आज का कोरोना बुलेटिन
उत्तराखंड में 17 अप्रैल 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 121403, आज कुल 2757 नए मामले मिले, वही 101659 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1856 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 37 की हुई मौत◆आज 2757 नये कोरोना के केस आये ।
◆1179 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 121403 में से 15386 एक्टिव केस है और 101659 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,



















