सोमवार, 17 मार्च 2025

देहरादून में 'MR. CHARAN' फिल्म का ग्रैंड प्रीमियर, दर्शकों ने जमकर सराहा!

MR. CHARAN फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर में कलाकारों और अतिथियों की मौजूदगी। पोस्टर लॉन्च के दौरान खींची गई यह तस्वीर देहरादून के दून लाइब्रेरी में आयोजित समारोह की है।
देहरादून में 'MR. CHARAN' फिल्म का प्रीमियर

17 मार्च 2025 | देहरादून

'MR. CHARAN' फिल्म का भव्य प्रीमियर देहरादून में आयोजित

बहुप्रतीक्षित फिल्म 'MR. CHARAN' का भव्य प्रीमियर देहरादून के दून लाइब्रेरी में 17 मार्च 2025 को दोपहर 2 बजे आयोजित किया गया। इस इवेंट में फिल्म के कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सम्मानित लोग शामिल हुए।

फिल्म का निर्देशन और निर्माण

इस फिल्म का निर्देशन श्री धनंजय कुकरेती ने किया है और इसे मा प्रकृति फाउंडेशन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और निर्देशन को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।

फिल्म के प्रमुख कलाकार

धनंजय कुकरेती, अर्चना मिधा, कुलदीप उपाध्याय (केडी), प्रदीप अरोड़ा, उषा लाल, ऋतिका सकलानी, रणजीत बर्तवाल, शोभा गुसाईं, क्षितिज सक्सेना, राहुल सक्सेना, अभिषेक गुप्ता, आचार्य वार्षा माता, सुंदर महरा, निशा, विनोद, तन्नू पोखरियाल।

फिल्म की कहानी

'MR. CHARAN' एक प्रेरणादायक कहानी है, जो चरण सिंह नामक एक युवा की जीवन-यात्रा को दर्शाती है। चरण सिंह पंजाब के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मा लड़का है, जिसका पिता एक सेना अधिकारी हैं और माँ एक शिक्षिका। उसके जीवन में संघर्ष, सपने और आत्म-सम्मान की तलाश है।

चरण का बचपन एक अनुशासनप्रिय और मूल्यों से भरपूर वातावरण में बीतता है। लेकिन जब वह किशोरावस्था में प्रवेश करता है, तो उसकी ज़िंदगी में कई अप्रत्याशित घटनाएँ घटती हैं, जिससे उसकी दुनिया पूरी तरह बदल जाती है। उसे कई ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं जो उसके भविष्य को आकार देते हैं।

फिल्म में चरण की कठिनाइयों, उसके आत्म-संघर्ष और समाज द्वारा लगाए गए दबावों को खूबसूरती से चित्रित किया गया है। वह अपने सपनों और परिवार के दायित्वों के बीच फंसा हुआ है। उसकी यात्रा सिर्फ एक साधारण व्यक्ति की नहीं, बल्कि एक ऐसे किरदार की है, जो खुद की पहचान को लेकर संघर्ष करता है और अपनी राह खुद बनाता है।

फिल्म दिखाती है कि किस तरह चरण सिंह साहस, आत्मसम्मान और संघर्ष के बल पर खुद को साबित करता है। हर दृश्य में उसके जीवन के संघर्ष और उसकी जीत को भावनात्मक रूप से उकेरा गया है, जिससे दर्शक उसकी कहानी से गहराई से जुड़ाव महसूस करेंगे।

फिल्म की रिलीज़

फिल्म के मेकर्स के अनुसार, 'MR. CHARAN' को जल्द ही भारतभर के सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा। हालांकि, इसकी आधिकारिक रिलीज़ डेट अभी घोषित नहीं की गई है।

क्या आप इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं? अपनी राय नीचे कमेंट में दें

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें