This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

गुरुवार, 6 मई 2021

Corona update : आज 8517 कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 06 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 220351 आज कुल 8517 नए मामले मिले, वही 149489 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 3293 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 151 की हुई मौत


◆आज 8517 नये कोरोनाके केस आये ।
◆3123 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 220351 में से 62911 एक्टिव केस है और 149489 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 67.84 प्रतिशत

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

अल्मोड़ा में 229 , बागेश्वर में 109, चमोली में 348, चंपावत में 276, देहरादून में 3123, हरिद्वार में 1045, नैनीताल में 847 ,पौड़ी गढ़वाल में 413 ,पिथौरागढ़ में 212, रुद्रप्रयाग में 140, टिहरी गढ़वाल में 256, उधम सिंह नगर में 1130 उत्तरकाशी में 389 संक्रमित मिले।

कोरोना कर्फ्यू : देहरादून में कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ा, कुछ शर्तो में किया गया बदलाव ।।web news।।

देहरादून जिले की कोरोना कर्फ्यू गाइडलाइंस में किया गया मामूली बदलाव, 10 मई तक बढ़ा कर्फ्यू

देहरादून में कोरोना कर्फ्यू दिनांक 10.05.2021 को प्रातः 05 बजे तक बढ़ा दिया है कोरोना कर्फ्यू पुर्र जिले में प्रभावी रहेगा यह जिला प्रशासन ने आदेश दिया है ।

कोरोना कर्फ्यू अवधि में पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा :

◆ सार्वजनिक और निजी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
◆देहरादून स्थित निरंजनपुर थोक मण्डी में आम जन मानस का प्रवेश वर्जित रहेगा। 

कुछ सेवाओं से जुड़े दुकानों व वाहनों को ही सशर्त छूट होगी

◆फल, सब्जी, डेरी, बेकरी, मीट-मछली (वैध लाईसेंसधारी), अण्डे तथा पशुचारे से सम्बन्धित दुकाने मध्यान्ह 12 बजे तक हीखुली रह सकेगी ।
◆राशन, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकाने केवल बृहस्पतिवार व शनिवार को ही मध्यान्ह 12 बजे तक ही खुली रह सकेगी । निर्माण कार्य सीमेन्ट, सरिया, रेत, बजरी, ईट की दुकाने केवल बृहस्पतिवार व शनिवार को ही मध्यान्ह 12 बजे तक ही खुली रह सकेगी। 
◆पेट्रोल पम्प व गैस आपूर्ति तथा दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेगी।
◆हवाई जहाज, ट्रेन तथा बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन (घर से स्टेशन शादी और संबन्धित समारोहों में अधिकतम 25 व्यक्तियों को ही अनुमति अनुमन्य होगी।तथा स्टेशन से घर में छूट होगी।
◆निर्माण कार्य चलते रहेगे और इनसे जुड़े कार्मिको, मजदूरों तथा वाहनों को आवागमन में छूट रहेगी।
◆रेस्टोरेन्ट तथा मिठाई की दुकानों से होम डिलीवरी में छूट रहेगी। 
◆शव यात्रा तथा अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति सम्मलित नहीं हो सकेंगे। 
◆मीडिया के लिए उनका आईडी कार्ड ही पास के रूप में मान्य होगा।
◆वास्तविक रूप से चिकित्सालय में उपचार हेतु जाने वाले व्यक्तियों तथा उनके वाहनों को आवागमन में छूट होगी। कोविड-19 की जाँच एवं टीकाकरण हेतु निकटवर्ती केन्द्र तक आवागमन की छूट होगी।
◆केन्द्र एवं राज्य सरकार के सभी शासकीय / अशासकीय कार्यालय, पोस्ट ऑफिस तथा बैंकिंग सेवाऐं वित्तीय संस्थान एंव
◆बीमा कम्पनी यथा समय खुले रहेंगे और सम्बन्धित कार्मिकों को मय वाहन के उनके पहचान पत्र अथवा सम्बन्धितकार्यालयाध्यक्ष / शाखा प्रबन्धक द्वारा निर्गत पास पर आवागमन की छूट होगी।
◆ आपातकालीन सेवा, आवश्यक सेवा, मालवाहक वाहनों तथा निर्माण सामग्री से सम्बन्धित वाहनों एवं औद्योगिक इकाईयो के कार्मिको व उनके वाहनों को आवगमन में छूट है। इसलिए इनसे सम्बन्धित कार्मिकों व वाहनों को नहीं रोका जायेगा। 
■अन्तर्राज्यीय परिवहन हेतु स्मार्ट सिटी के पोर्टल http://smartcitydehradun.iik.in पर रजिस्ट्रेशन तथा 72 घण्टे के भीतरकी अवधि के कोविंड-19 निगेटिव रिर्पोट की अनिवार्यता होगी।

बुधवार, 5 मई 2021

Corona update : आज भी 7 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 05 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 211834 आज कुल 7783 नए मामले मिले, वही 144941 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 3142 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 128 की हुई मौत

◆आज 7783 नये कोरोनाके केस आये ।
◆2771 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 211834 में से 59526 एक्टिव केस है और 144941 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 68.42 प्रतिशत
◆आज प्रदेश में 42268 लोगों को लगा कोरोना टीका |

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

बुधवार को देहरादून में सर्वाधिक 2771 संक्रमित मिले। उधमसिंह नगर में 1043, नैनीताल में 956, हरिद्वार में 599, टिहरी गढ़वाल में 504, चमोली में 283, अल्मोड़ा में 271, पौड़ी में 263, चंपावत में 245, उत्तरकाशी में 240, बागेश्वर में 240, पिथौरागढ़ में 225, रुद्रप्रयाग में 143 संक्रमित मिले।

मंगलवार, 4 मई 2021

Corona update : आज 7 हजार से ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के नए केस सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 04 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 204051 आज कुल 7028 नए मामले मिले, वही 140184 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 3015लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 85 की हुई मौत

◆आज 7028 नये कोरोनाके केस आये ।
◆2789 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 204051 में से 56627 एक्टिव केस है और 140184 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 68.70 प्रतिशत
◆आज प्रदेश में 25413 लोगों कोलगा कोरोना टीका |

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

देहरादून में 2789, हरिद्वार में 819, उधम सिंह नगर में 833, नैनीताल में 657,पौड़ी गढ़वाल में 513, बागेश्वर में 215, पिथौरागढ़ में 231, टिहरी गढ़वाल में 200 , अल्मोड़ा में 170 , चंपावत में 163 , उत्तरकाशी में 153, चमोली में 150 रुद्रप्रयाग में 135 नए मामले आए सामने आये ।   


                        Video sorce : web shop

सोमवार, 3 मई 2021

Corona update: देहरादून में अब 06 मई तक कोरोना कर्फ्यू,जाने पूरी गाइडलाइन।।web news।।


जिला देहरादून में जिलाधिकारी ने कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया ।

कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप निरन्तर जारी है। इसलिए जन सुरक्षा हित में दिनांक 26 अप्रैल 2021 (सोमवार) की सांय 07 बजे से दिनांक 03 मई 2021 (सोमवार) प्रातः 05 बजे तक प्रभावी कोरोना कर्फ्यू 06 :05.2021 तक विस्तारित किया गया । अर्थात नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून, छावनी परिषद गढीकैन्ट, क्लेमनटाऊन तथा नगर पालिका परिषद डोईवाला, विकासनगर, मसूरी एवं हरबर्टपुर में कोरोना कर्फ्यू अब दिनांक 06.05,2021 की प्रातः 05 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सार्वजनिक तथा निजी वाहनों का आवागमन पूर्णतयाः प्रतिबन्धित रहेगा।

◆कोरोना कर्फ्यू अवधि में इन सेवाओं से जुड़े दुकानों व वाहनों को मध्यान्ह 12 बजे तक सशर्त छूट से रहेगी फल, सब्जी की दुकानें, डेरी, बेकरी, मीट-मछली (वैध लाईसेंसधारी), अण्डे, राशन, सरकारी सस्ता गल्ला तथा पशुचारा की दुकाने मध्यान्ह 12 बजे तक ही खुली रह सकेगी।
◆पेट्रोल पम्प व गैस आपूर्ति तथा दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेगी। 
◆हवाई जहाज ट्रेन तथा बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट होगी।
◆शादी और संबन्धित समारोहों में अधिकतम 25 व्यक्तियों को ही अनुमति अनुमन्य होगी।
◆निर्माण कार्य चलते रहेगे तथा इनसे जुड़े हुए कार्मिक एवं मजदूरो तथा निर्माण सामग्री के वाहनों को आवागमन में छूटरहेगी।
◆निर्माण कार्य सीमेन्ट, सरिया, रेल, बजरी, ईट की दुकाने मध्यान्ह 12 बजे तक ही खुली रह सकेगी।
◆रेस्टोरेन्ट तथा मिठाई की दुकानों से होम डिलवरी में छूट रहेगी। 
◆शव यात्रा तथा अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति सम्मलित नहीं हो सकेंगे।
◆मीडिया के लिए उनका आई डी कार्ड ही पास के रूप में मान्य होगा। 
◆वास्तविक रूप से चिकित्सालय उपचार हेतु जाने वाले व्यक्तियों के वाहनों को आवागमन में छूट होगी।
◆कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण हेतु निकटवर्ती केन्द्र तक आवागमन की छूट होगी।
◆पोस्ट ऑफिस तथा बैंकिंग सेवाऐं, वित्तीय संस्थान एंव बीमा कम्पनी यथा समय खुले रहेंगे। 
यह भी पढ़े◆◆स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया गया आज का हेल्थ बुलेटिन
◆अन्तर्राज्यीय परिवहन हेतु स्मार्ट सिटी के पोर्टल http://smartcitatehradun.uk.in पर रजिस्ट्रेशन तथा 72 घण्टे के भीतरकी अवधि के कोविड-19 निगेटिव रिर्पोट की अनिवार्यता होगी।
◆आपातकालीन सेवा के वाहनों, आवश्यक सेवा के वाहनों मालवाहक वाहनों, निर्माण सामग्री से सम्बन्धित वाहनों तथा औद्योगिक इकाईयो एवं इनके वाहन व कार्मिको आवगमन अनुमन्य है, इसलिए इन्हें रोका नही जायेगा।
◆ शासकीय कार्यालयों, बैंकिंग सेवाओं, वित्तीय संस्थान एंव बीमा कम्पनी के कार्मिकों एवं उनके वाहनों को उनके पहचान पत्र / सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष / शाखा प्रबन्धक द्वारा निर्गत पास पर आवागमन की छूट होगी।

Corona update : आज 54 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

◆आज 5403 नये कोरोनाके केस आये ।
◆2026 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 197023 में से 55436 एक्टिव केस है और 134488 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 68.26 प्रतिशत
◆आज 3344 आज ठीक हुए।

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

देहरादून में 2026, नैनीताल में 458, हरिद्वार में 676, उधम सिंह नगर में 656, टिहरी गढ़वाल में 415 , चंपावत में 215 ,उत्तरकाशी में 192 अल्मोड़ा में 167 बागेश्वर में 105 चमोली में 169 पौड़ी गढ़वाल में 139 पिथौरागढ़ में 150 रुद्रप्रयाग में 35 नए मामले आए सामने आये ।   
यह भी पढ़ें
◆◆चर्चा में है : बीजेपी की 3 बकरी वाली पश्चिम बंगाल की नवनिर्वाचित विधायक, जाने खबर ।।web news।।

रविवार, 2 मई 2021

Corona update : आज 5606 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 02 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 191620 आज कुल 5606 नए मामले मिले, वही 131144 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2802 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 71 की मौत हुई।

◆आज 5606 नये कोरोनाके केस आये ।
◆2580 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 191620 में से 53612 एक्टिव केस है और 131144 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 68.44 प्रतिशत

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

देहरादून में 2580 , हरिद्वार में 628, उधम सिंह नगर में 567, नैनीताल में 436, टिहरी गढ़वाल में 248, चमोली में 223,पौड़ी गढ़वाल में 234, रुद्रप्रयाग में 186, चंपावत में 173,उत्तरकाशी में 126, पिथौरागढ़ में 94 अल्मोड़ा में 77 औरबागेश्वर में 34नए मामले आए सामने आये ।   

चर्चा में है : बीजेपी की 3 बकरी वाली पश्चिम बंगाल की नवनिर्वाचित विधायक, जाने खबर ।।web news।।

चंदना बाउरी की कुल सम्पत्ति 31985 रुपये है।

बीजेपी नेता सुनील देवधर ने ट्वीट किआ कि चंदना बाउरी बनी विधायक जिसकी की उम्र भर की जमा पूंजी केवल 31985 रुपये हैं । जो झोपड़ी में रहती हैं। एक गरीब मजदूर की पत्नी हैं, चंदना  अनुसूचित जाति से आती हैं, उनके पास 3 बकरियां व 3 गाय हैं ।

पश्चिम बंगाल में बीजेपी लड़ते लड़ते हार गयी मुख्यमंत्री ममता अपनी सीट नही बचा पाई लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चाबीजेपी की एक महिला उम्मीदवार की जीत की हो रही है । बीजेपी के टिकट पर सालतोरा सीट से चुनाव लड़ने वाली चंदना बाउरी की जिसने टीएमसी उम्मीदवार संतोष मंडल को हरा दिया है ।उनकी जीत से ज्यादा चर्चा उनकी सादगी और आर्थिक स्थिति की है।
चंदना बाउरी ने अपना नामांकन भरते समय चुनाव आयोग को जो शपथपत्र दिया था उसमें उन्होंने खुद के बैंक खाते में सिर्फ 6335 रुपये होने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने बताया था कि उनके पति के खाते में महज 1561 रुपये जमा हैं ।शपथपत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक उनकी कुल अचल संपत्ति  31985 रुपये है जबकि उनके पति श्रवण की कुल अचल संपत्ति 30311 रुपये हैं।

नवनिर्वाचित विधायक चंदना ने 12वीं तक पढ़ाई की है जबकि उनके पति सिर्फ आठवीं पास हैं। चंदना के पति के पास किसी तरह की कृषि भूमि नहीं है।वह दिहाड़ी मजदूर हैं और मजदूरी से ही अपना घर चलाते हैं। चंदना मजूदरी के दौरान अपने पति का भी हाथ बंटाती हैं। पति पत्नी दोनों का मनरेगा कार्ड भी है. पिछले साल उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 60 हजार की पहली किश्त भी मिली थी । जिससे उन्होंने अपना घर पक्का किया थ। 

शनिवार, 1 मई 2021

Corona update : आज 5493 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 01 मई 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 186014 आज कुल 5493 नए मामले मिले, वही 128209 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2731 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 105 की हुई मौत

◆आज 5493 नये कोरोनाके केस आये ।
◆2266 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 186014 में से 51127 एक्टिव केस है और 128209 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 68.92 प्रतिशत

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

देहरादून में 2266, नैनीताल में 810, हरिद्वार में 578, उधम सिंह नगर में 503, पौड़ी गढ़वाल में 330 अल्मोड़ा में 163,टिहरी गढ़वाल में 153, बागेश्वर में 146, पिथौरागढ़ में 135 ,चंपावत में 128 चमोली में 116, उत्तरकाशी में 106और रुद्रप्रयाग में 59 नए मामले आए सामने आये ।  

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

Corona update : आज 6251 कोरोनावायरस संक्रमण के नए सामने आये, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 29 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 174867 आज कुल 6251 नए मामले मिले, वही 120350 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 2502 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 85 की हुई मौत

◆आज 6251 नये कोरोना के केस आये ।
◆2328 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 174867 में से 48318 एक्टिव केस है और 120350 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट घट कर हुआ 73.87 प्रतिशत

जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट

देहरादून में 2207 , हरिद्वार में 1163,उधम सिंह नगर में 827 , नैनीताल में 673, पौड़ी गढ़वाल में 253,अल्मोड़ा में 198, उत्तरकाशी में 195, टिहरी गढ़वाल में 163, चंपावत में 157, चमोली में 125 , रुद्रप्रयाग में 150 , बागेश्वर में 107, पिथौरागढ़ में 33 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं आज प्रदेश में 3129 मरीज ठीक हुए है।