बुधवार, 19 मार्च 2025

"जन जागरण अभियान समिति का 'अद्भुत सेवा सम्मान' समारोह | Uttarakhand News |

"जन जागरण अभियान समिति द्वारा उत्तराखंड के फिल्म कलाकारों को 'अद्भुत सेवा सम्मान' प्रदान किया गया।"
"जन जागरण अभियान समिति द्वारा 'अद्भुत सेवा सम्मान' में फिल्म विधा से जुड़े व्यक्तियों का सम्मान

देहरादून, 19 मार्च 2025: सिनेमा केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने वाला प्रभावशाली उपकरण भी है। इसी भावना को सम्मान देते हुए जन जागरण समिति ने फिल्म विधा से जुड़े व्यक्तियों  को "अद्भुत प्रतिभा सम्मान" से नवाजा। राजधानी देहरादून के करनपुर स्थित जन जागरण समिति कार्यालय में आयोजित इस गरिमामयी समारोह में फिल्म अभिनेता और निर्देशक धनंजय कुकरेती तथा फिल्मकार हेमेंद्र मलिक को सम्मानित किया गया।

समारोह की झलक: जब कला का सम्मान हुआ

इस कार्यक्रम में जन जागरण समिति के अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा ने फिल्म विधा में उल्लेखनीय योगदान देने वाली इन प्रतिभाओं को सम्मानित किया। समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद बेलवाल ने अपने संबोधन में कहा,

"समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पहचान देना हमारी समिति का कर्तव्य है। हम समय-समय पर ऐसी विभूतियों को सम्मानित करते हैं और आगे भी इस परंपरा को जारी रखेंगे।"

धनंजय कुकरेती, जो फिल्म अभिनेता और निर्देशक दोनों ही भूमिकाओं में अपनी पहचान बना चुके हैं, ने सम्मान प्राप्त करने के बाद अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा,

"यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी लोगों का है जो सिनेमा के माध्यम से समाज को एक नई सोच देने का प्रयास कर रहे हैं। जब आपके काम को पहचान मिलती है, तो आगे और बेहतर करने की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। मैं समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों का दिल से धन्यवाद करता हूं।"

सिनेमा का समाज पर प्रभाव

सिनेमा केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम भी है। धनंजय कुकरेती और हेमेंद्र मलिक जैसे कलाकार अपने सृजनात्मक कार्यों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में जन जागरण समिति द्वारा किया गया यह सम्मान समाज में कला और सिनेमा के महत्व को और भी अधिक बढ़ावा देने का कार्य करेगा।

सम्मान समारोह में रही विशिष्ट उपस्थिति

इस अवसर पर समिति के अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें सचिव विवेक श्रीवास्तव, सहसचिव विजय शुक्ला, और अथर्व कुकरेती प्रमुख रूप से शामिल थे। कार्यक्रम में शामिल सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सम्मानित कलाकारों को शुभकामनाएं दीं और सिनेमा के प्रति उनके योगदान की सराहना की।

समाज में रचनात्मकता को मिलेगा बढ़ावा

ऐसे सम्मान समारोह न केवल कलाकारों को प्रेरित करते हैं, बल्कि समाज में सृजनात्मकता को भी बढ़ावा देते हैं। जब किसी कलाकार की मेहनत और प्रतिभा को सार्वजनिक रूप से सराहा जाता है, तो इससे अन्य उभरते कलाकारों को भी प्रोत्साहन मिलता है। जन जागरण समिति की यह पहल निश्चय ही सिनेमा और सामाजिक योगदान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मानी जाएगी।

👉 संबंधित पढ़ें:
फिल्म Mr. चरण के प्रीमियर की पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें 🎬✨

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें