक राहत पहुंचाने और पुस्तक विक्रेताओं की मनमानियों से बचाने के लिए तीन दिवसीय बुक एक्सचेंज मेले से शुरू हुई एनएपीएसआर की मुहिम आज एक बुक बैंक का रूप ले चुकी है और चूंकि पिछले साल लॉक डाउन के चलते अभिभावक बुक बैंक नही आ सकते थे तो उन्होंने अपनी कार को ही बुक बैंक बना दिया था और विकासनगर, ऋषिकेश, मसूरी समेत पूरे देहरादून मे जहां से भी किताबों की मांग की गई उन्होंने लगभग 1350 बच्चों तक किताबें पहुंचाई थी । किन्तु चूंकि इस साल स्तिथि सामान्य है तो लोग खुद चलकर किताबें लेने और देने आ रहे हैं बुक बैंक से अभी तक हजारों बच्चों को लाभ मिल चुका है । अभिभावकों की सुविधा और उनकी मांग के चलते नेहरू कॉलोनी के अलावा विकास नगर, चन्द्रमणि, बसंत विहार, सहस्त्रधारा रोड़, ठाकुरपुर (प्रेमनगर) मे भी बुक बैंक की शाखा खोली हुई है ताकि अभिभावकों और छात्रों को किताबों के लिए भटकना न पड़े । इस बुक बैंक का लाभ अभी तक हजारों लोगों ने उठाया है जिनमे आम आदमी के अलावा शिक्षक,पत्रकार, डॉक्टर पुलिसकर्मी व शिक्षा पर काम करने वाली संस्थाएं भी शामिल हैं । उनका कहना है कि यदि इसी प्रकार से जनता का सहियोग मिलता रहा तो वो अन्य शहरों और राज्यों मे भी बुक बैंक की स्थापना करना चाहते हैं ताकि शिक्षा सभी के पहुंच मे हो सके । यदि आप भी बुक बैंक से किताबें लेना और देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पते पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

बुक बैक की महत्वपूर्ण जानकारी

◆बुक बैंक पता - सी० 01, द्वितीय तल ,चंचल स्वीट्स के सामने दया पैलेस , नेहरुकोलोनी हरिद्वार रोड़ देहरादून 
◆पुस्तक आदान प्रदान करने के लिए बुक बैंक के संचालक आरिफ खान का सम्पर्क सूत्र 7830548108 

यह भी पढे

Corona Update : उत्तराखंड के सिंगर पवनदीप राजन कोरोना पॉजिटिव ।।web news।।


Pwandeep

इंडियन आइडल शो में हुआ बदलाव, वर्चुअली परफॉर्म करेंगे पवनदीप 

‘इंडियन आयडल 12’ में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे उत्तराखंड के चंपावत जिले के पवनदीप राजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कुछ दिन पहले 'इंडियन आयडल 12' के होस्ट आदित्य नारायण भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे । पवनदीप राजन के कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें होटल के कमरे में क्वारंटीन कर दिया है। पवनदीप के संक्रमित होने के बाद पवनदीप के पॉजिटिव आने के बाद शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स, जज और क्रू मेंबर्स की जांच भी कराई गई है। सभी की रिपोर्ट जल्दी ही आ सकती है। पवनदीप के संक्रमित होने के बाद से ‘इंडियन आइडल’ की टीम की चिंता बढ़ गई है। लेकिन किसी और कंटेस्टेंट में इसके लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आएगी। पवनदीप भी ठीक हैं और जल्दी ही उनकी सेट पर वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। 'इंडियन आयडल 12' के जजों में - विशाल ददलानी, हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ का शुमार है तो वहीं आदित्य नारायण को कोरोना हो जाने के बाद इसे रित्विक धनजानी होस्ट कर रहे थे। एहतियात के तौर पर शो के तमाम प्रतियोगी पहले से ही जुहू के एक होटल में बायो बबल‌ में रह हैं। पवनदीप को कोरोना होने के बाद वो अब फिल्मसिटी में शो के सेट पर स्टेज पर गाना गाने की बजाय वर्चुअली अपने होटल के कमरे से अपनी गायकी का जलवा दिखाएंगे। इस हफ्ते संगीतकार कल्याणजी स्पेशल एपिसोड व अन्य एपिसोड्स में पवनदीप‌ की गायकी का वर्चुअल अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा । 

यह भी पढे

गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 787, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

आज 787 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 105498 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 

◆आज 787 नये कोरोना के केस आये
◆277 कोरोना केस के साथ हरिद्वार में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 105498 में से 97000 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस-239
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-277
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-132
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-12
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -06
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 34
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-06
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-07
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-16
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-06
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस 01
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-08

बुधवार, 7 अप्रैल 2021

सामाजिक संस्थाओं ने नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया।।web news।।

समाज कल्याण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  व सामाजिक संस्थाओ ने नशा मुक्ति  जनजागरूकता पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया ।

आज कुसुम विहार क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र में जिला समाज कल्याण देहरादून , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशामुक्त जगरूकता कैंप का आयोजन किया गया । जागरूकता कार्यक्रम के तहत पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें 6 वर्ष से 15 वर्ष तक के लगभग 50 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाए जिसमें नशे के दुष्प्रभाव दिखाते विभिन्न स्लोगन, पेंटिंग बनायी । साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए बच्चों को नशे में न पड़ने की सलाह देते हुए बच्चों को अपने माता पिता को भी नशे के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया ।
आज कार्यक्रम में मैक संस्था से जहांगीर आलम ,शमीना, वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट फाउंडेशन, समर्पण सोसाइटी से मानसी मिश्रा, आपका आसरा सेवा समिति से कृतिका, गगन वेलफेयर फाउंडेशन से बैजन्ती माला आदि उपस्थित रहे।

आज की कोरोना अपडेट 



Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 1109, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।


आज का कोरोना बुलेटिन

आज 1199 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 104711 पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 

◆आज 1109 नये कोरोना के केस आये
◆303 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 104711 में से 96735 ठीक हो चुके है अब 4526 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस-509
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-308
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-113
ऊधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 84
पौड़ी-में कोरोना पॉजिटिव केस-57
टिहरी- में कोरोना पॉजिटिव केस-19
रुद्रप्रयाग- में कोरोना पॉजिटिव केस-10
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-06
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस 05
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 01


मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

Corona update : उत्तराखण्ड में कोरोना के आज आये पाज़िटिव केस 791, जाने जिलेवार आज की रिपोर्ट ।web news।।

Corona-update

आज का कोरोना बुलेटिन

आज 791 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 103602पहुंची गयी है। स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए अभी अभी के हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। 

◆आज 791 नये कोरोना के केस आये
◆303 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 103602 में से 96647 ठीक हो चुके है अब 3607 सक्रिय केस है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस-303
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस-185
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस-107
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-75
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -45
उधमसिंह नगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 18
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस-11
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस-07
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस-06
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस-05
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 03
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस 02
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस-01

सोमवार, 5 अप्रैल 2021

उत्तराखंड समाचार: रात में भी आपके द्वार सरकार, चौपड़ियाल गांव में रात्रि चौपाल ।।web news।।

चम्बा ब्लॉक के चौपड़ियाल गांव में चौपाल का आयोजन किया गया 

नई टिहरी।। मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत ग्रामपंचायत चौपड़ियालगांव के राजकीय इंटर कालेज छापराधार में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने क्षेत्री की करीब 12 ग्रामसभाओं से आये लोगो की फरियादें सुनी। मौके पर कुल 30 शिकायते दर्ज की गई जिसमें से 19 का मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया गया। शिकायतों में मुख्यतः चम्बा-मसूरी फलपट्टी में पट्टे की भूमि का स्वामित्व दिलाने, सिंचाई, पेयजल, उत्पाद के विपणन की समुचित व्यवस्था, कोल्ड स्टोरेज, जंगली जानवरों से उद्यानों एवं फसलों की सुरक्षा, आजीविका के तहत आगे समूहों को निरंतर सहायता सुचारू रखने व क्षेत्र में मोटर मार्गो के डामरीकरण से संबंधित थी।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित मे विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित है जिनका लाभ अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं की जानकारी ग्राम स्तर पर प्रत्येक काश्तकार तक पहुंचाए ताकि वे इसका लाभ ले सके। उन्होंने स्वैछिक चकबन्दी एवं समूहों के माध्यम से कार्य करने पर विशेष बल दिया। मुख्यमंत्री में चम्बा-मसूरी फलपट्टी पर आजीविका समूहों के द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं फलौद्यान व सब्जी उत्पादन में किये जा रहे प्रयासों पर जिला प्रशासन, स्थानीय काश्तकारों एवं समूहों की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने प्रत्येक न्याय पंचायत में एक-एक एएनएम सेंटर खोले जाने हेतु सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही से भी क्षेत्रीय जनता को जानकारी दी।
चौपाल में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को खुशीराम डबराल, रमेश, कुसुम रमोला, राजेश्वरी डबराल, खुशपाल रमोला, शिवानी पुंडीर, डॉ देवेश्वरानंद, संगीता डबराल से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिसपर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव को प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री को वर्चुअल माध्यम से अपने बीच पाकर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की। चौपाल में संचार की तमाम व्यवस्था स्वान की टीम संजीव शर्मा, निरीह डोभाल, प्रवीण उनियाल आदि द्वारा की गई। 
इस अवसर पर में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, डीएफओ कोको रोसे, परियोजना निदेशक डीआरडीए आनंद भाकुनी, डीडीओ सुनील कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला उद्यान आधिकारी डॉ डीके तिवारी, जिला पूर्ति आधिकारी मुकेश पाल, प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं फरियादी, काश्तकार ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

कश्यप समाज से जुड़े सामाजिक संस्थाओं ने मनाई महर्षि कश्यप जयंती।।web news।।



अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार भोई निषाद समन्वय समिति और नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति ने मनाई महर्षि कश्यप जयंती

विकास नगर ब्लॉक के ग्राम डांडीपुर तीपरपुर में महा ऋषि कश्यप की जयंती को कश्यप समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाया महा ऋषि कश्यप जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर चरण स्पर्श करके आशीर्वाद प्राप्त किया गया इस अवसर पर कई गांव के दर्जनों लोगों ने महर्षि कश्यप का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार भोई निषाद समन्वय समिति युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कश्यप तथा महिला मोर्चा की महासचिव सपना कश्यप अध्यक्ष स्नेहा कश्यप तथा नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप तथा रामकिशन कश्यप और कार्यक्रम के संयोजक अखिलेश कश्यप तथा सोम भगत जी मौसम सिंह कश्यप कृत राम वर्मा कश्यप तथा रघुवीर कश्यप विजय आजाद रामकिशन कश्यप रवि कश्यप कश्यप सुभाष कश्यप पवन कश्यप काशीराम कश्यप विशंभर कश्यप अजय कश्यप सुंदरलाल ईश्वर सिंह कश्यप नाथीराम अनिल कुमार प्रभु राम कश्यप बबली देवी सहित दर्जनों महिला पुरुषों ने प्रतिभाग किया और महर्षि कश्यप का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर हलवे का प्रसाद वितरण किया गया और कार्यक्रम में वक्ताओं ने महा ऋषि कश्यप के जीवन दर्शन पर इतिहास के संबंध में लोगों को जानकारी दी और एकजुटता पर बल दिया उन्होंने कहा कि कश्यप समाज के लिए एकजुटता का मंत्र सबसे कारगर रहेगा अन्यथा हम लोग और पिछड़ते जाएंगे वक्ताओं ने कश्यप समाज के लोगों को जगाने तथा महर्षि कश्यप जी के जन्मदिवस पर सार्वजनिक अवकाश देने की भी केंद्र सरकार से मांगती है वक्ताओं ने कहा कि हमारे पूर्वजों के इतिहास में बहुत से महापुरुषों के द्वारा कार्य किए गए हैं जिसमें सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप जी का नाम प्राथमिकता के तहत आता है उन्होंने मांग की कि उनके जन्मदिवस 5 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए और महर्षि कश्यप के जीवन चित्रण को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए जिससे ओबीसी समाज को आगे बढ़ने तथा अपने इतिहास को जानने का अवसर मिलेगा इस अवसर पर कई वरिष्ठ कश्यप समाज के लोग कार्यकर्ता महिलाएं पुरुष और बच्चों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और महर्षि कश्यप की जय के नारे लगाए इस अवसर पर हुकम सिंह कश्यप मनीराम कश्यप सदानंद मनीष आशीष अर्जुन विभूति देवी सहित कश्यप समाज के बहुत से लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कृत राम कश्यप हम संचालन अमर सिंह कश्यप ने किया 
आज के अन्य समाचार

लघु समाचारपत्र एसोसिएशन ने महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को दिया ज्ञापन ।।web news।।


लघु-मध्यम समाचारपत्रों की समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारित करने की मांग को लेकर महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को दिया ज्ञापन 

देहरादून ।। लघु मध्यम समाचारपत्रों के हितों के लिए हमेशा प्रयासरत रहने वाली संस्था "लघु समाचारपत्र ऐसोसिएशन" के प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को सूचना निदेशालय मे ज्ञापन देकर समस्याएं प्राथमिकता पर निस्तारित करने की मांगू की । आज ऐसोसिएशन की ओर से महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान का लघु समाचारपत्र ऐसोसिएशन की ओर से स्वागत किया गया। ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल ने फूलों का बुके देकर स्वागत किया गया साथ ही रचना गर्ग, श्वेता शर्मा, बिजेन्द्र कुमार यादव, स्वप्निल सिन्हा, प्रमोद बेलवाल, सचिन कुमार ने गुलाब का फूल देकर महानिदेशक सूचना का स्वागत किया।

लघु समाचार पत्रों के हित में दिए ज्ञापन के प्रमुख बिंदु

◆ नियमावली मे उल्लखित 20 विज्ञापन जारी किए जाने की मांग की ऐसोसिएशन ने मांग की प्रिन्ट मीडिया विज्ञापन नियमावली के परिशिष्ट-4 मे सूची के रूप में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि अन्य अवसरों के अलावा 20 महत्वपूर्ण अवसरों पर विज्ञापन जारी किए जांएगे। इन सभी को अवश्य जारी किया जाए।
◆ नियमावली के अनुसार 18 माह के नियमित प्रकाशन के उपरांत समाचारपत्र विज्ञापन सूचीबद्धता हेतु आवेदन के पात्र होगे। परन्तु विभागीय कारणों से 36 से लेकर 48 महीने बाद भी समाचारपत्रों को सूचीबद्ध नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि 18 माह के नियमित प्रकाशन के उपरांत समाचारपत्र को स्वतः मान्य करते हुए सभी विभागीय विज्ञापन दिए जांए।
◆ स्वामित्व परिवर्तन के उपरांत 18 माह के प्रकाशन की अवैधानिक बाध्यता समाप्त की जाए विभाग में विज्ञापनों हेतु पूर्व से सूचीबद्ध समाचारपत्र के स्वामित्व मे परिवर्तन होने पर नए स्वामी को 18 माह प्रकाशन की अनिवार्यता रखी गई है। परंतु इस प्रकार का कोई उल्लेख नियमावली मे नही है। ज्ञापन में इस अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग की गई है।
◆ ज्ञापन में मांग की गई है कि पत्रकारों द्वारा मान्यता प्रदान किए जाने के जो आवेदन दो तीन वर्षों पूर्व दिए गए हैं,उन को भी अभी तक विभाग द्वारा निस्तारित नहीं किया गया है। सभी पात्र आवेदकों को तत्काल पत्रकार मान्यता प्रदान की जाए।
◆ ऐसोसिएशन की ओर से मांग की गई है कि उत्तराखंड शासन द्वारा समय समय पर जारी शासनादेशों, अधिसूचनाओं, नियमावलियों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए।

आज के अन्य समाचार

Napsr News : 11वीं कक्षा के 15 बच्चों को स्कूल ने किया नियम विरुद्ध फेल,एनएपीएसआर के प्रतिनिधि मंडल ने दी चेतावनी ।।web news।।

Napsr-news-05

सीएसटी हरबर्टपुर ने 11वीं कक्षा के 15 बच्चों को नियम विरुद्ध फेल किये जाने को लेकर स्कूल प्रशासन को एनएपीएसआर के प्रतिनिधि मंडल ने दी चेतावनी ।

देहरादून।। विकासनगर सीएसटी हरबर्टपुर में कक्षा 11 के 15 बच्चों को फेल कर दिया गया है इस संबंध में आज एनएपीएसआर का एक प्रतिनिधिमंडल पछवादून के अध्यक्ष अरविंद शर्मा के नेतृत्व में प्रिंसिपल से मिलने गए , प्रिंसिपल ने होने के कारण वहां पर वाईस प्रिंसिपल से जब बात करने का प्रयास किया उन्होंने बताया कि जो भी डिसीजन होगा उसको प्रधानाचार्य द्वारा लिया जाएगा करोनाकाल में बच्चों को पढ़ाई भी सही तरह से नहीं हो पाई कुछ बच्चों का कहना है कि हमें जानबूझकर प्रिंसिपल द्वारा फेल किया गया उन्होंने पूर्व में हमें धमकी दी थी हम 11वीं में पास नहीं होने देंगे । 01 तारीख को जब रिजल्ट आया तो इन को फेल कर दिया गया बच्चे सभी टेंशन में हैं और उनको उनकी कॉपिया भी नहीं स्कूल में दिखाई जा रही है आज NAPSR प्रतिनिधि मंडल के साथ वहां पर बच्चों के अभिभावक भी साथ थे फिर इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से खंड शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह से मिलकर इस मामले की शिकायत की गई इस मामले पर संज्ञान लेकर इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जाए यह किशोरावस्था के बच्चे हैं और यह बच्चे जब हमने से मिलने का प्रयास किया उन्होंने बताया कि हमको किन कारणों से फेल किया गया साइंस के सभी बच्चे पास कर दिए गए हम बच्चों के साथ ऐसा क्यों किया गया मेरा स्कूल प्रशासन से मांग है कि इस व्यवस्था पर तुरंत संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई कर कंपार्टमेंट के पेपर इनको एक मौका दिया जाना बच्चों के हित में होगा जिससे इनका एक साथ जाएगा नहीं तो इनका भविष्य अंधकार में है । एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि हरबर्टपुर से कुछ छात्राओं ने फोन द्वारा शिकायत करी की स्कूल प्रशासन द्वारा उन्हें द्वेष वश फेल किया गया है और CBSE के नियमानुसार 02 सब्जेक्ट मे फेल होने वाले बच्चों को कम्पार्टमेंट मिलना चाहिए जब इस विषय मे प्रिंसीपल से बात की गई तो प्रिंसिपल ने बच्चों की परीक्षा कॉपी दिखाने से भी साफ इंकार करते हुए यह धमकी दे डाली की मै किसी नियम को नही मानता और इस साल तुम्हे कोई पास नही कर सकता ऐसा कहते हुए प्रिंसिपल ने छात्रों और उनके परिजनों से आगे वार्ता करने से मना कर दिया । वहीं पछवादून के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि यदि प्रिंसिपल अपनी जिद के कारण बच्चों के भविष्य स्व खिलवाड़ करना चाहते हैं तो एनएपीएसआर ऐसा हरगिज बर्दाश्त नही करेगी और बच्चों के भविष्य के लिए यदि उन्हें सड़को पर भी आना पड़े तो गुरेज नही करेंगे । स्कूल प्रशासन से भेंट करने वाले प्रतिनिधिमंडल मे महासचिव रमन ढींगरा कमलेश शर्मा कोषाध्यक्ष एवं विनीत धीमान के अलावा अन्य बच्चों के अभिभावक इस मौके पर उपस्थित रहे।